परतावल (महराजगंज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत मंगलवार को पनियरा विधानसभा के युवा नेता प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह ने फीता काटकर की। कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण व 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एंकर- पटना के पारस हॉस्पिटल में अहले सुबह बक्सर के मोस्ट वांटेड अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपराधी की पहचान बक्सर के आद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के चंदन मिश्रा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि 25 मुकदमे चार सीटेट थे चंदन मिश्रा। जिसमें वर्ष 2011 में बक्सर के चुना व्यवसायी राजेन्द्र केसरी हत्या कांड में आजीवन सजायाफ्ता कैदी थे।जेल इलाज के लिए 15 दिन तक पेरोल पर बाहर आए थे। इसी दौरान वे इलाज के लिए पारश हॉस्पिटल में भर्ती थे।तभी पाच की संख्या में पहुंच अपराधियों ने पहले सुबह वार्ड में ही गोली मारकर उनका मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद उनके गांव सोनवर्षा में मातम पसर गया। जब जी मीडिया उनके गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने बताया की सजायाफ्ता चंदन मिश्रा समाजिक जिंदगी जीना चाहते थे। वह जेल से जब बाहर आए थे तो वह सब के साथ एक अच्छा व्यवहार कर रहे थे। लग नहीं रहा था कि वह पहले वाले चंदन मिश्रा हैं। वहीं पुलिस की माने तो 25 मुकदमे उनके ऊपर चारसीटेट है। हत्या के एक मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। बताते चलें कि चंदन मिश्रा 2011 में अपराध की दुनिया में धमक दिया और पुलिस को चुनौती देते हुए दो दर्जन से अधिक बारदातों को अंजाम दिया। जिसमें मुख्य रूप से बक्सर के एक चुनाव व्यवसाय राजेंद्र केसरी की हत्याकांड का था। चुना व्यवसाय की हत्या के बाद चंदन मिश्रा फरार हो गया था जिसे पुलिस 2012 में कोलकाता से गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। जिसमें न्यायालय द्वारा चंदन मिश्रा समेत कई लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।
बाइट धीरज कुमार डीएसपी बक्सर
wt अजय राय बक्सर
ptc अजय राय
एंकर - कागजों पर विकास के नए नए कीर्तिमान रचने वाले सागर में धरातल की सच्चाई किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है। बीते लगभग 3 सालों से जैसीनगर ब्लॉक के पड़रई गांव की एक सड़क पर सड़क निर्माण कार्य शुरू होने और समाप्ति की तारीख के साथ एक बोर्ड लगा हुआ है, लेकिन दूर दूर तक सड़क कहीं दिखाई नहीं देती। इस सड़क का निर्माण सुदूर सड़क योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकी विभाग कर रहा है, लेकिन ये कैसा विकास है जहां दो गांवों को जोड़ने वाली एक छोटी सी सड़क बनाने में भी शासकीय नौकरों को 3 साल से ज्यादा का समय लग जाता है, और सड़क का नामोनिशान भी दिखाई नहीं देता। ये सड़क दो गांवों को जोड़ने वाली इकलौती सड़क है, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी होती है।
VO - सागर जिले की ग्राम पंचायत पड़रई को देवल चोरी ग्राम से जोड़ने वाली इकलौती सड़क सागर के विकास के असली चेहरे को दर्शाती है। करीब 3 साल से सड़क पर लगा हुआ एक बोर्ड जिसमें सड़क निर्माण शुरू होने और समाप्त होने की तारीख भी लिखी हुई है, लेकिन सड़क कहीं भी दिखाई नहीं देती। ग्रामीणों का कहना है कि यहां करीब 3 साल पहले ये बोर्ड तो जरूर लगाया गया था लेकिन सड़क निर्माण कभी शुरू ही नहीं हुआ। पड़रई और देवलचोरी ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली इकलौती सड़क की ऐसी हालत से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना पड़ता है। बता दें कि इस सड़क का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा साल 2022 में शुरू करके 2023 में खत्म हो जाना था, जो कि बोर्ड पर लिखा भी हुआ है, बावजूद इसके जुलाई 2025 आने तक भी यहां किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं देखी गई है।
बाइट:- ग्रामीण
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता भवानी शंकर वर्मा ने पूरे मामले से ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मैं अभी नया हूं, मामले में जांच करके बताऊंगा।
बाइट - भवानी शंकर वर्मा, कार्यकारी अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, सागर
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : कांवड़ क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी आयुष अग्रवाल, कावड़ियों पर पुष्प वर्षा और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का किया होंसला अफजाई
एंकर : ऋषिकेश के पास मुनिकीरेती थानांतर्गत टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कावड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तमाम ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई भी किया। जानकी - सेतु पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग से पुलिस कप्तान ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। मौके पर कावड़ियों को प्रसाद वितरित कर हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारे भी लगाए। स्वागत के दौरान नन्हे मुन्ने कांवड़ियां एसएसपी के लिए आकर्षण का केंद्र बने। मौके पर पुलिस कप्तान ने कांवड़ियों को नीलकंठ और तीर्थनगरी की मर्यादा का ख्याल रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि देवभूमि में कावड़ियों का पुष्प वर्षा से यदि स्वागत होगा तो हुड़दंग करने वाले कावड़ियों पर कानूनी एक्शन भी होगा। बता दे कि आज शाम को पंचक खत्म हो रहे हैं। इसलिए नीलकंठ जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ में तेजी से वृद्धि हो रही है।
बाइट : आयुष अग्रवाल ( टिहरी, एसएसपी )
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
कॉलेज उप प्रबंधक पर धर्मांतरण का आरोप, सास ने थाने पर की शिकायत, पुलिस की जांच में पारिवारिक विवाद, नहीं पाया गया धर्मांतरण मामला।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर शिक्षिका का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण का आरोप लगा है। शिक्षिका की सास ने जिले के अहरौला थाने की पुलिस से शिकायती पत्र देकर आरोपी प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस की जांच में पाया गया कि ससुराल में पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है, धर्म परिवर्तन का मामला सामने नहीं आया है।
V.O. 1 :- पुलिस को दिये शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ग़ालिब खान ने बहू का ब्रेन वास कर दिया है और अब मेरी बहू उसी के इशारे पर चल रही है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। बता दें कि जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के कुम्हवट गांव निवासिनी राधिका मौर्य ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि मेरे बेटे पराग मौर्य की शादी 6 वर्ष पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सुग्रीव मौर्य की पुत्री सीमा मौर्य से हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। पुत्रवधू सीमा अहरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कालेज गौसपुर माहुल में कंप्यूटर शिक्षिका है, उसका पति पराग मौर्य बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर सहारनपुर में कार्यरत है। राधिका मौर्य ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया कि उसकी बहू सीमा को विद्यालय के उप प्रबंधक ग़ालिब खान द्वारा तमाम तरह का प्रलोभन देकर उसका ब्रेन वास कर दिया गया है। वह पूजा पाठ करने के बजाय रोजा नमाज रखना शुरू कर दिया और कालेज में ही प्रबंधक द्वारा दिये गये आवास में रह रही है। उसका बेटा जब सीमा को सहारनपुर ले गया तब गालिब खान द्वारा वीडियो कॉल कर पति के साथ रहने और किसी तरह का संबंध रखने से रोका जाता और ट्रेन का टिकट भेज कर उसे वापस बुला लिया जाता है। बहू सीमा भी पूरी तरह से ग़ालिब खान के इशारे पर चलती है और पति या परिवार का कोई भी उसे समझाने का प्रयास या ससुराल चलने को कहता है तो ग़ालिब द्वारा उसे धमकी दी जाती है। बहु भी उसी के कहने पर चल रही और कालेज परिसर में ही रही हैं। सीमा के ससुराल के लोग कॉलेज उप प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग किया है।
Bite :- 1. सीमा ससुराल के परिजन
V.O. 2 :- वहीं इस बारे में सर सैयद इंटर कालेज के उप प्रबंधक ग़ालिब खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सीमा एक एनजीओ के माध्यम से उनके कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उनके कॉलेज में बने शिक्षक आवास में सीमा के अलावा अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी रहती है। सीमा का ससुराल वालो से विवाद चल रहा जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है।
Bite :- 2. ग़ालिब खान, उप प्रबन्धक
V.O. 3 :- इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना अहरौला पर एक राधिका मौर्य के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई, की उनको पुत्रवधू एक सर सैयद इंटर कॉलेज में शिक्षिका पर कार्यरत है। विद्यालय के उप प्रबंधक द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस शिकायत पर जांच निर्देश के निर्देश दिये गये, उस क्रम में जब आवेदिका पुत्रवधू सीमा मौर्य को बुलाया गया तो यह तत्व प्रकाश में आया कि आवेदिका की पुत्रवधू और उनके लड़के पराग मौर्य से लगभग 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, शादी के पश्चात पराग मौर्य की बिजली विभाग में नौकरी लग गई। बिजली विभाग में नौकरी लगने के बाद वह नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी स्कूल में नौकरी करें, इसी को लेकर आपस में विवाद होता था। लेकिन महिला चाहती थी नौकरी करे और आपस में विवाद बढ़ गया। इस तरह से ससुराल के लोगों ने मनगढ़ंत कहानी बनाई, इस जांच में कोई भी धर्मांतरण का मामला सामने नहीं आया है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही जो भी जांच में तथ्य प्रकाश में आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Bite :- 3. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ सहायक अभियंता बिजलीघर उगराराम चौधरी ने सभी कर्मचारियों की बैठक लेकर राजस्व वसूली शत प्रतिशत करने के लिए निर्देश दिए। 5 उपभोक्ताओं के एक लाख रुपए से ज्यादा बकाया होने वाले के ट्रांसफार्मर उठाने के लिए सख्त निर्देश प्रदान किया।इस दौरान ईआरओ व कनिष्ठ अभियंता भी बैठक में मौजूद थे ।
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मीट की कीमत को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि दो जिंदगियां खत्म हो गईं। एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों में इमरान कुरेशी, एहसान कुरेशी और यूसुफ कुरेशी शामिल हैं। इन सभी को रामगंज थाना पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, मीट रेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ग्रुप में शुरू हुई कहासुनी धीरे-धीरे गाली-गलौज और फिर खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोपियों ने पाकीजा मीट शॉप के मालिक इमरान और शाहनवाज पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और तनावपूर्ण हालात बन गए।पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 14 लोगों के नाम दर्ज हैं, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक अन्य आरोपी को डिटेन कर रखा है। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।एएसपी जांगिड़ ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज किया गया है और जल्द ही अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
बाइट - हिमांशु जांगिड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
नोएडा--
एमिटी में ‘‘दृष्टि स्वास्थ्य चैम्पियन्स - किशोरों की आँखों की देखभाल के लिए युवा राजदूतों को सशक्त बनाना’’ विषय पर सम्मेलन का आयोजन*
एमिटी में बच्चों की आँखों की देखभाल पर सम्मेलन आयोजित
‘‘दृष्टि स्वास्थ्य चैम्पियन्स’’ विषय पर सम्मेलन का किया गया आयोजन
आयोजन एमिटी हयुमिनिटी फाउंडेशन द्वारा, WHO और दृष्टि संस्था के सहयोग से किया गया है
सम्मेलन का उद्वेश्य किशोरों में नेत्र देखभाल जागरूकता बढ़ाना और युवा राजदूतों को सशक्त बनाना है
सम्मेलन का आयोजन कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
जिसमें डॉ. आर.एस. धालीवाल (ICMR), डॉ. युटारो सेटोया (WHO), जय प्रकाश चतुर्वेदी (CBSE निदेशक), डॉ. अमिता चौहान (एमिटी स्कूल समूह) और संजना चौहान (दृष्टि संस्थापक एवं युवा राजदूत) सम्मेलन में शामिल हुए
सम्मेलन में हुई तकनीकी चर्चाएं हुई
वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर नेत्र देखभाल पर सत्र भी आयोजित किया गया
इसके अलावा युवा राजदूत प्रशिक्षण गतिविधियाँ आयोजित किया गया
साथ ही बच्चों में नेत्र सुरक्षा को लेकर विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श किया गया
कॉर्पोरेट और नीति विशेषज्ञों की भागीदारी रही
साइट सेवर इंडिया के अकबर महफूज आलम ने साझा किए अनुभव
टाइटन इंडिया के बालासाहेब म्हास्के ने दी ऑप्टोमेट्रिक जानकारी
सम्मेलन में दस्तावेजीकरण सत्र का भी आयोजन किया गया
सम्मेलन में दृष्टि संस्था की नेत्र देखभाल पहलों का प्रस्तुतीकरण किया
सत्र की अध्यक्षता संजना चौहान ने की
बाइट-- संजना चौहान
सलग - ब्राउन शुगर / 17 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है...मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांकड़बोना ब्रिज के निकट की है...पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से लगभग 22 ग्राम से ब्राउन शुगर बरामद किया है...साथ ही नकद भी जब्त किया है...गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांकड़बोना गांव निवासी हाजीबुल शेख के रूप में हुई है...एसडीपीओ डीएन आज़ाद ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कांकड़बोना ब्रिज के पास बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है...सूचना के आधार पर टीम बनाकर पुलिस स्थल पर पहुंची और 22 ग्राम ब्राउन शुगर हाजीबुल शेख के पास से बरामद किया...पूछताछ के दौरान हाजीकुल ने गांव में ब्राउन शुगर बेचने की बात को स्वीकार भी किया है...इधर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है...गिरफ्तार युवक को पुलिस जेल भेज दिया है...
बाइट -1-डीएन आजाद,एसडीपीओ,पाकुड़
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
धोरु ग्राम पंचायत में गुरुवार को गोचर भूमि से अतिक्रमण SDM के आदेश पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार खरताराम चौधरी की मौजूदगी में हटाया गया। ग्राम पंचायत धोरु सरपंच दुर्गादेवी डॉ श्रवनराम मेघवाल की ओर से पिछले काफी समय से अतिक्रमण की समस्या को लेकर ज्ञापन व सिविल न्यायालय में मुकदमा भी दायर किया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा।
गुरुवार सुबह पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला, पारस अस्पताल में इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को उसके कमरे में घुसकर अपराधियों ने हत्या कर दी। चंदन पेरोल पर पटना के बेउर जेल से इलाज कराने के लिए पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी साफ दिख रहा है…कैसे पांच अपराधी हथियारों से लैस होकर चंदन के कमरे घुसते है और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर निकल जाते है…पुलिस ने 12 लोगों को अभी हिरासत में लिया है…इस घटना के बाद बिहार की सियासत मे उबाल आ गया है। विपक्ष सीधे कानून -व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है।
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ पंचायत समिति में किसान फार्मर रजिस्ट्री शिविर के तहत दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में किसानों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन आईडी के रूप में करवाया जा रहा है। तहसीलदार खरताराम चौधरी के नेतृत्व में सभी पटवारी की ओर से आने वाले किसानों के फार्मर रजिस्ट्री आईडी तुरंत मौके पर ही करते हुए उन्हें उपलब्ध करवा रहे हैं। शुक्रवार को भी शिविर आयोजित होगा। इस दौरान विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ के साथ ही आरआई देवाराम जाखड़ भी मौजूद थे।
राजीव कुमार-बेगूसराय 17 जुलाई 2025
स्लग-ACCIDENT
एंकर-बेगूसराय में सड़क हादसे में एक निजी सफाई कर्मी की मौत हो गई जिससे आक्रोशित लोगों ने एन एच 31 को बांस बल्ला लगाकर जाम कर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बांस लेकर कई चार पहिया वाहन को निशाना बनाने का भी प्रयास किया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर एनएच 31 को जाम किया गया है और भीड़ में शामिल युवक के द्वारा बड़ा सा बांस लेकर चार पहिया वाहन पर प्रहार करने की कोशिश कर रहा है। पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक की है। बताया जाता है कि तेघरा थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल मलिक शहर के हर्रख मोहल्ले में रहकर सफाई कर्मी का काम करता था। 16 जुलाई की दोपहर वह काम कर अपने डेरा वापस लौट रहा था तभी सुभाष चौक के पास अज्ञात बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी जिससे अनिल मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन शहर में दो अस्पतालों में इलाज करने के बाद पटना रेफर किया गया लेकिन पटना ले जाने के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव के साथ सुभाष चौक पर एनएच 31 को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बूझकर शांत कराया और जाम को खत्म कराया। परिजनों ने बताया कि मृतक घर का एक कमाऊ सदस्य था , मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है। इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी अनिल मलिक की बाइक की ठोकर से घायल हो गए थे जिनका आज मौत हो गया है। परिजनों ने सड़क जाम किया था जिसे समझा बुझाकर शांत कराया गया है जो भी सरकारी प्रावधान है उस तरह से उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा।
बाइट- परिजन
बाइट- अरुण कुमार- थाना अध्यक्ष नगर थाना
ब्रेकिंग.....
भूख लगने पर कावड़ के भंडारे मे पहचान छुपाकर पहुंचा मुस्लिम युवक फैज,
शक होने पर भंडारा कमेटी ने नाम पूछा तो फैज ने अपना नाम बताया कपिल,
हरिद्वार से आ रहा था फैज जो की बिलारी पहुंच खाना खाने कों कपिल बनकर कावड़ियों के पीछे भंडारे मे घुसा,
फैज उर्फ़ कपिल की गतिविधियों के संदिग्ध लगने पर जब कमेटी मेंबर्स ने जोर देकर पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम फेज बताया,
भंडारा कमेटी के लोगो के मुताबिक फेज से पूछताछ मे उसने उनको बताया वह हरिद्वार से जल लेकर आया है लेकिन जब लघुशंका (टॉयलेट) होकर वापस आया तो बिना हाथ धोये खाना खाने बैठ गया जिसके बाद शक होते ही पूछताछ मे सारी कहानी खुल गई,
कावड़ कमेटी के संचालको की माने तो उन्होंने फैज उर्फ़ कपिल कों खाना खिलवाकर पुलिस कों सूचना कर पुलिस बुलाकर फेज उर्फ़ कपिल कों पुलिस के हवाले कर दिया,
वहीँ फेज उर्फ़ कपिल का कहना है की वो संभल जनपद के बेहजोई के नजदीक नया गांव का रहने वाला है औऱ हरिद्वार से आ रहा था औऱ भूख लगने पर भंडारे मे रुक खाना खाने लग गया था,
असलियत सामने आने के बाद फेज मे अपनी गलत नाम बताने की गलती कों स्वीकार कर माफ़ी मांग रहा है,
फिलहाल देर रात सूचना पर पहुंची बिलारी थाना पुलिस ने फेज कों हिरासत मे लेकर थाने ले आयी।
पुलिस मामले मे फैज कों हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुटी।
Byte :- फेज उर्फ़ कपिल।
Byte :- भंडाया कमेटी सदस्य।
Slug : 1707ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : सहकार से समृद्धि के पथ पर अग्रसर राजस्थान सरकार, जिला स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव समारोह का आयोजन, 68 नवनियुक्त कार्मिकों को वितरित किए गए वेलकम किट
एंकर/इंट्रो : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता के अवसर पर आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कार्मिकों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने सभी कार्मिकों को सरकार के निर्देशानुसार भविष्य में मेहनत से एवं पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के 40, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 18, सांख्यिकी विभाग के 3 और पीएचईडी विभाग के 1, यानी कुल 68 नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान किए गए। जिला स्तर पर यह आयोजन राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ा रहा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतापगढ़ जिला जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ा रहा। केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए सहकारिता क्षेत्र में नवाचार, स्वावलंबन और रोजगार सृजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
बाईट- डॉ अजंली राजोरिया, जिला कलक्टर, प्रतापगढ़
बाईट- परिधि कोठारी, लाभार्थी
जी मीडिया की खबर का असर
आदर्श नगर विधानसभा के अंदर दो दिन पहले जी मीडिया ने खबर चलाई थी पटरी के ऊपर से गटर के ढक्कन गायब थे और आदर्श नगर विधानसभा के अंदर हो सकता था बड़ा हादसा अभी कुछ दिन पहले नजफगढ़ के अंदर गटर के अंदर एक लड़की गिरी इस टाइप के हादसा दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा के अंदर भी सकता था खबर चलने के 24 घंटे बाद ही pwd के अधिकारी औरआदर्श नगर विधानसभा के विधायक ने संज्ञान लिया और सीवर के ढक्कन लगाए गए और एक बड़े हादसे को टाला गया