Amethi - संजय गांधी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बुजुर्ग की मौत, डॉक्टर पर नशे में होने का आरोप
अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है, बीती रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती किए गए मऊ गांव निवासी बुजुर्ग शिवराम मिश्र की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. शिवराम मिश्र को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने ईसीजी और एंजियोग्राफी के लिए उन्हें ऑपरेशन थियेटर में ले जाया. वहां कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सतेंद्र तिवारी, डॉ. प्रशांत द्विवेदी और डॉ. संजय तिवारी मौजूद थे. परिजनों का आरोप है कि डॉ. संजय तिवारी नशे में थे और उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|