Back
Sohrab Khan
Amethi227816blurImage

अमेठीः घूर के गड्ढे से कब्जा मुक्त कराने की मांग

Sohrab KhanSohrab KhanJan 21, 2025 11:21:04
Mahe Mau, Uttar Pradesh:

 

राजस्व विभाग द्वारा दर्ज घूर गड्ढे पर दबंगो द्वारा कब्जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस मे शिकायती पत्र देकर उच्च अधिकारीगणो से उनके कब्जे से मुक्त कराने की मांग की। मुसाफिरखाना तहसील के ग्राम पंचायत सिधियावा के ग्रामीणों ने दिए गए शिकायती पत्र मे बताया कि घूर गड्ढे के लिए ग्राम पंचायत में कई दशकों से ग्रामीणों द्वारा घूर गड्ढे का उपयोग किया जाता रहा है जिस पर गांव के दबंगो ने निर्माण कार्य कर लिया है। अब लोगों को घूर गड्ढे के लिे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बची हुई जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश में हैं।

1
Report
Sultanpur227815blurImage

अमेठी-परिवार व समाज की सुरक्षा की अनदेखी बर्दाश्त नहीं:अरुण भोजवाल

Sohrab KhanSohrab KhanJan 20, 2025 12:04:02
Kakartola, Uttar Pradesh:

अमेठी। जगदीशपुर थाना अंतर्गत दुनिया के पुरवा (मऊ अतवारा)गांव में रंजीत भोजवाल के साथ बीते दिनों हुए हमले की खबर को सुनकर भोजवाल समाज ने संज्ञान लिया! पीड़ित परिवार से मिलकर हर तरीके से परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया ।पार्टी पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग करती है! राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण भोजवाल के साथ पार्टी के दर्जनों समर्थकों पीड़ित परिवार से मिलकर भरोसा दिलाया।

0
Report
Sultanpur227815blurImage

AMETHI- थाना परिसर मे व्यापारी सुरक्षा को लेकर बैठक

Sohrab KhanSohrab KhanJan 14, 2025 11:26:29
Kakartola, Uttar Pradesh:

थाना परिसर में सुरक्षा से संबंधित क्षेत्र के कस्बों व बाजारों के व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया . जिसमे व्यापारियों को बैंक संबंधी लेन-देन में सावधानी बरतने की थानाध्यक्ष ने सलाह दी। उन्होंने व्यापारियों को बड़ी रकम  जमा करने के समय पुलिस को सूचित करने का सुझाव दिया , लेन-देन में सावधानी बरतें। भाले सुल्तान शहीद स्मारक (वारिसगंज) थाना परिसर में मंगलवार दोपहर के करीब थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। 

0
Report
Amethi227813blurImage

Amethi - पुरानी रंजिश में युवक पर धाराधार हथियार व लाठी-डंडा से हुआ हमला

Sohrab KhanSohrab KhanDec 28, 2024 13:37:03
Jalalpur Mafi, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर सुबह धारादार हथियार व लाठी-डंडा से लैस घात लगाकर बैठे आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 व एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।

0
Report
Amethi227813blurImage

अमेठीः जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बने अब्दुल रशीद

Sohrab KhanSohrab KhanDec 22, 2024 12:03:23
Jalalpur Mafi, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद अमेठी का दो दिवसीय चतुर्थ अधिवेशन 21 और 22 दिसम्बर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवती प्रसाद यादव स्मारक महाविद्यालय वारिसगंज में प्रबंधक राजकुमार यादव की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। पर्यवेक्षक के रूप में मंडलीय संयोजक देवानंद विश्वकर्मा की देखरेख में विभिन्न पदों हेतु चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें कई पदों पर एकल नामांकन प्राप्त हुए। नई जनपदीय टीम के चयन में शिक्षक संघ अमेठी जिलाअध्यक्ष के रूप में अब्दुल रशीद को निर्वाचित किया गया।

0
Report
Sultanpur227815blurImage

अमेठीः दुर्घटना पीड़ित परिवार को एसबीआई ने एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्लेम पर 17 लाख ₹25000 का दिया चेक

Sohrab KhanSohrab KhanDec 20, 2024 07:16:32
Kakartola, Uttar Pradesh:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगदीशपुर क्षेत्र के वारिसगंज शाखा में अपने ग्राहकों की सुरक्षा की नजर से उपलब्ध कराए जाने वाले एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के माध्यम से ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस के अंतर्गत ₹1000 रुपए के प्रीमियम पर 1725000 रुपए का क्लेम अपने एक ग्राहक इंद्र कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बड़ागांव जगदीशपुर को दिया। इंद्र कुमार की मौत 24 जून 2022 को डंपर की चपेट में आने से हो गई थी। बीमा की राशि उसके परिजनों को उपलब्ध कराया गया है।

1
Report
Amethi227816blurImage

अमेठीः हादसे को दावत दे रहा है बिजली का खम्भा

Sohrab KhanSohrab KhanDec 08, 2024 10:53:59
Daulatpur Lonhat, Uttar Pradesh:

जगदीशपुर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र थौरी के अंतर्गत दौलतपुर लोनहट गांव में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन पानी की टंकी के निकट खेत में झुका हुआ बिजली का खम्भा हादसे का दावत दे रहा है। आने जाने वाले किसानों को खतरा महसूस हो रहा है स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से झुके हुए पोल को सही कराने की मांग की है।

0
Report