
Amethi: शहीद दिवस पर पुलिस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय, मुसाफिरखाना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही, आम जनता को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
Amethi - पूर्व सांसद व केद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन
अमेठी की पूर्व सांसद व केद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मनाया जन्मदिन, बीजेपी जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने बच्चों के बीच में मनाया दीदी स्मृति ईरानी का जन्मदिन, बच्चों को शिक्षण सामग्री व चॉकलेट देकर मनाया जन्मदिन बीजेपी नेताओं ने स्मृति इरानी के जन्मदिन पर बधाईया देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ की कामना की ।
Amethi - थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक राजेश कुमार थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मु0अ0सं0 160/23 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त को इसौली के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Amethi: मुसाफिरखाना में छात्र-छात्राओं की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मुसाफिरखाना ज्ञान एकेडमी के संचालक दीपक पांडे जी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एबीवीपी के पूर्व सोशल मीडिया संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी जी और गायत्री मंदिर के पुजारी विजय बहादुर सिंह जी ने फीता काटकर किया।
Amethi - पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मुसाफिरखाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थाना मुसाफिरखाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदया को सलामी दी गयी, तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार,सीसीटीएनएस कार्यालय, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क व अभिलेख एवं माल मुकदमाती के रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया गया. थाना परिसर, कार्यालय आदि की साफ-सफाई व रजिस्टरों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया ।
Amethi - मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में राजेश श्रीवास्तव थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर धारा बीएनएस थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी से संबंधित प्रकाश में आये मोटरसाइकिल सवार 2 नफर अभियुक्त, सुरजीत सरोज पुत्र उदय राज उम्र करीब 19 वर्ष, 2.बीरेन्द्र कुमार पुत्र रामउदित उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण पूरब बेसारा से गिरफ्तार कर भेजा जेल।
Amethi - बस और ट्रक की टक्कर में बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी
अमेठी, ओवर टेकिंग के चलते रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकराई. हादसे में बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे तालाब में गिरी. बस ड्राइवर सहित कई यात्री घायल. बनारस से लखनऊ के लिए जा रही थी अवध डिपो बस. कमरौली थाना क्षेत्र के गोडियन के पुरवा के पास वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 का मामला।
Amethi - पुलिस द्वारा 3 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभिमन्यु सिंह थाना पीपरपुर मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर एससी एसटी एक्ट द्वारा 3 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
Amethi - ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी सड़क दुघर्टना बची
अमेठी, रोडवेज बस के ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ी सड़क दुघर्टना होते - होते बची. यात्रियों से भरी बस का अचानक ब्रेक हुआ खराब, ब्रेक खराब होने के चलते बस हुई अनियंत्रित, चलती बस अनियंत्रित होने के दौरान ड्राइवर ने सड़क किनारे पड़ी बालू में लाकर बस को किया कंट्रोल. सुल्तानपुर से अमेठी को आ रही थी बस, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुसवापुर के पास का है मामला।
Amethi - पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित को मुखबिर की सूचना पर बीएनएस थाना में अभियुक्त छोटेलाल मिश्रा निवासी रंजीतपुर, उम्र करीब 35 वर्ष को दादरा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर भेजा जेल।
Amethi - संजय गांधी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बुजुर्ग की मौत, डॉक्टर पर नशे में होने का आरोप
अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है, बीती रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती किए गए मऊ गांव निवासी बुजुर्ग शिवराम मिश्र की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. शिवराम मिश्र को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने ईसीजी और एंजियोग्राफी के लिए उन्हें ऑपरेशन थियेटर में ले जाया. वहां कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सतेंद्र तिवारी, डॉ. प्रशांत द्विवेदी और डॉ. संजय तिवारी मौजूद थे. परिजनों का आरोप है कि डॉ. संजय तिवारी नशे में थे और उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी।
अमेठीः मुस्लिम बस्ती में बने शिव मंदिर पर 20 साल बाद शुरू हुई पूजा
मुसाफिरखाना कोतवाली औरंगाबाद गांव के मुस्लिम बस्ती में बने शिव मंदिर पर 20 साल बाद पूजा शुरू हुई है। समुदाय विशेष द्वारा 20 वर्षों से मंदिर पर अतिक्रमण करने का आरोप था। इस समय मंदिर परिसर में पीएससी समेत भारी पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि 120 साल पहले गांव के एक दलित परिवार ने यह मंदिर बनवाया था।
अमेठीः महाकुंभ से अयोध्या के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार डिवाइडर से टकराई
महाकुंभ से अयोध्या के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे कंजास के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। कार सवार सभी घायलों को सीओ मुसाफिरखाना ने अपने वाहन से इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना भेजवाया। सभी श्रद्धालु झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Amethi: पुरवा गांव में नल खराब, ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा
अमेठी के मुसाफिरखाना ब्लॉक के पूरे परवानी के रिशाल का पुरवा गांव में नल खराब पड़े हैं लेकिन सचिव और प्रधान सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन मरम्मत का काम अब तक नहीं हुआ। इससे गांव के लोगों को दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नल की मरम्मत कराने की मांग की है।
Amethi: स्वच्छ भारत मिशन की परियोजना हुई असफल
अमेठी में सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन परियोजना धराशायी हो गई है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद सरकार ने हर घर इज्जत घर का निर्माण करवाया, लेकिन प्रधानों द्वारा किए गए निर्माण मानक विहीन निकले। कुछ इज्जत घरों में गेट तो लगे हैं लेकिन शीट गायब हैं और जहां शीट लगी है वहां गेट नहीं है। निर्माण में सफेद बालू और पीली ईंटों का जमकर उपयोग किया गया है। कुछ साल बीतने के बाद अधूरे पड़े इज्जत घरों में ग्रामीणों ने लकड़ी और कंडा रखना शुरू कर दिया है।
Amethi - चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना , हजारों के माल पर किया हाथ साफ
चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना,हजारों के माल पर किया हाथ साफ. मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज चौराहे पर बीती रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया .ज्वैलरी, ऑटो पार्ट्स और किराने की दुकानों के दरवाजे और शटर तोड़कर चोर लाखों रुपये का सामान और हजारों रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। दुकान मालिकों ने सुबह शटर टूटे देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुकानदारों ने बताया कि रोजाना की तरह वह रात में अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो शटर और दरवाजे टूटे मिले।
Amethi: राहुल गांधी का पुतला जलाने के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
अमेठी में राहुल गांधी का पुतला जलाने के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। यह घटनाक्रम मुसाफिरखाना तहसील गेट के सामने हुआ।
अमेठीः सांसद किशोरीलाल शर्मा ने पीड़ित परिवार से बात की
मुसाफिरखाना के सरैया गुनैया निवासी खुशियावन और उनकी माता की अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा द्वारा मदद की गई। परिवार ने सोशल मीडिया पर सांसद से मदद की गुहार लगाई थी। अमेठी सांसद ने परिवार से बात भी की। परिवार को ठंड से बचाव के लिए कंबल, खाने के कुछ सामान भी मुहैया कराए गए।