Amroha - पासपोर्ट प्रक्रिया में नया आयाम, पुलिस ने वितरित किए 13 टैबलेट
अमरोहा में पासपोर्ट प्रक्रिया को डिजिटल और सरल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. एम-पासपोर्ट सेवा के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जनपद के सभी थानों को 13 नए टैबलेट वितरित किए. इस पहल का उद्देश्य पासपोर्ट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाना है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, "डिजिटल उपकरणों का उपयोग पुलिस और जनता के बीच कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाएगा. इससे पासपोर्ट आवेदन की जांच प्रक्रिया सुगम और समयबद्ध होगी." इस नई व्यवस्था के माध्यम से अमरोहा जिले में पासपोर्ट से संबंधित कार्यों में न केवल पारदर्शिता आएगी, बल्कि नागरिकों को बेहतर सेवा भी मिल सकेगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|