Back
क्या प्रधानमंत्री मोदी का वादा बेमानी हो गया? ओवरब्रिज निर्माण रुका!
Alwar, Rajasthan
एंकर,विजुअल,बाइट
खेड़ली कठूमर क्षेत्र का दूर्भाग्य है कि बहुप्रतीक्षित हिंडोन रोड़ रेल्वे फाटक पर ओवरब्रिज का करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया तथा इस ओवरब्रिज निर्माण के लिए 40 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है. लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.
जबकि इस हिंडोन रोड़ रेल्वे फाटक से जयपुर, आगरा, भरतपुर, गोवर्धन, अलवर, तथा दूरदराज़ के लिए साधनों का एकमात्र का मार्ग है. इस फाटक से होकर दिन भर दर्जनों यात्री ट्रेनों तथा मालगाड़ी का आवागमन रहता है. जिससे घंटे तथा आधा घंटे तक फाटक बंद रहता है. जिससे चलते लोगों को भारी परेशानी तथा समय बर्बाद हो जाता है.
वहीं स्थिति उस समय ज्यादा गंभीर हों जातीं हैं. जब गंभीर रूप से बिमार या दूर्घटना से ग्रस्त मरीजों को जयपुर, आगरा, भरतपुर रैफर किया जाता है तो एंबुलेंस खड़ी रह जाती है.मरीजों को उपचार में आधा घंटे ,घंटे भर का समय खराब हो जाता है.
लोगों ने रेल्वे मंत्री, रेल्वे अधिकारियों, स्थानीय पीडब्ल्यूडी, प्रशासनिक अधिकारियों से इस ओवरब्रिज निर्माण कार्य को अतिशीघ्र कराने की पुरजोर मांग की है.
वाइट - संजय गीजगढिया ,चैयरमेन नगरपालिका खेड़ली
(सफेद शर्ट में)
वाइट - लखमीचंद कंसल ,अध्यक्ष एनसीआर रेल यात्री समिति __ (हरि टीशर्ट में)
वाइट - महिला टीचर
वाइट - ग्रामीण
वाइट -रोडवेज बस चालक
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lucknow, Uttar Pradesh:
Arvind dubey
Sonbhdra
9415328369
यूपी के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो केवल एक प्रेम विवाह नहीं, बल्कि सामाजिक ढांचे और पारिवारिक ताने-बाने को झकझोर देने वाला प्रसंग बन गया है।
यहां चार बच्चों की मां ने चार बच्चों के पिता से शादी कर ली। दोनों पूर्व में विवाहित थे और अब अपने पहले संबंधों से अलग हो चुके हैं। प्रेम के चलते दोनों ने साथ जीने का फैसला किया, लेकिन इस फैसले ने गांव में बवाल खड़ा कर दिया।
जिसके बाद पंचायत ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया
गांव की पंचायत ने इस विवाह को 'परिवार और समाज के विरुद्ध' मानते हुए दोनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। उनका मानना है कि इससे गांव की युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ेगा और पारिवारिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचेगी।
समाज में एक बड़ी चिंता यह है कि अगर ऐसे रिश्तों को बिना सामाजिक या नैतिक जवाबदेही के स्वीकार कर लिया गया, तो आने वाली पीढ़ी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों और मूल्यों से भटक सकती है। विशेषकर जब दोनों के अपने-अपने बच्चे भी हों, तो यह सवाल और गहरा हो जाता है:
हर कोई यह कह रहा क्या ये बच्चे एक नई संयुक्त परिवार व्यवस्था में सहजता से ढल पाएंगे?
क्या दोनों पक्षों के बच्चे एक-दूसरे को स्वीकार करेंगे या इससे घर में तनाव बढ़ेगा?
क्या इन बच्चों की मानसिक और भावनात्मक स्थिति स्थिर रह पाएगी?
बच्चों का भविष्य सबसे बड़ा प्रश्न
शादीशुदा ज़िंदगी टूटने का सबसे गहरा असर अक्सर बच्चों पर पड़ता है। इस मामले में भी आठ बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि माता-पिता का अलग होना और फिर नए रिश्ते में जाना बच्चों के मन पर अस्थिरता, असुरक्षा और पहचान की उलझनें पैदा कर सकता है।
यहां यह बात भी आती है कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता बनाम सामाजिक ज़िम्मेदारी
बेशक, दो बालिग व्यक्ति कानूनन अपनी मर्ज़ी से विवाह कर सकते हैं। लेकिन क्या यह निर्णय समाज, परिवार और खासकर बच्चों की ज़िंदगी पर पड़ने वाले प्रभावों से ऊपर रखा जा सकता है?
यह सवाल केवल धरती डोलवा गांव का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है — कि हम किस तरह के व्यक्तिगत निर्णयों को सामाजिक रूप से स्वीकार करें और कहां एक सीमा खींची जाए।
Vo: धरती डोलवा की यह घटना केवल प्रेम विवाह नहीं है, यह समाज के सामने खड़े उस संकट का प्रतीक है जहां व्यक्तिगत इच्छाएं और सामाजिक ज़िम्मेदारियाँ आमने-सामने हैं।
इस विवाह ने जहां व्यक्तिगत स्वतंत्रता की मिसाल पेश की है, वहीं समाज को यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि रिश्तों में स्वतंत्रता के साथ ज़िम्मेदारी भी उतनी ही ज़रूरी है। विशेषकर तब, जब बच्चों के भविष्य की बात हो।
सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में सामने आया एक प्रेम विवाह समाज के लिए न सिर्फ चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि चिंता और सोच का कारण भी।
यहां चार बच्चों की मां ने चार बच्चों के पिता से विवाह कर लिया। दोनों पहले से ही अपने-अपने वैवाहिक संबंधों से अलग हो चुके थे। लेकिन उनके इस नए रिश्ते ने सामाजिक ताने-बाने को झकझोर दिया है।
Vo: दो परिवार, आठ बच्चे और एक फैसला: प्रेम विवाह पर बवाल, समाज में चिंता की लकीरें
गांव की पंचायत ने इसे सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध मानते हुए दोनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। पंचायत का कहना है कि यह कदम न केवल समाज में गलत उदाहरण पेश करता है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों और बच्चों की मानसिक स्थिति पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है।
इस घटना में सबसे बड़ी चिंता उन आठ मासूम बच्चों की है, जिनकी जिंदगी अचानक एक नए और असामान्य पारिवारिक ढांचे में ढलने जा रही है।
क्या ये बच्चे इस परिवर्तन को सहजता से स्वीकार कर पाएंगे?
क्या उन्हें वह भावनात्मक स्थिरता मिल पाएगी जिसकी उन्हें ज़रूरत है?
वर्तमान समय में जहां रिश्तों की परिभाषाएं तेजी से बदल रही हैं, वहीं ग्रामीण समाज अब भी परंपरा, ज़िम्मेदारी और सामूहिक सोच को प्राथमिकता देता है। ऐसे में जब कोई फैसला समाज की जड़ पर सवाल उठाता है, तो भावनाएं आहत होती हैं।
लोगों को डर है कि इस तरह के रिश्ते अगर सामान्य मान लिए गए, तो पारिवारिक व्यवस्था की नींव कमजोर हो सकती है।
इस घटना में प्रेम की अपनी जगह हो सकती है, लेकिन क्या इस विवाह का फैसला केवल भावना से प्रेरित है या पारिवारिक जिम्मेदारियों से पलायन का एक रास्ता भी है?
क्योंकि यहां दोनों ने अपने-अपने बच्चों, जीवनसाथियों और रिश्तेदारों को पीछे छोड़कर एक नया जीवन चुना है। यह निर्णय केवल निजी नहीं है — यह सामाजिक असर छोड़ने वाला कदम है।
कानून के अनुसार, दो बालिग अपनी मर्जी से विवाह कर सकते हैं। लेकिन समाज केवल कानून से नहीं चलता, वह परंपराओं, भावनाओं और सामूहिक जिम्मेदारी से भी जुड़ा होता है।
इस घटना ने गांव की शांति और विश्वास की नींव को झकझोर दिया है। खासकर बच्चों की मानसिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति पर नज़र रखे।
धरती डोलवा गांव की यह प्रेम कहानी एक नई शुरुआत है, लेकिन सवाल यह है — किस कीमत पर?
क्या प्रेम की आज़ादी सामाजिक संतुलन और पारिवारिक ज़िम्मेदारी से ऊपर है?
या फिर हमें ऐसे फैसलों के बीच में से एक ऐसा रास्ता निकालना होगा, जिसमें इंसानियत, परंपरा और बच्चों का भविष्य तीनों सुरक्षित रह सकें।
यह खबर केवल एक विवाह की नहीं, हमारे सामाजिक मनोविज्ञान की परीक्षा है।
Vo: वहीं पंचायत की अध्यक्षता कर रहें बनारसी पासवान ने इस संबंध में बताया कि शादी करने वाला चार बच्चों का पिता संजय ने समाज के साथ छल किया है जिस वजह से उसका बहिष्कार हम सब करते हैं।
Byte - बनारसी पासवान
पंचायत में मौजूद शादी करने वाले संजय पासवान के भाई अरुण पासवान ने कहा कि हमारे भाई द्वारा समाज के प्रति जो गलती की गई है उसे लेकर हम लोग समाज मिल कर खुद को उनसे अलग कर लिए हैं उसके साथ आगे कोई सामाजिक वास्ता नहीं रखना चाहते क्यों कि उसने खुद के साथ दूसरे का घर भी उजाड़ दिया है। उसके घर किसी प्रकार से खान - पान या संबंध हमारा समाज नहीं रखेगा।
Byte - अरुण पासवान शादी करने वाले व्यक्ति का भाई।
पंचायत में मौजूद समाज के राधेश्याम पासवान ने कहा कि इस व्यक्ति ने जो कृत्य किया जिसमें की उसके भी चार बच्चे हैं तो उस महिला के भी चार बच्चे हैं ऐसी हालत में भी इन लोगों ने भाग कर दूसरा घर बसाया इसी वजह से हम लोग सामाजिक रूप से बहिष्कृत हो रहें। अब से उसके साथ हमारे समाज के लोगों का नेह निमंत्रण समेत हर प्रकार का संबंध समाप्त किया जाएगा।
Byte - राधेश्याम पासवान
राकेश कुमार ने पंचायत को लेकर बताया कि इस पंचायत में समाज से जुड़े आस - पास के कई गांव समेत झारखंड से भी लोग उपस्थित हुए हैं । गांव के एक व्यक्ति ने जो चार बच्चे के पिता हैं उनके बच्चे भी बड़े हो गए हैं उनकी बेटी शादी करने योग्य है वहीं एक महिला उनके भी चार बच्चे हैं दोनों बच्चों की कोई परवाह किए बगैर साथ जीवन बसाने को तैयार हो गई जिस बात से आहत होकर समाज के लोगों ने उनसे हर प्रकार से अलग होने का निर्णय लिया ताकि इसका दुष्प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर न पड़े।
Byte - राकेश कुमार
पंचायत में मौजूद दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति द्वारा गलत कर्म किया गया जिसके बाद सभी बिरादरी के लोग एकत्रित होकर खुद को उनसे अलग करने का निर्णय लिया ताकि उन्हें अपने किए का अनुभव हो सके।
Byte- दीपक कुमार गुप्ता
नन्हकू लाल पासवान ने बताया कि हम लोग इस पंचायत में बैठक कर यह निर्णय लिए कि जो लड़का है उसके चार बच्चे हैं और जो लड़की भागी है उसके भी चार बच्चे हैं बावजूद उन लोगों ने शादी की जिसे लेकर समाज उनसे पूरी तहर अलग हो गया यहां पंचायत में 500 से अधिक लोग मौजूद हैं जो विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं सबने यही निर्णय लिया।
Vo: पंचायत के दौरान धरती डोलवा के ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने बताया कि गांव के शिव मंदिर स्थल पर एक महा पंचायत का आवाहन किया गया। जिस महा पंचायत में स्थानीय गांव के अतिरिक्त कई अन्य गांव से व झारखंड के गढ़वा जिला से भी लोग एकत्रित हुए इस महा पंचायत में विभिन्न बिरादरी के लोग उपस्थित हुए। कुछ सप्ताह पहले धरती डोलवा से संजय पासवान ने बगल गांव की महिला को सहमति से लेकर भाग जाते हैं और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं जिसमें दिखाया गया कि एक मंदिर में दोनों सिंदूर की रस्म निभाते हैं जिसके बाद दोनों एक दूसरे को पति - पत्नी के रूप में स्वीकार कर रहे हैं। संजय पासवान द्वारा इस तरह की तीसरी शादी होने की बात भी प्रधान द्वारा बताई गई । इसके पहले उनकी पहली शादी जहां हुई वहां लड़के के रंग भेद की वजह से उसे छोड़ दिया था फिर दूसरी पत्नी को खुद की पसन्द से शादी करके लाया था जिसके साथ रह भी रहे थे जिनसे चार बच्चे भी हुए एक बेटा और तीन बेटी। दो बेटियां लगभग 16 से 18 वर्ष के बीच हैं और दो बच्चे अभी छोटे हैं। वहीं जो महिला इसके साथ गई है उसके भी दो बेटे और दो बेटियां हैं। जिसे लेकर यहां पंचायत में बैठक बुलाई गई और चर्चा हुई कि यह कृत्य वैधानिक रूप से सही हो सकता है किंतु सामाजिक रूप से कितना सही है जो महिला इसके साथ गई है इसके पहले पति इस घटना के बाद काफी नीरस और डरे हुए हैं बच्चे भी विलख रहें। जिसके बाद समाज में यह निर्णय किया गया कि इनके इस कृत्य के बाद हम सब इनके खुद को अलग करते हैं
Byte - सुरेंद्र पासवान ( धरती डोलवा के ग्राम प्रधान)
नोट: बाइट के दौरान महिला का नाम है अगर जरूरी न हो तो कृपया चेक कर कट कर दें
0
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
बड़े लापरवाह निकले साहब
डॉक्टर साहब कमरे से नदारद
कमरे में कुत्तों का आशियाना
स्वास्थ्य केंद्र का मामला उजागर
हाथरस जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है... जहां एक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की गैरहाज़िरी का फायदा इंसानों ने नहीं, बल्कि कुत्तों ने उठाया... ये चौंकाने वाला नज़ारा हसायन क्षेत्र के नगला वीर सहाय स्वास्थ्य केंद्र का है... जहां सरकारी डॉक्टर समय पर पहुंचते नहीं... और उनके कमरे में आवारा कुत्ते आराम फरमाते हैं... स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बैठे ग्रामीणों ने जब देखा कि... सुबह-सुबह मरीज इलाज के इंतजार में खड़े हैं, लेकिन डॉक्टर साहब नदारद हैं... और कुत्ते डॉक्टर साहब के कमरे में आराम फरमा रहे हैं... तो किसी ग्रामीण ने मौके पर वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग--हरदोई में दिनदहाड़े गोलीबारी से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, लाइव वीडियो से फैली दहशत
एंकर -- हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के चौकी जहानीखेड़ा अंतर्गत महमूदपुर सरैया गांव सोमवार को गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हुए पथराव, मारपीट और फिर खुलेआम फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि गोलीबारी का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीओ -- घटना का कारण बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है। आरोप है कि इसी विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा और कुछ ही देर में फायरिंग शुरू हो गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक खुलेआम रायफल लहराते हुए गोलियां चला रहा है, जबकि आसपास अफरातफरी मची हुई है।
वीओ -- घटना में मोहम्मद हसन पुत्र इब्ने हसन और जाफर पुत्र मोहम्मद हसन घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के मुन्नू पुत्र कदीर और उनके साथी भी घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान धारदार हथियार से हमला करने की भी पुष्टि हुई है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर भी कार्यवाही की जा रही है।फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस निगरानी बनाए हुए है।
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ.....
तेज बारिश के बाद जलभराव से परेशान महिलाओं का फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन,लगाया जाम
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित बाईपास इलाके में जलभराव को लेकर महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बारिश के बाद जलमग्न कॉलोनी की हालत से परेशान महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
लोगों का आरोप है कि नाले की सफाई न होने और नाला कटने के कारण पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई है।स्थिति इतनी भयावह है कि घरों के अंदर गंदा पानी भर चुका है, जिससे दीवारों में दरारें आ गई हैं। बारिश के पानी से लोगों का राशन और घरेलू सामान भी पूरी तरह खराब हो गया।
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ दावे किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके उलट है।
प्रशासन से तत्काल राहत और समाधान की मांग की जा रही है।
*बाइट:- विजय तोमर (वार्ड नंबर 53 से पूर्व पार्षद)*
*बाइट:- स्थानीय महिला प्रदर्शनकारी*
0
Share
Report
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में एक मीटिंग दौरान हंगामा खड़ा हो गया। यहां कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर धक्का मुक्की होने लगी। इस बीच कुछ लोगों के लात घूंसे भी चलाए। हालांकि हंगामे की संभावना पर पहले से मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को संभाला और झगड़ा कर रहे कुछ लोगों को बाहर खदेड़ा। दरअसल सैनी आश्रम के संचालन को लेकर पहले से ही दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। रविवार को आश्रम में सैनी सम्मेलन बुलाया गया था। जिसमें समाज के सैकडों लोग मौजूद थे। सम्मेलन में एक पक्ष ने आश्रम परिसर में बड़ा हॉल बनाने का प्रस्ताव रखा तो दूसरा पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने आ गए।
0
Share
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
मासूम बच्चियों का सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार, किडनैपिंग कर बनाता था हवस का शिकार,
बहराइच में पकड़ा गया मासूम बच्चियों का सीरियल रेपिस्ट,
कतर्निया जंगल क्षेत्र में फैला था इस साइको रेपिस्ट का कहर,
अब तक 4 बच्चियों के साथ रेप करने की हुई पुष्टि,
रात में अगवा कर ले जाता था अविनाश पाण्डेय नाम का साइको रेपिस्ट,थाना सुजौली की पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट,
SP के निर्देश पर आरोपी गिरफ्तार, घटना का मोबाईल में बनाता था पोर्न वीडियो, आरोपी के मोबाईल में बरामद हुई कई वीडियो,
5 से 7 वर्ष की बच्चियों को बनाता था हवस का शिकार,घटनाकाण्ड से सुजौली इलाके में छाया था दहशत का माहौल, आरोपी के बदन पर बने टैटू से आरोपी के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाँथ, मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटना का आरोपी बनाता था वीडियो, बलात्कार करने के बाद साइकिल से सुनसान जगह छोड़ कर हो जाता था फरार,मासूम बच्चियों के साथ लगातार हो रही दरिंदगी की घटना से दहल रहा था कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र का इलाका,
बाईट... SP राम नयन सिंह,
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार नंद नगरी डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण करने संसाद मनोज तिवारी दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा पहुंचे।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुनापार इलाके में बना रहे डबल डेकर फ्लाईओवर का आज निरीक्षण करने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और मुस्तफाबाद विधानसभा से मोहन सिंह विष्ट पहुंचे
डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट रहे जहां दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि जल्द से यह फ्लावर को जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा इसमें 27 पेड़ आ रहे थे जो अब समाधान आगे है पिछले सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही थी जब से रेखा गुप्ता की सरकार बनी है दिल्ली में काम हो रहा है इसके अलावा जो जल भराव की समस्या है जहां पर जल भराव होता था वह भी काम किया गया है।
बाइट -- प्रवेश वर्मा पीडब्ल्यूडी मंत्री
rakesh chawla
0
Share
Report
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA
ARREST
ANCHOR:अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के ककौड़ा वार्ड संख्या नौ में पिता और पुत्र की गोलीबारी में पुत्र मौत मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है।घटना को सगे भाई ने ही अंजाम दिया था।जिसमें भतीजा 12 वर्षीय अबु होरेरा की मौके पर ही मौत हो गई थी।जबकि पिता 40 वर्षीय मो. मोदस्सिम पिता स्व.सईद गोली लगने से घायल हो गया था।जिनका इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।पुलिस ने मामले में आरोपी छोटे भाई रहमान को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और एक देशी कारतूस के साथ मोबाइल बरामद किया है।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी।
उल्लेखनीय हो कि 5 जुलाई को रात के साढ़े दस बजे सोने की बाद करीबन साढ़े बारह बजे मध्य रात्रि में घर के बरामदे पर सोए पिता और पुत्र को गोली मार दिया था।जिसमें पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।जबकि गोली लगने से पिता घायल हो गया था।
Byte - एसपी अररिया अंजनी कुमार
0
Share
Report
Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में दबंगो की दबंगई देखने को मिली है। यहाँ बेखौफ़ दबंगों ने रंजिश को लेकर एक महिला के नवनिर्मित घर को बुलडोजर से ढहा दिया । मामला कोतवाली क्षेत्र के उसका खुर्द गांव का है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुटी है।
वीओ- आपको बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के तेनुआ राय गांव निवासी पुष्पा नाम की महिला उसका खुर्द गांव में अपने बैनामा शुदा जमीन में घर बनवा रही थी। 20 दिन पहले मकान का छत लगा था। मकान बनकर तैयार था । महिला का आरोप है कि दबंग उस पर अपने मकान को औने-पौने दाम में बेचने का दबाव बना रहे थे। जब उन्होंने दबंगों की बात नही मानी तो शनिवार की रात में दबंगों ने बेखौफ होकर अवैध तरीके से महिला के मकान को बुलडोजर से गिरवा दिया। सुबह जब इस मामले की जानकारी महिला को हुई तो उसके पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की । पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। दबंगों के विरूद्द कार्यवाई को लेकर महिला ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
बाइट- पुष्पा, पीड़ित महिला
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी, सन्तकबीरनगर
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा में परिवहन निगम ने कांवड़ियों के लिए किए स्पेशल इंतजाम,सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेंगी 40 बसें,
10 बसों को रिजर्व में रखा गया है। कांवड़ियों के लिए हर आधे घंटे पर मोरना डिपो से बसें रवाना होंगी,10 रिजर्व रखी गई बसों को यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसें चलाई जाएंगी।
नोएडा के मोरना डिपो पर हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम भी बनेंगे,हरिद्वार जाने वाली इन बसों में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा होगी।
कंडक्टर उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछेंगे। कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए डिपो परिसर में एक हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा,
अधिकारियों का कहना है कि शराब पीकर बस चलाने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों की सख्त निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए ब्रीथ एनलाइजर टेस्ट के जरिये चेकिंग अभियान चलाया जाएगा,
12 फुट से बड़ी कांवड़ रोडवेज बसों में ले जाने की अनुमति नहीं होगी,कांवड़िए भाले या त्रिशूल जैसी नुकीली चीजें लेकर नहीं चल सकेंगे।
बाइट :- रोहताश सिंह ,एआरएम ,नोएडा डिपो
0
Share
Report