अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय खौपुर में चोरों ने बीती रात ताला तोड़कर चोरी की। अज्ञात चोर रसोईघर से चावल, दाल, गेहूं, तेल समेत हजारों रुपए का सामान ले गए। सुबह जब विद्यालय प्रबंधक पहुंचे तो रसोईघर का ताला टूटा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
Amethi: कंपोजिट विद्यालय में चोरी, हजारों का सामान ले गए चोर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिले के सोनवा इलाके में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। यह झड़प काफी देर तक चलती रही जिसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। दरअसल, भाकियू कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे। रोड जाम होने को लेकर पुलिस और उनके बीच बहस होने लगी जिसके बाद मामला बढ़ गया। सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी और एडीएम सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचे। काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
आज 26 जनवरी के अवसर पर थाना तोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के ग्राम दुगारा के गाड़ीवान मोहल्ला में युवाओं ने ध्वजारोहण किया और गांव में प्रभात फेरी में चल रहे नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों को को पेन और कॉपी वितरण किए। इस दौरान सुरेंद्र कुमार, महेश, जयहिंद कुशवाहा (समाजसेवी), हीरालाल, पुष्पेंद्र, मंगल, शीलू आदि मौजूद रहे।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की और स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक महाराजा देवी बक्स सिंह की प्रतिमा पर कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने उपस्थित कांग्रेसजनो को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर हम स्वतंत्रता संग्राम के लाखों वीर शहीदों को अपनी कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
हरपालपुर कोतवाली में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने सलामी दी।
कटियारी क्षेत्र के बरनई चतखा गांव के प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर फर्रुखाबाद के अतिरिक्त जिला जज दीपेश सिंह ने ध्वजारोहण किया है। उनकी पत्नी समाजसेविका शालिनी सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण कीं।
नगर पालिका अध्यक्ष पुष्प लता मंगल, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्र, नगर पालिका प्रतिनिधि निरमेश मंगल और 25 वार्ड के सभासदों ने आज सिविल लाइन नगर पालिका में तिरंगा झंडा फहराया। इस झंडारोहण में नगर पालिका के कर्मचारी और नगर की जनता उपस्थित रही। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे देश को आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई है। आजादी पाने के लिए देश में बहुत से लोग शहीद हुए हैं। हम उन शहीदों का सम्मान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सब बहुत खुश नसीब हैं कि आज पूरे भारत में 76 वां गणतंत्र दिवस उत्साहवर्धक से मनाया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल रक्सा में भव्य रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महिला थाना रक्सा की एसआई दिव्या सिंह और रक्सा थाना के एसआई रवि कुमार ने फीता काटकर किया। बच्चों ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं और महापुरुषों के रूप में आकर्षक परिधान पहनकर घोड़े-रथों पर सवार हुए। रैली में भगवान शंकर और भगवान राम की झांकियां भी शामिल थीं। बच्चों ने भूत-प्रेत और वानर सेवा के रूप में भी भाग लिया। रैली पूरे रक्सा क्षेत्र में भ्रमण कर विद्यालय में समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रबंधक आरएस यादव, प्रधानाचार्य एसके मिश्रा, समाजसेवी, व्यापारी और नेता अंकित वर्मा, बृजमोहन राय, प्रेमवीर, राजा राम सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी ने तिरंगा फहराया, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जनपद वासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकमनाएं दी. उन्होंने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की यह तंत्र सामान्य गण के लिए भी अति सुलभ एवं कल्याणकारी हो,ताकि गण अपने तंत्र पर सदा गर्वित रहे, इसी के साथ उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी ।
गोंडा में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के सभी परिषदीय विद्यालयों में आजादी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके अमर रहने के नारे लगाए गए। कम्पोजिट विद्यालय ठोरहंस के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति, सामाजिक और शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत के लोगों का दिल जीत लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों में शिक्षक और बच्चे पहले से ही जुटे हुए थे।
सासनी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय आवाह्न पर संजीव कुमार जिला संगठन मंत्री,चौधरी मलखान सिंह प्रदेश उपध्याक्ष के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का आयोजन किया गयाा . इस मौके पर देश के अमर शहीदों को याद किया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी . ट्रैक्टर तिरंगा मार्च गोहाना नया नगला से सासनी भोजगड़ी, तिलौठी, अजरोई होते हुए तहसील परिसर सासनी पर समापन किया गया, जिसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय किसान ट्रैक्टर सहित हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।