Back
पड़वार गांव के एक कुएं में गिरे वाइल्ड बोर को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाई जान
Sigudi, Madhya Pradesh
बुधवार को अमरपुर चौकी अंतर्गत पड़वार के कुदरा टोला में विजय जायसवाल के घर स्थित कुएं में अचानक एक वाइल्ड बोर गिर गया,जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण रवि जायसवाल ने त्वरित रूप से वन विभाग को सूचना दी।सूचना पर पहुंचे वन अमले ने मौके का मुआयना किया और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।टीम ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए वाइल्ड बोर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला और उसे उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया। संभावना जताई जा रही है कि देर रात पानी की तलाश में भटकते हुए यह जंगली सूअर कुएं में जा गिरा होगा और सुबह ग्रामीणों को इसकी भनक लगी।वन विभाग की इस तत्परता से जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, वहीं वाइल्ड बोर की जान भी सुरक्षित बचाई जा सकी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RBRAMESH BALI
FollowAug 21, 2025 05:32:53Chikri Ban, :
एंकर: पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित सावजियां में भारतीय सेना की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए डिफेंस पोर्टर की भर्ती रैली का आयोजन किया गया। इस भर्ती के ज़रिए युवाओं को न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि देश सेवा का भी अवसर प्राप्त होगा।
वीओ: पुंछ जिले में देश की सुरक्षा और हर विकट परिस्थिति में जनता की सहायता करने वाली भारतीय सेना की मंडी बटालियन / 25 राष्ट्रीय राइफल्स की ओर से नियंत्रण रेखा के नज़दीकी क्षेत्र सावजियां में डिफेंस पोर्टर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती में न केवल पुंछ जिले बल्कि राजौरी जिले से भी बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा भाग ले रहे हैं। इनमें कई उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी शामिल हैं, जिनके दिल में भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करने का जज़्बा है। भर्ती में हिस्सा ले रहे युवाओं का कहना है कि वे सेना के आभारी हैं, जिन्होंने नियंत्रण रेखा पर इस तरह का आयोजन किया है। युवाओं का कहना है कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बहुत कम हैं। ऐसे में यह भर्ती उनके लिए एक सुनहरा मौका है, जहां उन्हें रोजगार के साथ देश सेवा का अवसर भी मिलेगा। कई युवाओं ने बताया कि उनकी इच्छा सेना या पुलिस में भर्ती होने की थी, परंतु मौका न मिलने पर अब वे इस भर्ती को सही अवसर मान रहे हैं।
भर्ती रैली में अपना दमखम दिखा रहे युवाओं ने सेना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की जा रही है। सेना के अधिकारी, विशेषकर मंडी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर स्वयं मौजूद रहकर भर्ती प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि सावजियां में हो रही इस भर्ती में 140 युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसके लिए कुल 1100 युवाओं ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन कर अपना भाग्य आजमाया।
शॉटस, बाईट और पीटीसी
3
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 21, 2025 05:32:46Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
लालसोट,दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
संवासा गांव की सरकारी स्कूल में तालाबंदी
विद्यार्थी और उनके अभिभावक कर रहे प्रदर्शन
विज्ञान संकाय की अध्यापिका का डेपुटेशन अन्य जगह करने से नाराज
ऐसे में स्कूल के मुख्य दरवाजे के जड़ा ताला
अध्यापिका सीमा मीणा को लगाया गया झापदा स्कूल में
ग्रामीणों का कहना शिक्षा विभाग खेल रहा बच्चों के भविष्य से
ऐसे में गलत तरीके से किए डेपुटेशन को करे तत्काल निरस्त
दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के संवासा गांव में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान संकाय की अध्यापिका का दूसरी स्कूल में डेपुटेशन करने से नाराज विद्यार्थी और अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही स्कूल गेट के दरवाजे के ताला जड़ दिया ग्रामीणों का आरोप है शिक्षा विभाग बच्चों के भविष्य से खेल रहा है जबकि शिक्षा मंत्री द्वारा पहले ही सभी प्रतिनियुक्तिया निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं उसके बावजूद भी विज्ञान संकाय की अध्यापिका सीमा मीणा का संवास गांव की स्कूल से झापदा स्कूल में डेपुटेशन क्यों किया गया ग्रामीणों का कहना है जुलाई माह में स्कूल शुरू हुई थी और अब धीरे-धीरे पढ़ाई व्यवस्था पटरी पर आने लगी थी लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान विषय की अध्यापिका को यहां से हटाकर अन्यत्र लगाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी ऐसे में गलत तरीके से किए गए डेपुटेशन को तत्काल निरस्त करें स्कूल में तालाबंदी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्रामीणों से समझाइश कर रही है तो वही ग्रामीण शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या के निस्तारण की मांग कर रहे हैं
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 21, 2025 05:32:38Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ के बीगोद कस्बे में बीती रात दिगम्बर जैन मन्दिर में चोरी की वारदात,
जैन मंदिर से अज्ञात बदमाश करीब 1.50 किलोग्राम (डेढ़ किलो) चाँदी के आभूषण ले उड़े हैं,
मन्दिर कमेटी के मुताबिक भगवान महावीर की श्रंगारित प्रतिमा से 5 पँचमेरु,1 छत्र,6 प्रतिहारी आभूषण चोरी हुए है,
वारदात की सूचना पर जैन भक्तों की भीड़ मन्दिर परिसर में जमा हो गई,
बीगोद थाना पुलिस की लचर गश्त व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए जा रहे है,
सूचना पर बीगोद थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची हैं और भीलवाड़ा से FSL टीम को मोके पर बुलाया गया हैं,
बीगोद कस्बे की घनी आबादी के बीच स्थित जैन मंदिर में चोरी की वारदात पर भक्तों ने भारी आक्रोश जताया हैं,
अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया हैं,
फिलहाल पुलिस कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं,
* *Twitter ID* -@ Peerumansuri92
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 21, 2025 05:32:26Durg, Chhattisgarh:
एंकर- पिछले कुछ दिनों से एक लाल रंग की ऑडी कार भिलाई की सड़कों पर दौड़ रही थी और इसमें कुछ युवा बैठकर मस्ती करते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे जिसके बाद इसकी सूचना दुर्ग पुलिस को मिली दुर्ग पुलिस लाल रंग की ऑडी ढूंढने लगी काफी मशक्कत के बाद दुर्ग पुलिस लाल रंग की ऑडी कार तक तो पहुंची लेकिन जब उस कार को ध्यान से देखा गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि यह ऑडी नहीं यह होंडा सिटी थी.वी/ओ-1 कहते हैं शौक बड़ी चीज है लेकिन जब यह शौक आप पर भारी पड़ जाए तो फिर लेने के देने भी पड़ जाते हैं और यदि शौक गाड़ियों को मॉडिफाई करने का हो तो फिर पुलिस चालान भी काट देती है जी हां कुछ ऐसा ही वाकया हुआ दुर्ग में जहां पिछले दिनों दुर्ग पुलिस को एक वायरल वीडियो मिला था जिसमें बाकायदा होंडा सिटी कार को मॉडिफाई कर इस तरह बनाया गया था कि वह पूरी तरह ऑडी कंपनी की कार लगे जिसके बाद उसके ऊपर तीन से चार युवक लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए उसे कार को चला रहे थे शिकायत मिलने पर दुर्ग पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर कार मालिक तक पहुंची तब देखा गया कि लाल रंग की होंडा सिटी कर पर ऑडी का लोगो लगा हुआ था इसके बाद दुर्ग पुलिस ने वाहन स्वामी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹20000 का चालान काटते हुए वाहन मालिक को समझाइए देते हुए कहां गया कि वहां को अपने मूल रूप में ही रखें किसी प्रकार की छेड़छाड़ करते हुए उसे मॉडिफाई ना कराए. बाइट- पद्मश्री तंवर एडिशनल एसपी पुलिस प्रवक्ता दुर्ग
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 21, 2025 05:32:16Srinagar, :
Under the aegis of Srinagar Sector CRPF, the 44 Battalion successfully organized the Inter-Operational Battalions and Group Centre Volleyball Tournament – 2025 at its Battalion Headquarters, HMT Complex, Zainakote, Srinagar.
A total of 23 teams, comprising various CRPF Battalions along with Kashmiri local youth, participated in the keenly contested tournament, which witnessed great enthusiasm and sportsmanship.
In a thrilling final match, the team of 23 Battalion CRPF emerged champions, defeating the strong side of 61 Battalion CRPF.
The closing ceremony was graced by Commandant officer Shri Rishi Raj Sahay, who attended as the Chief Guest. Commandants of several units were also present on the occasion. Shri Bhandral distributed medals and trophies among the winner and runner-up teams.
Addressing the gathering, the Chief Guest underlined the vital role of CRPF in the present scenario and emphasized the importance of games and sports in fostering physical fitness, discipline, and team spirit. He also lauded the 44 Battalion CRPF for successfully conducting the tournament and encouraging youth engagement through sports.
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 21, 2025 05:32:06Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --DPS स्कूल मे भाकियू का धरना
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर के दिल्ली पब्लिक स्कूल मे छात्र 6 मिनट हुआ लेट। सस्कूल प्रधानाचार्य ने छात्र को क्लास मे नहीं दीं एंट्री। छात्र को स्कूल से वापिस भेजा घर। पीड़ित छात्र भाकियू टिकैत गुट जिला अध्यक्ष का बेटा है। नाराज भाकियू कार्यकर्ताओ ने स्कूल मे किया धरना प्रदर्शन।भाकियू का स्कूल मे धरना प्रदर्शन जारी। बिजनौर के नजीबाबाद नेशनल हाइवे पर DPS स्कूल।
वीओ --बिजनौर के सबसे बड़े नामचीन दिल्ली पब्लिक स्कूल मे भाकियू टिकैत ने आज धरना प्रदर्शन किया गया। दरअसल भाकियू जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान का बेटा DPS स्कूल मे पढ़ता है छात्र स्कूल पहुंचने मे 5 मिनट लेट पहुंचता है तो स्कूल के नियमों के मुताबिक छात्र को क्लास मे एंट्री नहीं दीं गयी। उसके बाद भाकियू जिला अध्यक्ष सुनील के नेतृत्व मे सैकड़ो भाकियू कार्यकर्ता स्कूल पहुंच जाते है और जमकर धरना प्रदर्शन करते है। स्कूल मे करीब डेढ़ घंटे तक धरना चलता रहा। स्कूल के संचालक डॉक्टर टीसी अग्रवाल धरना स्थल पर पहुंच कर किसानो से वार्ता करते है तब जाकर धरना समाप्त होता है और स्कूल मे छात्र की एंट्री कर ली जाती।
बाइट --सुनील भाकियू जिला अध्यक्ष
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 21, 2025 05:32:01Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- राजस्व रिकवरी करने गई टीम के साथ मारपीट ओर बदसलुकी करने का मामला सामने आया है जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है | मामला थाना चाँदीनगर क्षेत्र के गोना गांव का है जहां राजस्व रिकवरी के लिए गई टीम के साथ मारपीट व बदसुलूकी कर दी गांव के ही दो भाइयों राहील व रहमइलाही ओर इखलाख पुत्र शेरमोहम्मद के यहाँ तहसीलदार ,अमीन व गार्डों के साथ पहुंचे थे जिनके साथ मारपीट ओर बसुलूकी कर दी | घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कर्म में कैद हुई है | फिलहाल टीम ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ की शिकायत की है।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 21, 2025 05:31:53Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में इस वर्ष भी गणेश उत्सव की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ शुरू हो चुकी हैं। जगह-जगह आकर्षक प्रतिमाएँ दिखाई देंगी, कहीं भव्य मंदिर तो कहीं विशाल प्राचीन प्रतिमाएँ नज़र आएँगी। लेकिन रतलाम में भगवान गणेश का एक ऐसा अनोखा स्वरूप है, जो न ज़मीन पर है, न किसी ऊँचे पहाड़ पर और न ही किसी विशाल मंदिर में। यह हैं बड़ वाले गणेश।
रतलाम शहर के सबसे व्यस्त तोपखाना चौराहे पर एक प्राचीन बड़ के पेड़ के तने पर काफ़ी समय से लोग भगवान गणेश की आकृति मे दिखाई दे रही थी । वर्षों से लोग इस पेड़ की जड़ों में गणेशजी के दर्शन करते आ रहे हैं।
लगभग बीस साल पहले स्थानीय व्यापारियों ने यहाँ आकर्षक श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की शुरुआत की और तभी से यह स्थल श्रद्धालुओं का प्रमुख आस्था केंद्र बन गया।
बड़ वाले गणेश जी को क्षेत्रवासी अपने घर के हर मांगलिक कार्य का पहला निमंत्रण देते हैं। गणेश उत्सव पर तो यहाँ विशेष रौनक रहती है। इस बार भी दस दिन के भव्य आयोजन के लिए श्रृंगार की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और तैयारियाँ जोरों पर हैं। रतलामवासी इस अद्भुत और अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर अपने जीवन में शुभता और मंगलकामनाएँ प्राप्त करते हैं।
WT_BADWALE_GANESH_R. MP4
बाइट - सत्यनारायण ( सेवादार
बाइट - कैलाश ( श्रद्धांलू
बाइट - भगवंत ( श्रद्धांलू
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 21, 2025 05:31:35Jamui, Bihar:
जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत छापा धपरी गांव में अंधविश्वास का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बुधवार की रात गांव के ही 26 वर्षीय युवक साजन कुमार, पिता ब्रह्मदेव यादव, को घर के पास बैठे हुए सांप ने डंस लिया।
सर्पदंश के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल झाझा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज के बजाय एक तांत्रिक का सहारा लिया गया। हैरानी की बात यह रही कि तांत्रिक मौके पर न आकर मोबाइल फोन से ही परिजनों को निर्देश देता रहा।
तांत्रिक ने परिजनों से अस्पताल के बेड पर भर्ती युवक के पास अगरबत्ती जलवाकर झाड़फूंक करने को कहा। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि आधुनिक इलाज के बजाय इस तरह अंधविश्वास का सहारा लेना मरीज की जान से खिलवाड़ है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।
0
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 21, 2025 05:31:27Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अन्तर्गत कोयलांचल में बड़ा हादसा – डंपर ने कालरी कर्मचारी,को रौंदा कर्मचारी की मौके पर दर्दनाक मौत
बिजुरी क्षेत्र के बहेराबांध भूमिगत कालरी में पदस्थ एडीएम ऑपरेटर दारा सिंह पिता छलकू (उम्र 55 वर्ष) की आज सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दारा सिंह रात्रि पाली की ड्यूटी पूरी कर सुबह लगभग 7 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कालरी से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे एक बड़े ट्रेलर/डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दारा सिंह वाहन सहित डंपर में जा घुसे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद डंपर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद चालक फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बिजुरी पुलिस व कालरी प्रबंधन को दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने की कार्रवाई कर रही है।
कोयलांचल में हादसे के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 21, 2025 05:31:06Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड ब्यावर के तत्वावधान में शहर के चांग चितार रोड स्थित माहेश्वरी छात्रावास में बछ बारस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर महेश्वरी महिला परिषद की ओर से समाज द्वार 10 महिलाओं ने मिलकर बछ बारस का सामूहिक उजराण किया। समाज की महिलाओं ने माहेश्वरी छात्रावास में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बछड़े की पूजा कर संपन्न किया।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 21, 2025 05:30:59Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल
एक ही रात में तीन घरो में चोरी.अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम. लाखों के जेवरात व नकदी चोरी.सूचना पर रैणी पुलिस पहुंची मौके पर.मौके पर पहुंच लिया घटनास्थल का जायजा. पुलिस जुटी चोरों की तलाश में.
गांव मकरोडा में सुरेश मीणा, शिवचरण मीणा व हरिराम मीणा के मकानों में जंगला तोड़ कर जेवरात व नकदी पार की. एक रात में तीन घरो में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में भय व्याप्त. रैणी थाना क्षेत्र के मकरोडा का मामला.
रैणी थाना क्षेत्र के गांव मकरोडा में गत रात्रि अज्ञात चोरों ने तीन घरों में खिडकी जंगले तोड़ कर लाखों रुपए का जेवरात व नकदी चोरी कर लिया. सूचना पर रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआवना किया. पुलिस ने बताया गांव मकरोडा में सुरेश मीणा के मकान के पीछे से जंगला खिड़की तोडकर जेवरात चोरी, शिवचरण मीणा के मकान के पीछे से जंगला तोड़ कर जेवरात व नकदी चोरी की गई. चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपए है. गांव के ही हरिराम मीणा के मकान की खिड़की जंगले तोडने में चोर असफल रहे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 21, 2025 05:30:52Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत इंस्पेक्टर की क्रेटा कार की टक्कर से युवक की मौत मामले लाईव वीडियो सामने आया है।इंस्पेक्टर बागपत दीक्षित कुमार त्यागी का कार ड्राइव करते हुए वीडियो सामने आया है।परिजनों ने घटनास्थल से पहले लगे टोल से वीडियो निकलवाकर इंस्पेक्टर के खिलाफ नामजद मुकदमा और कार्यवाही की गुहार लगाई है।परिजनों ने ड्राइव करते हुए इंस्पेक्टर का वीडियो जारी कर पुलिस की उस थ्योरी को चैलेंज किया जिसने पुलिस घटना के समय इंस्पेक्टर के कार में ना होने का दावा कर रही थी।इसीलिए पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा किया है।लेकिन अब परिजनों ने वीडियो सबूत जारी कर हादसे के दिन इंस्पेक्टर द्वारा कार चलाने का दावा किया है।उनका कहना है कि अब इंस्पेक्टर के खिलाफ नामजद मुकदमा और कार्यवाही हो।
दरअसल आपको बता दे कि बीती 11 अगस्त को मेरठ रोड पर क्रेटा कार की टक्कर से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दूसरा घायल हो गया था।जिस क्रेटा कार से हादसा हुआ वह इंस्पेक्टर बागपत दीक्षित कुमार त्यागी के नाम रजिस्टर्ड है।जिस पर पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा लिख लिया था ।लेकिन अब परिजनों ने घटनास्थल से पहले पडने वाले टोल से उसी दिन का क्रेटा कार का वीडियो निकलवाया है ।जिसमें इंस्पेक्टर बागपत ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं।अब परिजनों ने पुलिस से ड्राइव वीडियो के आधार पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है|
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 21, 2025 05:30:42Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 2108ZUP_FZB_SCROLL_R)
Date--21/08/2025
न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद
फिरोजाबाद - जिले के एका थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछड़ा आयोग के सदस्य राजमंत्री सतेंद्र बारी ने लगाई चौपाल।
फिरोजाबाद -- जिले के सैलई पर स्थित जलनिगम द्वारा बनाया गया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, अब होगा नगर निगम के हैंडओवर।
फिरोजाबाद -- जिले के लोग अस्फाबाद पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर पहुंचे जिला मुख्यालय।
फिरोजाबाद -- जिले के लाइनपार क्षेत्र अंतर्गत एक फैक्ट्री में आग लगने से सामान जला।
फिरोजाबाद -- जिले में शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर मार्केट सहित अन्य पांच जगह बनेगी भुमिगत पार्किंग।
फिरोजाबाद -- जिले में स्थित खाली प्लाटों में भर रहे वर्षा के पानी में पनप रहे मच्छर, कीटनाशक का छिड़काव नहीं।
फिरोजाबाद-- जिले के मेडिकल कॉलेज में अस्पताल प्रशासन ने दो अलग से काउंटर खोलने के लिए शासन को भेजा पत्र।
फिरोजाबाद- जिले के टुंडला क्षेत्र में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले चुनाव आयोग, भाजपा और प्रशाशन की तिगड़ी बिगाड़ रही काम।
फिरोजाबाद - जिले में चोरी और डकैती के लिए ड्रोन उड़ाने की अफवाह, मच रही खलबली।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 21, 2025 05:30:36Jaspur, Uttarakhand:
स्लग- विद्यालय बना बच्चो के जी का जंजाल
रिपोर्टर- सतीश कुमार
स्थान -जसपुर
एंकर- स्कूल आने जाने में लगता है डर कंही गिर ना जाये इधर उधर जी ये नजारा है राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंझरा का जंहा छोटे छोटे छात्र छात्रा पढ़ाई के लिए 2 से ढाई फिट पानी मे आने को मजबूर है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इनकी सुध लेने वाला नही
वी ओ - एक तरफ जंहा सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के कितने भी दावे करले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है कुछ ऐसा ही नजारा जनपद उधम सिंह नगर के विकास खण्ड जसपुर के गांव मंझरा का है जंहा बच्चो की पढ़ाई के लिए बना राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन दिनों तालाब जैसा दिखाई देता है विद्यालय परिसर में दो से ढाई फिट पानी भरा है लेकिन बच्चे पढ़ाई के लिए इसी पानी मे होकर स्कूल में आते और जाते है सांप ओर बिछुओं जैसे जीवो के चलते बच्चो ओर उनके परिजनों को भय बना रहता है लेकिन शिक्षा पाने के लिए ये भी कुछ नही है
वी ओ - विद्यालय में 5 वी कक्षा में पड़ने वाले छोटे से छात्र ने बातचीत में बताया कि स्कूल में काफी पानी भरा हुआ है और कई बार स्कूल में सांपो को भी देखा है ओर पानी के कारण स्कूल आने में परेशानी होती है बच्चो द्वारा जब गुरुजनों से पानी निकासी के लिए कहा जाता है तो गुरु जी पानी निकालने की बात कह देते है
बाईट- स्कूली छात्र
वी ओ- ग्रामीणों की माने तो ये स्कूल 60 वर्ष पुराना है ओर आज इसकी दशा ये है कि इसमें 3 फिट पानी भरा हुआ है ओर जल भराब के कारण बच्चे बीमार भी हो सकते है या कोई अनहोनी हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा तो इस समस्या को देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है ग्रामीणों की मांग है जब तक स्कूल परिसर में मिट्टी भरान ना हो तब तक इस स्कूल को बंद किया जाए कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ओर सांप जैसे खतरनाक जीव भी यंहा देखे गए हैं जिस कारण भय बना रहता है ओर घुटनो घुटनो पानी मे आकर बच्चो को जोखिम उठाना पड़ रहा है ग्रामीणों की मांग है इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए
बाईट- देवेंद्र सिंह ( पूर्व ग्राम प्रधान मंझरा )
बाईट- ग्रामीण
वी ओ - जब प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर अभिषेक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा की विद्यालय मंझरा में बच्चो को आने जाने में काफी समस्या है और अध्यापकों को भी आने जाने में काफी समस्या है कोई भी परिजन स्कूल में नही आ सकते इस बारे में उच्चाधिकारियों से लिखित में भी दिया गया है ओर फ़ोटो भी भेज दिए गए है उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि करा देंगे अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि पानी निकलवादो इर एक बार पानी भी निकलवा दिया गया है
बाईट- अभिषेक कुमार ( हेडमास्टर प्राथमिक विद्यालय मंझरा )
उपजिलाधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान ने बताया जो समस्या आई है विद्यालय की आज तहसील दिवस में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए है जांच की जाए और जांच के बाद उसके निस्तारण की त्वरित कार्यवाही की जाए अगर पानी निकासी का कोई रास्ता है तो पानी निकासी की जाएगी ओर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर कार्यवाही की जाएगी
बाईट -चतर सिंह चौहान ( उपजिलाधिकारी जसपुर )
एफवी ओ - अब देखने वाली बात ये है क्या अधिकारी इस ओर कोई ध्यान देते है और बच्चो ओर ग्रामीणों को इस समस्या से छुटकारा मिल पायेगा या नही या फिर यूं ही बच्चो को पानी मे निकलकर ही स्कूल आना पड़ेगा
0
Report