Back
Sohrab Khan
Amethi227813blurImage

अमेठीः जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बने अब्दुल रशीद

Sohrab KhanSohrab KhanDec 22, 2024 12:03:23
Jalalpur Mafi, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद अमेठी का दो दिवसीय चतुर्थ अधिवेशन 21 और 22 दिसम्बर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवती प्रसाद यादव स्मारक महाविद्यालय वारिसगंज में प्रबंधक राजकुमार यादव की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। पर्यवेक्षक के रूप में मंडलीय संयोजक देवानंद विश्वकर्मा की देखरेख में विभिन्न पदों हेतु चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें कई पदों पर एकल नामांकन प्राप्त हुए। नई जनपदीय टीम के चयन में शिक्षक संघ अमेठी जिलाअध्यक्ष के रूप में अब्दुल रशीद को निर्वाचित किया गया।

0
Report
Amethi227409blurImage

अमेठीः दुर्घटना पीड़ित परिवार को एसबीआई ने एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्लेम पर 17 लाख ₹25000 का दिया चेक

Sohrab KhanSohrab KhanDec 20, 2024 07:16:32
Bishundas Pur, Uttar Pradesh:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगदीशपुर क्षेत्र के वारिसगंज शाखा में अपने ग्राहकों की सुरक्षा की नजर से उपलब्ध कराए जाने वाले एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के माध्यम से ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस के अंतर्गत ₹1000 रुपए के प्रीमियम पर 1725000 रुपए का क्लेम अपने एक ग्राहक इंद्र कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बड़ागांव जगदीशपुर को दिया। इंद्र कुमार की मौत 24 जून 2022 को डंपर की चपेट में आने से हो गई थी। बीमा की राशि उसके परिजनों को उपलब्ध कराया गया है।

1
Report
Amethi227816blurImage

अमेठीः हादसे को दावत दे रहा है बिजली का खम्भा

Sohrab KhanSohrab KhanDec 08, 2024 10:53:59
Daulatpur Lonhat, Uttar Pradesh:

जगदीशपुर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र थौरी के अंतर्गत दौलतपुर लोनहट गांव में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन पानी की टंकी के निकट खेत में झुका हुआ बिजली का खम्भा हादसे का दावत दे रहा है। आने जाने वाले किसानों को खतरा महसूस हो रहा है स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से झुके हुए पोल को सही कराने की मांग की है।

0
Report