मोहम्मद् तौफीक को डी के फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर मे रईस अहमद आदि लोगो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया लोगो का मिठाई खिलायी ।जिलाध्यक्ष मोहम्मद् तौफीक ने कहा कि शोषित,परेशान न्याय न मिलने वालो की बात को आगे बढाकर उन्हे न्याय दिलाने के लिए संगठन काम करेगी. शीघ्र ही जिला की कमेटी का गठन किया जायेगा,न्याय की आवाज को बुलन्द करने मे संगठन हमेशा आगे रहेगा।।मानव अधिकार व न्याय के प्रति जागरूक करना व लोगो को हर स्तर पर कानूनी हक दिलाया जायेगा।मौके पर हाजी खलीक, नाज़िम अली, दिनेस विश्वकर्मा, कफील्, रमेश गुप्ता, तस्लीम आदि मौजूद रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
26th Kargil Vijay Diwas Celebrated at Army Goodwill School Behibagh, Kulgam
School Children and Families of Martyred Soldiers Pay Heartfelt Tributes
KULGAM, JULY 26:The 26th Kargil Vijay Diwas was commemorated with great patriotic fervor and solemnity at Army Goodwill School, Behibagh, in south Kashmir’s Kulgam district today. The event was held to honor the valiant soldiers of the Indian Armed Forces who laid down their lives during the 1999 Kargil War.
The Commanding Officer of 34 Rashtriya Rifles (RR) Behibagh was the chief guest on the occasion, accompanied by other senior officers from the unit. Their presence added gravitas to the ceremony, which was marked by deep respect, emotion, and national pride.
A large number of students, teachers, army personnel, and families of martyred soldiers participated in the event. School children presented a series of cultural performances — including patriotic songs, skits, and speeches — that paid glowing tribute to the indomitable courage and sacrifice of the Kargil heroes.
In a moving gesture, the family members of the martyrs were felicitated by school authorities and army officials as a mark of gratitude. The atmosphere was filled with emotion as participants reflected on the immense sacrifices made for the nation’s integrity and freedom.
One of the most powerful moments of the event came when the wife of a martyred soldier addressed the gathering. Her emotional words underlined the significance of remembering those who gave their lives for the nation and called on the youth to uphold the values of bravery, discipline, and patriotism.
Army officers also addressed the audience, encouraging students to draw inspiration from the valor of the Kargil martyrs and contribute meaningfully to the nation.
The event concluded with the hoisting of the national flag and the singing of the national anthem, evoking a renewed sense of unity and national pride among all present.
byte. Mehjabeena Akther
अमेठी - जिले में कल 27 जुलाई को 13 परीक्षा केंद्रों पर RO- ARO की होगी परीक्षा,
जिले में आयोजित RO- ARO की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर,
RO- ARO की परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कसी कमर,
27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:300 तक होगी परीक्षा,
आयोजित परीक्षा में 5376 परीक्षार्थी होंगे शामिल
डीएम ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर सभी व्यवस्थाएं कर लें पूरी,
परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए अमेठी डिपो से 35 अतिरिक्त रोडवेज बसें भी होंगी संचालित,
अमेठी समेत कई जनपदों से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल,
बाइट वीरेंद्र कुमार परीक्षा केंद्र प्रभारी
walkthru राहुल शुक्ला
गाजीपुर
कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को सलाम, लेकिन 7 साल से अधूरे वादे, वीरांगना निर्मला कुशवाहा दुखी
गाजीपुर में कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया जा रहा सम्मानित
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
शहीद महेश कुमार कुशवाहा की पत्नी निर्मला कुशवाहा को भी किया जाएगा सम्मानित
वीरांगना निर्मला कुशवाहा ने अधूरे वादों पर जताई नाराज़गी
शहीद स्मारक, मूर्ति और गेट निर्माण की मांग को लेकर कई बार की शिकायत
निर्मला कुशवाहा का आरोप शहीद की भूमि पर असामाजिक तत्वों ने किया कब्ज़ा
पूर्व डीएम ने दिया था मौखिक आदेश, लेकिन अब तक नहीं हुई ठोस कार्रवाई
वीरांगना की प्रशासन से मांग, शहीद स्मारक निर्माण कर दिलाया जाए न्याय
कारगिल विजय दिवस के मौके पर गाजीपुर जिला पंचायत हाल में आयोजित सम्मान समारोह में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों और उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम में 12 जून 2019 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए गाजीपुर जिले के जैतपुर गांव निवासी अमर शहीद महेश कुमार कुशवाहा की वीरांगना पत्नी निर्मला कुशवाहा को भी सम्मानित किया जाएगा।
हालांकि, सम्मान समारोह से पहले शनिवार की दोपहर 1 बजे मीडिया से बात करते हुए वीरांगना निर्मला कुशवाहा ने प्रशासन से अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि शहादत के बाद नेताओं और अधिकारियों ने कई वादे किए थे, जिनमें से केवल नौकरी और आर्थिक सहायता का वादा ही पूरा हुआ है।
निर्मला देवी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी समेत कई जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर शहीद स्मारक, मूर्ति स्थापना और गेट निर्माण की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शहीद के नाम पर आवंटित भूमि पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है, जिससे स्मारक निर्माण में बाधा आ रही है।
पूर्व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भी स्थल का निरीक्षण कर मौखिक आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है। वीरांगना ने साफ तौर पर प्रशासन से मांग की है कि शहीद की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर वहां स्मारक और पार्क का निर्माण कराया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां भी वीर शहीद की गौरवगाथा को जान सकें।
बाइट- निर्मला देवी- शहीद महेश कुशवाहा की पत्नी
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र में झालावाड़ हादसे के बाद विद्यालयों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है, जिला कलेक्टर आलोक रंजन और उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया के निर्देश पर नायब तहसीलदार विष्णु कुमार यादव ने नगर के रैगर बस्ती, सूलीमंगरा और बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान भवनों की स्थिति की जांच की गई और स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, यादव ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही, यह निरीक्षण अभियान जिलेभर के स्कूलों में आगे भी जारी रहेगा,
पाली
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
रानी क्षेत्र के खरोकडा गांव का स्कूल क्षतिग्रस्त
पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव का खरोकडा में सरकारी स्कूल की हालत जर्जर स्थिति में है इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ,अध्यापक और गांव वालों ने प्रशासन से मांग कि है कि इसे मरम्मत करवायें या पुरानी स्कूल होने के कारण पुरा स्कूल भवन ही नया बनाया जाए , खरोकडा का स्कूल जर्जर हालात में है इस डर की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे बच्चे ,स्कूल भवन अपनी बदहाली बयान कर रहा है।
अजमेर
विधानसभा किशनगढ़
स्थानीय रिपोर्टर - पदम् कोठरी 9829070420
जिला रिपोर्टर - अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - किशनगढ़ के तोलामाल गांव में अलसुबह हुई बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। पहाड़ी क्षेत्र का पानी गांव से होकर निकलता है, जिसकी निकासी तिलोनिया मार्ग पर स्थित छोटी पुलिया के जरिए होती है। पुलिया संकरी होने से निकासी धीमी हो गई और पूरे इलाके में जलभराव हो गया। घरों के बाहर पानी भर गया, जिससे लोग घरों में कैद हो गए और रास्ते बंद हो गए। सोशल मीडिया पर ग्रामीणों ने वीडियो पोस्ट कर प्रशासन से मदद की मांग की है। खास बात यह है कि दो दिन पहले ही विधायक विकास चौधरी ने तोलामाल से तिलोनिया तक बनी सड़क का उद्घाटन किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ और तकनीकी मानकों को नजरअंदाज किया गया, जिससे जलभराव की स्थिति और गंभीर हो गई। प्रशासन ने जेसीबी से सड़क काटकर पानी निकासी की अस्थायी व्यवस्था की है। स्थिति पर निगरानी बनी हुई है।
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
कारगिल शहीदों को जिला कलक्टर ने दी श्रद्धांजलि
चूरू। वीरगति स्मारक पर विजय कारगिल दिवस पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कारगिल युद्ध के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि कारगिल युद्ध मे शहीदों को सदैव याद रखा जाएगा। आज के युवाओं को शिक्षा के साथ साथ देश की सेवा करने का जज्बा रखना होगा। देश मे शहीदों ने हमे सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी है। हम इन शहीदों को कोटि कोटि नमन करते है। इस अवसर पर दूधवाखारा के करगिल शहीद सुमेर सिंह राठौड़ के पुत्र नरेन्द्र सिंह राठौड़ को जिला कलक्टर ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन नेवी दलीप सिंह, डीएसपी सुनील झाझड़िया, सहित जिला सैनिक कल्याण विभाग के कार्मिक व शहरवासियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
बाइट _अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
एंकर- निवाड़ी जिले में बसें अब बस नहीं रही... लगता है कोई चलता फिरता ’एडवेंचर पार्क’ हो गई हैं, बस की छत पर बैठे लोग ऐसे नजर आते हैं, जैसे कोई ‘एयरलाइंस’ की ओपन क्लास में सफर कर रहे हों... कृपया बिना टिकट, बिना बेल्ट के सीधे आसमान के नीचे, अंदर की सीटें भर गई... कोई बात नहीं... ड्राइवर और कंडक्टर कहते हैं... भाई साहब छत खाली है... ऊपर बैठ जाइए... हवा भी मिलेगी और मौत का रोमांच भी फ्री में... ज्यादा सवारी, ज्यादा कमाई... बस संचालकों को ना कानून की चिंता है, ना लोगों की जान की, ये सोचते हैं, भगवान की छत सबसे बड़ी है... और बस की छत सबसे कमाई वाली है।
बी.ओ.-1- निवाड़ी जिले में अधिक मुनाफे के चक्कर में लोगों की जान जोखिम में डालकर सफर करवाते बस संचालक, बारिश के इस मौसम में यह लापरवाही लोगों की जान पर भारी बन सकती है, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, लेकिन लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में दूसरी बस के आने का इंतजार किये बिना बस की छत्तों पर बैठकर कर रहे सफर, वही ट्रैफिक पुलिस व पुलिस महकमे की कोई रोकटोक इन बस संचालकों पर नजर नहीं आती है, जिस कारण ये बस संचालक बसों की छतों पर सवारियों को बैठाकर बेधड़क यात्रा करा रहे है, वही मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कार्यवाही की बात कर रही है।
वाईट-1- संजीव कुमार तिवारी (एसडीओपी पृथ्वीपुर)
एंकर --यमुनानगर में सीआईए स्टाफ ने एक युवक को काबू किया है जिसके कब्जे से 507 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बाजार में इसकी कीमत 25 से 35 लाख के बीच में हो सकती है। डीएसपी रजत गुलिया ने बताया की हरियाणा यूपी बॉर्डर पर यह व्यक्ति शमशेर सिंह और कालू जो कि सहारनपुर का रहने वाला है गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 507 ग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति पर सहारनपुर में पहले से दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा और कितने मामले दर्ज हैं यह रिमांड के बाद पता चलेगा।
बाइट --रजत गुलिया डीएसपी यमुनानगर
Lvo --डीएसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान पता चलेगा कि वह स्मैक कहां से लाता था किस किस को सप्लाई करता था और कौन लोग इसमें शामिल हैं।
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसके तार पाकिस्तान और कश्मीर तक जुड़े हुए हैं। इस गैंग ने समाज के कमजोर और दुखी लोगों को निशाना बनाकर सैकड़ों लोगों का धर्म परिवर्तन कराया। अब तक इस मामले में 14 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।आगरा पुलिस ने एक संगठित धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई राज्यों में सक्रिय था। इस गैंग के निशाने पर ZEN G, यानि नव युवक युवतियाँ रहते थे।पुलिस जांच में कई अहम और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस गैंग का संचालन आयशा और अब्दुल रहमान नाम के दो लोग कर रहे थे, और इनके तार सीधे पाकिस्तान और कश्मीर से जुड़े हुए थे। इस गैंग की कार्यप्रणाली बेहद सुनियोजित थी। ये लोग समाज के उन लोगों को टारगेट करते थे, जो किसी न किसी कारण से दुखी या कमजोर स्थिति में थे। खास तौर पर युवक और युवतियों को ऑनलाइन गेम लूडो स्टार के जरिए आकर्षित किया जाता था। यह गेम पाकिस्तान से संचालित होता है, और इसके जरिए ये लोग अपनी टारगेट ऑडियंस से संपर्क बनाते थे।इसके बाद, रिवर्ट ग्रुप नामक सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए इन लोगों को एक-दूसरे से जोड़ा जाता था। ये ग्रुप माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट्स के माध्यम से पाकिस्तान से संदेश प्राप्त करते थे। गैंग के सदस्य बौद्धिक बहस और दावा के जरिए लोगों का ब्रेनवॉश करते थे। खास बात यह है कि इस गैंग को पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स तनवीर अहमद और साहिल अदीम से भी प्रेरणा और दिशा-निर्देश मिलते थे।पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया है कि पुलिस जांच में पता चला है कि इस गैंग को कश्मीरी लड़कियों का एक ग्रुप ट्रेनिंग देता था और उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल करता था। ये कश्मीरी ग्रुप गैंग के सदस्यों को धर्मांतरण के लिए लोगों को लुभाने और ब्रेनवॉश करने की तकनीक सिखाता था। पुलिस ने अब तक सैकड़ों लोगों के धर्म परिवर्तन के सबूत जुटाए हैं, और यह संख्या और भी बढ़ सकती है।आगरा पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 14 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया है। इनमें आयशा और अब्दुल रहमान जैसे मुख्य सरगनाओं के अलावा अन्य सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने सात राज्यों में छापेमारी की है, और अभी भी कई जगहों पर तलाशी अभियान जारी है। डीजीपी राजीव कृष्ण और पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस गैंग के अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के तार भी सामने आए हैं, जिनकी जांच के लिए एसटीएफ और एटीएस को भी शामिल किया गया है।यह मामला निश्चित रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
Bite :- दीपक कुमार पुलिस कमिश्नर आगरा
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है… बीती रात मेवासा गांव में एक नाबालिग का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है, जो कांडरवासा गांव का रहने वाला था।
घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मेवासा फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक चला यह विरोध प्रदर्शन तब खत्म हुआ, जब पुलिस प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस बीच, पुलिस ने भी अपनी जांच की रफ्तार तेज कर दी है। एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मृतक के बालों का मुंडन किया गया था, जो इस जघन्य वारदात की गंभीरता को दर्शाता है।
पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, और एक आरोपी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद अपना गुनाह कबूल करता दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग किशोर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए मेवासा पहुंचा था, जहां प्रेमिका के परिवार ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि किशोर के साथ पहले मारपीट की गई, फिर उसका मुंडन किया गया, और इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
फिलहाल, पुलिस हर एंगल से इस संवेदनशील मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।
बाइट - आरोपी वायरल विदिओ
बाइट = राकेश खाखा ( एडीशनल एसपी
WT_HATYA_NABALIG_PREM_R.MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
बिहार भाजपा ने लालू परिवार पर अटैक करते हुए गाना सोशल मीडिया पर किया पोस्ट किया है गाने के बोल रहे है
केतना घोटाला कईलस
मरलस केतना घर में सेन्ह
हऽई ललटेन ए दादा
दिहलस दिल में भारी Pain, हऽई ललटेन ए दादा
अब इस गाने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है RJD ने इसको लेकर पलटवार किया है एजाज अहमद ने कहा कि सॉन्ग भाजपा ने जारी किया है वह अपना मामला क्यों नहीं दिखाने के काम करती है जिसमें दोनों पार्टी साझेदारी बनकर मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड हुआ बिहार शर्मसार हुआ सृजन घोटाला हुआ हजार करोड़ का उसमें कई मंत्रियों के नाम आया है और बिहार के शीर्ष नेतृत्व का नाम आया बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है अपराध हो रहा है भारतीय जनता पार्टी JDU को सीएजी का रिपोर्ट में 71000 करोड़ का मामला सामने आया है उसको जारी करना चाहिए
जिसको दबाने का प्रयास किया जा रहा है उस पर वीडियो जारी करना चाहिए बीजेपी JDU चोर चोर मौसेरे भाई है
बाईट---- एजाज अहमद आरजेडी प्रवक्ता
जेडयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा
आरजेडी पर गाना घर-घर पर चलता है लालू यादव को राजनीतिक नजर बंद कर दिया गया है क्योंकि लोग देख लेंगे तो डर जाएंगे फिर रीत लाल यादव, सुभाष यादव सभी गुंडा बदमाश रोड पर नाच करने लगेगा लोग भुला नहीं है नाश कर देलह बबुआ पूरा बिहार के
बाईट---- नीरज कुमार जदयू प्रवक्ता
बीजेपी के एमएलसी नवल यादव ने कहा कि जो सत्य है जो सरकार में रहते हुए घोटाला हुआ है जो खरीद बिक्री हुआ है बिहार के सत्ता में रहे तो वाहन खरीद बिक्री किए हैं वही बात कहा गया है कोई अलग से कोई बात नहीं है बिहार की जनता जानती हैं यह लोग बिहार में सरकार में गलती से आ जाएंगे तो वही स्थिति होगा जो स्थिति 90 से लेकर 2005 तक लूट किए हैं वही करेंगे
बाईट---- नवल यादव एमएलसी बीजेपी
कांग्रेस का वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सॉन्ग जारी करना है तो अपना सॉंग वीडियो क्यों नहीं जारी कर रहे हैं बड़े पैमाने पर पैसा का हेरा फेरी किया गया है और उस पर क्यों नहीं जारी किए हैं सृजन घोटाला पर क्यों नहीं जारी किए हैं घोटाले की भरमार है दिल्ली से लेकर पटना तक अपने पापों को ढकने के लिए कब तक दूसरे नकली वीडियो जारी यह लोग करेंगे जनता कोई अपेक्षा है सीएजी घोटाले का वीडियो जल्द से जल्द जारी हो
बाईट---- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस
सावन के महीने में शिव भक्ति में डूबे संस्कृति मंत्री..
एंकर/ सावन के महीने में जहां चारो तरफ भक्तिभाव देखने को मिल रहा है तो सूबे के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी भी शिव भक्ति में लीन है। दमोह जिले के नोहटा में उनके निवास पर इन दिनों शिवलिंग निर्माण का आयोजन चल रहा है और उनके पिता ने इसे आयोजित किया है और मंत्री पूरे भक्ति भाव से इस आयोजन में शामिल हो रहे है। मंत्री लोधी ने अपने परिवार के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया और भजन भी गाये।
कुर्मी समाज ने किया अपने नेताओं का सम्मान, पशुपालन मंत्री ने कहा हमारे लिए गौरव के क्षण..
एंकर/ दमोह में प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के आवास पर आज एक बड़ा आयोजन कर कुर्मी समाज के नेताओ का सम्मान किया गया। ये अवसर था जब हाल ही में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया और कुर्मी समाज के नए जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह की नई नियुक्तियों का। जिले भर के कुर्मी समाज के सदस्यों की मौजूदगी में इन दोनों नेताओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा कि समाज के दो सीनियर नेताओ को मिली जिम्मेदारी से सभी गौरव महसूस कर रहे हैं तो नए पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ कुसमरिया ने प्रदेश सरकार द्वारा दिये गए दायित्व पर खरा उतरने के साथ दबे शोषित और पिछड़े लोगो के हित मे काम करने की बात कही।
बाईट- लखन पटेल ( पशुपालन मंत्री )
बाईट- डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ( अध्यक्ष एमपी राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग)
बाईट- महेंन्द्र प्रताप सिंह ( अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज दमोह)
घर में घुसकर युवती पर कथित तेजाब से हमला का मामला
युवती की आंख झुलसी, चिकित्सक कर रहे इलाज
4 से 5 की संख्या में थे अपराधी
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले दी गई थी धमकी
आंखों का इलाज कर रही हैं डॉक्टर भारती कश्यप
पेट्रोल या ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की मिल रही है जानकारी
तेजाब जैसे गंभीर पदार्थ का इस्तेमाल से डॉक्टर का इनकार