Back
अमरोहा में भाकियू शंकर का जनजागरण अभियान, 16 जून को कलेक्ट्रेट पर बड़ा आंदोलन
Amroha, Uttar Pradesh
अमरोहा में भाकियू शंकर का जनजागरण अभियान, 16 जून को कलेक्ट्रेट पर बड़ा आंदोलन
ताज़पुर में किसानों की खुली बैठक, कंटेनर डिपो को लेकर 480 बीघा जमीन पर उठे सवाल। ₹8 लाख मुआवजा ठुकराया, भाकियू की मांग ₹20 लाख प्रति बीघा और नौकरी। केसीसी में बैंक की टालमटोल, चीनी मिलों पर ₹1 अरब बकाया। तेंदुए के हमले के बाद किसानों पर केस से भड़के किसान, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowJul 30, 2025 16:01:10Dholpur, Rajasthan:
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने दिहोली व राजाखेड़ा इलाके के चम्बल के बढते जलस्तर से प्रभावित गाँवों का जायजा लिया
प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का दिया भरोसा, मौके पर पुलिस, प्रशासन व SDDF द्वारा किये जा रहे राहत, बचाव कार्यों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले में चम्बल के बढे हुए जलस्तर से प्रभावित थाना राजाखेड़ा व दिहोली के सुदूर इलाके का जायजा लिया और प्रभावितो को आवश्यक सहयोग व रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। चम्बल के किनारे बसे प्रभावित गाँव बसई, अंधियारी, दगरा, गढीजाफर, चांडियान का पुरा, पक्कापुरा, पुरैनी के ग्रामीणों की हाल-चाल जाना एवं आवश्यक मदद के लिए दिशा-निदेश दिए। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से इलाके के हालातों का जानकारी भी ली| इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जलभराव वाली जगहों का निरीक्षण कर सुरक्षित स्थान पर रहने की समझाइस की गई, इसके लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई। बारिश एवं जलभराव से संबंधित परेशानियों से अवगत होकर समाधान के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा वहीं आपात स्थिति के लिए त्वरित बोट उपलब्ध कराने, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने व राहत सामग्री त्वरित उपलब्ध कराने तहसीलदार, पटवारी व सचिव को निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम राजाखेड़ा वर्षा मीणा, वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां राजेश शर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे|
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 30, 2025 16:00:59Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ की संचालन मंडल की बैठक में आज हंगामा हो गया। बैठक में मनोनीत डायरेक्टरों को प्रतिनिधि नियुक्त करने को लेकर दो डायरेक्टरों ने विरोध जताया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और बैंक चेयरमैन ने जंक्शन पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बैठक की कार्रवाई हुई। इस दौरान चेयरमैन राजेंद्र सिहाग ने बैंक सचिव पीथदान चारण पर बैठक का माहौल खराब करने के आरोप लगाए वहीं बैंक डायरेक्टर योगेश झोरड़ ने बैंक चेयरमैन राजेंद्र सिहाग पर जबरन मनोनीत प्रतिनिधियों को बिना नियमों के बैठक में शामिल करने के आरोप लगाए वहीं दूसरी तरफ बैंक सचिन पीथदान चारण ने आरोपों को निराधार बताया।
बाइट - राजेंद्र सिहाग, चेयरमैन
बाइट - योगेश झोरड़, डायरेक्टर
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 30, 2025 16:00:30Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के थाना करेली क्षेत्र के गांव मीरपुर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एक युवक को लाठी डंडों, बांके व कुल्हाड़ी से बुरी तरह मारा पीटा है खून से लथपथ युवक गिडगिड़ाता रहा लेकिन किसी भी ग्रामीण का दिल नहीं पसीजा, इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें चोर चोर की आवाज आ रही है। घटना 28 जुलाई की रात की बताई जा रही है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर चार नामजद ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। ग्रामीणों ने यह तब किया जब पहले ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एडवाइजरी जारी कर कह दिया था कि किसी भी हाल में लोग कानून हाथ में ना लें अगर कोई घटना गांव में घट रही है तो पुलिस को सूचना दे पुलिस जांच करेगी बावजूद इसके ग्रामीणों ने चोर चोर कहकर कानून हाथ में लेकर युवक को अधमरा कर दिया है।
वी/ओ 01 दरअसल पीड़ित युवक के पिता सोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसका सुशील नाम का बेटा मीरपुर गांव से आ रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटा है तस्वीरों में भी देखा जा सकता है की सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा है जिसमें किशोर से लेकर बुजुर्ग भी युवक को मार रहे हैं। युवक के शरीर से खून बह रहा है। इतना ही नहीं किसी के हाथ में कुल्हाड़ी किसी के हाथ में बनका का तो किसी के हाथ में लाठी डंडे हैं। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है मामले में पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक इतने बड़े मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बाइट- अभिषेक यादव। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 30, 2025 16:00:14Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- मृतका सिपाही विमलेश का बाराबंकी में किया गया अंतिम संस्कार, आईजी और एसपी ने अर्थी को दिया कंधा, दी अंतिम सलामी
-बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या का मामला गहराता जा रहा है। तीन दिन पूर्व ड्यूटी के लिए निकली सिपाही का शव बुधवार को मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा कस्बे के पास एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। मामले में पीड़िता के परिजनों ने साथी सिपाही इंद्रेश मौर्य पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मृतका सिपाही विमलेश पाल का देर शाम शहर स्थित कमरियाबाग में अंतिम संस्कार कर गिया गया। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कंधा देकर विमलेश पाल को अंतिम विदाई दी।
-सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली विमलेश पाल, 2017 बैच की सिपाही थी और वर्तमान में बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात थी। 27 जुलाई को महादेवा मेला ड्यूटी के लिए स्कूटी से निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। इसके बाद से वह लापता थी। विमलेश की बहन पूजा के मुताबिक विमलेश का उस दिन अंतिम बार संपर्क छोटी बहन पूजा से हुआ था, जिसमें वह घबराई हुई लग रही थी। पूजा ने आरोप लगाया कि विमलेश की हत्या सिपाही इंद्रेश ने ही की है। दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध रहे और बाद में कोर्ट मैरिज भी हुई थी। 2024 में विमलेश ने इंद्रेश पर बलात्कार का केस भी दर्ज कराया था, जो बाद में समझौते के तहत खत्म हो गया था। विमलेश की बहन पूजा ने बताया कि मृतका ही पूरे परिवार का सहारा थी। पिता की मृत्यु के बाद मां और चार बहनों की जिम्मेदारी उसी पर थी। अब इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। वहीं मृतका सिपाही विमलेश पाल का देर शाम शहर स्थित कमरियाबाग में अंतिम संस्कार कर गिया गया। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कंधा देकर विमलेश पाल को अंतिम विदाई दी।
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 30, 2025 15:46:53Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम खैरी निवासी 45 वर्षीय पुरुषोत्तम पटेल की NH 45 रोड अमलतास वेयरहाउस के पीछे 2 दिन पुरानी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ,,, सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है
बही तेंदूखेड़ा पहुंचे परिजनों ने बताया जितेंद्र नाम का व्यक्ति मृतक को अपने घर से लेकर आया था,,, और मृतक के शरीर में गहरे कटे घाव के निशान मिला है,, परिजनो मर्डर की संभावना व्यक्त की है बही तेंदूखेड़ा पुलिस जांच में जुटी
बाइट- संदीप पटेल ( मृतक के परिजन)
बाइट- रेवाराम सिलावट ( सरपंच ग्राम पंचायत खेरी)
बाइट- सौरभ पटेल ( थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा)
2
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 30, 2025 15:46:43Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा वेस्ट--
युवक ने महिला मित्र से मारपीट
फ्लैट के बालकॉनी में की मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सामने के फ्लैट के लोगो ने अपने मोबाइल फोन में कैद किया घटना का वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद थाना बिसरख पुलिस ने लिया एक्शन
मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवक के महिला मित्र के शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
थाना बिसरख इलाके का मामला।
2
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 30, 2025 15:46:32Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
डीडराईटर ,स्टांप विक्रेता और एडवोकेट संघर्ष समिति द्वारा मालाखेड़ा तहसीलदार मेघा मीणा और पंजीयन लिपिक सतीश मीणा भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके निलंबन की मांग को लेकर तहसील परिसर के सामने बुधवार से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया.
संघर्ष समिति के संयोजक रामबाबू शर्मा ने बताया कि जब तक तहसीलदार और पंजीयन बाबू का निलंबन नहीं होगा. तब तक धरना जारी रहेगा .उनका व्यवहार बहुत गलत है.भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं. अगर सक्षम अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप के सबूत मांगेगा तो निश्चित रूप से सबूत दिए जाएंगे. तहसीलदार के पक्ष में जो लोग बात कर रहे हैं. वह चाटुकार लोग हैं. तहसील के कानूनगो को और पटवारी संघ इस आंदोलन में हमारे साथ हैं.
इधर पटवार संघ मालाखेड़ा के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ और कानून संघ ने ज्ञापन दिया.ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमें रिलीफ नहीं दिया गया. तो हम हड़ताल करेंगे. पटवारी के साथ प्रताड़ना भरा व्यवहार करते हैं .लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे .ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है. कि कल से हड़ताल की जाएगी.
इधर किसान नेता भूपेश सिंह बाल्यान बताया कि डीड राइटर,वकील जनता सब दुखी है. तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए धरना शुरू किया गया है. कि उन्हें यहां से हटाया जाए और जनता को रिलीफ दी जाए.
ज्ञात रहे मालाखेड़ा तहसीलदार व लिपिक काफी लंबे समय से परेशान रहते है. इस संबंध में इनकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने, बगैर पैसे लोगो की रजिस्ट्री नहीं होने से आम नागरिकों में भारी रोष है. तहसीलदार खुले आम चैलेंज करती रहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि तहसीलदार और पंजीयन लिपिक ने मिलकर पंजीयन कानून की धज्जियां उड़ाई और किसानों व आम जनता से अवैध वसूली करती है. साथ ही कृषि भूमि के दस्तावेजों में मनमानी फीस ली जा रही है. एक से डेढ़ प्रतिशत शुल्क के अलावा 5000 से 15,000 तक की वसूली की जा रही है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तय किए गए नियमों को नजरअंदाज कर ठेकेदारों और कम पढ़े-लिखे व्यक्तियों से संपादित करवाए गए.दस्तावेजों में भी कमीशन की मांग की जाती है. यदि कोई रिश्वत नहीं देता तो किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। राजस्व कार्यों जैसे नामांकन, बटवारा, शुद्धि पत्र आदि में हर कार्य के लिए रिश्वत ली जाती है. तहसीलदार और पंजीयन बाबू द्वारा न्यायालय से जारी स्थगन आदेश के बावजूद पंजीयन कार्य किए जा रहे हैं. और कार्यालय के बाहर लोगों को घंटों खड़ा रखा जाता है. धरना में शामिल लोगों ने तहसीलदार और पंजीयन लिपिक को तुरंत निलंबित करने और उनके कार्यकाल की जांच करने की मांग की. इसके अलावा इन दोनों पदों पर ईमानदार अधिकारियों की नियुक्ति की जाए. ताकि पीड़ित व्यक्तियों को न्याय मिल सके. गौरतलब है कि पूर्व में तहसीलदार की शिकायत हुई थी. जिसमें इन्हें मार्च 2024 को एपीओ कर दिया था. लेकिन अपनी राजनीतिक पहुंच के कारण 10 दिन बाद ही कोर्ट स्टे ले लिया. आज धरना में राजस्थान पटवार संघ और कानूनगो संघ, भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा समर्थन दिया गया. इस अवसर पर भूपत सिंह बाल्यान प्रदेश महासचिव भाकियू टिकैत, रामबाबू शर्मा, ताराचंद, रामअवतार, दयाकिशन, अजय दीक्षित, राजेंद्र जांगिड़, मगरू, सुनील चौधरी , जगत सिंह, देशबंधु शर्मा आदि मौजूद रहे.
बाइट__भूपत सिंह बालियान ,महासचिव किसान यूनियन टिकेत
(सफेद शर्ट में)
बाइट__रामबाबू शर्मा , धरना संघर्ष समिति संयोजक
(दाढ़ी में)
बाइट__अनिल चौधरी ,अध्यक्ष पटवार संघ मालाखेड़ा
(रंगीन शर्ट में)
4
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 30, 2025 15:46:07Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र के कल्याणपुरा में डेढ़ माह पूर्व हुए गंभीर मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 8 जून को हुई घटना में धारदार हथियारों और लाठियों से सोनू कोली, उसकी बहन और पिता पर हमला किया गया था। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद लौटते वक्त उन पर हमला किया गया था। थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में एएसआई ओमप्रकाश और टीम ने अर्जुन, रितिक और कुलदीप उर्फ बबलू बरगुण्डा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर संगठित हमले और मारपीट का मामला दर्ज है।
4
Report
SMSATISH MOHITE
FollowJul 30, 2025 15:45:49Nanded, Maharashtra:
Satish Mohite
Slug - Ned_Viral_Video
Feed on - 2C
---------------------------
Anchor - वर्दळीच्या रस्त्यावर दोन तरुण एका तरुणीला जबरदस्तीने उचलून दुचाकीवर बसवून घेऊन जात असल्याचा व्हिडिओ व्हायरल झालाय. नांदेड शहरातील रेल्वे स्थानकाजवळील रोडवरचा हा व्हिडिओ आहे. एक तरुण आणि तरुणी रस्त्यावर झटापटी करताना दिसत आहेत. तो तरुण तरुणीला जबरदस्तीने उचलून तिथे उभ्या असलेल्या साथीदाराच्या दुचाकीवर बसवतो. आणि ते दोघे तरुणीला घेऊन दुचाकी घेऊन पसार होतात. हा सर्व प्रकार एका नागरिकाने आपल्या मोबाईल कॅमेऱ्यामध्ये चित्रित केला. ह्या व्हायरल व्हिडिओ बाबत अद्याप पोलिसांनाही काही माहिती नाही. नेमका काय प्रकार आहे. ती तरुणी त्या तरुणांची कोणी होती का, की अन्य काही प्रकार आहे. पोलीस दुचाकीच्या नंबरवरून शोध घेताहेत.
------
1
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को थाना रुद्रपुर पुलिस ने फतेहपुर गांव के रहने वाले रामजीत निषाद और रामप्रकाश निषाद को दबोच लिया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या से जुड़े मु0अ0सं0 279/2025 में बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था।
1
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर जनपद में प्रशासनिक आवश्यकताओं के कारण तीन पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
निरीक्षक पंकज राय को थाना अनूपशहर के प्रभारी निरीक्षक पद से स्थानांतरित करके थाना खुर्जा नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा को साइबर सेल के प्रभारी पद से स्थानांतरित करके थाना अनूपशहर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
निरीक्षक राजपाल सिंह को थाना खुर्जा नगर के प्रभारी निरीक्षक पद से स्थानांतरित करके सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है।
एसएसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन आदेशों का तत्काल अनुपालन करें और अनुपालन आख्या कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
4
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 30, 2025 15:33:40Jodhpur, Rajasthan:
नोट-- पहले श्रीमान अंजनी सर के निर्देश पर तत्काल छोटी खबर भेज दी गई थी। अब यह पूरी खबर भेज रहा हूं।
FEED BY TVU 79
3007ZRJ_JDP_AI_SPL_R
जोधपुर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की माइनिंग इंडस्ट्री में चुनौती और भूमिका पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार के आयोजन में मंथन के बाद निश्चित रूप से खनन क्षेत्र में इसका लाभ मिलेगा। सेमिनार का आयोजन माइनिंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और एम बी एम कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी एल्युमीनि एसोसिएशनस के तत्वाधान में हुआ। इस सेमिनार में देश भर के माइनिंग से जुड़े सरकारी उपक्रम के अधिकारी और उद्योग से जुड़े लोग शामिल हुए इस दो दिवसीय सेमिनार में माइनिंग क्षेत्र में ए आई की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। समापन समारोह में खान विभाग राजस्थान के निदेशक (माइनिंग) दीपक तंवर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. अखिल रंजन गर्ग-कुलगुरू, बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी और डॉ. पुखराज नेनिवाल - खान नियंत्रक, पूर्वी क्षेत्र, आईबीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-।।. एमईएआई मौजूद रहे। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन देश विदेश से 300 डेलिकेट्स जिसमें यूके, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका, कांगो से ऑन लाइन से जुडे। इस सेमिनार में 40 शोध पत्र भी रखे गए। दीपक तंवर निदेशक DMG ने कहा कि जोधपुर को इस संगोष्ठी का आयोजन करने का अवसर मिला है यह बहुत सौभाग्य की बात है। राजस्थान पहला ऐसा प्रदेश है जिसने क्रिटिकल मीनिंग के लिए भी प्रस्ताव भेजा है ऐसे में यह भारत का पहला राज्य होगा तो क्षेत्र में कार्य करेगा राजस्थान मिनिरल्स का म्यूजियम है और यहां पर 87 तरह के मेजर मिनरल्स, 57 प्रकार के माइनर मिनरल्स,16 प्रकार प्रिंसियस जेम्स एंड स्टोन्स पाए जाते हैं राजस्थान के 3 लाख 42 हजार किलोमीटर एरिया पर मीनिंग होती है 5000 किलोमीटर की नदियों में मीनिंग इलीगल ना हो इसके लिए राजस्थान सरकार प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि माइनिंग के क्षेत्र में ऐसे सेमीनार का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। जोधपुर में पहली बार हुआ है लेकिन आगामी दिनों में उदयपुर में हो रहा है इसके साथ जी राजस्थान भी जयपुर में आयोजन करने जा रहा है।
बाइट दीपक तंवर, निदेशक, माइनिंग विभाग एसोसिशन राजस्थान
8
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 30, 2025 15:33:29Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई ईदगाह चौराहा से सांकरिया रोड स्थित टीवीएस शोरूम के पीछे की गई, जहां आरोपी रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 63,430 रुपये नकद व ताश की गड्डी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में चित्तौड़गढ़ व निम्बाहेड़ा के कई मोहल्लों के निवासी शामिल हैं। कुछ आरोपियों पर पूर्व में भी जुआ, मारपीट और राज्यकर्मी पर हमले जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध व जुआ अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
6
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 30, 2025 15:33:22Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने के आरोपी सोहेल अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साकरिया निवासी 24 वर्षीय आरोपी को कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पकड़ा और न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पीड़िता ने 25 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए जान पहचान कर पिछले दो सालों से उसे धमका रहा था। हाल ही में मेले में उसकी मां के साथ गई बालिका को जबरन पकड़कर बाहर ले जाने की कोशिश की गई और फोन तोड़कर धमकी दी गई। आरोपी पूर्व में भी मारपीट के मामलों में लिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
3
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 30, 2025 15:33:14Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिला अपना 32 वां स्थापना 31 जुलाई को मनाएगा।इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय के खेल मैदान में आयोजित होगा।जिसको लेकर भव्य पंडाल के साथ स्टॉल सहित अन्य जरूरी उपकरणों को लगाया जा रहा है।कल यानी गुरुवार को सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभातफेरी और विकास दौड़ से शुरू होकर रात्रि में समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा।जबकि भव्य जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मंत्री तथा राज्य पर्यटन मंत्री राजु कुमार सिंह के साथ राज्य के गृह सचिव भी शामिल होंगे। स्थापन दिवस के सरकारी कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने जिला के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम परेड ग्राउंड पर होगा।जबकि जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग विभागों के 24 स्टाल लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर हाट बाजार भी लगाया गया है,जिसमें जिला के स्थानीय उत्पादों का बाजार लगाया गया है। यह हाट बाजार सात दिनों तक चलेगा।इस मौके पर डीएम ने जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जबकि डीएम ने आम लोगो से जिला स्थापना दिवस के अवसर पर लोगो को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की ताकि जिला प्रशासन द्वारा जिला के विकास के लिए कौन कौन सी योजनाएं चला रही है।उसकी जानकारी पा सकते है साथ ही जिला के विकास के लिए और क्या किया जा सकता है।इसका सुझाव देने की बात कही है।आपको बता दे कि 31 वर्ष पहले 31 जुलाई 1994 को मुंगेर जिला के अनुमंडल शेखपुरा को जिला का दर्जा दिया गया था। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शेखपुरा आकर जिला का उदघाटन किया था।
वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा
8
Report