Amroha - अमरोहा में सनसनी: ईख के खेत में मिले तेंदुए के दो शावक, गांव में दहशत
अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के गांव तेलीपुरा में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को ईख के खेत में तेंदुए के दो शावक दिखाई दिए। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेंदुए की हलचल देखी जा रही थी, जिससे ग्रामीण पहले ही दहशत में थे। तेंदुए के शावक मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, और स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शावकों को सुरक्षित कब्जे में लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावकों की मां आसपास हो सकती है, इसलिए खेतों और गांव के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल, ग्रामीणों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खेतों में न जाने की अपील की गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|