Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siddharthnagar272203

सिद्धार्थनगर में मोहर्रम: मातमी जुलूस में उमड़ा अकीदत का सैलाब!

SALMAN AMIR
Jul 06, 2025 09:00:35
Naugarh, Uttar Pradesh
ATTEN - INPUT DESK NAME - Salman Aamir LOCATION- Siddharthnagar Date-06-07-2025 एंकर-- सिद्धार्थनगर में मोहर्रम बडे ही अकीदत के साथ मनाया गया। डुमरियागंज के हल्लौर मे लोगो ने मातमी जुलूस निकाल कर करबला के शहीदों को याद किया। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर जुलूस में शामिल हर व्यक्ति ग़मज़दा दिखा। इस मौके पर लोगो ने जंजीरी मातम कर अपना खून बहाते हुए इस बात पर अफसोस ज़ाहिर किया कि या हुसैन हम न थे। मोहर्रम के जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने बताया कि पुरी दुनिया मे अमन व शांति बना रहे व इस्लाम जिंदा रहे इसके लिये इमाम हुसैन को तीन दिनो तक कार्बले मे तड़पना पड़ा था भुखे प्यासे रहना पड़ा था उन्होंने अन्तिम सांस तक इस्लाम को जिन्दा रखने कि लड़ाई लड़ी और अखिरी मे उसी कार्बले मे शहीद हो गये आज उन्ही के याद मे छोटे बड़े बूढ़े हर कोई गमजदा है तथा जंजीरी मातम कर खूून से लथपथ होकर उनकी शहादत को याद कर रहा है। बाइट- 1............... मातम गीर वही जिले के डी एम डॉ राजा गणपति और एसपी अभिषेक महाजन ने भी मोहर्रम त्यौहार को लेकर हल्लौर का भ्रमण किया। डी एम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे जिले में शांति पूर्ण तरीके से लोग त्यौहार मना रहे है। इस को लेकर पहले से ही शांति कमेटी की पूरे जिले में बैठक कर लोगो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। बाइट-2- डॉ राजा गणपति आर......... जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement