Back

Betul - गायकी ने किया पुलिया का भूमी पूजन, ग्रामीणों में खुशी की लहर
Athner, Madhya Pradesh:
जिप सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र की पंचायत बाकुड गाँव के गायत्री चौक से भदभदा पुलिया तक खैत सडक का भूमी पूजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भाजपा कार्यलय मंत्री कृष्णा गायकी, मंडल अध्यक्ष सुनील टेकपुरे, शौभा मानकर, पंकज वागद्रे, सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
0
Report
Betul -गन्ना बाडी में लगी आग से लाखों का नुकसान
Athner, Madhya Pradesh:
थाना क्षेत्र के ग्राम जावरा में मनोज लोखंडे खेत स्थित गन्ना बाडी में आग लगने से लाखों रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. आठनेर नगर परिषद की दमकल टीम ने आग पर काबू पाने का सफल रेस्कयू किया।
0
Report