Back
Amethi - अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर विरोध प्रर्दशन किया
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh
अमेठी जिले की तिलोई तहसील में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता बिल संशोधन एक्ट के खिलाफ कलमबंद हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया. यह हड़ताल तिलोई तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अगुवाई में हुई. तहसील और रजिस्ट्री ऑफिस में इसका असर देखने को मिला. अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान भी किया. यह प्रदर्शन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर किया गया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASARUN SINGH
FollowAug 21, 2025 02:30:21Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
ना एंबुलेंस नास्टेचर ट्रैक्टर से पहुंची प्रसूता
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं पर जी मीडिया पहले भी दिखा चुका खबर लेकिन हालत खराब
एक प्रसूता दे चुकी अपनी जान तो वहीं दूसरी ट्रैक्टर पर ले जाए जा रही
बाढ़ में फंसी गर्भवती को परिजनों ने ट्रैक्टर से पहुंचाया अस्पताल,दिया बेटी को जन्म
कायमगंज ब्लॉक क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित चल रहे हैं ।सड़कों पर पानी चल रहा है ,और कई गांव तो ऐसे हैं जिनका संपर्क मार्ग भी कट गया है । जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं ।कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव गंधिया निवासी सचिन की पत्नी प्रियांशी को जब आज प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन परेशान हो गए ।क्योंकि गांव बाढ़ प्रभावित है ,और गांव का संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी से कई जगह कट गया है । ऐसे में एंबुलेंस तो क्या कोई वाहन जा ही नहीं सकता ।फिर परिवारी जनों ने प्रसूता को ट्रैक्टर ट्राली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज के महिला अस्पताल ले जाने की रणनीति बनाई ।जानकारी देते हुए प्रियांशी के पति सचिन ने बताया कि ट्रैक्टर की ट्राली पर एक चारपाई डाली गई, जिस पर प्रसूता प्रियांशी को ले लिटाया गया ,और परिजन महिला अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां पर प्रसूता प्रियांशी ने एक बेटी को जन्म दिया । फिलहाल में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं ।डिलीवरी के बाद परिजन जच्चा बच्चा दोनों को ट्रैक्टर से लेकर अपने घर चले गए ।
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 21, 2025 02:30:14Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद पुलिस ने स्वाट टीम और इंदिरापुरम थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में “चादर गैंग” से जुड़े 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ की घटना कनावनी पुलिया के पास हुई, जहां पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास कर रही थी। आरोपी ने पुलिस को देखकर नहर पटरी से भागने की कोशिश की और घिरने पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष जैसवाल उर्फ आसामी निवासी रौतहट, नेपाल के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, चोरी की टीसॉट कंपनी की घड़ी (कीमत 43 हजार रुपये) और थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी वर्ष 2024 में जयपुरिया मॉल स्थित “साई क्रिएशन” शोरूम से घड़ियों की बड़ी चोरी की वारदात में वांछित था। चोरी के बाद वह नेपाल भाग गया था और घड़ियों को बेचने के लिए दोबारा दिल्ली-एनसीआर आया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह पेंटर का काम करते हुए शोरूमों की रैकी करता था। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
बाइट अभिषेक श्रीवास्तव एसीपी इंदिरापुरम
शॉट्स
0
Report
Sigudi, Madhya Pradesh:
बुधवार को अमरपुर चौकी अंतर्गत पड़वार के कुदरा टोला में विजय जायसवाल के घर स्थित कुएं में अचानक एक वाइल्ड बोर गिर गया,जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण रवि जायसवाल ने त्वरित रूप से वन विभाग को सूचना दी।सूचना पर पहुंचे वन अमले ने मौके का मुआयना किया और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।टीम ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए वाइल्ड बोर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला और उसे उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया। संभावना जताई जा रही है कि देर रात पानी की तलाश में भटकते हुए यह जंगली सूअर कुएं में जा गिरा होगा और सुबह ग्रामीणों को इसकी भनक लगी।वन विभाग की इस तत्परता से जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, वहीं वाइल्ड बोर की जान भी सुरक्षित बचाई जा सकी।
1
Report
Patran, Punjab:
पातड़ां। हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू गांव की 19 वर्षीय स्कूल टीचर मनीषा की कथित हत्या के मामले में इंसाफ की मांग को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। समाजसेवी संस्थाओं और युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर रोष जताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 21, 2025 02:00:11Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
100 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में और हजारों परिवार प्रभावित कई गांव में संपर्क टूट गया लोकोनाव के सहारे आ जा पा रहे हैं
26 परिवार बेघर हो गए वहीं 23000 से ज्यादा परिवार प्रभावित बताई जा रहे हैं प्रशासन ने राहत किट नव मेडिकल कैंप जैसी व्यवस्थाएं की हैं
वही एक मदरसा भी पूरी तरह जलमग्न हो गया सरकार से राहत की मांग कर रहे मदरसा संचालक
अमृतपुर थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर में 26 मकान गंगा की गोद में समा गए ग्राम प्रधान संतोष ने लिस्ट प्रेषित की
स्वयंसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर आगे आई और लोगों की मदद करने हर कठिनाई को दूर कर पहुंच रही हालत नाजुक
फर्रुखाबाद में गंगा नदी की भयंकर बाढ़ ने जिले के कई गांवों को जलमग्न कर दिया है, जिससे हजारों परिवारों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। ऐसे समय में जहां सरकार की तरफ से राशन और राहत सामग्री कई गांवों तक पहुंचने में देरी हो रही है, वहीं समाज की विभिन्न संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन आगे बढ़कर पीड़ितों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
बाढ़ का पानी इतना तेजी से बढ़ा कि कई पक्के मकान भी पूरी तरह गंगा में दब गए। जिन गांवों का उल्लेख सरकारी कागजों में नहीं हुआ, वहां की मुश्किलें दोगुनी नजर आ रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पक्के मकानों के डूबने से अप्रत्याशित नुकसान हुआ है, लेकिन आधिकारिक रिपोर्ट में अभी तक किसी मकान के गिरने या बहने का जिक्र नहीं किया गया है। यह स्थिति राहत एवं पुनर्वास कार्य में एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
इस विपदा के बीच, एक मदरसा भी पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है, जो न केवल एक धार्मिक स्थल है बल्कि बाढ़ पीड़ितों के लिए आश्रय स्थल के रूप में भी काम करता था। मदरसे के विद्यार्थी और शिक्षक, जो बाढ़ से प्रभावित थे, अब संस्थाओं की मदद से भोजन, कपड़े और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं पा रहे हैं। मदरसे की व्यवस्थाएं अब एक छोटी राहत शिविर का रूप ले चुकी हैं, जहां जरूरतमंदों को भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
वहीं, विभिन्न जनसेवा संस्थाएं स्वयंसेवकों के जरिये नावों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच रही हैं। वे राशन किट, साफ पानी, दवाइयां और कंबल जैसे जरूरी सामान पहुंचा रही हैं। यह संगठन बाढ़ पीड़ितों के लिए मोबाइल हेल्थ कैंप भी लगा रहे हैं ताकि बीमार लोगों का इलाज हो सके।
फर्रुखाबाद की इस आपदा में जहां सरकारी मदद सीमित नजर आ रही है, वहीं समाज के ये सच्चे नायक उम्मीद की किरण बने हुए हैं। उनके प्रयासों से बाढ़ पीड़ितों को जीवन की बुनियादी जरूरतें मिल रही हैं और वे इस आपदा से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
यह कहानी न केवल बाढ़ की त्रासदी बल्कि मानवीय सहयोग और सहानुभूति की एक मिसाल है, जो दर्शाती है कि संकट के समय में इंसानियत कैसे एकजुट हो जाती है और समाज के हर तबके से लोग एक-दूसरे के लिए खड़े हो जाते हैं।
बाइट--संतोष ग्राम प्रधान पिथिपुत
बाइट--जमाल मदरसा संचालक
बाइट-- केशव प्रसाद स्वयंसेवी संस्था
3
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowAug 21, 2025 01:45:57Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा एक गांव में 7 फीट लंबे अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। यह घटना थाना ताजगंज के करभना गांव की है, जहां एक घर की रसोई में अजगर के छिपे होने की खबर ने पूरे गांव में अफरा-तफरी मचा दी।करभना गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब एक घर की रसोई में मिट्टी के चूल्हे के पीछे 7 फीट लंबा अजगर बैठा मिला। अजगर को देखते ही घरवाले और आसपास के लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही PRV 3 पर तैनात पुलिसकर्मी नुसरत हुसैन और सुनील तोमर तुरंत मौके पर पहुंचे।पुलिस ने तुरंत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को बुलाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाइल्डलाइफ टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इस दौरान गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर कोई इस घटना को देखकर हैरान था।फिलहाल, अजगर को वाइल्डलाइफ टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है और इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों के आवास और मानव-वन्यजीव संघर्ष की चुनौती को उजागर किया है।
8
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 21, 2025 01:45:52Damoh, Madhya Pradesh:
आकाशीय बिजली बनी जानलेवा, 21 बकरियो की मौत..
एंकर/ दमोह में बारिश के दौर के बीच आसमान से मौत भी बरस रही है। दमोह के देहात थाने के तहत आने वाले भूरी गांव में आसमानी आफत का कहर साफ देखने को मिला जब बरसात के साथ आकाशीय बिजली ने एक साथ 21 बकरियो को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी जान चली गई। भूरी गावँ में चरवाहा अपनी बकरियो को लेकर जा रहा था और बकरियो के झुंड के पीछे पीछे चल रहा था कि अचानक आसमान से बिजली सीधे झुंड पर गिरी और चरवाहा बाल बाल बच गया। इस मामले की सूचना जबलपुर नाका पुलिस चौकी को दी गई है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
5
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 21, 2025 01:45:31Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे बीती रात रूक रूक बारिश होने से सड़को पर पानी जमा हो गया ,जिससे नगरपालिका की पोल खोलकर रख दी है बारिश के दौरान तेज बारिश पिछले दिनो होने के बाद नगरपालिका नाली -नालो और सड़को पर पानी जमा न होने कै बडै बडे दावे किये थे लेकिन सावन के बाद भादो की बरसात मे सभी दावे खोकले साबित हुये ।
9
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowAug 21, 2025 01:45:23Rohtak, Haryana:
Location Rohtak
Reporter _Raj Takiya
Salag_2108RTK_Encounter_R
Marg_2C Say feed hai
Assi_Desk
_________________________________
रोहतक के आंवल गांव में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, जबकि दो पुलिस हिरासत में
आज सुबह मुरादपुर टेकना गांव में दिया था शराब ठेके को लूटने की घटना को अंजाम
पहले भी कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
एंकर रोहतक जिले के मुरादपुर टेकना गांव में आज सुबह शराब के ठेके से हुई लूट के मामले में आरोपी बदमाशों के साथ आंवल गांव में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है जबकि दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल घायल बदमाशों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। एफएसएल टीम से भी मौके का मुआयना करवाया गया है
आज सुबह रोहतक जिले के मुरादपुर टेकना गांव में एक शराब के ठेके पर पंद्रह हजार की लूट हुई थी। जिसकी जांच के लिए पुलिस की टीमों ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी नाकाबंदी के दौरान रोहतक पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को सूचना मिली की लूट करने वाले बदमाश आंवल गांव के आसपास है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए बदमाशों को घेर लिया और बदमाशों को सरेंडर करने के लिए बोला गया। लेकिन इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इस जवाबी फायरिंग में लाखनमाजरा के रहने वाले सोमबीर व सुनारिया गांव के रहने वाले सुमित के पैर में गोली लगी। यही नहीं लाखन माजरा के रहने वाले दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तथा घायल बदमाशों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इस घटना के अलावा इन आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।
बाइट अश्वनी इंचार्ज AVT रोहतक पुलिस
9
Report
HPHARSHAD PATIL
FollowAug 21, 2025 01:30:38Palghar, Maharashtra:
पालघर मध्ये गेल्या तीन दिवसापासून पडणाऱ्या पावसामुळे वैतरणा आणि सूर्या नदीला पूर आला . त्यामुळे भातशेतीच मोठ नुकसान झालं आहे. अनेक भागातील शेती पाण्याखाली गेली आहे. त्यामुळं पाऊस ओसरल्यावर तात्काळ पंचनामे करणार असल्याचं पालघरचे तहसीलदार रमेश शेंडगे यांनी सांगितले आहे.
बाईट _ तहसीलदार रमेश शेंडगे
7
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 21, 2025 01:30:06Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। खाटू श्याम के जागरण के दौरान दो समुदाय आपस मे भिड़े
मुस्लिम पक्ष के युवको ने फाड़ा पंडाल की तोड़फोड़
मुस्लिम घर के सामने ही रहता है हिन्दू परिवार मिश्रित आबादी का इलाका है
सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ सिटी इंस्पेक्टर समेत भारी भरकम पुलिसफोर्स
घटना के बाद मुस्लिम परिवार हुआ मौके से फरार
प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शाहबाद इलाके की घटना ।
बाइट आशुतोष शिवम, सीओ प्रथम
बाइट रमेश कुमार, स्थानीय निवासी
4
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 21, 2025 01:16:51Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - लूटी गई 28 मोबाइल के साथ लुटेरा और दुकानदार सहित दो रफ्तार
वियो - कैमूर जिले के कुदरा पुलिस ने सोनहन थाना क्षेत्र के बगीचा गांव से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से कूल 28 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उनसे संबंधित किसी प्रकार का कागजात उन लोगों के द्वारा नहीं दिखाया गया है । गिरफ्तार आरोपियों में सोनहन थाना क्षेत्र के बगीचा गांव के राम अवध चौधरी का पुत्र मनोज चौधरी और दूसरा इसी गांव का बाबू लाल सिंह का पुत्र निलेश कुमार शामिल है। इसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उनके यहां से बरामद मोबाइल का किसी भी प्रकार का कागजात इनके द्वारा नहीं दिखाया गया है । जिसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज रही है, 21 जून 2025 को कुदरा थाना क्षेत्र में दो लोगों द्वारा एक मोबाइल धारक का मोबाइल और ₹300 की लूट कर ली गई थी। जिस मामले में पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जिसको लेकर गिरफ्तारी हुई है।
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कुदरा थाना क्षेत्र में 21 जून 2025 को एक लूट की घटना हुई थी जिसमे एक व्यक्ति से एक मोबाइल और 300 रुपए दो लोगों के द्वारा लूट लिया गया था। लूटने का मामला कुदरा थाना में दर्ज हुआ था। जिसमें कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें पहला अभियुक्त मनु चौधरी पिता राम अवध चौधरी शाकीम बगीचा थाना सोनहन और दूसरा अभियुक्त उसी गांव का निलेश कुमार पिता बाबूलाल सिंह शामिल है। निलेश कुमार का पुसौली बाजार में मोबाइल का दुकान है इसके द्वारा लूट की मोबाइल खरीदी गई थी। जिसकी गिरफ्तारी की गई है। दोनों अभियुक्तों के निशान देही पर इसके दुकान से 27 विभिन्न मोबाइल इसके दुकान से बरामद हुआ। जिसका कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसका छानबीन कर रहे हैं एक और मोबाइल इसके दुकान से बरामद हुआ है। जिसका कोई कागज नहीं दिया। निलेश कुमार के द्वारा बताया गया मनोज चौधरी के द्वारा ही वह भी मोबाइल बेचा गया था। अपराधीक इतिहास खंघाला जा रहा है।
बाइट - प्रदीप कुमार - डीएसपी मोहनिया
13
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 21, 2025 01:16:42Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पहुंचे नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार मिश्र ने 27 करोड़ के विकास की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया।सम्राट अशोक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री ने बताया कि इनमें से 12 योजनाओं का उद्घाटन तथा 25 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जो इस जिले के लिए एक बड़ी सौगात है।उन्होंने बताया कि कल यानी कि 22 अगस्त को गयाजी में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में औरंगाबाद को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है।प्रधानमंत्री के करकमलों से 72 करोड़ की लागत वाली जलापूर्ति योजना के साथ-साथ 470 करोड़ की लागत से औरंगाबाद शहर की सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त एवं सुव्यवस्थित करने की एक बड़ी योजना की भी सौगात मिलने वाली है।मंत्री ने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने और उस पल का साक्षी बनने का आग्रह किया जब यह तोहफा औरंगाबाद को मिलेगा।
बाइट - जीवेश कुमार,नगर विकास मंत्री,बिहार।
9
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 21, 2025 01:16:11DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़, 20 अगस्त – हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 31 अगस्त तक खुला रखने का फैसला किया है। ताकि ज्यादा बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति से प्रभावित प्रदेश के 7 जिलों के 188 गांवों के किसान फसल क्षति के दावे दर्ज किए जा सकें।
बुधवार शाम को जिला उपायुक्तों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, हिसार के 85 गांव प्रभावित हैं, इसके बाद भिवानी के 43, रोहतक के 21 और पलवल के 17 गांव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, चरखी दादरी के 13 गांव, रेवाड़ी के 7 गांव और सिरसा के 2 गांवों के लिए भी पोर्टल उपलब्ध कराया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि जिला राजस्व अधिकारी/अधिकारियों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का सत्यापन किया जाएगा और आंकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा। प्रवक्ता ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल क्षति का पंजीकरण जल्द से जल्द कराएं।
7
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 21, 2025 01:00:30Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
जेकेके में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजन
जयपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) की ओर से आयोजित मधुरम महोत्सव का नृत्य नाटिका ''भ्रमर गीत'' की मनोरम प्रस्तुति के साथ समापन हुआ। गायन, नृत्य और रंगमंच के अंगों को समाहित करते हुए नित्य रास और लीला की संयुक्त प्रस्तुति ''भ्रमर गीत'' में श्रीकृष्ण और गोपियों के प्रेम, प्रभु की लीला और मुरली मनोहर की मनमोहिनी छवि का सजीव चित्रण किया गया। रासलीला अकादमी, वृंदावन के कलाकारों ने यह प्रस्तुति दी। इस दौरान जेकेके कि वरिष्ठ लेखाधिकारी बिंदु भोभरिया, उ. प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के समन्वयक चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, अकादमी के निदेशक प्रो. दिनेश खन्ना व बड़ी संख्या में कला प्रेमी मौजूद रहे।
बाईट:- चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार समन्वयक, उ. प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद।
12
Report