अमेठी में नारकोटिक्स टीम ने गौरीगंज कोतवाली में गांजा तस्कर पर एफआईआर की दर्ज। गांजा तस्कर के ठिकानों पर करीब 11 घंटे हुई छापेमारी। 50 लाख रुपए से अधिक का गांजा बरामद। पुलिस ने एक तस्कर किया अरेस्ट, दो लग्जरी गाड़ियां समेत हज़ारों की नगदी बरामद। एक दिन पूर्व शनिवार को तस्कर के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल टिकरी गांव का मामला।

अमेठी में गांजा तस्कर पर पुलिस का बड़ा शिकंजा, 50 लाख का माल बरामद
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता के बाद देवरिया जिले में रविवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की अगुवाई प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और देवरिया लोकसभा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने की। हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों की मौजूदगी में यह यात्रा शहीद रामचंद्र विद्यार्थी पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई सुभाष चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों पर फूलों की बारिश की गई और देशभक्ति गीतों के साथ भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। यात्रा में देशभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में एक फर्जी टप्पेबाज युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी दिव्यांग लोगों को सोलर पैनल और पंखा दिलाने का झांसा देकर ई-रिक्शे में बैठाकर सीतापुर ले जा रहा था। शक होने पर स्पेशल एजुकेटर बुद्धेशरण रावत और अन्य लोगों ने उसे रोका और पूछताछ की। ठगी की मंशा स्पष्ट होते ही आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के भूषण्ड मदारीपुर गांव में शनिवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना में एक गाय की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए। हादसे में छप्पर में रखा गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया। गांव के निवासी दान बहादुर यादव, जो किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, रोज की तरह मवेशियों को बांधकर खाना खाकर सो गए थे। रात करीब 2 बजे छप्पर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख बाहर सो रहे दान बहादुर, मल्ला देवी और कृतिका ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आग मवेशियों तक पहुंच चुकी थी। स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक गाय की मौत हो चुकी थी और बाकी मवेशी झुलस गए। घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है।
प्रयागराज जनपद के उतरांव थाना क्षेत्र के कहरा गांव में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 200 मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं। यह शिविर शकुंतला मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल के डॉ. एस.के. द्विवेदी और डॉ. बी.के. कुशवाहा की टीम द्वारा लगाया गया। फतूहा, टिकरी, बरेठी, बिरगापुर, मंडौर, बलरामपुर, कहरा मुन्तजिपुर सहित कई गांवों से आए मरीजों ने जांच कराई और दवाएं लीं। शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज सबसे अधिक मिले। इस दौरान डॉ. सुजीत, डॉ. अंकिता द्विवेदी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) सहित पूरी टीम मौजूद रही और ग्रामीणों को नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह दी गई।
बसखारी टांडा रोड स्थित सम्राट अशोक नगर में रविवार शाम 6:30 बजे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने रजनीश मौर्य के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। स्वामी प्रसाद मौर्य "संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा" के तहत एक दिवसीय दौरे पर अंबेडकरनगर पहुंचे थे। जिले में उनके स्वागत के लिए करीब एक दर्जन स्थानों पर कार्यक्रम और नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव गंगसरा में रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र निवासी गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल गणेश को तुरंत पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायपुर के थाना गंज क्षेत्र में पुलिस ने होटल आदित्य गेस्ट हाउस और गगन ग्रैंड में अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापा मारा। इस दौरान दो महिला आरोपियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से चार मोबाइल फोन और नकद राशि जब्त की है। होटल के मैनेजर और स्टाफ पर देह व्यापार कराने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों में सुब्रत सेठी, रेवती साहू, नीलाबर बाग और मनोज कुमार वैष्णव शामिल हैं। वहीं होटल संचालक कुणाल बाग और उसका पार्टनर सुमित फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामला अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत दर्ज किया गया है।
मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक इंदौर के ऐतिहासिक राजबाड़ा परिसर में आयोजित की जाएगी। यह बैठक महान लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर को श्रद्धांजलि स्वरूप की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई ने धर्म, सेवा और न्याय के क्षेत्र में जो मिसाल कायम की, वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। राजबाड़ा जैसे ऐतिहासिक स्थल पर कैबिनेट बैठक का आयोजन प्रदेश की संस्कृति और परंपरा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस प्रतीकात्मक बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास संबंधी फैसले भी लिए जाएंगे।
Betul: सारणी में सीएम मोहन यादव के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, कलेक्टर और एसपी ने किया स्थल निरीक्षण
बैतूल जिले के सारणी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 28 मई को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी सिलसिले में रविवार को कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाएं प्रोटोकॉल के अनुसार सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय जरूरी है। उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत और सुरक्षा जैसे सभी जरूरी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द चट्टी के पास रविवार शाम करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बाइक पर सवार मासूम बच्ची को हल्की चोटें आई हैं। बताया गया है कि बाइक पर सवार रवि और प्रियंका अपनी बच्ची के साथ शादी समारोह में जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ऑटो से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन बहुत तेज चल रहे थे जिससे टक्कर से बचना मुश्किल हो गया।