Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

अमेठीः महाकुम्भ से लौट रही कन्नौज डिपो में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Jan 30, 2025 12:14:09
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh

रामगंज थाना क्षेत्र में भारतगंज के पास महाकुम्भ शाही स्नान से श्रद्धालुओं को लेकर कन्नौज जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की डिपो बस में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद बस ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक यात्रियों को सुरक्षित उतारा। इसके बाद बस ड्राइवर और यात्रियों ने आग को बुझाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGManoj Goswami
Sept 15, 2025 12:49:00
Datia, Madhya Pradesh:महिला की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या दतिया के थाना बड़ोंनी क्षेत्र के ग्राम कुरथरा में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। बताया गया है बडोनी के ग्राम कुरथरा में 40 वर्षीय युवती श्रीमती कमल कुशवाहा को उसके ही पति मेहरबान कुशवाहा ने मामूली घरेलू विवाद पर फावड़े से गर्दन काट डाली। हत्या के बाद पति मेहरबान कुशवाहा भाग गया घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर हत्या आरोपी मेहरबान कुशवाहा को पुलिस ने ग्राम पिटसुरा से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने मृतका का शव को दतिया जिला चिकित्सालय मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। मृतका के पुत्र विशाल कुशवाहा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। बाइट-विशाल कुशवाहा मृतिका का पुत्र
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 15, 2025 12:48:35
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर ब्रेकिंग भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की कोर्ट में पेशी जुडिसियल रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में हुई पेशी ED में कोर्ट में चैतन्य बघेल की 7 हजार से अधिक पन्नो का चार्जशीट पेश की शराब घोटाले में eow में चल रही जाँच मामले में चैतन्य बघेल को राहत कोर्ट ने eow की प्रोडक्शन वारंट पर सात दिन की कस्टोडियल रिमांड को किया अस्वीकार चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिज़वी ने zee मीडिया को बताया eow ने कोर्ट में चैतन्य बघेल की पूछताछ के लिए आवेदन लगाया था जिस पर कोर्ट ने १२ और १३ तारीख को पूछताछ की अनुमति दी थी उसी दिन उन्हें पहले अंदेशा था की eow चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर सकती है जिसपर वे हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए याचिका दायर की थी जिसपर कोर्ट ने उन्हें सेशन कोर्ट में जाने को कहा हाईकोर्ट के निर्देश दिया कि इस मामले में लोअर कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल पर सुनवाई नहीं हो जाती तब तक प्रोडक्शन वारंट को स्थगित रखा जाये इस आधार पर फैसल रिजवी ने eow की रिमांड का विरोध किया सेशन कोर्ट इस मामले में कल १६ सितंबर को सुनवाई होगी चैतन्य बघेल को ed के मामले में ही जुडिसियल रिमांड पर भेजा गया बाइट- फैजल रिजवी, बचाव पक्ष का वकील
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 15, 2025 12:48:27
Delhi, Delhi:दिल्ली के शालीमार थाना इलाके के शालीमार गांव में आज पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक किडनैपिंग और फिरौती के मामले में वांटेड अपराधी सैफ कैफ को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया बदमाश का वीडियो भी सामने आया है..बदमाश वीडियो में खुलेआम रील बनाकर धमकी दे रहा है इस हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं और यह है अपराधी अफसर गैंग से जुड़ा हुआ है पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही थी जैसे ही बाहरी उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि यह कुख्यात बदमाश शालीमार गांव के एक मकान के पहली मंजिल पर छुपा हुआ है पुलिस ने आज दिन में करीब 12:45 पर उसे मकान पर पहुंची तो इसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और वह गोली कैफ के पैर में लगी इसके बाद पुलिस ने उसको वहीं पर दबोच लिया REP- NEERAJ GAUR
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 15, 2025 12:48:00
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-- झांसी में एंटी करप्शन की टीम ने आज शिव कुमार राघव, सम्भागीय उपनिदेशक प्रशासन मण्डी परिषद को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत लिपिक से वेतन संशोधन किया जाने के एवज में घूस लेते हुए उपनिदेशक प्रशासन मण्डी को एंटी करप्शन टीम ने मण्डी कार्यालय से उसे गिरफ्तार किया और सीपरी थाने लेकर आई टीम ने उपनिदेशक प्रशासन मण्डी परिषद झांसी शिव कुमार राघव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। वी/ओ.1- शिकायतकर्ता सेवानिवृत लिपिक बृजमोहन मिश्रा ने बताया कि मैं मंडी समिति में तैनात था, उसके वेतन स्केल का मामला उप निदेशक प्रशासन के यहां चल रहा था जिसमें उन्होंने 4200 के स्थान पर 4600 पर हमारा निर्धारण होना था  उसकी एवज में इन्होंने 65000 रुपये रिश्वत में मांगे गए थे। जिसमें 30000 पहले देने की बात हुई, और 35 हजार रुपये काम होने के बाद देने को कहा था, फिर वह एंटी करप्शन की टीम से मिला और उनसे मिलकर उपनिदेशक प्रशासन मंडी शिव कुमार राघव को आज 30 हजार रुपये दिया तो एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों उपनिदेशक प्रशासन को पकड़ लिया। बाइट-बृजमोहन मिश्रा........शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 15, 2025 12:47:45
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1509zup_fzb_ghayl_r) Date-15-09-2025 पूर्व प्रधान को किया घायल ANC - यूपी के फ़िरोज़ाबाद में दबंगो ने पूर्व प्रधान पर लाठी डंडे से हमला कर किया अधमरा, पूर्व प्रधान को गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया है, घटना के पीछे जमीनी विवाद के चलते रंजिस बताई जा रही है Vo - आज गांव पीथनी चौराहे के सर्वेश नामक पूर्व प्रधान को कुछ नामजद लोगो ने रास्ते मे घेर कर इतना पीटा की वह उसे लहू लुहान कर दिया। उसके बाद हमलाबर मोके से फरार हो गए। स्थानीय लोगो की मदत से घायल पूर्व प्रधान को सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया है। घटना के पीछे जमीनी रंजिश की वजह बताई जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने मे केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है। पूर्व प्रधान सर्वेश को आगरा रैफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। Byte - पीड़ित की पत्नी Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 15, 2025 12:46:10
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका के कन्वेंशन सेंटर में सर एम विश्वश्रेया के जयंती पर 58 वां अभियंता दिवस मनाया गया।दुमका जिला के बिभिन्न बिभाग के अभियंता द्वारा अभियंता दिवस पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अच्छे कार्य करने वाले अभियंता को सम्मान के साथ साथ देश के मेट्रो मेन अभियंता श्रीधरन को भारत रतन देने की भी मांग किया है। डॉक्टर सर एम विश्वश्रेया के बाद ऐसे कई अभियंता बने जिन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये लेकिन किसी अभियंता को भारत रत्न से अब तक नहीं नवाज़ा गया इसके साथ ही अभियंता की मांग है कि राज्य सरकार अन्य सम्मान के जैसे ही अभियंताओं को अभियंता दिवस पर सम्मान दें जिससे अभियंताओं का मनोबल बढ़ाया जा सके। अभियंता दिवस पर आये मुख्य अथिति सुधीर कुमार ने कहा कि अभियंता के बिना किसी तरह का बिकास संभव नहीं है। बिकास का मतलब ही अभियंता है इनके बिना बिकास नहीं हो सकता चाहे किसी भी क्षेत्र का बात हो सभी क्षेत्र मे अभियंता का अपना महत्व है। BYTE :-सुधीर सिंह मुख्य अथिति अभियंता दिवस
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 15, 2025 12:45:56
Hathras, Uttar Pradesh:ptc
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top