Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtak124001

रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल!

RTRAJ TAKIYA
Aug 21, 2025 01:45:23
Rohtak, Haryana
Location Rohtak  Reporter _Raj Takiya  Salag_2108RTK_Encounter_R Marg_2C Say feed hai  Assi_Desk _________________________________ रोहतक के आंवल गांव में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, जबकि दो पुलिस हिरासत में आज सुबह मुरादपुर टेकना गांव में दिया था शराब ठेके को लूटने की घटना को अंजाम पहले भी कई आपराधिक मामले हैं दर्ज एंकर रोहतक जिले के मुरादपुर टेकना गांव में आज सुबह शराब के ठेके से हुई लूट के मामले में आरोपी बदमाशों के साथ आंवल गांव में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है जबकि दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल घायल बदमाशों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। एफएसएल टीम से भी मौके का मुआयना करवाया गया है आज सुबह रोहतक जिले के मुरादपुर टेकना गांव में एक शराब के ठेके पर पंद्रह हजार की लूट हुई थी। जिसकी जांच के लिए पुलिस की टीमों ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी नाकाबंदी के दौरान रोहतक पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को सूचना मिली की लूट करने वाले बदमाश आंवल गांव के आसपास है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए बदमाशों को घेर लिया और बदमाशों को सरेंडर करने के लिए बोला गया। लेकिन इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इस जवाबी फायरिंग में लाखनमाजरा के रहने वाले सोमबीर व सुनारिया गांव के रहने वाले सुमित के पैर में गोली लगी। यही नहीं लाखन माजरा के रहने वाले दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है  तथा घायल बदमाशों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इस घटना के अलावा इन आरोपियों पर पहले भी  कई आपराधिक मामले दर्ज है। बाइट अश्वनी इंचार्ज AVT रोहतक पुलिस
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 21, 2025 03:17:19
Unnao, Uttar Pradesh:
स्लग-बेटे ही ने रची थी लूट कि साजिश, टेड़ी वियर में रखे पैसे और जेवर किया था पार एंकर - उन्नाव से खबर है, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में 3 दिन पूर्व टेडी बियर में रखे गए चोरी हो जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया । पुलिस ने चोरी की घटना को संदिग्ध मानते हुए शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू की । पुलिस ने जब जांच की तो मामला कुछ और ही निकला । महिला के जेवर चुराने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का बेटा ही निकला । सीओ सिटी दीपक यादव ने खुलासा करते हुए बताया की महिला के बेटे ने विदेश जाने के चक्कर में ये साजिश रची । पुलिस के मुताबिक महिला के बेटे को विदेश जाना था लेकिन परिजन पैसे देने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद युवक ने घर में रखे टेडीबियर के अंदर रखे जेवरात को रात के अंधेरे में पार कर दिया और सुबह चोरी की घटना बता हड़कंप मचा दिया । पुलिस ने जांच की तो घटना का खुलासा हो गया । सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया की महिला के जेवरात घर से बरामद कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है । वीओ - उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में 3 दिन पहले टेडी में रखे जेवरात चोरी होने की घटना ने परिजनों के होश उड़ा दिए । दरअसल उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के घटना मसवासी गांव की रहने वाली मंजू देवी ने शिकायत दर्ज कराई की बीती 18 अगस्त की देर रात अज्ञात चोर बल्लियों के सहारे उनके घर में घुस आए और उनके घर में रखा एक टेडी बियर उठा ले गए । इस टेडी बियर में उन्होंने सोने और चांदी के कीमती जेवरात छुपाकर रखे थे । चोरी की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । वहीं सवाल यह भी पुलिस के मन में उठा की जब टेडीबियर में गहने रखे गए तो चोर को कैसे पता चला । फिलहाल एसपी दीपक भूकर ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए । जिसके बाद आईपीएस व सीओ सिटी दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब घटना की जांच की । पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो वहीं महिला शिकायतकर्ता के 20 साल के बेटे से भी पूछताछ हुई । पूछताछ शुरू हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ । पुलिस जांच में पुलिस के सवालों से घिरा बेटा ज्यादा देर तक पुलिस के सामने नहीं टिक पाया और घटना का राज खोल दिया । दरअसल पुलिस के मुताबिक महिला के घर में टेडी बियर से गहने चोरी की वारदात उसके ही बेटे सौरभ ने रची थी । सीओ सिटी दीपक यादव के मुताबिक वह विदेश जाकर काम करना चाहता था और इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। जब घरवालों ने उसकी मांग ठुकरा दी तो उसने योजना बनाकर घर के जेवरात चुराए और उन्हें छत पर छुपा दिया। बाद में उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी की झूठी सूचना दे दी । पुलिस ने सौरभ की निशानदेही पर छत से सभी जेवरात बरामद कर लिए और उन्हें परिजनों को सौंप दिया । मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया की सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया की मासवासी की रहने वाली महिला ने 18 अगस्त को तहरीर दी, जिसमें बताया गया की उन्होंने अपने जेवरात एक टेडी बेयर में रखे थे, कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बल्ली के सहारे घर में घुसे और टेडी बेयर को चुरा लिया गया । सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया की सूचना मिलने पर कोतवाली सदर की पुलिस निरीक्षण करने पहुंची तो जाकर यह पाया की मंजू देवी के पुत्र 20 वर्षीय सौरभ के द्वारा यह घटना की गई थी । सीओ सिटी दीपक यादव के मुताबिक सौरभ ने बताया कि उसे विदेश जाना है, जिसके लिए उसे पैसे की आवश्यकता थी लेकिन घर वाले पैसे दे नहीं रहे थे इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया । इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है । बाइट - दीपक यादव, सीओ सिटी, उन्नाव ।
4
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 21, 2025 03:17:00
Ujjain, Madhya Pradesh:
जहां नागदा अस्पताल में एक यात्री ने दम तोड़ दिया वहीं सात यात्रियों को रतलाम और नागदा में उपचार दिया जा रहा है। एएसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि घटना इंडस्ट्री एरिया के सामने आज सुबह हुई जहां आईसर रामदेवरा से देवास की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्राले से आईसर की जोरदार टक्कर हो गई जहां आईसर में सवार आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी लगने पर घायलों को नागदा और रतलाम अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया है जहां नागदा में उपचारित एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। बाइट- एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल
1
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Aug 21, 2025 03:16:45
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR:- दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकटा गांव में अज्ञात लोगों ने वृद्ध दंपति की घर में ही सर पर वार कर हत्या का मामला सामने आया है।बीते  देर रात  घर वालों से सूचना मिलने पर  एसडीपीओ, डीएसपी सहित मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। स्थानीय ग्रामीण के  अनुसार नव गोपाल साहा उर्फ मथुरा साह (उम्र 65 वर्ष) और उनकी पत्नी बीमु बाला साह( 55 वर्ष) दो दिनों से घर में अकेली थी। परिवार के सभी सदस्य दो दिन पहले  मनसा पूजा में गोड्डा गए हुए थे। देर रात  करीब 10 बजे परिवार के सदस्य घर लौटे। दरवाजा बंद पाया। परिजन दूसरे गेट से अंदर जाकर देखा तो दंपति मरे पड़े हुए थे। शव खून से लथपथ पड़ा था।  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।  गांव वालों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम दोनों दंपतियों को एक साथ देखा गया था। पुलिस अभी कुछ भी बोलने से पहरेज कर रही है हलाकि पुलिस के द्वारा हरेक बिंदु पर  जाँच कर हत्या के वजह की जानकरी पाता करने मे जुटी है। BYTE:-देबोब्रतो साहा मृतक का चचेरा भाई
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 21, 2025 03:16:39
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना मौसम विभाग ने आज बिहार के 18 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है…. इन जिलों में 40KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, बिजली गिरने के साथ ही बारिश और आंधी की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में आने वाले दिनों मानसूनी तेजी के एक्टिव होगा, 22 से 26 अगस्त तक राज्य में हैवी रेन की संभावना जताई गई है। पटना में देर रात कुछ घंटे बारिश हुई ,22 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक पूरे बिहार में वर्षा का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ेगा। राज्य के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, इसके अलावा कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।नादियों का जलस्तर भी बढ़ने की संभावना है । आज मौसम विभाग ने पटना , कैमूर , रोहतास , बक्सर , भोजपुर ,अरवल , जहानाबाद , नालंदा , औरंगाबाद , गया , नवादा , शेखपुरा,जमुई, बेगूसराय, खगड़िया,मुंगेर , भागलपुर , बांका में अलर्ट जारी किया है । wt
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Aug 21, 2025 03:16:14
Yavatmal, Maharashtra:
AVB बैलपोळ्यासाठी यवतमाळ मधील शेतकरी व सालगड्यांची बैलांचा साज तयार करण्यासाठी लगबग सुरु आहे, बैलांना सजवण्यासाठी विविध वस्तू वापरल्या जातात. यामध्ये गोंडे, दोरी, बाशिंग, झूल, शिंगाला बेगड, कवड्या, घुंगरांच्या माळा, नवी वेसण, कासरा आणि पायात तोडे आदींचा साज केल्या जातो. नॉयलॉन दोरीचा वापर करून शेतकरी गोंडे तयार करीत असून ते बैलांच्या गळ्यात घातल्या जातील. बैलांना सजवण्यासाठी विविध रंगांच्या आणि नक्षीदार दोऱ्या देखील वापरल्या जातात. वर्षभर शेतात राबणाऱ्या बैलाप्रति कृतज्ञता व्यक्त करण्यासाठी शेतकरी मोठ्या आवडीने हा साज तयार करतात अथवा खरेदी करतात. बाईट : पुरुषोत्तम तांदूळकर : सालगडी
0
comment0
Report
MAMILIND ANDE
Aug 21, 2025 03:15:45
Wardha, Maharashtra:
*वर्धा* SLUG- 2108_WARDHA_DCM - अजित पवार वर्धेत दाखल - नियोजित वेळेच्या अर्धा तास पूर्वीच दाखल - वर्धेच्या बाबासाहेब आंबेडकर चौकात दाखल - कार्यकर्ता कडून अजित पवार यांचे स्वागत - अजित पावरांच्या स्वागत साठी कार्यकर्तानी आणले गुलदस्ते - प्लस्टिक पिशवीत गुलदस्ते असल्याने अजित पवार नाराज - अजित पवारांनी स्वतः उचलले प्लास्टिक - ट्राफिक थांबवू नका पहिले ट्राफिक मोकळे करा अजित पवारांनी सोडलंयल लावला ट्राफिक - अजित पवार जिल्हाधिकारी कार्यालयात दाखल
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 21, 2025 03:15:36
Uttarkashi, Uttarakhand:
Uttarkashi गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू और सोनगाड़ के पास बंद।। यमुनोत्री हाईवे कुथनौर और नारदचट्टी के पास बंद।। जनपद में अभी करीब 50 लिंक मोटरमार्ग बंद।। गंगोत्री , यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में जुटा BRO और NH विभाग।।
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Aug 21, 2025 03:15:17
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn accident av Feed attached छत्रपती संभाजीनगर मध्ये भडगाव पारोळा महामार्गावरील वाघरी गावाजवळ एसटी बस व टेम्पोचा भीषण अपघात झाला. या अपघातामध्ये बस चालक सह  पाच जण गंभीर जखमी झाले आहेत. या भीषण अपघातामध्ये दोन्ही वाहनांचा समोरून अक्षरशा चुराडा झाला आहे. जखमींवर रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत. सोयगाव आगारातून निघालेली एसटी बस धुळ्याकडे जात होती. भडगाव पारोळा मार्गावरून वाघरे गावाजवळ बस येतात समोरून येणाऱ्या टेम्पोने समोरून जोराची धडक दिली. या भीषण अपघातामध्ये दोन्ही वाहनाचं मोठ्या प्रमाणात नुकसान झालं. तर दोन्ही वाहनातील प्रवासी जखमी झाले आहेत.
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 03:09:23
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
यूपी के बुलंदशहर का नाम बदलने की फिर उठी मांग, बरनवाल वैश्य समाज ने बुलंदशहर का नाम बदलकर महाराजा अहिबरन के नाम पर अहिबरन शहर करने की सीएम योगी से की मांग, बुलंदशहर में होगा महाराजा अहिबरन जन्मोत्सव कार्यक्रम।
3
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 21, 2025 03:02:49
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन - विधायक उमेश डामोर का दौरा एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आसपुर विधायक उमेश डामोर अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान विधायक।उमेश डामोर ने ग्राम पंचायत पारडाथूर के स्कूल में विधायक मद से प्रदत्त प्रोजेक्टर व लैपटॉप का शुभारंभ किया। इधर इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का समय डिजिटल शिक्षा का है वही प्रोजेक्टर व लैपटॉप के माध्यम से बच्चों को अध्ययन व अध्यापन कार्य में आसानी होगी।
4
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 21, 2025 03:02:34
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और मौसमी बीमारियों के नियंत्रण को लेकर राजसमंद कलेक्ट्रेट में हुई अहम बैठक,,,, कलेक्टर हसीजा बोले,मौसमी बीमारियों पर हो प्रभावी नियंत्रण, कोई कमी न रहे, मरीजों को समय पर मिले उपचार,,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरूण हसीजा ने 22 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी ठोस कार्ययोजना बनाकर समन्वय के साथ कार्य करें तथा कार्यक्रम को गंभीरता से सफल बनाएं। कलक्टर हसीजा ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शत-प्रतिशत कृमि मुक्त कर बेहतर स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 21, 2025 03:02:24
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के बीजावाडा गांव में श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक आयोजित की गई।। बैठक में पटेल सेना के कार्यों की जानकारी दी गई वही समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही टीएसपी क्षेत्र में पाटीदार समाज की विभिन्न मांगों को लेकर भी चर्चा की गई।
1
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 21, 2025 03:02:01
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर जिला प्रशासन और खनन विभाग की नाकामी साफ़ झलक रही है। टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर बालू घाट से रोज़ाना बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से बालू का परिवहन हो रहा है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है। सोमवार को टाउन थाना पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ज़ब्त किया था। लेकिन महज़ दो दिन बाद ही फिर से ट्रैक्टरों से बालू ढोया जाता देखा गया। इसका वीडियो एक स्थानीय नागरिक ने बनाकर ज़ी मीडिया को उपलब्ध कराया है। वीडियो में साफ़ दिखाई देता है कि मणिअड्डा गांव के पास डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने, बच्चों की छुट्टी के समय बालू लदे ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गुजर रहे हैं। यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रोज़ाना सैकड़ों ट्रैक्टर इस रास्ते से गुजरते हैं। माफियाओं के खौफ़ का आलम यह है कि ग्रामीण खुलकर शिकायत करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते। जबकि जिला प्रशासन ने 15 जून से सभी घाटों से बालू उठाव पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद जिले भर में लगातार अवैध खनन बड़े पैमाने पर जारी है दिन-रात अवध खनन में लगे रेत माफिया ट्रैक्टर के जरिए विभिन्न घाटों से बालू का उठाव कर रहे लेकिन खनन विभाग सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हाथ पैर हाथ धरी बैठी हुई मानो की बड़ी घटना का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि दौलतपुर घाट पर पहले भी पुलिस और माफियाओं के बीच कई बार भिड़ंत और गोलीबारी हो चुकी है। बावजूद इसके स्थायी समाधान नहीं निकल पाया। खनन पदाधिकारी केशव कुमार ने इस मुद्दे पर कहा— “हमें वीडियो प्राप्त हुआ है, जल्द ही छापेमारी कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।” हालात यह हैं कि जिला मुख्यालय से महज़ तीन किलोमीटर दूरी पर यह अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह न केवल पर्यावरण के लिए संकट बनेगा, बल्कि बड़ी जनहानि का भी कारण बन सकता है।
1
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 21, 2025 03:01:51
Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड के साड़ास थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया है। 27 वर्षीय शंकरलाल जाट का शव बुधवार सुबह उसके खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गंगरार थाने के ASI भंवरलाल सालवी ने फोन कर उसे थाने बुलाया था, जहां ससुराल पक्ष के दबाव में उसके साथ मारपीट की गई। परिजनों का कहना है कि थाने से लौटने के बाद शंकरलाल गायब हो गया और अगली सुबह उसका शव मिला। परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP मनीष त्रिपाठी ने ASI भंवरलाल सालवी को निलंबित कर दिया है। वहीं, मौके पर DSP प्रभुलाल कुमावत और एफएसएल टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक पर पहले से पारिवारिक विवाद का मामला दर्ज था, जिसकी अगली सुनवाई सोमवार को होनी थी। फिलहाल परिजन गंगरार अस्पताल में प्रदर्शन कर जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं। बाईट - परिजन
4
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 21, 2025 03:01:43
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले में फिल्में देखकर गैंगस्टर दिखने की चाह और लोगों में खौफ पैदा करने के लिए नकली पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड करना गढ़ी के पृथ्वीपुरा निवासी महेंद्र पारगी को भारी पड़ गया। वायरल वीडियो एसपी सुधीर जोशी तक पंहुचा तो एसपी नें गढ़ी पुलिस कों युवक पर एक्शन लेने के निर्देश दिए, पुलिस नें रील बनाने वाले युवक महेंद्र को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 18 अगस्त को महेंद्र ने सोशल साइट पर पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर रील अपलोड की। महेंद्र से जब पुलिस ने वीडियो बनाने की वजह पूछी तो बताया कि वह फिल्मों में गैंगस्टर को देखकर प्रभावित था। गैंगस्टर की तरह दिखने की चाह में वीडियो बनाया था। हालांकि महेंद्र की पिस्टल नकली थी लेकिन पुलिस ने भविष्य में भी सोशल मीडिया पर भयग्रस्त वीडियो अपलोड करने की रोकथाम के लिए युवक को गिरफ्तार किया। रील में युवक नें नें कहा की शहर में नया एसपी आया है,और सुनने में आया है वो सख्त भी बहुत है, अरे क्या एसपी डीएसपी,एसपी डीएसपी कों तो हम अपनी तीसरी जेब में रखते है। बाद में जब पुलिस नें गिरफ्तार किया तो रियल में युवक बोला मेने नकली हथियार बनाकर एक रील सोशल साइड पर अपलोड की थी उसके लिए में माफ़ी चाहता हु, और में ऐसी गलती दोबारा नहीं करूँगा। 1 - वीओ - युवक नें बनाई रील 2 - वीओ - पुलिस के सामने माफ़ी मांगता युवक 3 - वीओ - एसपी ऑफिस और एसपी
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top