Back
हरखू मऊ में किसान गोष्ठी, सागरिका खाद की जानकारी दी गई
Dhanesha Rajput, Uttar Pradesh
बाजार शुकुल के हरखू मऊ में आयोजित किसान गोष्ठी में क्षेत्रीय विपणन प्रबंधक अशीष सेमवाल ने किसानों को सागरिका खाद के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
स्थान: गोरखपुर
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी 25 हजार का इमामिया जालसाज हुआ गिरफ्तार।
गोरखपुर की एसओजी टीम ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 25 हजार के इनामी जालसाज आनंद कुमार वर्मा को बिहार के बक्सर जिले से गिरफ्तार कर लिया। पीपीगंज थाने में जालसाजी का केस दर्ज होने के बाद वह एक वर्ष से वह भागा हुआ था।
रविवार सुबह एसओजी ने उसे पीपीगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मूलरूप से बलिया के अशोक नगर निवासी आनंद वर्मा के खिलाफ वर्ष 2023 में पीपीगंज के वार्ड नंबर 19 निवासी समीर अंसारी ने नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होते ही आरोपी भाग गया और बिहार के बक्सर में छिपकर रहने लगा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी की तलाश में जुटी एसओजी की टीम ने शनिवार रात उसे बक्सर से गिरफ्तार कर लिया। पीपीगंज पुलिस ने रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
सडको पर निराश्रित गोवंश को बचाने और हादसे रोकने युवाओ की अच्छी पहल, लोगो ने किया स्वागत...
एंकर/ अक्सर सडको पर बैठे मवेशी हादसो की वजह ही नही बनते बल्कि इन जानवरों की जान भी रोजाना बड़ी संख्या में जा रही है। दमोह जिले में मवेशियों की मौतें और इनकी वजह से हो रहे हादसो को लेकर लंबे समय से चिंता जताई जा रही है तो अब जिले के अभाना कस्बे के युवाओ ने एक अच्छी पहल शुरू की है और इन युवाओं की पहल का लोग स्वागत कर रहे हैं। दरसल बीते कुछ महिनो में दमोह जबलपुर और दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर हुए अधिकांश सडक हादसो में सडक पर बैठे मवेशी कारण बने। खास तौर पर रात के समय स्टेट हाइवे पर बैठे जानवर वाहन चालकों को नजर नही आते लिहाजा उनसे गाड़िया टकरा जाती हैं। इनमे इंसानों की जान भी गई तो स्टेट हाइवे पर हर दिन मवेशी भी मौत के मुह में जा रहे है। इस सबको देखते हुए अभाना के गोसेवकों ने अपने निजी संसाधनों और खर्च से सड़क पर बेठेने वाले गो वंश के गले मे रेडियम बेल्ट बांधने का काम शुरू किया है। वाटर प्रूफ ये रेडियम बेल्ट मवेशियों के गले मे लंबे समय तक चलने वाला है और रात के समय हल्की सी रोशनी पड़ने पर इसका रिफ्लेक्शन गाड़ी चलाने वाले को नजर आ जायेगा और ड्रायवर सम्भल सकता है इससे न केवल हादसे रुकेंगे बल्कि मवेशियों की जान भी बचेगी। इन युवाओ ने अपने इलाके अभाना में तमाम आवारा जानवरो को ये बेल्ट बांधे हैं और अब स्टेट हाइवे पर बैठने वाले जानवरो को बेल्ट बांधने का काम कर रहे हैं नोहटा पहुंचे इन युवाओं के काम को देखकर स्थानीय लोगो ने उनका स्वागत किया और माना कि मानवीयता से भरा उनका ये काम बेहद सराहनिय है इससे और लोगो को भी सीख लेना चाहिए।
बाईट- आशु दुबे ( गोसेवक अभाना दमोह)
बाईट- नितिन कुशवाहा ( गोसेवक अभाना दमोह)
बाईट- डॉ अभिषेक गोईल ( निवासी नोहटा दमोह)
बाईट- राजू जैन ( निवासी नोहटा दमोह)
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
INTRO - भागलपुर का कहलगांव कई मायनों में खास है यह क्षेत्र पौराणिक है। सबसे खास यहाँ गंगा के बीचों बीच आइलैंड है जी हाँ आइलैंड जो बिहार में इकलौता है। गंगा के बीचों बीच तीन पहाड़ियां है तीनों की अपनी कहानियां है। यह स्थान इतना अलौकिक है कि लोग दूसरे राज्यों से घूमने यहां पहुँचते हैं। अब सरकार इसे रॉक कट टेंपल के रूप में सुरक्षित घोषित करने जा रही है।
भागलपुर से 25 किलोमीटर कहलगांव राजघाट से आगे गंगा नदी में तीन आकर्षक पहाड़ियां है। जो बिहार के लोगों के लिए अद्भुत आकर्षण का केंद्र है। जब कहलगांव घाट से आगे बढ़ेंगे तो पहला स्थान शांति बाबा पहाड़ है इसके आगे बढ़ने पर दूसरा बंगाली बाबा पहाड़ है उसके ठीक बगल में पंजाबी बाबा पहाड़ है। यह तीनों नाम बाद में पड़ा कालांतर में यह स्थान बुद्धा आश्रम, तापस आश्रम, नानकशाही आश्रम के रूप में जाना जाता था। यह तीनों पहाड़ इतना अलौकिक है सैलानी खिंचे चले आते हैं। इतना ही नहीं जिस गंगा के बीच धारा से लोग यहां पहुँचते हैं गंगा का वह हिस्सा विक्रमशिला गंगेटिक डॉलफिन सेंच्युरी भी है। जहाँ डॉल्फिन अठखेलियाँ करते नजर आते हैं इसका भी लोग खूब आनंद उठाते हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद तीन पहाड़ियां अलग अलग नजर आती है वहीं जब जलस्तर घट जाता है तो यह स्थान रमणीक हो जाता है। पूरी तरह आइलैंड बन जाता है ड्रोन व्यू से यह और अद्भुत दिखता है। लाखों लोग हर साल यहाँ पहाड़ियों पर गुफा और मन्दिर के दर्शन और प्रकृति की गोद में शांति की तलाश में पहुँचते हैं। इस स्थान की अलौकिकता तब और बढ़ जाती है जब इन पहाड़ियों से टकराकर गंगा की कल कल अविरल धारा बहती है।
इस स्थान को सरकार अब रॉक कट टेंपल के रूप में सुरक्षित घोषित करने जा रही है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की पहल पर इन पहाड़ियों की जाँच होगी इसके साथ ही इसे बिहार प्राचीन पुरातत्व अवशेष व कलानिधि अधिनियम 1976 के तरह अधिसूचित घोषित की जाएगी। जब यह पहाड़ियां सुरक्षित घोषित हो जाएगी तो विकास कार्य भी होंगे। हांलांकि नगर पंचायत कहलगांव में इस स्थान को रोपवे से जोड़ने का प्रस्ताव पास हुआ था लेकिन रोप वे बन जाने से अलौकिकता खत्म हो जाएगी लोग नजदीक से डॉल्फिन को नहीं देख सकेंगे साथ ही नाविकों का रोजगार भी खत्म होगा।
राजघाट या बटेश्वर स्थान घाट से लोग नाव के जरिये यहां पहुँचते हैं। कोलकाता के इधर से आने वाले सैलानी गंगा नदी से साहेबगंज के रास्ते कहलगांव पहुँचते हैं। दूसरे किनारे पर नवगछिया तीनटंगा है यहां से नाव के जरिये भागलपुर से नाव, ट्रेन, गाड़ियों से लोग पहुँचते हैं। विदेशों से सैलानी बंगाल की ओर से गंगा नदी में क्रूज या जहाज के माध्यम से या ट्रेनों के माध्यम से यहां तक पहुँचते हैं।
Wt- अश्वनी कुमार , ज़ी मीडिया,भागलपुर
Byte- प्रमोद दास, साधक, बंगाली बाबा पहाड़
Byte- सौरव कुमार, नाविक सह गाइड
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
नानी सीकर
नानी गांव चौराहा बना जाम चौराहा
एंकर सीकर का नानी गांव के बाईपास चौराहा जाम चौराहा बन गया है। प्रशासन और पुलिस की उपेक्षा के चलते यहां अक्सर घंटो तक जाम लगा रहता है। यहां रोजाना 3 से 4 किलोमीटर ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो गई। लोगो ने नानी बीड से आने वाले गंदे पानी की समस्या समाधान और सीकर बायपास को फोरलेन बनाने की मांग की है।
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
दीवाल बनाने के बाद हुए विवाद में भतीजे उमाकांत की हत्या का मामला
पुलिस हत्या आरोपी ताई ताऊ समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बाजार से लौट रहे उमाकांत पर ताई अनिता ने चाकू से किया था हमला
हमले में उमाकांत की ईलाज ले दौरान सीएचसी में हुई थी मौत
भुता थाना क्षेत्र के रजपुरी नवादा मोड़ से हुई तीनो की गिरफ्तारी ।
0
Share
Report
Palghar, Maharashtra:
पालघर _
पालघर मधील धनसार औद्योगिक क्षेत्रातील प्लॅटिनम पॉलीमर्स या कंपनीला भीषण आग लागली आहे. रात्री तीन वाजताच्या सुमारास सदर आग लागली असून आगीने रौद्ररूप धारण केले आहे. अग्निशमन दलाच्या दोन गाड्या घटनास्थळी दाखल असून आग विझवण्याचे प्रयत्न सरू आहेत. सदर कंपनी रात्री सुरू असताना आग लागली आहे. आगीनंतर कामगार मात्र सुखरूप असून कोणतीही जीवित हानी झालेली नाही. पीव्हीसी पावडर बनवणारी कंपनी असून शॉर्ट सर्किटमुळे आग लागली असावी असा अंदाज वर्तवला जात आहे.
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, 4 माह से चल रहा था फरार
एंकर
सीकर जिले की रींगस पुलिस ने 4 माह से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में राहुल उर्फ बुली (23) पुत्र राजेश हरिजन निवासी वार्ड संख्या 19 रींगस हाल निवास इंद्रा कॉलोनी गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाश में गठित पुलिस टीमों ने अहमदाबाद, गुजरात और जयपुर के कई इलाकों में दबिश दी। गौरतलब है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 फरवरी को रीको औद्योगिक क्षेत्र से सवारियां भरकर फाटक संख्या 108 पर पहुंचे टैंपो चालक कमलेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिस पर कमलेश के बड़े भाई मोहनलाल पुत्र गणपत राम जाट निवासी ढाणी पावंडा की तन बावड़ी द्वारा पुलिस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर
हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, 4 माह से चल रहा था फरार
एंकर
सीकर जिले की रींगस पुलिस ने 4 माह से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में राहुल उर्फ बुली निवासी वार्ड संख्या 19 रींगस को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 फरवरी को टैंपो चालक पर जानलेवा हमला कर दिया था।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
खेड़ली कठूमर क्षेत्र का दूर्भाग्य है कि बहुप्रतीक्षित हिंडोन रोड़ रेल्वे फाटक पर ओवरब्रिज का करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया तथा इस ओवरब्रिज निर्माण के लिए 40 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है. लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.
जबकि इस हिंडोन रोड़ रेल्वे फाटक से जयपुर, आगरा, भरतपुर, गोवर्धन, अलवर, तथा दूरदराज़ के लिए साधनों का एकमात्र का मार्ग है. इस फाटक से होकर दिन भर दर्जनों यात्री ट्रेनों तथा मालगाड़ी का आवागमन रहता है. जिससे घंटे तथा आधा घंटे तक फाटक बंद रहता है. जिससे चलते लोगों को भारी परेशानी तथा समय बर्बाद हो जाता है.
वहीं स्थिति उस समय ज्यादा गंभीर हों जातीं हैं. जब गंभीर रूप से बिमार या दूर्घटना से ग्रस्त मरीजों को जयपुर, आगरा, भरतपुर रैफर किया जाता है तो एंबुलेंस खड़ी रह जाती है.मरीजों को उपचार में आधा घंटे ,घंटे भर का समय खराब हो जाता है.
लोगों ने रेल्वे मंत्री, रेल्वे अधिकारियों, स्थानीय पीडब्ल्यूडी, प्रशासनिक अधिकारियों से इस ओवरब्रिज निर्माण कार्य को अतिशीघ्र कराने की पुरजोर मांग की है.
वाइट - संजय गीजगढिया ,चैयरमेन नगरपालिका खेड़ली
(सफेद शर्ट में)
वाइट - लखमीचंद कंसल ,अध्यक्ष एनसीआर रेल यात्री समिति __ (हरि टीशर्ट में)
वाइट - महिला टीचर
वाइट - ग्रामीण
वाइट -रोडवेज बस चालक
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी सीकर
सीकर के खाटूश्यामजी के बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला परवान पर है। मेले के दूसरे दिन आज भी बाबा श्याम के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। 14 कतारों में लगकर भक्तो ने बाबा के दर्शन किए। इस मौके पर बाबा श्याम का फूलो से अलौकिक श्रृंगार किया है। मेले के चलते खाटूधाम में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया है।
0
Share
Report