Back
बजरी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, जानें क्या हुआ!
Nagaur, Rajasthan
जिला नागौर
विधानसभा मेड़ता
लोकेशन रियाँबड़ी
जिलारिपोर्टर दामोदर इणानिया
#रियांबड़ी( नागौर)
बजरी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत।
रियांबड़ी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम बड़ायली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बड़ायली से मेड़ता की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ, जहां बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला पुष्पा कंवर का शव सड़क पर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। मृतकों की पहचान भंवर सिंह परिहार व उनकी पत्नी पुष्पा कंवर, निवासी भैंसड़ा कला, के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पादुकलां थाना अधिकारी भारमल चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मृतक दंपति के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग रखी है और दोषी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना अधिकारी भारमल चौधरी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और परिजनों से बातचीत कर मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन मौके पर हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह हादसा क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों और अवैध बजरी परिवहन पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement