अमरोहा कोर्ट परिसर में सुरक्षा जांच और मॉक ड्रिल आयोजित. पुलिस ने 28 फरवरी 2025 को न्यायालय परिसर में सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए एएस चेक टीम, डॉग स्क्वॉयड और स्वॉट टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की सघन जांच की. साथ ही आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई. इस अभियान में प्रमुख पुलिस अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

Amroha - कोर्ट परिसर में सुरक्षा जांच और मॉक ड्रिल आयोजित
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कोतवाली क्षेत्र के पाठकपुरवा तेरवकुल्ली गांव के निवासी सुनासीनाथ मन्दिर में अनुप्रासन संस्कार कराकर वापस लौट रहे थे, तभी नरायनमऊ गांव के पास अचानक टेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए ।
छतरपुर के खजुराहो पश्चिमी मंदिर समूह में जिला प्रशासन के निर्देश पर एमरजेंसी घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमे राजस्व विभाग, पुलिस विभाग , पुरातत्व विभाग , नगर परिषद खजुराहों, स्वास्थ्य विभाग , होम गार्ड , एस डी आर इफ , विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से मॉक ड्रिल की गयी। जिसमे पर्यटकों की सुरक्षा , आग पर कांट्रोल, मरीजो को हॉस्पिटल्स ले जाना , आदि शामिल रहा । जिसमे पुलिस विभाग के द्वारा विभिन्न परिस्थियों मे क्या ऐक्शन लेना है इसकी जानकारी दी गयी । सभी कर्मचारीयों से ट्रैनिंग भी दी गयी।
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के हाईवे पर संदीप अपनी बहन दीक्षा को बाइक से फतेलीपुर गांव छोड़ने जा रहा था। रात में अंधेरा होने के कारण हाईवे पर पड़े मिट्टी के टीले से बाइक टकरा गई। इस हादसे में संदीप और दीक्षा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों को हाथरस जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज चल रहा है।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भीषण गर्मी के बीच आज गरज-चमक के साथ बारिश हुई। बारिश से कुछ राहत तो मिली लेकिन अब लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3-4 दिन तक सिंगरौली में ऐसा ही मौसम रहेगा - कभी धूप तो कभी बादल। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बाहर निकलते समय सूती कपड़ा लपेटें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भारत के पहले वर्ल्ड-क्लास रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक युवक द्वारा स्टेशन परिसर में कचरा छांटकर उसे बेतरतीब तरीके से फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने यात्रियों और आम जनता में नाराजगी फैला दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक स्टेशन पर पड़े कचरे को अलग-अलग हिस्सों में फैलाकर स्वच्छता व्यवस्था की अनदेखी कर रहा है। यह घटना न केवल स्टेशन के सौंदर्य और प्रबंधन पर सवाल उठाती है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी खतरा साबित हो सकती है। यात्री इस कुप्रवृत्ति से काफी नाराज हैं और रेलवे प्रशासन से त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों को भी इस मामले की गंभीरता को समझते
गोंडा, उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर गांव में 24 अप्रैल को चोरों द्वारा चोरी करते समय घर के एक युवक के जाग जाने पर उसे गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रकरण के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई थी. वहीं एडीजी जोन ने बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे के गिरफ्तारी के लिए हत्यारे के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।
जनपद हाथरस के कस्बा सासनी में श्री रामलीला मैदान में मानस मर्मज्ञ परम पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की वर्षा की जाएगी। श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पहले भक्तों द्वारा कलश शोभयात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं युवतियों ने अपने सिर पर कलश रखकर भजन कीर्तन करते हुए कथा स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान जी मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल श्री रामलीला ग्राउंड पर पहुंची कलश यात्रा का भक्तों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प बर्षा करते हुए स्वागत किया गया। परम पूज्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी के श्रीमुख से शाम तीन बजे से शाम छह बजे तक कथा ज्ञान बर्षा होगी।
खातेगांव तहसील के मवासा गांव की प्रेमलता पवार अपनी जमीन के सीमांकन के लिए पिछले 4 साल से परेशान हैं। उन्होंने कई बार तहसील और SDM कार्यालय के चक्कर लगाए लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार थक हारकर प्रेमलता कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और वहां आवेदन देकर अपनी जमीन की समस्या बताई। उन्होंने कलेक्टर से सीमांकन जल्द कराने की मांग की।
बैतूल जिले के पवित्र स्थान मां ताप्ती नगरी मुलताई में 12 जून से 18 जून तक बड़ा धार्मिक कार्यक्रम होगा। इस दौरान सवा करोड़ शिवलिंग बनाए जाएंगे और सूर्य महायज्ञ किया जाएगा। गोलू उघडे ने बताया कि यह आयोजन मुलताई के श्री रामचंद्र भूमि मेला ग्राउंड, स्टेशन रोड पर होगा। कार्यक्रम में जगदगुरु शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती जी और धर्माचार्य श्री सोमेश परसाई नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में पूजा-पाठ और यज्ञ होंगे।