Back
Vijay Kumar Singh
Amethi227405blurImage

Amethi: शहीद दिवस पर पुलिस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghMar 24, 2025 04:10:34
Amethi, Uttar Pradesh:

शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय, मुसाफिरखाना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही, आम जनता को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।

1
Report
Amethi227807blurImage

Amethi - पूर्व सांसद व केद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghMar 23, 2025 09:30:10
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

अमेठी की पूर्व सांसद व केद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मनाया जन्मदिन, बीजेपी जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने बच्चों के बीच में मनाया दीदी स्मृति ईरानी का जन्मदिन, बच्चों को शिक्षण सामग्री व चॉकलेट देकर मनाया जन्मदिन बीजेपी नेताओं ने स्मृति इरानी के जन्मदिन पर बधाईया देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ की कामना की ।

1
Report
Amethi227807blurImage

Amethi - थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghMar 18, 2025 04:44:08
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक राजेश कुमार थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मु0अ0सं0 160/23 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त को इसौली के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

0
Report
Amethi227809blurImage

Amethi: मुसाफिरखाना में छात्र-छात्राओं की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghMar 13, 2025 16:27:24
Utelwa, Uttar Pradesh:

मुसाफिरखाना ज्ञान एकेडमी के संचालक दीपक पांडे जी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एबीवीपी के पूर्व सोशल मीडिया संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी जी और गायत्री मंदिर के पुजारी विजय बहादुर सिंह जी ने फीता काटकर किया।

1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मुसाफिरखाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghMar 04, 2025 05:41:59
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थाना मुसाफिरखाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदया को सलामी दी गयी, तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार,सीसीटीएनएस कार्यालय, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क व अभिलेख एवं माल मुकदमाती के रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया गया.  थाना परिसर, कार्यालय आदि की साफ-सफाई व रजिस्टरों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया ।

1
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghMar 03, 2025 13:13:50
Musafirkhana, Uttar Pradesh:

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में राजेश श्रीवास्तव थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर धारा बीएनएस थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी से संबंधित प्रकाश में आये मोटरसाइकिल सवार 2 नफर अभियुक्त, सुरजीत सरोज पुत्र उदय राज उम्र करीब 19 वर्ष, 2.बीरेन्द्र कुमार पुत्र रामउदित उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण पूरब बेसारा से गिरफ्तार कर भेजा जेल।

0
Report
Amethi227807blurImage

Amethi - बस और ट्रक की टक्कर में बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghMar 03, 2025 05:01:08
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

अमेठी, ओवर टेकिंग के चलते रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकराई. हादसे में बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे तालाब में गिरी. बस ड्राइवर सहित कई यात्री घायल. बनारस से लखनऊ के लिए जा रही थी अवध डिपो बस. कमरौली थाना क्षेत्र के गोडियन के पुरवा के पास वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 का मामला।

1
Report
Amethi227807blurImage

Amethi - पुलिस द्वारा 3 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghFeb 28, 2025 09:18:05
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभिमन्यु सिंह थाना पीपरपुर मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर एससी एसटी एक्ट द्वारा 3 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

1
Report
Amethi227807blurImage

Amethi - ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी सड़क दुघर्टना बची

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghFeb 28, 2025 09:15:08
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

अमेठी, रोडवेज बस के ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ी सड़क दुघर्टना होते - होते बची. यात्रियों से भरी बस का अचानक ब्रेक हुआ खराब, ब्रेक खराब होने के चलते बस हुई अनियंत्रित, चलती बस अनियंत्रित होने के दौरान ड्राइवर ने सड़क किनारे पड़ी बालू में लाकर बस को किया कंट्रोल. सुल्तानपुर से अमेठी को आ रही थी बस, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुसवापुर के पास का है मामला।

1
Report
Amethi227807blurImage

Amethi - पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghFeb 27, 2025 10:18:33
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित को मुखबिर की सूचना पर बीएनएस थाना में अभियुक्त छोटेलाल मिश्रा निवासी रंजीतपुर, उम्र करीब 35 वर्ष को दादरा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर भेजा जेल।

1
Report
Amethi227807blurImage

Amethi - संजय गांधी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बुजुर्ग की मौत, डॉक्टर पर नशे में होने का आरोप

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghFeb 27, 2025 04:59:59
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है, बीती रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती किए गए मऊ गांव निवासी बुजुर्ग शिवराम मिश्र की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. शिवराम मिश्र को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने ईसीजी और एंजियोग्राफी के लिए उन्हें ऑपरेशन थियेटर में ले जाया. वहां कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सतेंद्र तिवारी, डॉ. प्रशांत द्विवेदी और डॉ. संजय तिवारी मौजूद थे. परिजनों का आरोप है कि डॉ. संजय तिवारी नशे में थे और उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। 

1
Report
Amethi227807blurImage

अमेठीः मुस्लिम बस्ती में बने शिव मंदिर पर 20 साल बाद शुरू हुई पूजा

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghFeb 16, 2025 11:13:16
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

मुसाफिरखाना कोतवाली औरंगाबाद गांव के मुस्लिम बस्ती में बने शिव मंदिर पर 20 साल बाद पूजा शुरू हुई है। समुदाय विशेष द्वारा 20 वर्षों से मंदिर पर अतिक्रमण करने का आरोप था। इस समय  मंदिर परिसर में पीएससी समेत भारी पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि 120 साल पहले गांव के एक दलित परिवार ने यह मंदिर बनवाया था।

1
Report
Amethi227807blurImage

अमेठीः महाकुंभ से अयोध्या के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार डिवाइडर से टकराई

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghFeb 16, 2025 11:06:30
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

महाकुंभ से अयोध्या के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे कंजास के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। कार सवार सभी घायलों को सीओ मुसाफिरखाना ने अपने वाहन से इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना भेजवाया। सभी श्रद्धालु झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: पुरवा गांव में नल खराब, ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghFeb 14, 2025 07:39:11
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के मुसाफिरखाना ब्लॉक के पूरे परवानी के रिशाल का पुरवा गांव में नल खराब पड़े हैं लेकिन सचिव और प्रधान सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन मरम्मत का काम अब तक नहीं हुआ। इससे गांव के लोगों को दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नल की मरम्मत कराने की मांग की है।

1
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: स्वच्छ भारत मिशन की परियोजना हुई असफल

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghDec 27, 2024 07:09:42
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन परियोजना धराशायी हो गई है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद सरकार ने हर घर इज्जत घर का निर्माण करवाया, लेकिन प्रधानों द्वारा किए गए निर्माण मानक विहीन निकले। कुछ इज्जत घरों में गेट तो लगे हैं लेकिन शीट गायब हैं और जहां शीट लगी है वहां गेट नहीं है। निर्माण में सफेद बालू और पीली ईंटों का जमकर उपयोग किया गया है। कुछ साल बीतने के बाद अधूरे पड़े इज्जत घरों में ग्रामीणों ने लकड़ी और कंडा रखना शुरू कर दिया है।

1
Report
Amethi227807blurImage

Amethi - चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना , हजारों के माल पर किया हाथ साफ

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghDec 26, 2024 10:23:04
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना,हजारों के माल पर किया हाथ साफ. मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज चौराहे पर बीती रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया .ज्वैलरी, ऑटो पार्ट्स और किराने की दुकानों के दरवाजे और शटर तोड़कर चोर लाखों रुपये का सामान और हजारों रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। दुकान मालिकों ने सुबह शटर टूटे देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुकानदारों ने बताया कि रोजाना की तरह वह रात में अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो शटर और दरवाजे टूटे मिले।

1
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: राहुल गांधी का पुतला जलाने के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghDec 21, 2024 09:23:13
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में राहुल गांधी का पुतला जलाने के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। यह घटनाक्रम मुसाफिरखाना तहसील गेट के सामने हुआ।

1
Report
Amethi227807blurImage

अमेठीः सांसद किशोरीलाल शर्मा ने पीड़ित परिवार से बात की

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghDec 15, 2024 12:22:26
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

मुसाफिरखाना के सरैया गुनैया निवासी खुशियावन और उनकी माता की अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा द्वारा मदद की गई। परिवार ने सोशल मीडिया पर सांसद से मदद की गुहार लगाई थी। अमेठी सांसद ने परिवार से बात भी की। परिवार को ठंड से बचाव के लिए कंबल, खाने के कुछ सामान भी मुहैया कराए गए।

2
Report