Indore: राजबाड़ा में होगी कैबिनेट बैठक, महारानी अहिल्याबाई को समर्पित होगा विशेष आयोजन
मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक इंदौर के ऐतिहासिक राजबाड़ा परिसर में आयोजित की जाएगी। यह बैठक महान लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर को श्रद्धांजलि स्वरूप की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई ने धर्म, सेवा और न्याय के क्षेत्र में जो मिसाल कायम की, वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। राजबाड़ा जैसे ऐतिहासिक स्थल पर कैबिनेट बैठक का आयोजन प्रदेश की संस्कृति और परंपरा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस प्रतीकात्मक बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास संबंधी फैसले भी लिए जाएंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|