Ambedkar Nagar: अयोध्या पुलिस की छापेमारी में पथराव, फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव में एक आरोपी गोलू पुत्र सुक्खू की तलाश में अयोध्या जनपद की पुलिस पहुंची। गोलू अपनी बहन प्रीति की शादी में शामिल होने गांव आया था। गिरफ्तारी के लिए की गई अचानक छापेमारी के दौरान परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम का विरोध करते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान हुई अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। मामला बिगड़ता देख जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|