जगदीशपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत नियावा में 17 मई की रात करीब 8 बजे मोबाइल को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चलने से दोनों तरफ करीब छह लोग घायल हो गए। पहले तो दोनों पक्षों ने आपस में सुलह करने की बात कही। लेकिन 18 मई को शाम करीब 5 बजे फिर से दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस बार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जगदीशपुर CHC ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख घायल को लखनऊ रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची कमरौली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि पहली घटना के बाद ग्राम प्रधान शिव कुमार मौर्य और दोनों पक्षों ने आपसी सुलह की बात कही थी।

Amethi: मोबाइल को लेकर दो बार भिड़े दो पक्ष, एक गंभीर घायल, लखनऊ किया गया रेफर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कलेक्टर मृणाल मीना ने सोमवार को टीएल बैठक में पीएचई विभाग से ट्यूबवेल खनन के लिए दी गई अनुमति की सूची मांगी है। जल संकट ग्रस्त घोषित होने के बाद कई ट्यूबवेल खनन की अनुमति दी जाने पर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे को टीम गठित कर सत्यापन कराने के निर्देश दिए है। इस मामलें में विभाग के सहायक यंत्री सत्यम ने बताया कि पेयजल खनन के लिए पटवारियों की रिपोर्ट और समिति की सहमति के बाद अनुमतियां प्रदान की गई है।
सोहागपुर के ग्राम शोभापुर स्थित श्री बैजनाथ जी मंदिर महेश्वरी भवन में 16 मई से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक श्री जगमोहन जी ने जानकारी दी कि सोमवार को कथा के चौथे दिन शक्तिपीठ विंध्याचल (मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश) से पधारे कथावाचक पंडित श्री राजेश दुबे जी महाराज ने भक्तों को माता कैकई द्वारा राजा दशरथ से मांगे गए तीन वचनों और प्रभु श्रीराम के वन गमन की कथा सुनाई। उन्होंने वनगमन प्रसंग में केवट संवाद को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करते हुए बताया कि कैसे केवट ने प्रभु श्रीराम के चरण धोने के बाद ही उन्हें नाव में बैठने दिया। कथा के दौरान श्रद्धालु भावविभोर हो गए और वातावरण भक्ति रस में डूब गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति योजना एवं “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से सोमवार को 'अपराजिता नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर' का शुभारंभ जिले के कराते प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। शिविर का उद्घाटन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश शर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 19 मई से 19 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें किशोरी बालिकाएं, शाला त्यागी बालिकाएं, एवं अन्य इच्छुक बालिकाएं कराते व आत्मरक्षा की कला सीख सकेंगी।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक सुशील बर्मन एवं संतोष नगपुरे के मार्गदर्शन में रविवार को रात्रिकालीन समय में ग्राम पंचायत मोहगांव के ग्राम मालखेड़ी जन अभियान से जुड़ी महिलाओं के द्वारा चौपाल लगाकर जल संवर्धन के संदेश प्रसारित किया गया। जिसमें एशु मंडलवार नवांकुर संस्था ने जल के महत्व एवं जल संकट विषय सभी के समक्ष रखा। सोमवार को बताया गया कि जल स्त्रोतों जैसे कुएं तालाब और नदी नालों का संरक्षण करना ही जल संकट का एकमात्र विकल्प है। शासन के साथ अब समुदाय को भी आगे आना होगा। पानी कि एक एक बूंद मूल्यवान है। गांव में जल बचाव के लिए सभी जागरूक होंगे।
आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही देवारण्य योजना के अंतर्गत आयुष विभाग नर्मदापुरम मे जिला आयुष अधिकारी डॉ विमला गढ़वाल निर्देशन में आज सोमवार को सोहागपुर के एक निजी स्कूल में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ सुनील यादव के मार्गदर्शन में भोपाल से आये कृषि विशेषज्ञ सुशील कुमार भार्गव जी एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ ब्रजेश नामदेव के द्वारा अश्वगंधा की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जनसंपर्क विभाग ने सोमवार रात 10:00 बजे बताया कि इसमें अश्वगंधा की खेती से संबंधित जानकारी प्रदान की गई, जिसमें अश्वगंधा की खेती से लेकर उसके बिक्री तक की जानकारी समस्त कृषकों को दी गई. इसमें मुख्य अतिथि आकाश रघुवंशी उपाध्यक्ष जनपद परिषद सोहागपुर , डॉ ब्रजेश नामदेव कृषि वैज्ञानिक, सुभाषचंद्र पटेल मौजूद रहे।
गाजियाबाद वेवसिटी पुलिस ने एक नाई को थूक मसाज करने के मामले में गिरफ्तार किया है। अरशद वेव सिटी के ड्रीम होम्स में लेवल अप सलून में काम करता है उसने एक शख्स के शेविंग के बाद फेस मसाज करते वक्त हाथ में क्रीम के साथ थूक लगाया । घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
बालाघाट में करीब 7000 हजार मकानों व भवनों वाले नगर मलाजखंड में करीब 2000 से 2500 ऐसे स्थान है, जहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने योग्य है। सीएमओ श्री वाघमारे ने कहा कि मलाजखंड में 62 निजी आवासों में कुछ शासकीय भवन भी कैच द रेन यूक्त हुए हैं, वहीं प्रयास किये जा रहे है कि सभी भवनों से हम जल को कैच कर सके। प्रारम्भ में सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय भवनों को लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही इसमें एचसीएल की कॉलोनी के 300 आवासों की है, जहाँ कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इसके अलावा 15 दिनों में जिन भवनों पर यह सिस्टम लगाया जा रहा है। उसमें निजी भवन है जो नगर परिषद द्वारा अनुमति प्राप्त करते है।
सोमवार शाम को शहर में झमाझम बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी, वहीं दूसरी ओर कई वैवाहिक समारोहों में इससे खलल भी पड़ा। तेज बारिश के कारण खुले में आयोजित कार्यक्रमों में अव्यवस्था की स्थिति बन गई और मेहमानों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। किसानों ने इस बारिश को शुभ संकेत मानते हुए उम्मीद जताई है कि जून में अच्छी मानसूनी बारिश हो सकती है, जिससे खरीफ फसल की बुआई समय पर हो सकेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में हल्की ठंडक बनी रह सकती है।