Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

अमेठी - राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अमेठी कस्बे स्थित तहसील से सुरु हुआ“रन फॉर यूनिटी

Oct 31, 2025 03:52:59
Amethi, Uttar Pradesh
अमेठी - राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अमेठी कस्बे स्थित तहसील से सुरु हुआ“रन फॉर यूनिटी अमेठी में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सहीत लोग हुए सामिल मंत्री मयंकेश्वर शरण सिह ने रन फार यूनिटी का किया सुभारम्भ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया रन फार यूनिटी कार्यक्रम
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 31, 2025 09:38:04
Noida, Uttar Pradesh:अखिलेश यादव की स्पीच शुरू सारदार पटेल की 150 जयंती हम मना रहे हैं लौह पुरुष ने जो संकल्प लिए थे आज हम उनके बताए रस्ते पर चलते हुए भारत को मजबूत बनाने का काम करेंगे जब SIR हो रही है यूपी में जहां सरकार के अधिकारी हर घर जाएंगे हर वोटर से संपर्क करेगा चुनाव आयोग बड़ा एक्सरसाइज कर रहा है SIR के समय हम लोग एक मांग करते हैं SIR में एक कॉलम और बढ़ाए जिससे जातीय जनगणना हो सके इससे हमें सामाजिक न्याय की संभावना में और मदद मिलेगी यूपी में इतना करप्शन कभी नहीं था जितना करप्शन अभी चल रहा है गन्ना किसानों का रुपया और बढ़ाना चाहिए कमसे कम वो भाव मिले लाभकारी मूल्य हो, मुनाफा सरकार कमा रही है सरकार के लोग कमा रहे हैं खाद है नहीं कीटनाशक है नहीं डीजल कितना महंगा है गन्ने की कीमत बधाई प्रचार बड़ा किया, मंडिया बेचने की तैयारी है मंडिया प्राइवेट हाथों में होगी बहराइच की चीनी मिल सौ करोड़ से ज्यादा लेकर भाग गई बंद हो गई दलित के साथ ये अन्याय तो है दलित को स्वजातीय लोग किस तरह अपमानित कर रहे है, सरकार न्याय नहीं दे रही है, चुनाव में BLO aur ADM एक भी PDA का नहीं होगा अखिलेश यादव का बयान - अगर भाजपा की महिला का ये दुख है तो सामान्य महिला का क्या होगा अभी एक पुलिस अधिकारी पकड़े गए हैं फाइल में पैसा छिपाया था विकास दुबे की गाड़ी इसलिए पलटी गई कि सरकार बची रही अखिलेश दुबे को इसलिए जिंदा रखे हैं कि सरकार बची रही क्या मजबूरी है प्रेस के लोगों की कानपुर की बात पर सभी उलझे हुए हैं अपॉइंटमेंट में भी भेदभाव है समाजवादियों को उद्योगपतियों से लड़ना है गन्ना की कीमत और बढ़नी चाहिए कितने वर्ष लगे इन्हें गन्ने की कीमत बढ़ाने में मंडिया बेचनी की तैयारी है, तीन काले कानूनों में था मंडी प्राइवेट हाथों में जाएगी प्रचार का धोखा देकर मंडिया बेचनी की तैयारी है BLO और इलेक्शन देखने वाला एक भी अधिकारी PDA का नहीं होगा सपा सरकार आने पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी इनकी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह खत्म हो चुकी है ये जो भाजपा है इसकी ओरिजिनल पार्टी RSS है ये वहीं से निकले है आप पर हर दिन अमेरिका के राष्ट्रपति दबाव बना रहे है आपने उनके लिए बाजार खोल दिया पूरे यूपी में कितना गांजा पकड़ा जा रहा है लखनऊ अखिलेश यादव की पीसी शुरू हम सब संकल्प लेते हैं कि लौह पुरुष के बताए रास्ते पर चलने का काम करेंगे भरोसा दिलाता हूं हम सब लोग एक ही विचारधारा पीडीए के साथ मिलकर बदलाव लाने का काम करेंगे जो सुझाव आये हैं उसमें टेक्निकल शिक्षा के लिए सरदार पटेल के नाम पर कुछ बड़ा करने का काम करेंगे एस आई आर के समय जब हर वोटर की एक्सरसाइज हो रही है तब एक कालम और बढ़ाया जाए ताकि प्राइमरी जातीय जनगणना हो सके हमे उम्मीद है कि सरकार इस बात को मानेगी और हमारा सुझाव लागू करेंगे जो मुद्दे बिहार में उठाये जा रहे हैं बिहार में इतने साल से सरकार क्या कर रही थी चुनाव के दौरान अगर इतनी बड़ी घटना हो रही है तो प्रश्नचिन्ह लग रहा है कि आखिरकार भारत सरकार क्या कर रही आंकड़े सबसे ज्यादा असुरक्षित बेटियां कहीं हैं तो यूपी में हैं पहले एक गाड़ी पलटाई थी वो अखिलेश दुबे को बचा रहे हैं इसलिए क्योंकि कुर्सी चली जायेगी कानपुर में पूरी सरकार के अधिकारी उलझे पड़े है यूपी में इतना करप्शन कभी नहीं था जितना अभी चल रहा है विश्वविद्यालयों में क्या चल रहा है मंडियों को बेचने की तैयारी किसान के तीन काले कानून थे उसमें एक ये भी था कि मंडियां भी प्राइवेट की जाएंगी बलरामपुर में स्वजातीय भाई लोग कैसे जान लेने गए थे पीडीए पर अन्याय हो रहा है अयोध्या के चुनाव अधिकारी जो बनाया गया था वो सरकार के खास लोग थे मैं यूपी के लोगो को भरोसा दिला सकता हूँ किसी भी गरीब को फ्री इलाज दिया जाएगा आने वाले समय मे समाजवादी सरकार बनेगी तब एम्बुलेंस बढ़ाई जाएगी और बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी भारतीय जनता पार्टी की ओरिजिनल पार्टी आर एस एस है जब गठन हुआ था तब जो भाषण हुआ है आज भी चल रहा है भारत का क्षेत्रफल सरदार पटेल ने बनाया था आज क्षेत्रफल क्या है बनारस की दालमंडी को लेकर बोले बनारस को क्योटो बनाना था गालियां तोड़ रहे और मुआवजा भी नहीं दे रहे गोरखपुर स्पेन दिखेगा न जाने कितना गांजा पकड़ा जा रहा है आर एस एस को तीन बार बैन किया गया दो संस्थाओं को सरदार पटेल ने बैन कर दिया है ये चैट जीपीटी बता रहा है ये मैं नहीं कह रहा ये चैट जीपीटी पर है हमारे मुख्यमंत्री आजकल बच्चो से खेल रहे नाम बदलने में माहिर है अगर ओसामा नाम अच्छा नहीं लग रहा तो बदल देते पूरे धरती पर जाती के आधार पर दुर्व्यवहार इतना नहीं हुआ है जितना भारत मे हुआ है यूपी में सरकार बनाओ जो नौकरी दे तब हम उसे चवन्नी में जमीन दे सकते है
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 31, 2025 09:36:49
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - बांसवाड़ा जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने आज एमजी हॉस्पिटल परिसर मे स्थित ड्रग वेयर हॉउस का ओचक निरीक्षण किया, इस दौरान डीएम ने वेयर हॉउस मे रखी दवाओं के बारे मे जानकारी ली। डीएम ने बताया की राज्य सरकार की मंशा रहती है की आमजनता को निशुल्क मिले और गुमवत्ता की मिले, दवाइयां जितनी भी आ रही है उतनी यहां उपलब्ध है के नहीं, धरातल मे फिल्ड मे जितनी मांग है उतनी जा रही है के नहीं, ऐसी दवाइयां तो नहीं है जो अवधि पार है इन सभी बिंदुओ को देखा और जरुरी दिशा निर्देश दिए। वीओ - डीएम का निरिक्षण बाइट - बांसवाड़ा डीएम - डॉ इंद्रजीत यादव
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 31, 2025 09:36:28
Noida, Uttar Pradesh:अखिलेश यादव की स्पीच शुरू सारदार पटेल की 150 जयंती हम मना रहे हैं लौह पुरुष ने जो संकल्प लिए थे आज हम उनके बताए रस्ते पर चलते हुए भारत को मजबूत बनाने का काम करेंगे जब SIR हो रही है यूपी में जहां सरकार के अधिकारी हर घर जाएंगे हर वोटर से संपर्क करेगा चुनाव आयोग बड़ा एक्सरसाइज कर रहा है SIR के समय हम लोग एक मांग करते हैं SIR में एक कॉलम और बढ़ाए जिससे जातीय जनगणना हो सके इससे हमें सामाजिक न्याय की संभावना में और मदद मिलेगी यूपी में इतना करप्शन कभी नहीं था जितना करप्शन अभी चल रहा है गन्ना किसानों का रुपया और बढ़ाना चाहिए कमसे कम वो भाव मिले लाभकारी मूल्य हो, मुनाफा सरकार कमा रही है सरकार के लोग कमा रहे हैं खाद है नहीं कीटनाशक है नहीं डीजल कितना महंगा है गन्ने की कीमत बधाई प्रचार बड़ा किया, मंडिया बेचने की तैयारी है मंडिया प्राइवेट हाथों में होगी बहराइच की चीनी मिल सौ करोड़ से ज्यादा लेकर भाग गई बंद हो गई दलित के साथ ये अन्याय तो है दलित को स्वजातीय लोग किस तरह अपमानित कर रहे है, सरकार न्याय नहीं दे रही है, चुनाव में BLO aur ADM एक भी PDA का नहीं होगा अखिलेश यादव का बयान - अगर भाजपा की महिला का ये दुख है तो सामान्य महिला का क्या होगा अभी एक पुलिस अधिकारी पकड़े गए हैं फाइल में पैसा छिपाया था विकास दुबे की गाड़ी इसलिए पलटी गई कि सरकार बची रही अखिलेश दुबे को इसलिए जिंदा रखे हैं कि सरकार बची रही क्या मजबूरी है प्रेस के लोगों की कानपुर की बात पर सभी उलझे हुए हैं अपॉइंटमेंट में भी भेदभाव है समाजवादियों को उद्योगपतियों से लड़ना है गन्ना की कीमत और बढ़नी चाहिए कितने वर्ष लगे इन्हें गन्ने की कीमत बढ़ाने में मंडिया बेचनी की तैयारी है, तीन काले कानूनों में था मंडी प्राइवेट हाथों में जाएगी प्रचार का धोखा देकर मंडिया बेचनी की तैयारी है BLO और इलेक्शन देखने वाला एक भी अधिकारी PDA का नहीं होगा सपा सरकार आने पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी इनकी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह खत्म हो चुकी है ये जो भाजपा है इसकी ओरिजिनल पार्टी RSS है ये वहीं से निकले है आप पर हर दिन अमेरिका के राष्ट्रपति दबाव बना रहे है आपने उनके लिए बाजार खोल दिया पूरे यूपी में कितना गांजा पकड़ा जा रहा है लखनऊ अखिलेश यादव की पीसी शुरू हम सब संकल्प लेते हैं कि लौह पुरुष के बताए रास्ते पर चलने का काम करेंगे भरोसा दिलाता हूं हम सब लोग एक ही विचारधारा पीडीए के साथ मिलकर बदलाव लाने का काम करेंगे जो सुझाव आये हैं उसमें टेक्निकल शिक्षा के लिए सरदार पटेल के नाम पर कुछ बड़ा करने का काम करेंगे एस आई आर के समय जब हर वोटर की एक्सरसाइज हो रही है तब एक कालम और बढ़ाया जाए ताकि प्राइमरी जातीय जनगणना हो सके हमे उम्मीद है कि सरकार इस बात को मानेगी और हमारा सुझाव लागू करेंगे जो मुद्दे बिहार में उठाये जा रहे हैं बिहार में इतने साल से सरकार क्या कर रही थी चुनाव के दौरान अगर इतनी बड़ी घटना हो रही है तो प्रश्नचिन्ह लग रहा है कि आखिरकार भारत सरकार क्या कर रही आंकड़े सबसे ज्यादा असुरक्षित बेटियां कहीं हैं तो यूपी में हैं पहले एक गाड़ी पलटाई थी वो अखिलेश दुबे को बचा रहे हैं इसलिए क्योंकि कुर्सी चली जायेगी कानपुर में पूरी सरकार के अधिकारी उलझे पड़े है यूपी में इतना करप्शन कभी नहीं था जितना अभी चल रहा है विश्वविद्यालयों में क्या चल रहा है मंडियों को बेचने की तैयारी किसान के तीन काले कानून थे उसमें एक ये भी था कि मंडियां भी प्राइवेट की जाएंगी बलरामपुर में स्वजातीय भाई लोग कैसे जान लेने गए थे पीडीए पर अन्याय हो रहा है अयोध्या के चुनाव अधिकारी जो बनाया गया था वो सरकार के खास लोग थे मैं यूपी के लोगो को भरोसा दिला सकता हूँ किसी भी गरीब को फ्री इलाज दिया जाएगा आने वाले समय मे समाजवादी सरकार बनेगी तब एम्बुलेंस增加 होगी और बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी भारतीय जनता पार्टी की ओरिजिनल पार्टी आर एस एस है जब गठन हुआ था तब जो भाषण हुआ था आज भी चल रहा है भारत का क्षेत्रफल सरदार पटेल ने बनाया था आज क्षेत्रफल क्या है बनारस की दालमंडी को लेकर बोले बनारस को क्योटो बनाना था गालियां तोड़ रहे और मुआवजा भी नहीं दे रहे गोरखपुर स्पेन दिखेगा न जाने कितना गांजा पकड़ा जा रहा है आर एस एस को तीन बार बैन किया गया दो संस्थाओं को सरदार पटेल ने बैन कर दिया है ये चैट जीपीटी बता रहा है हमारे मुख्यमंत्री आजकल बच्चो से खेल रहे नाम बदलने में माहिर है अगर ओसामा नाम अच्छा नहीं लग रहा तो बदल देते पूरे धरती पर जाती के आधार पर दुर्व्यवहार इतना नहीं हुआ है जितना भारत मे हुआ है यूपी में सरकार बनाओ जो नौकरी दे तब हम उसे चवन्नी में जमीन दे सकते है
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 31, 2025 09:36:03
Delhi, Delhi:पीएम मोदी इस बात पर जोर देते है की स्किलिंग हर व्यापारी और युवा के लिए जरूरी है कैट दुआरा यह कार्यक्रम किया जा रहा है हमारे लाखो रिटेलर दिल्ली में काम कर रहे है, देश में करोड़ो है उनकी स्किल पर काम करना जरूरी है इससे व्यापारी और ट्रेंड होगे। प्रदूषण आम आदमी पार्टी के दिमाक के स्क्रू में छेड़कानी हुई है, अगर AQI कम हो जाए तो छेड़कानी हो गई बढ़ जय तो क्यो बढ़ गया पानी साफ़ हो जाए तो क्यो हो गया दिल्ली में सरकार प्रदूषण पर ईमानदारी से काम कर रही है कहीं भी खड़े होकर AQI चेक कर सकते है, आप की दिक्कत है 8 महीने में इतने रिजल्ट और काम कैसे हो सकते है आम आदमी पार्टी बेरोजगार जैसे हो गई है जो गाना गा रहे थे वैसा ही काम शूर कर दें। चाहिए करे ताकि उनको काम मिला रहे और जनता परेशान ना हो दिल्ली की प्रगति से उनको खुश होना चाहिए,
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Oct 31, 2025 09:35:53
Naugarh, Uttar Pradesh:यहां कपिलवस्तु थाने के क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ पहले प्रेमजाल में फंसाने के बाद नशीली दवा देकर गलत संबंध बनाए गए और उसका वीडियो/फोटो बना लिया गया. फिर ब्लैकमेल का सिलसिला शुरू हुआ. प्यार में डूबने के कारण लड़की से पैसे मांगे गए, नहीं देने पर उसका अश्लील वीडियो/फोटो आदि दोस्तों को दे दिए गए. इसके बाद उसके साथ के लोगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगभग 8 महीने तक लड़की का शारीरिक शोषण किया. लड़की इस अत्याचार से परेशान हो गई और उसने पूरी घटना परिजनों को बताई. परिजनों ने इस मामले में 8 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए. इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्यामधनी राही व पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाइट 1- पीड़िता की बहन बाइट 2- राघवेन्द्र सिंह - पूर्व विधायक डुमरियागंज
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 31, 2025 09:35:17
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Oct 31, 2025 09:35:09
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर क्षेत्र के विकास को रफ़्तार मिली है। लंबे समय से बहुप्रतीक्षित तीन सड़कों का आज विधायक विक्रमदेव उसेंडी ने भूमिपूजन किया। पखांजूर नगर से सटे ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली तीन सड़कों का निर्माण अब शुरू हो गया है। पहली सड़क वार्ड क्रमांक 11 से ग्राम पी.व्ही.-12 तक तीन किलोमीटर, दूसरी वार्ड क्रमांक 4 से ग्राम पी.व्ही.-24 तक चार किलोमीटर, और तीसरी सड़क बांदे क्षेत्र के बेलगाल से ग्राम पी.वी.-87 तक चार किलोमीटर तक बनाई जाएगी। इन सड़कों के बनने से बरसात में कीचड़ भरी राहों से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। विधायक विक्रम उसेनडी ने कहा कि प्रदेश में विष्णुदेव साय जी की सरकार बनने के बाद विकास कार्यों में तेज़ी आई है, जनता की पुरानी मांगों को हम प्राथमिकता से पूरा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़कों के निर्माण को लेकर खुशी जताई है और विधायक सहित प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 31, 2025 09:31:09
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top