Back

महाकाल की भस्म आरती का भव्य आयोजन
Athner, Madhya Pradesh:
बैतूल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माँ ताप्ती में सूर्य महायज्ञ के आयोजन के दौरान भगवान् महाकाल की भस्म आरती का अदभुत आयोजन किया गया। महंत द्वारा कथा स्थल पर की गई इस भव्य महाकाल भस्मारती श्रृंगार दर्शन के साथ क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की है।
1
Report
मुलताई में सूर्य महायज्ञ का शुभारंभ महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
Athner, Madhya Pradesh:
मुलताई में गुरूवार से सूर्य महायज्ञ के लिए महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। 12 से 18 जून तक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होगे। इस धार्मिक अनुष्ठान में श्री शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती सदानंद सरस्वती, सोमेश परसाई, मुख्य यजमान राजे मधोजी, भोसले शामिल होगे। गोलू उघडे ने इस संबंध में जानकारी दी है
0
Report
बवंडर में गुंनखेड गाँव में पोल्ट्री फार्म छत उडी
Athner, Madhya Pradesh:
11 जून को आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गुंनखेड गाँव के किसान तापीदास वागद्रे, के खेत में नवनिर्मित पोल्ट्री फार्म की छत ब़वडर में ध्वस्त हो गई। पिडीत किसान ने बताया कि तेज आंधी तूफान में नवनिर्मित पोल्ट्री फार्म हाउस के ऊपरी हिस्से की सीमेंट चादर उड गई लाखों का नुकसान हुआ है।
1
Report
आठनेर में मानसून की पहली बारीश किसानों के चेहरे खिल उठे
Betul, Madhya Pradesh:
आठनेर में बुधवार को दोपहर में मानसून की पहली बारिश हुई है। तेज हवा तूफान के साथ हुई तेज बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों की मुहर्त वाली बोवनी की संभावना बढ गई । अमित जायसवाल, ने बताया कि मानसूनी बारिश के बाद किसानों को खेत बोवनी के लिए समय अनुकूल है।
0
Report
Advertisement
MP News- बैतूल मार्ग पर युवक की टक्कर से मौत, रहस्य बना अज्ञात वाहन
Betul, Madhya Pradesh:
सोमवार को शाम नगर क्षेत्र स्थित बैतूल मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से 23 वर्षीय युवक कुचल गया, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राज पहाडे, सहायक उपनिरीक्षक, ने इस घटना की पुष्टि की है। मृतक का नाम दिलिप, पिता नंदू, 23 वर्षीय निवासी गोहदा बताया गया है। मृतक के शव को बरामद कर लिया गया है। वर्तमान में वाहन की पहचान अज्ञात बताई जा रही है।
0
Report