Sohrab KhanSultanpur: रमजान और ईद की तैयारी जोरों पर, बाजारों में बढ़ी रौनक
रमजान और ईद के नजदीक आने से बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। कपड़ों की दुकानों पर रौनक नजर आ रही है, वहीं तरह-तरह की स्वादिष्ट और रंग-बिरंगी सेवइयों से दुकानें सज गई हैं। जगदीशपुर क्षेत्र के रानीगंज, वारिसगंज, कमरौली, जाफरगंज और निहालगढ़ के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। प्रमुख चौराहों पर तरह-तरह की दुकानें सज गई हैं, और ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से दुकानदारों को इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
Sultanpur: होली, रमजान और ईद को लेकर पुलिस ने लगाई चौपाल
रानीगंज (दौलतपुर लोनहट) स्थित पंचायत भवन पर थानाध्यक्ष भाले सुल्तान ने आगामी त्योहारों होली, रमजान और ईद को लेकर चौपाल आयोजित की। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या या सूचना के लिए तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इस मौके पर उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, मनवीर सिंह, पंचायत प्रतिनिधि सालिम खान, गोकुल चंद्र कौशल, मेराज अहमद, शहरूख खान, रामबहादुर यादव, रामराम मौर्या सहित कई लोग मौजूद रहे।
AMETHI - आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक
अमेठी, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना परिसर में आयोजित की. जिसमें एसडीएम पंकज कुमार सीओ अतुल सिंह मौजूद रहे. बैठक में सम्मानित क्षेत्रीय नागरिकों,धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आपसी सामंजस्य बनाए रखने की अपील की गई. पुलिस अधिकारियों ने शासन-प्रशासन द्वारा जारी आदेशों और दिशानिर्देशों की जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई. ताकि क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इस मौके पर थानाअध्यक्ष तनुज पाल उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।
शिवरात्रि के पर्व पर गुड दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
जगदीशपुर विकसखंड क्षेत्र के अंतर्गत भागीरथपुरम रानीगंज स्थिति मैदान मे शिवरात्रि के पर्व पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद तथा गैर जनपद के करीब 40 घुड़सवारों ने प्रतिभाग किया. जिसका उद्घाटन राम लौटन उपाध्याय द्वारा किया गया, घुडदौड़ प्रतियोगिता देखने के लिए क्षेत्र के काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड पड़ी वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
Amethi - भागवत कथा पूर्व निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के भागीरथपुरम कटेहटी में सात दिवसीय भागवत कथा से पूर्व गाजे बाजे व ऊंट-घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा कथा स्थल से भागीरथपुरम अयोध्या जगदीशपुर फोर लाइन हाईवे होते हुए रानीगंज व थौरी आदि विभिन्न मार्गों से होती हुई. गोमती नदी स्थित आमघाट पर पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर चल रहीं थीं. कलश यात्रा का गांव में कई स्थानों पर लोगों ने अबीर गुलाल व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।