
महाकाल की भस्म आरती का भव्य आयोजन
मुलताई में सूर्य महायज्ञ का शुभारंभ महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
बवंडर में गुंनखेड गाँव में पोल्ट्री फार्म छत उडी
आठनेर में मानसून की पहली बारीश किसानों के चेहरे खिल उठे
MP News- बैतूल मार्ग पर युवक की टक्कर से मौत, रहस्य बना अज्ञात वाहन
सोमवार को शाम नगर क्षेत्र स्थित बैतूल मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से 23 वर्षीय युवक कुचल गया, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राज पहाडे, सहायक उपनिरीक्षक, ने इस घटना की पुष्टि की है। मृतक का नाम दिलिप, पिता नंदू, 23 वर्षीय निवासी गोहदा बताया गया है। मृतक के शव को बरामद कर लिया गया है। वर्तमान में वाहन की पहचान अज्ञात बताई जा रही है।
MP - आमला व्यापारी के घर डकैती का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार!
MP- बिसनूर में शिक्षक के अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी मशीन
MP - मजरे घोघरा में नाग नागिन के जोडे का सफल रेस्क्यू
MP- बैठक में सांसद ने 33 टैंकरों का किया वितरण, जनता ने किया धन्यवाद!
MP- आठनेर बस स्टैंड पर गंदगी से यात्रियों की बढ़ी परेशानी!
MP News: भैंसदेही में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, विरोध के बावजूद नगर परिषद रही सख्त
नगर परिषद भैंसदेही ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने की मुहिम शुरू कर दी है। मुख्य बस स्टैंड और प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से यातायात में दिक्कत हो रही थी और रोज़ जाम लग रहा था। नगर परिषद ने पहले दुकानदारों को नोटिस दिया था, लेकिन कुछ ने समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद नगर परिषद ने सख्ती दिखाते हुए अवैध कब्जे हटवा दिए। हालांकि कुछ लोगों ने खुद ही अपना कब्जा हटा लिया, लेकिन कुछ जगहों पर विरोध भी हुआ। नगरवासियों की लगातार शिकायतों और सीएम हेल्पलाइन पर पहुंची शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।
MP- बैतूल पहुंचे कैश शिल्पी अध्यक्ष नन्दकिशोर वर्मा भव्य स्वागत
केश शिल्पी बोर्ड मण्डल अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त का किया भव्य स्वागत,एक दिवसीय प्रवास पर बैतूल पहुँचे केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष श्री नंदकिशोर वर्मा,मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी बोर्ड मण्डल अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सम्मानीय श्री नंदकिशोर जी वर्मा आज बैतूल पहुँचे थे जिनका भव्य स्वागत सेन समाज के बंधुओं ने बैतूल बडोरा, एवं सेन पार्क,और नागरिक बैंक मैं किया उसके उपरांत समाजिक एकता समारोह में भी शामिल हुए जहां श्री नंदकिशोर वर्मा जी ने समाजिक बंधुओं को सम्बोधित करते हुए समाज की एकजुटता,उत्थान और विकास पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न किया
MP News: बोरपानी गांव के पास स्कार्पियो में आग लगी, वाहन जलकर राख
शुक्रवार शाम थाना क्षेत्र के बोरपानी गांव के पास आठनेर के रहने वाले अली की स्कार्पियो में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चला है। घटना के समय वाहन में कोई नहीं था, इसलिए किसी को चोट नहीं आई। आठनेर फायर ब्रिगेड स्टेशन के प्रवीण गांवडे और अमित बारस्कर ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन स्कार्पियो के अंदर और बाहर का हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया। फायर स्टेशन ने इस घटना की जानकारी दी है।
MP News: भैंसदेही में कुंभी समाज का सहजीवनारंभ कार्यक्रम आज, तैयारियां पूरी
क्षत्रिय लोणारी कुंभी समाज संगठन भैंसदेही का सहजीवनारंभ संस्कार पाती कार्यक्रम आज 7 जून शनिवार को शाम 6 बजे शुभमंगल मैरिज लॉन, गुदगांव में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी सुरेन्द्र कनाठे ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है। ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव धोटे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, विधायक हेमंत खंडेलवाल और महेन्द्र सिंह चौहान शामिल होंगे। कार्यक्रम में समाज के विकास और एकता पर चर्चा की जाएगी।
MP News: मुलताई में गंगा दशहरा पर महाआरती का आयोजन
UP News: कोर्ट में समझौते की बजाय हमला, आरोपी ने फरियादी पर ईंट से किया वार
बैतूल जिले के एससी-एसटी विशेष न्यायालय परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुराने आपराधिक मामले में समझौते के लिए पहुंचे फरियादी पर आरोपी ने ईंट से हमला कर दिया। घटना के अनुसार, 2009 में शेख इस्माइल ने विक्रांत पारस्परे पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। यह मामला अब भी अदालत में विचाराधीन है। मंगलवार को दोनों पक्षों को समझौते के लिए कोर्ट में बुलाया गया था। लेकिन समझौते की जगह आरोपी शेख इस्माइल ने अचानक ईंट से विक्रांत पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
MP News: आठनेर में विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर परिषद ने किया वृहद पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आठनेर नगर परिषद ने "अमृत मित्र पहल" और "वूमन फॉर ट्री" अभियान के तहत मोक्षधाम वाटर बॉडी के पास बड़े स्तर पर पौधारोपण किया।
इस अभियान के दूसरे चरण में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने पौधों को पालने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहर में हरियाली बढ़ाना, पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना, लोगों को स्वस्थ जीवनशैली देना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर परिषद के सदस्य, अधिकारी और स्थानीय महिलाएं शामिल हुईं।
मानव श्रंखला बनाकर जल संरक्षण के लिए अभियान चलाया
MP News - बैतूल में भयानक सड़क हादसा: डंपर और बस की जोरदार टक्कर
बैतूल आठनेर मार्ग पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, ताप्ती मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर पलट गया और उसमें फंसे हेल्पर को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद लेनी पड़ी। राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाला गया, हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल पास स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP News - बैतूल में तेज रफ्तार डंपर ने बस को मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल
बैतूल जिले के कोलगांव ताप्ती मोड़ पर सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जबकि दुर्घटना में एक जीप भी चपेट में आ गई। हादसे के बाद डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। सभी घायल यात्रियों को तुरंत बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, डंपर की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे यह टक्कर हुई।
MP News: ताप्ती नदी किनारे जंगल से 26 गोवंश बरामद, गोतस्करी की बड़ी साजिश नाकाम
बैतूल के चुनालोहमा क्षेत्र में ताप्ती नदी किनारे जंगल में राष्ट्रीय हिंदू सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोवंश तस्करी का बड़ा रैकेट पकड़ा गया। झाड़ियों और नालों में भूखे-प्यासे 26 गोवंश रस्सियों से बांधकर छिपाए गए थे। जानकारी के अनुसार, तस्कर इन्हें महाराष्ट्र के कत्लखानों में ले जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन कार्रवाई से पहले ही उनकी साजिश नाकाम हो गई। राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि जिले में सक्रिय तस्कर भोले-भाले किसानों को झांसे में लेकर उनसे गोवंश खरीदते हैं।
MP News: बैतूल भाजपा कार्यालय में देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर की जन्म जयंती (31 मई) के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर बैतूल जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पंवार की उपस्थिति में देवी अहिल्याबाई को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से याद किया गया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
MP News: शासकीय महाविद्यालय आठनेर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया, छात्रों ने निकाली रैली
आठनेर में 31 मई को शासकीय महाविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. सरोज पाटील के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और रासेयो के स्वयंसेवकों ने तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में नारे लगाकर जनता को जागरूक किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान की बीके अर्चना, बीके प्रतिभा, बीके आशा ने प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। वर्ष 2025 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम पर भाषण, चित्रकला और रंगोली जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्राचार्य डॉ. सरोज पाटील ने छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और नशा मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया।
Betul - दूल्हा बैलगाड़ी पर, अनोखी बारात ने किया आदिवासी नृत्य
आठनेर क्षेत्र के ग्राम टेमनी में 29 मई को जामुनठाना की बारात अनोखै अंदाज में पहुंची. दूल्हा बैलगाड़ी पर जबकि बारात पूरी तरह आदिवासी परिधान में गोंडी नृत्य करते हुए दूल्हन लेने पहुंचे. आदिवासी रिति-रिवाज से वैवाहिक समारोह समपन्न हुआ. बारात देने सैकड़ों की संख्या में लोग पंहुचे थे।
Betul - आठनेर नगर में लगातार निकल रहे सांप, सर्पमित्र गुणवंत बर्डे ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
आठनेर नगर में इन दिनों लगातार सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे वार्डवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाल ही में एक घर में जहरीले सांप के घुसने की सूचना पर सर्पमित्र गुणवंत बर्डे मौके पर पहुंचे और तत्परता से कार्रवाई करते हुए सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। उन्होंने बिना किसी नुकसान के सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। स्थानीय लोगों ने उनके इस साहसिक कार्य की सराहना की और प्रशासन से नियमित फॉगिंग व सफाई व्यवस्था की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि गर्मी के मौसम में सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है, ऐसे में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।
Betul - सीएम मोहन यादव का सारनी में भव्य स्वागत
बैतूल की विधुत नगरी सारनी में 28 मई को सीएम डाॅक्टर मोहन यादव के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया, स्वागत के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनजाति दुर्गादास उईके ने सीएम डाॅक्टर मोहन यादव का पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया।