Back
Vijay Kumar Singh
Amethi227405blurImage

Amethi: स्वच्छ भारत मिशन की परियोजना हुई असफल

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghDec 27, 2024 07:09:42
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन परियोजना धराशायी हो गई है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद सरकार ने हर घर इज्जत घर का निर्माण करवाया, लेकिन प्रधानों द्वारा किए गए निर्माण मानक विहीन निकले। कुछ इज्जत घरों में गेट तो लगे हैं लेकिन शीट गायब हैं और जहां शीट लगी है वहां गेट नहीं है। निर्माण में सफेद बालू और पीली ईंटों का जमकर उपयोग किया गया है। कुछ साल बीतने के बाद अधूरे पड़े इज्जत घरों में ग्रामीणों ने लकड़ी और कंडा रखना शुरू कर दिया है।

1
Report
Amethi227807blurImage

Amethi - चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना , हजारों के माल पर किया हाथ साफ

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghDec 26, 2024 10:23:04
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना,हजारों के माल पर किया हाथ साफ. मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज चौराहे पर बीती रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया .ज्वैलरी, ऑटो पार्ट्स और किराने की दुकानों के दरवाजे और शटर तोड़कर चोर लाखों रुपये का सामान और हजारों रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। दुकान मालिकों ने सुबह शटर टूटे देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुकानदारों ने बताया कि रोजाना की तरह वह रात में अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो शटर और दरवाजे टूटे मिले।

1
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: राहुल गांधी का पुतला जलाने के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghDec 21, 2024 09:23:13
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में राहुल गांधी का पुतला जलाने के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। यह घटनाक्रम मुसाफिरखाना तहसील गेट के सामने हुआ।

1
Report
Amethi227807blurImage

अमेठीः सांसद किशोरीलाल शर्मा ने पीड़ित परिवार से बात की

Vijay Kumar SinghVijay Kumar SinghDec 15, 2024 12:22:26
Pindara Thakur, Uttar Pradesh:

मुसाफिरखाना के सरैया गुनैया निवासी खुशियावन और उनकी माता की अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा द्वारा मदद की गई। परिवार ने सोशल मीडिया पर सांसद से मदद की गुहार लगाई थी। अमेठी सांसद ने परिवार से बात भी की। परिवार को ठंड से बचाव के लिए कंबल, खाने के कुछ सामान भी मुहैया कराए गए।

2
Report