Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201308

महिला मित्र से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, युवक गिरफ्तार!

BPBHUPESH PRATAP
Jul 30, 2025 15:46:43
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा वेस्ट-- युवक ने महिला मित्र से मारपीट फ्लैट के बालकॉनी में की मारपीट मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सामने के फ्लैट के लोगो ने अपने मोबाइल फोन में कैद किया घटना का वीडियो वीडियो वायरल होने के बाद थाना बिसरख पुलिस ने लिया एक्शन मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार युवक के महिला मित्र के शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा थाना बिसरख इलाके का मामला।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSumit Kumar
Jul 31, 2025 14:16:03
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में जलेसर रोड स्थित गढ़ी जैनी के श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन पर एक घटना घटी... एक कार चालक अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हो गया... बताया जा रहा है कि... कार चालक ने पंप पर सेल्समैन से गाड़ी की टंकी फुल करने को कहा... जैसे ही टंकी भर गई, चालक ने अचानक गाड़ी में लगे नोजल को तेजी से उखाड़ा और वहां से भाग निकला... इस अचानक हरकत से पेट्रोल पंप का कर्मचारी हक्का-बक्का रह गया... पेट्रोल पंप कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भागे हुए वाहन का पीछा किया... हालांकि, पुलिस कार चालक को पकड़ने में असफल रही... पुलिस को करीब 2 किलोमीटर आगे पेट्रोल पंप का नोजल मिला, लेकिन कार का कोई पता नहीं चला...
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 31, 2025 14:15:49
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....31.7.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर जनपद की गंगोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं समेत 40 वारंटी भेजे गए जेल सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत गैर-जमानती वारंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान दो महिलाओं सहित कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गोवध, लूटपाट, मारपीट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे और न्यायालय में बार-बार समन जारी होने के बावजूद हाजिर नहीं हो रहे थे।गिरफ्तार किए गए लोगों में वे व्यापारी भी शामिल हैं, जो नापतोल विभाग के चालान के मामले में अदालत में पेश नहीं हुए थे। नगर और देहात क्षेत्र के कई फरार आरोपियों को इस अभियान के तहत पकड़ा गया। एसपी देहात ने बताया कि थाना गंगोह पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत हत्या के प्रयास, बलवा, चोरी, गौकशी, एनडीपीएस आदि मामलों में वांछित कुल 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।पुलिस ने बताया कि ऐसे ही लगभग 200 अन्य लोगों के खिलाफ भी गैर-जमानती वारंट जारी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से जारी हैं। बाईट:-सागर जैन एसपी देहात
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 31, 2025 14:15:41
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर --बिजनौर खालिद, तालिब, आबिद की बंद प्लाई फैक्ट्री पर GST की टीम ने की छापेमारी। बंद फैक्ट्री मे बड़ी संख्या मे प्लाईवुड के बोर्ड मिले।बोर्ड की बिक्री की जा रही थी। GST की टीम ने पाई अनियमितता। बिजनौर के चांदपुर मार्ग पर नेशनल बुड प्रोडक्ट और सुपर बोर्ड इण्डस्ट्रीज का मामला।
0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 31, 2025 14:15:32
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra कहते हैं किसी मुकदमे को बिना पीड़ित वादी के चलाना बहुत ही मुश्किल होता है ऐसे में पीड़ित पक्ष से मिलकर आरोपी कई बार कोर्ट को गुमारह करने की कोशिश करते है। लेकिन लखीमपुर खीरी की पास्को अदालत में अभियोजन पक्ष की मदद से वादी पक्ष पीड़िता के बयान पलट देने के बावजूद मामले के दोनों आरोपियों को 25-25 साल की सजा और 10000-10000 का जुर्माना लगाया है। 25.7.2016 को पलिया इलाके के गांव में हुई वारदात के बाद पीड़िता ने मोहित और सुनील नाम के दो व्यक्तियों को गैंगरेप का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया था। अभियुक्त पक्ष के समर्थन में पीड़िता पक्ष के बयान बदल देने के बाद यह केश कॉम्प्लिकेटेड हो रहा था ऐसे में अभियोजन पक्ष के वकील बृजेश पांडे ने तर्कों और 9 सबूतों के सहारे पीड़िता को घटना के बारे में जानकारी हासिल कर ली । जिसके परिणाम स्वरुप दोनों आरोपियों को कठोर सजा हो पाई।
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 31, 2025 14:15:21
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। दिदवारा गांव मे बुजुर्ग किसान राम आसरे प्रजापति की हत्या का खुलासा ,पडोसी ही निकला हत्यारा ,पुरानी रंजिश पर तीन दिन बुजुर्ग की धारदार हथियार से बुजुर्ग किसान की थी हत्या ,हत्या के खुलासे पर एसपी नै आरोपी पर किया था आठ हजार का इनाम घोषित ,आरोपी अशोक उर्फ पप्पू अहिरवार गिरफ्तार ,जुझारनगर थाना पुलिस की कारवाई । छतरपुर पुलिस ने दिदवारा हत्याकांड का 3 दिन में खुलासा कर दिया है। ₹8000 के इनामी हत्यारोपी पप्पू उर्फ अशोक अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुरानी रंजिश के चलते रामआसरे उर्फ रमसा प्रजापति की हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार 'परवाई' और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 31, 2025 14:15:10
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23, मदर टेरेसा नगर, मगरपारा में संचालित जय महालक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह की उचित मूल्य दुकान को अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर खाद्य शाखा कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत की गई है।मगरपारा स्थिति उचित मूल्य की दुकान में राशन के बदले चावल देने की बजाय उपभोक्ताओं से पैसे वसूलने की शिकायत हुई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग ने 7 जून 2025 को जांच की। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद 16 जून को अध्यक्ष, सचिव और विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 की कंडिका 16 के तहत दुकान का संचालन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित अब उसी वॉर्ड में अलग से दुकान खोलकर राशनकार्डधारियों कोराशन सामग्री वितरित की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो .. बाइट- अमृत कुजूर (खाद्य निरीक्षक बिलासपुर)
0
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 31, 2025 14:04:47
Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए धोखाधड़ी कर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है। सायला और गिराब (बाड़मेर) पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 48 घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित लाबुराम निवासी विशाला ने रिपोर्ट दी कि 28 जुलाई को उसे ईश्वरसिंह नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के बहाने बुलाया। लाबुराम को महाराणा प्रताप चौक से सफेद स्विफ्ट कार में बैठाकर सुनसान जगह ले जाया गया, जहां चार अन्य युवक गाड़ी में बैठे और मिलकर उसे डराया-धमकाया। आरोपियों ने उसका फोन छीनकर ₹1,93,000 की ट्रांजेक्शन करवाई और पांथेड़ी सरहद में उतार दिया। पुलिस ने आरोपी ईश्वरसिंह, महेन्द्रसिंह, विंजराजसिंह उर्फ नारायणसिंह और जुंजारसिंह को बालेवा सरहद से गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक्टिव व्यक्तियों को रील बनाने के बहाने बुलाकर फिर उन्हें धमकाकर जबरन रुपए मांगना एवं अवैध रूप से बैंक अकाउंट से ट्रांसफर करवाने की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर सौपा है।फिलहाल आरोपियों से लगातार पुलिस की कड़ी पूछताछ व अनुसंधान जारी है। byte__01 ज्ञानचंद यादव पुलिस अधीक्षक जालौर
2
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 31, 2025 14:04:40
Nagaur, Rajasthan:
जिला कलेक्टर ने ली चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश रिपोर्टर -- विमल पारीक कुचामनसिटी। एंकर - डीडवाना जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत आज कुचामनसिटी के दौरे पर रहे. जहा उन्होंने नगर परिषद के सभागार में डीडवाना कुचामन जिले के सभी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मौसम बीमारियों व अस्पतालो की गतिविधियों को लेकर की चर्चा। जिला कलेक्टर महेंद्र ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी हॉस्पिटलों ,सीएससी व पीएससी में समय समय पर निरीक्षण करें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिला कलेक्टर की बैठक के दौरान कुचामन एडीएम राकेश गुप्ता , एसडीएम सुनील चोधरी ,जिला चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र चौधरी सहित जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी मौजूद है।
2
Report
PPPraveen Pandey
Jul 31, 2025 14:04:29
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में प्रेमी के साथ मिलकर दो बच्चों का अपहरण करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है CLOSE PTC- वहीं पुलिस ने महिल चोर के प्रेमी को भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है ---------------------------
4
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 31, 2025 14:04:22
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर बुलंदशहर: जिंदा युवक को गटर में फेंक गटर का ढक्कन कर दिया बंद। मामूली मारपीट के बाद युवक़ों ने एक शख्स को गटर में फेंका। युवक को गटर में फेंकने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल। युवक को घायल अवस्था में गटर से निकाला गया बाहर। युवक का अस्पताल में जारी है उपचार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर। बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला धमेडा अड्डा का मामला।
3
Report
PKPradeep Kumar
Jul 31, 2025 14:04:13
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर - ऑनलाइन गेम का खुमार ऐसा चढा की कर्ज उतारने के लिए पोते ने अपनी ही दादी की हत्या कर डाली, और इस सनसनी मामले ने दादी -पोते के रिश्ते को ही तार तार कर दिया, ये मामला श्री गंगानगर का है जिसमे परिवादी ही हत्यारा निकला। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा श्रीगंगानगर की एसपी डॉ अमृता दुहन ने दिया, बता दे की 24 जुलाई को पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक 86 साल की बुजुर्ग महिला के साथ पहले तो लूटपाट हुई उसके बाद उसकी हत्या कर दी, हैरान करने वाली बात तो ये है की परिवादी ही बुजुर्ग महिला का हत्यारा निकला,हत्यारा कोई चोर लुटेरा नही था बल्कि उस बुजुर्ग महिला का पोता ही था,पुलिस के मुताबिक मनीष ऑनलाइन गेम के कर्ज में इतना डूब गया की उसने कर्ज उतारने के लिए अपनी दादी की हत्या कर दी, और परिवादी बनाकर पुलिस के पास पहुंच गया,24 जुलाई को दोपहर घर में कोई नही था घर में महज बुजुर्ग महिला द्रोपती देवी अकेली ही थी,मनीष ऑनलाइन गेम का कर्ज उतारने के लिए अपनी दादी के कानों में पहने झुमके घर से सोने के जेवरात नगदी लूट ली लेकिन दादी इस लूट का पर्दाफाश घरवालों के सामने न कर दे इस बात से डर कर पोते मनीष ने अपनी दादी की हत्या कर दी ताकी चोरी का राज महज राज ही रह जाए, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मनीष परिवादी बनाकर पुलिस थाने पहुंचा और वहा मनगढंत कहानी बया कर दी इसके बाद पुरानी आबादी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी ज्योति नायक को सुपुर्द की, घटना को गंभीरता पूर्वक देखते हुए नई एसपी डॉ अमृता दुहन, एडिशनल एसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा सहित पुलिस के आला अधिकारियो ने घटनास्थल का मौका मुयाना किया, जिसके बाद एसपी डॉ अमृता दुहन ने पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दी, एफ.एस.एल, एम.ओ.बी सहित डॉग स्कवायड टीमों को बुलाकर घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य इकठे किए साथ ही मुखबीरो से मिली सूचना के बात पोते मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया कि करीब 1 वर्ष पहले एवियेटर एप में आईडी बना कर ऑनलाइन जुआ खेलना शुरु कर दिया, जब इस गेम में मनीष को फायदा होने लगा तो उसकी लालसा बढ गई और उसके ज्यादा पैसे बनाने के चक्कर में धीरे - धीरे एक वर्ष में करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हो गया, उस नुकसान की भरपाई के लिए मनीष ने अपने मामा और दोस्तों से करीब डेढ लाख रुपये उधार ले लिए साथ ही ऑनलाइन लोन उठा लिया था, उसके बाद अब उधारी चुकाने के लिए रुपयो की जरूरत थी,24 जुलाई को मनीष घर में मोबाइल से गेम खेल रहा था, लेकिन दादी के साथ मनीष का असर झगडा रहता था, दादी मनीष को गेम खेलने को लेकर डाट रही, उस दिन मनीष 10 से 15 हजार रुपये गेम में हार गया जिससे मनीष डिप्रेशन में आ गया जिससे बाद मनीष ने अपने नुक्सान की भरपाई के लिए दादी से लूटपाट की और दादी की हत्या कर दी। बाईट -एसपी डॉ अमृता दुहन विजुअल व PTC
4
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 31, 2025 14:03:50
Churu, Rajasthan:
विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय naresh@151974 9414894327 तारानगर चूरू तारानगर क्षेत्र में जबरदस्त बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां आयी वही जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया ,तारानगर शहर के बस स्टैंड से लेकर बाजार तक सड़के नहर बन गयी आमजन को विशेष कर महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया लोगो को भारी बारिश से काफी नुकसान उठाना पड़ा लोगो के घरों में पानी भर गया वही ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश से लोगो के घरों में पानी घुस जाने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही हैं कच्चे घरों में रहने वाले लोगो को घर गिरने का डर भी सत्ता रहा है
2
Report
GZGAURAV ZEE
Jul 31, 2025 14:03:30
Kasganj, Uttar Pradesh:
तमंचे के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने किया गिरफ्तार गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में तमंचे के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अभियुक्त सोनू को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज का है तमंचे के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वायरल फोटो के आधार पर पुलिस ने नवाबगंज पुलिया के पास से आज सोनू माथुर पुत्र हरिकिशन निवासी नवाबगंज को तमंचा,कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
0
Report
ASABDUL SATTAR
Jul 31, 2025 14:03:23
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर--झांसी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी मऊ बड़ी माता मंदिर के पास नायब तहसीलदार अमित मुदगिल के साथ स्वास्थ्य अधीक्षक आर जे सिंह ने पुलिस बल के साथ दो अस्पतालों में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान एक झोलाछाप डॉक्टर के पास फर्जी डिग्रियां पाई गई उसे पुलिस हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। वहीं टीम को देखकर दूसरा डॉक्टर अस्पताल छोड़ भाग निकला, नायब तहसील ने उसके अस्पताल में अपना ताला लगा दिया। और उसकी तलाश शुरू कर दी है, इन दोनों अस्पतालों की शिकायत किसी स्थानीय नागरिक ने डी एम से की गई थी, उसके बाद ये कार्रवाई अमल में लाई गई है। वी/ओ.1- स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ आर जे सिंह ने बताया कि डॉ पी के अधिकारी और डॉ मुकेश कटरा इनकी शिकायत जिला अधिकारी से की गई थी। आज नायब तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग करने गए थे तो वहां डॉक्टर मुकेश कटरा के पास कुछ भी नहीं मिला है। उनकी अस्पताल में तहसील प्रशासन ने ताला डलवा दिया। वही डॉ पीके अधिकारी की डिग्री फर्जी पाई गई है। उन्हें हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइट- डॉ आर जे सिंह ..... स्वास्थ्य अधीक्षक, मऊरानीपुर झांसी
0
Report
D1Deepak 1
Jul 31, 2025 14:03:06
Delhi, Delhi:
लोकेशन – बेगमपुर, दिल्ली स्टोरी राजधानी दिल्ली में बरसात के साथ ही हादसों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी में दिल्ली के बेगमपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक घर में करंट लगने से भाई और बहन की मौत हो गई. दरअसल बेगमपुर थाना इलाके के राजीव नगर में बुधवार देर रात को बरसात के दौरान एक घर में करंट लगने से भाई विवेक और बहन अंजू की मौत हो गई. उस पर तुर्रा यह कि इन दोनों को बचकाने के चक्कर में उनके पिता कालीचरण भी हादसे का शिकार हो गए. मृतक की मां ने बिजली विभाग पर भी लापरवाही के आरोप लगाए. बाइट – मृतक की मां
0
Report
Advertisement
Back to top