Back
युवाओं की पहल: सड़कों पर मवेशियों को बचाने का अनोखा तरीका!
Damoh, Madhya Pradesh
सडको पर निराश्रित गोवंश को बचाने और हादसे रोकने युवाओ की अच्छी पहल, लोगो ने किया स्वागत...
एंकर/ अक्सर सडको पर बैठे मवेशी हादसो की वजह ही नही बनते बल्कि इन जानवरों की जान भी रोजाना बड़ी संख्या में जा रही है। दमोह जिले में मवेशियों की मौतें और इनकी वजह से हो रहे हादसो को लेकर लंबे समय से चिंता जताई जा रही है तो अब जिले के अभाना कस्बे के युवाओ ने एक अच्छी पहल शुरू की है और इन युवाओं की पहल का लोग स्वागत कर रहे हैं। दरसल बीते कुछ महिनो में दमोह जबलपुर और दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर हुए अधिकांश सडक हादसो में सडक पर बैठे मवेशी कारण बने। खास तौर पर रात के समय स्टेट हाइवे पर बैठे जानवर वाहन चालकों को नजर नही आते लिहाजा उनसे गाड़िया टकरा जाती हैं। इनमे इंसानों की जान भी गई तो स्टेट हाइवे पर हर दिन मवेशी भी मौत के मुह में जा रहे है। इस सबको देखते हुए अभाना के गोसेवकों ने अपने निजी संसाधनों और खर्च से सड़क पर बेठेने वाले गो वंश के गले मे रेडियम बेल्ट बांधने का काम शुरू किया है। वाटर प्रूफ ये रेडियम बेल्ट मवेशियों के गले मे लंबे समय तक चलने वाला है और रात के समय हल्की सी रोशनी पड़ने पर इसका रिफ्लेक्शन गाड़ी चलाने वाले को नजर आ जायेगा और ड्रायवर सम्भल सकता है इससे न केवल हादसे रुकेंगे बल्कि मवेशियों की जान भी बचेगी। इन युवाओ ने अपने इलाके अभाना में तमाम आवारा जानवरो को ये बेल्ट बांधे हैं और अब स्टेट हाइवे पर बैठने वाले जानवरो को बेल्ट बांधने का काम कर रहे हैं नोहटा पहुंचे इन युवाओं के काम को देखकर स्थानीय लोगो ने उनका स्वागत किया और माना कि मानवीयता से भरा उनका ये काम बेहद सराहनिय है इससे और लोगो को भी सीख लेना चाहिए।
बाईट- आशु दुबे ( गोसेवक अभाना दमोह)
बाईट- नितिन कुशवाहा ( गोसेवक अभाना दमोह)
बाईट- डॉ अभिषेक गोईल ( निवासी नोहटा दमोह)
बाईट- राजू जैन ( निवासी नोहटा दमोह)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement