Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

अमेठी में ठंड से पहले सड़क सुरक्षा के लिए वाहन पर लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टर

Nov 14, 2024 13:11:33
Amethi, Uttar Pradesh

ठंड के मौसम से पहले अमेठी का परिवहन विभाग सड़क हादसों को कम करने के लिए सक्रिय हो गया है। विभाग द्वारा लोडर और निजी कार्यों में इस्तेमाल होने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। इससे गाड़ियों को रात में आसानी से देखा जा सकेगा जिससे हादसे कम होंगे। आज अमेठी के एआरटीओ ने खुद सड़क पर उतरकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए और लोगों से अपील की कि वे अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं, क्योंकि जीवन अमूल्य है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Nov 26, 2025 10:03:29
Sri Ganganagar, Rajasthan:साइबर फ्रॉड और हवाला नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़ जवाहरनगर पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा, भारी मात्रा में नकदी-चांदी-दस्तावेज जब्त श्रीगंगानगर— जिला पुलिस ने साइबर अपराध, हवाला लेन-देन और फर्जी बैंकिंग नेटवर्क से जुड़े एक बड़े गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस थाना जवाहरनगर की टीम ने थाना क्षेत्र में खड़ी दो क्रेटा गाड़ियों से तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकदी, चांदी, बैंकिंग दस्तावेज, सिम कार्ड, लैपटॉप एवं अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पूरा नेटवर्क संगठित साइबर धोखाधड़ी, हवाला ट्रांजेक्शन और फर्जी खातों के संचालन से जुड़ा हुआ पाया गया है। आरोपियों के कब्जे से 21,10,000 रुपये नकद, 21514 ग्राम चांदी, 90 चैकबुक, 13 पासबुक, 64 एटीएम कार्ड, 44 सिम कार्ड समेत बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज जब्त हुए हैं। कैसे पकड़े गए आरोपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद और सहायक पुलिस अधीक्षक शहर विशाल जांगिड (IPS) के सुपरविजन में, थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अबोहर रोड पुलिस लाइन के पास दो सफेद क्रेटा गाड़ियों खड़ी हैं, जिनमें तीन युवक संदिग्ध तरीके से साइबर फ्रॉड से जुड़ी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। सूचना पर उनि. नरेश कुमार व टीम मौके पर पहुँची। दो क्रेटा गाड़ियों (PB 91 7131 सहित) में बैठे तीन युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में संदिग्ध व अवैध सामग्री मिली। गिरफ्तार आरोपी 1. चन्द्रकुमार बंसल, उम्र 29 वर्ष, निवासी रिद्धि सिद्धि आंगन, जवाहरनगर 2. संदीप चौहान, उम्र 25 वर्ष, निवासी पालिका बाग कॉलोनी, कालिया रोड 3. दीपक, उम्र 25 वर्ष, निवासी डायमंड सिटी कॉलोनी, कालिया रोड बरामद सामग्री नकदी और कीमती धातु ₹21,10,000 नकद चांदी 21,514 ग्राम (21.514 किग्रा) फर्जी बैंकिंग/साइबर फ्रॉड सामग्री 90 चेकबुक 13 पासबुक 64 ATM/डेबिट कार्ड 44 ल्यूज/सक्रिय सिम कार्ड कई व्यक्तियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, जनआधार कार्ड 12 रबर स्टाम्प/मोहऱें 23 बिल-बुक/रजिस्ट्रेशन बुक HP कंपनी का लैपटॉप फर्जी कंपनियों के GST नंबर, मुहरें, और तमाम दस्तावेज हवाला और साइबर फ्रॉड से जुड़ी डायरी/कागजात पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे जांच के दौरान टीम के सामने यह महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए— चन्द्र कुमार हवाला, ऑनलाइन गेमिंग, क्रिप्टो (USDT) और फर्जी खातों से जुड़े ट्रांजेक्शन मैनेज करता था। संदीप और दीपक गरीब और असहाय व्यक्तियों से खाते खुलवाकर उनकी पासबुक, चेकबुक और ATM अपने कब्जे में लेकर उनका दुरुपयोग करते थे। यह गिरोह फर्जी फर्मों के दस्तावेज, बिल-बुक और मुहरों का इस्तेमाल कर बैंकों में संदिग्ध लेनदेन दिखाकर खाते अनफ्रीज कराता था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि इन खातों का उपयोग बड़े स्तर पर साइबर ठगी और हवाला नेटवर्क में किया जा रहा था। मामला दर्ज, नेटवर्क की तलाश जारी बरामद सामग्री व प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 671/2025 धारा 318(4), 319(2), 336(2), 61(2)(A) BNS तथा 66(C)(D) IT Act में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों के पूरे नेटवर्क, फर्जी खातों के जरिए हुई धनराशि के प्रवाह और उनसे जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश में जुटी है。 बाईट एसपी अमृता दुहन
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 26, 2025 10:03:03
Faridabad, Haryana:Ballabgarh सरपंच के बेटे ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर नुकीले हथियार के दम पर 25 लाख 30 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। एंकर - नारियाला गांव की मौजूदा सरपंच ओमवती के बेटे नवीन भारद्वाज ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर बल्लभगढ़ की सिंघला धर्मशाला के पास एक युवक से नुकीले हथियार के दम पर 25 लाख 30 हजार रुपए की लूट की वारदात को दिया अंजाम जिस पर कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम में मुख्य आरोपी नवीन भारद्वाज सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 21 लाख रुपए भी रिकवर कर लिए हैं.. वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 24 नवंबर की शाम 6:00 बजे नवीन भारद्वाज व उसके अन्य चार साथियों ने मिलकर नुकीले हथियार के दम पर एक युवक से लगभग 25 लाख 30 हजार रुपए लूट का मौके से फरार हो गए, जिस पर क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी सुन्दर व उनकी टीम द्वारा मुख्य आरोपियों सहित तीन को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे लगभग 21 लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली गई है फिलहाल बाकी अन्य दो आरोपियों को भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी जानकारी के मुताबित मुख्य आरोपी सहित तीनो नरियाला गांव के ही रहने वाले हैं।।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 26, 2025 10:02:46
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन कवच-11.0 में मादक पदार्थों और अपराधियों पर ताबड़तोड़ शिकंजा दिल्ली में होने वाले आगामी MCD उपचुनावों से पहले दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों के कारोबारियों और संगठित अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है। “ऑपरेशन कवच-11.0” के तहत 15 जिलों में 1566 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान सभी जिला पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की 908 टीमों ने भाग लिया。 इस विशेष अभियान में 76 एनडीपीएस मामलों में 80 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 282.71 ग्राम हेरोइन, 19.235 किलो गांजा, 2.147 किलो अफीम, 2.034 किलो चरस, 4704 ट्रामाडोल कैप्सूल और ₹1,02,660 नकद बरामद किए। शराब तस्करी के खिलाफ भी बड़ा अभियान चला, जिसके तहत 273 मामले दर्ज किए गए और 273 लोगों को पकड़ा गया। बड़ी मात्रा में अवैध शराब—41,704 क्वार्टर, 911 बोतल और बीयर की कैन बरामद हुईं। इसके अलावा 1500 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़ा गया。 अवैध हथियारों पर कार्रवाई में 99 मामलों में 100 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जिनसे 1 पिस्टल, 13 देसी कट्टे, 6 कारतूस और 87 चाकू मिले। जुआ एक्ट के तहत 213 लोगों की गिरफ्तारी और ₹2.37 लाख की बरामदगी हुई। साथ ही 24 उद्घोषित अपराधी, 16 ऑटो-लिफ्टर पकड़े गए और 23 वाहन बरामद किए गए। 2405 वाहन DP एक्ट के तहत सीज किए गए。 पुलिस ने 126/170 BNSS के तहत 542 लोगों को रोका, 2516 को निवारक हिरासत में लिया और 23,387 लोगों को 65 DP एक्ट में डिटेन किया। वहीं 4857 लोगों पर COTPA के तहत कार्रवाई हुई。 क्राइम ब्रांच की कई बड़ी टीमें अलग-अलग जगहों पर सक्रिय रही और ट्रामाडोल, चरस, अफीम और गांजा तस्करों को दबोचा। पुलिस का दावा है कि इस सख्त अभियान से बड़े ड्रग तस्कर भूमिगत हो गए हैं और सप्लाई चेन पर जोरदार असर पड़ा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह अभियान युवाओं को नशे के खतरे से बचाने के लिए जारी रहेगा}
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 26, 2025 10:02:25
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक राष्ट्रवादी काँग्रेस आमदार अनिल पाटील राष्ट्रवादी आमदार अनिल पाटील ऑन मंत्री गुलाबराव पाटील गुलाबराव पाटील मंत्री आहेत त्यामुळे त्यांनी असं वक्तव्य करायला नको होतं.. मटन खा बटन दाबा माल आमच्याकडे आहे खरं तर या गोष्टी त्यांनी टाळल्या पाहिजे.. मटन खाऊन आणि माल देऊन लोक मतदान करतात हा त्यांचा गैरसमज आहे.. मतही लोकांच्या निष्ठेवर नेत्यांच्या विश्वासावर आणि विकासावर मिळतात.. पाणीपुरवठा योजनांच्या निधीमध्ये केंद्र सरकारचा देखील हिस्सा आहे त्यामुळे आता केंद्र सरकारला दुसऱ्याची पोर असे म्हटले पाहिजे का? योजना मंजूर केले असतील मात्र किती योजनांची काम खरच पूर्ण झाली, या योजनांचे हाल कुत्रे खात नाहीये? हे गुलाबराव पाटलांनी तपासून पाहिले पाहिजे, असा खोचक टीका देखील अनिल पाटलांनी मंत्री गुलाबराव पाटलांवर केली आहे ऑन अजित पवार वक्तव्य विरोधक टीका अजितदादा स्पष्ट वक्ता म्हणून असलेला स्वभाव संपूर्ण राज्याला माहिती आहे आणि जर त्यांच्याकडून काही चुकीचं बोललं गेलं तर ते दिलगिरी देखील व्यक्त करतात. निवडणुका डोळ्यासमोर ठेवून विकासावर बोलण्यासारखं विरोधकांकडे काही नाही त्यामुळे अजित दादांना टारगेट केलं जात आहे.एवढाच प्रयत्न विरोधकांकडून सुरू आहे ऑन तिजोरी चाबी भाजप / राष्ट्रवादी एकमेकांवर टीका तिजोरीची चावी आमच्याकडे आहे हे म्हणण्याचा भाषणामधला ओघ असतो ... याचा अर्थ खरोखर ..तिजोरीची चावी ही अजित दादांच्या घरामध्ये असते आणि लॉकर मधले पैसे काढले जातात असा त्याचा अर्थ नसतो भाजपच्या बोलणाऱ्या लोकांना त्याचा अभ्यास कमी असेल... जनतेच्या विकासाने जी जी पावलं उचलावी लागतील किंवा तरतुदी करावा लागतील त्यासाठी आमची तिजोरी उघडी आहे.. हा त्याच्यातला मतितार्थ आहे. ऑन एकनाथ खडसे एकनाथ खडसे साहेबांनी असं बोलायला नको कारण त्यांच्या घरात लाडकी सून लाडकी मुलगी आहे..... मग त्यांच्या नातू पंतू यांना देखील निवडणुकीत लढण्यासाठीचे नियोजन त्यांनी करून ठेवलेले आहे.. एकनाथ खडसे हे आपल्या परिवारातील सदस्यांना कुठल्याही पक्षात टाकून उमेदवारा देतात.. निवडून आणण्याकरता प्रयत्न करतात.. एकनाथ खडसे कोणत्या पक्षाचे काम करतात हे त्यांनाही माहिती नाही आणि आम्हालाही माहिती नाही एकनाथ खडसे साहेबांची राजकारणातली दयनीय अवस्था आहे अशी खोचक टीका आमदार अनिल पाटील यांनी आमदार एकनाथ खडसे यांच्यावर केली आहे.. घरात मुलीला वाढवायचं की सुनेला वाढवायचं अशीच तालांबळ एकनाथ खडसे यांचे होत असून सकाळी वेगळे विचार असतात आणि रात्री वेगळी विचार असतात.. ऑन धनंजय मुंडे धनंजय मुंडे कोणत्या उद्देशाने बोलले हे मी ऐकले नाही त्यामुळे त्यावर बोलण्यात काही अर्थ नाही.. ऑन 26/11 हल्ला मुंबईत जो 26 /11 जो हल्ला झाला त्यात अनेक जणांचा मृत्यू झाला, आणि हा मोठा दुःखांचा दिवस आहे आणि त्यांच्या कटू आठवणी आजही मनाला वेदना देतात. यातील सर्व मृतांना राष्ट्रवादी काँग्रेसच्या वतीने श्रद्धांजली अपर्ण करतो. या हल्ल्यावेळी मुंबई पोलीस यांनी केलेली कामगिरी नक्कीच अभिमानास्पद असून त्याला आपला महाराष्ट्र कधीच विसरणार नाही हे देखील आवर्जून सांगावं लागतं ऑन अमळनेर नगर परिषद निवडणुकीसाठी शिवसेनेच्या नेत्यांना बोलवाव लागतं नेत्यांना देखील मजबुरी आहे बोलवलं तरी यावं लागतं.. आपली ताकत या ठिकाणी कमकुवत असल्याने आग्रह केला म्हणून नेत्यांना यावं लागतं. या शब्दात आमदार अनिल पाटील यांनी शिवसेनेचे शिंदे गटाचे माजी आमदार शिरीष चौधरी यांना जोरदार टोला लगावला आहे.
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 26, 2025 10:01:57
Araria, Bihar:नशा मुक्त दिवस के अवसर पर डी०आर०डी०ए० सभा भवन, अररिया में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शराबबंदी एवं नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करना था। इस अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार द्वारा पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी प्रदर्शित की गई। इस मौके पर डीएम अनिल कुमार ने कहाँ कि जिस प्रकार समाज के लोगों ने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया है इस प्रकार सभी लोग मिलकर अपना सहयोग आगे भी देते रहे ताकि हम नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सके。
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 26, 2025 10:01:35
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा पंचायत पुनर्गठन के विरोध में उतरी कांग्रेस कलेक्टर देवेंद्र कुमार को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा सांसद मुरारीलाल मीणा, विधायक डीडी बैरवा, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ सहित कई कांग्रेसी रहे मौजूद सांसद का आरोप राजनैतिक द्वेषता से किया गया पुनर्गठन जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों की मांग के अनुरूप ही करे पंचायत पुनर्गठन सरकार द्वारा पंचायत समिति और पंचायत पुनर्गठन की अधिसूचना जारी करवाने के साथ दौसा जिले में बवाल मचा हुआ है एक जगह ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दे रहे हैं तो आज कांग्रेस भी जिले में हुए पंचायत पुनर्गठन के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप पुनर्गठन करने की मांग की गई ज्ञापन देने में सांसद मुरारीलाल मीणा, विधायक डीडी बैरवा, जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ, पूर्व विधायक जीआर खटाना सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा राजनीतिक द्वेषता के चलते गलत तरीके से पंचायतो का पुनर्गठन किया गया जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं ऐसे में सरकार ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप फिर से पुनर्गठन करे ताकि ग्रामीण परेशान नहीं हो.
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 26, 2025 10:01:17
Jaipur, Rajasthan:जयपुर संविधान दिवस पर न्यायपालिका की अनूठी पहल सामूहिक प्रस्तावना वाचन और संविधान चेतना रैली का आयोजन अल्बर्ट हॉल पर राज्यव्यापी समारोह का हुआ आयोजन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजन देश आज 76वां संविधान दिवस मना रहा है, जिसके तहत राजधानी जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर संविधान चेतना रैली सहित जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट के न्यायाधीश, कलेक्टर जितेंद्र सोनी और राल्सा के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।यह कार्यक्रम राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कार्यवाहक चीफ जस्टिस एस.पी. शर्मा ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया, और उपस्थित जनसमूह ने इसे दोहराया। उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कहा– संविधान हमें अधिकारों के साथ नागरिक कर्तव्य की भी याद दिलाता है, राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता सर्वोपरि है, देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं, प्रत्येक नागरिक की है, हमारे पूर्वजों के बलिदान की वजह से हमें स्वतंत्रता मिली है, इस पर हमें गर्व होना चाहिए, यदि कोई राष्ट्र विरोधी गतिविधि करता है तो उसे रोकना हमारा दायित्व है, सामाजिक सद्भाव, संस्कृति और विरासत की रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, उन्होंने अपील की कि आज हम संकल्प लें कि संविधान में दिए गए कर्तव्यों को रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाएंगे। इसके बाद सभी ने मिलकर न्याय सबके लिए फ़्लैग का अनवीलिंग किया। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद किया। और इसके बाद चेतना रैली रवाना हुई बाइट:-जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा,एसीजे,राजस्थान हाईकोर्ट बाइट:-हरिओम शर्मा अत्री,सदस्य सचिव,रालसा जयपुर (light colour blazer) slug 2611ZRJ_JPR_CONSTITUTION_R
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 26, 2025 09:49:55
Lucknow, Uttar Pradesh:वक़्फ़ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है. ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने केंद्र सरकार से अपील की कि संपत्तियाँ 1 लाख से अधिक हैं, साइट स्लो चल रही है, इसलिए 2 साल का समय और बढ़ाया जाए जिससे आसानी से वक़्फ़ संपत्ति या उम्मीद पोर्टल पर दर्ज हो सके. उन्होंने कहा कि गांव देहात में लोगों की जानकारी नहीं है कि कंप्यूटर कैसे चलाया जाता है, साइट कैसे खोली जाती है; वे लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं मगर समय काफी कम है. 5 दिसंबर आखिरी डेट है इसलिए वक़्फ़ संपत्ति जो नहीं दर्ज हो पाएगी उनका क्या होगा जानकारी किसी को नहीं है और कोशिश यही है कि समय को आगे बढ़ाया जाए. उत्तर प्रदेश में SIR लिस्ट में नाम मुस्लिम लोग जरूर जुड़वाएं, यह उन्होंने मुस्लमान से अपील करी है कि लोकतंत्र का हिस्सा बने वोट जरूर डालें; लिस्ट में नाम डालें जिनका नाम 2003 लिस्ट में नहीं है वह दोबारा से नाम जुड़वाएं यह प्रक्रिया फरवरी तक चलती रहेगी और यह अफवाह पर ध्यान न दें कि किसी को यहां से निकाल दिया जाएगा; यह वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए हो रहा है. मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष).
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top