गौरीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मिश्रौली बाईपास से 4 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 चोरी की बाइक बरामद की है।
अमेठीः गौरीगंज पुलिस ने चोरी की 4 बाइक के साथ 4 युवकों को किया गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरियापुर के पास 31 दिसंबर की रात एक ट्रक पलटने की घटना के बाद 650 पेटी अनार गायब हो गए थे.पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 650 पेटी अनार बरामद कर लिए हैं, मुख्य आरोपी ट्रक चालक तसलीम अभी फरार है ।
जनपद मिर्जापुर के थाना लालगंज के गंगहरा कला निवासी आशीष गुप्ता अपनी गर्भवती पत्नी बंदना के साथ रीवा एक्सप्रेस से आ रहे थे। गाजियाबाद में प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी। अलीगढ़ में किसी रेलवे कर्मी ने दवा दी, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। झींझक स्टेशन रीवा एक्सप्रेस के ठहरने पर आशीष ने पत्नी को सीएचसी झींझक में भर्ती कराया। मौजूद स्टाफ नर्स रूपा ने प्रसव कराया, महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।
थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झींझक स्थित नहर पुल के जर्जर होने के चलते नवीन पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। बड़े वाहनों के प्रवेश निषेध के चलते पुल के ऊपर बड़े पत्थर रखे गए हैं। मगर शाम होते ही यातायात पुलिस के हटते ही वाहन सवार आड़े तिरछे वाहन फंसा देते हैं। इससे राहगीरों को रोजाना जाम से जूझना पड़ता है। आज जाम की सूचना पुलिस को मिलते ही चौकी पुलिस झींझक ने पहुंचकर जाम खुलवाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
हरदोई , शहर में सीओ सिटी के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चलने- तीन सवारी न बैठाने और चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया . वाहन चालकों ने पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आगे से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का वादा किया। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हरदोई पुलिस द्वारा चलाए जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान।
सीतापुर।कोतवाली बिसवा में तैनात एक दरोगा तथा एक सिपाही सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें प्राइवेट वाहन से सी एच सी बिसवा लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।मिली जानकारी अनुसार कोतवाली बिसवा में तैनात जगदम्बा सिंह तथा योगेश गोस्वामी किसी आवश्यक काम से सीतापुर की तरफ जा रहे थे कि थाना मानपुर क्षेत्रांतर्गत बखरिया ग्राम के सामने उनकी बाइक के आगे एक बाइक सवार ने अचानक अपनी बाइक मोड़ दी जिससे दोनो लोग गिरकर घायल हो गए।
करनैलगंज के प्रसिद्ध बरखंडी नाथ महादेव मंदिर पर नमो नमो क्रांति संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई प्रदेशों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के गरीब, निराश्रित लोगों को कंबल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत सुनील पुरी, मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पाण्डेय तथा संचालन संजय पांडेय ने किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, महासचिव अभिषेक मिश्र, संगठन मंत्री संजय मिश्र आदि मौजूद रहे।
आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता का अहसास कराते हुए ' महाकुंभ यात्रा जिले में निकली जा रही है , महाकुंभ यात्रा के स्वागत के लिए शहर में जोरदार तैयारियां की गई,यात्रा घाटमपुर से कानपुर देहात जिले में प्रवेश की , यात्रा का पहला पड़ाव मूसानगर हुआ था ।