Back
बरेली में भतीजे उमाकांत की हत्या: ताई ताऊ गिरफ्तार!
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
दीवाल बनाने के बाद हुए विवाद में भतीजे उमाकांत की हत्या का मामला
पुलिस हत्या आरोपी ताई ताऊ समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बाजार से लौट रहे उमाकांत पर ताई अनिता ने चाकू से किया था हमला
हमले में उमाकांत की ईलाज ले दौरान सीएचसी में हुई थी मौत
भुता थाना क्षेत्र के रजपुरी नवादा मोड़ से हुई तीनो की गिरफ्तारी ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Patna, Bihar:
Patna
अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सरकार को घेरा और X पोस्ट के जरिए अपराधी घटनाओं का जिक्र किया...
कांग्रेस ने कहा की बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधियों के कारण आम लोगों के जीना दूभर हो चुका है व्यवसायी पुलिस तमाम लोगों पर अपराधी गोलियां चला रहे हैं जहाँ मान जब मन किसी की हत्या हो जा रही है लूट अपहरण की बात छोड़ दीजिए...स्थिति यह है बिहार में NDA के राज में माह गुंडा राज स्थापित हो चुका है पूरी तरीक़े से भाजपा JDU राज में अपराध बिहार में चरम पर है...
Byte : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, कांग्रेस...
भाजपाने कहा की तेजस्वी यादव जी आप बिहार पुलिस के मनोबल को गिराने का काम मत कीजिए अगर कहीं घटना होती है तो पुलिस टक्कर करता के साथ सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करती है... पिछले एक महीने के रिकॉर्ड को अगर आप देखेंगे तो प्रशासन ने दर्जनों अपराधियों का एनकाउंटर किया है... 1000 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और हजारों अपराधी की सूची तैयार की गई है... सभी अपराधियों की संपत्ति जा पीटी की जाए बिहार में सुशासन का राज्य स्थापित है... बिहार की जनता को भ्रम में ना डालें पुलिस तत्परता के साथ कार्रवाई कर रही है...
Byte : पीयूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता...
जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि तेजस्वी यादव जी अपराध पर राजनीति मत करिए फर्जी डाटा पेश कर राजनीतिक मत करिए... आपका समय में बाहुबली साहब माफिया होते थे.. उनके इशारे पर सब कुछ चलता था आपके पिताजी सीएम हाउस में बैठकर अपहरण उद्योग जलवाते थे नीतीश कुमार के राज में सुशासन है.. नीतीश कुमार जी ने बड़ी मेहनत से बिहार को बदला है...
Byte : मनीष यादव जदयू प्रवक्ता....
राष्ट्रीय जनता दल ने अपराध के बहाने सरकार को घेरा और कहा कि अपराध और अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं सरकारी स्तर पर उनका संरक्षण प्राप्त है... बिहार में सरकार और सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है...
Byte : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता
0
Share
Report
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर: उत्तराखंड में हाथियों की लगातार बढ़ती संख्या वन विभाग के लिए भी चुनौती बन रही है. मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना में जहां इंसानों की जान जा रही है तो वही ट्रेन और सड़क हादसों में कई हाथियों की जान भी जा चुकी है. हाथियों के पुश्तैनी रास्ते हाथी कॉरिडोर बंद हो चुके हैं जिसके चलते हाथी अपने मूल रास्ते से भटक कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं जिसके चलते मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ रही है, इसी को देखते हुए उत्तराखंड वन विभाग के तराई पूर्वी वन प्रभाग और WWF ने संयुक्त पहल करते हुए एलीफैंट कोरिडोर के सर्वे का काम शुरू किया है....
VO: तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला नदी के किनारे करीब 2.5 से 3 किमी लम्बा एलीफैंट कॉरिडोर है. मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना और ट्रेन हादसों में हाथियों की हो रही मौत को देखते हुए हाथी कॉरिडोर संभावित क्षेत्रों को WWF की मदद से हाथियों के बिचरण वाले रास्तों को कैमरा ट्रैप के माध्यम से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा हाथियों की कॉरिडोर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से हाथियों की मूवमेंट की जानकारी और उसका डेटा इकट्ठा किया जा रहा है. डेटा के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है कि हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में साल के कौन से मौसम में हाथियों का अधिक आना-जाना होता है. डाटा कलेक्शन करने के बाद वन विभाग द्वारा प्लानिंग की जाएगी की हाथियों के कॉरिडोर को किस तरह से बचाया जा सके. जिससे कि मानव वन्यजीव की संघर्ष की घटना के साथ-साथ हादसों में हाथियों की हो रही मौत को रोका जा सके...
बाइट: हिमांशु बागड़ी, DFO तराई पूर्वी वन प्रभाग
VO : हाथी कॉरिडोर का सर्वे, हाथियों के प्राकृतिक आवास और उनके विचरण मार्गों को बचाने के प्लान यह किया जा रहा है. यह सर्वे यह सुनिश्चित करने के लिए है कि हाथियों के लिए सुरक्षित रास्ते उपलब्ध हों और उनके आवासों को बचाया जा सके, हाथी कॉरिडोर का मुख्य उद्देश्य हाथियों को सुरक्षित रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए रास्ते प्रदान करना है जिससे मानव-हाथी संघर्ष को कम किया जा सके.....
बाइट: हिमांशु बागड़ी, DFO तराई पूर्वी वन प्रभाग
हाथी कॉरिडोर क्या है.....
उत्तराखंड में एलीफैंट कॉरिडोर बहुत महत्वपूर्ण हैँ क्योंकि यह हाथी कॉरिडोर क्षेत्र राजाजी राष्ट्रीय उद्यान और कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के साथ-साथ शिवालिक क्षेत्र के जंगलो तक फैला है जहां हाथियों का विचरण होता है. मानव अतिक्रमण के चलते जगह-जगह हाथी कॉरिडोर बाधित हो चुके हैं,
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है कुरुक्षेत्र के lnjp अस्पताल में मरीज का बड़ा ग्राफ उमस भरी गर्मी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है बुखार, गला खराब, सर दर्द, वायरस की वजह से बढ़ रहे हैं मरीज डॉ तजेंद्र ने कहा की मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है मरीज अपना ध्यान रखें । डॉक्टर सलाह के बिना दवाई न ले जिस तरह से वायरल चल रहा है इसमें बुखार सिर दर्द गला खराब जैसी बीमारी फैल रही है lnjp अस्पताल में डॉक्टर के रूम के बाहर लंबी-लंबी लाइने दिखाई दे रही है लेकिन कहीं ना कहीं यह भी देखने को मिल रहा है कि जिस तरह से वायरस फैल रहा है किसी भी मरीज के मुंह पर मास्क नजर नहीं आ रहा है मास्क लगाना भी अनिवार्य है ऐसा भी डॉक्टर तेजेंद्र ने कहा है लेकिन इसके बावजूद भी किसी के मुंह पर मास्क नजर नहीं आ रहा है
बाइट,,,,डाक्टर तजेंद्र कुमार lnjp अस्पताल कुरुक्षेत्र
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर- पीलीभीत में ए टू जेड कंपनी के कॉलोनाइजर पर कॉलोनी विकसित करने के दौरान मजार को तोड़ने व मंदिर के रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन टनकपुर रोड पर हंगामा कर रहे हैं और बार बार टनकपुर हाईवे को जाम कर रहे है। मौके पर उच्च अधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट वीवी तोमर का कहना है कि बिजली विभाग को पत्राचार किया है मंदिर का रास्ता जल्द खोला जाएगा। दरअसल ए टू जेड कंपनी द्वारा डायमंड सिटी कॉलोनी के नाम से टनकपुर हाईवे पर कॉलोनी विकसित की जा रही है आरोप है कि कॉलोनी में एक पुराना मंदिर व मजार है मजार को जहां तोड़कर गायब कर दिया गया तो वहीं मंदिर के रास्ते पर ट्रांसफार्मर रखकर रास्ता बंद कर दिया गया। जिससे श्रद्धालु कॉलोनी के गेट से मंदिर में जा रहे हैं और कॉलोनाइजर रोक रहा है आरोप है कि कॉलोनाइजर ने जिस तरह से मज़ार को ध्वस्त कर खत्म किया है इसी तरह मंदिर को खत्म कर कब्जा करना चाह रहा है आरोप यह भी है कि जब कॉलोनाइजर ने जमीन खरीदी थी तो बेचने वाले ने मंदिर व मजार की जमीन को नहीं बेचा था बावजूद इस के कॉलोनाइजर धार्मिक स्थल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
बाइट-वीवी तोमर/ सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत
बाइट- यशवंत सिंह हिंदूवादी संगठन नेता
Wt mohd tariq
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - खाटूधाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा श्याम के मासिक मेले में 4.75 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन,
सीकर जिले खाटूश्यामजी की
देवशयनी एकादशी द्वादशी के पावन अवसर पर बाबा श्याम की नगरी में दो दिवसीय मासिक मेला भोग आरती के साथ ही संपन्न हो जाता है। देश के कोने-कोने से उमड़े लाखों श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर सपने परिवार व्यापार के लिये कामनाएं मांगी।मेले के पहले दिन एकादशी की रात बाबा के भक्तों ने जगह-जगह दरबार सजाए और भजन संध्याओं में श्याम नाम का गुणगान किया। द्वादशी के दिन भक्तों ने रींगस से खाटूधाम तक केसरिया निशान के साथ जयकारे लगाते हुए पदयात्राएं की। मंदिर पहुंचकर भक्तों ने बाबा श्याम को खीर-चूरमे का भोग अर्पित किया और अपनी मन्नतों के प्रतीक निशान चढ़ाए।श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से द्वादशी के दिन बाबा श्याम का दिव्य व अलौकिक श्रृंगार किया गया जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पूजा अर्चना के साथ कई भक्तों ने बच्चों के जडुले उतरवाए और कुलदेवता को गजोड़ों की भी दी जात।श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए मंदिर कमेटी के गार्ड्स और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहा। दर्शनार्थियों को 14 लाइनों के माध्यम से दर्शन कराए गए।मंदिर कमेटी के अनुसार अब तक करीब 4 लाख 75 हजार श्रद्धालु बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर चुके हैं।बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया वही एकादशी की रात भजन संध्याएं का आयोजन हुआ व
द्वादशी को भक्तों ने खीर-चूरमे का भोग भोग लगाया।रींगस से निशान लेकर पैदल यात्राएं करते भक्त श्याम दरबार पहुंचे।इसके साथ ही भक्तो की सुरक्षा में पुलिस व कमेटी के गार्ड तैनात रहे।
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- सांसद ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, जनप्रतिनिधियो ने जनहित के मुद्दों पर अधिकारियो को घेरा
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज जिला परिषद सभागार में सांसद राजकुमार रोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई | बैठक में जनप्रतिनिधियो ने जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए विभागीय अधिकारियों को घेरा और जवाब माँगा | बैठक में सांसद रोत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो को समयावधि निकलने के बाद भी 1 ओर डेढ़ साल से अधूरी सडको के मामले में लास्ट चेतावनी देते हुए काम पूर्ण होने पर ऐसे ठेकदारो को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश दिए है |
बॉडी- जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सांसद राजकुमार रोत, आसपुर विधायक उमेश डामोर, चौरासी विधायक अनिल कटारा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी और जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित समिति के सदस्य व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे | बैठक में आसपुर से विधायक उमेश डामोर ने जनता से जुड़े मुद्दों पर चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों को घेरा और उनसे जवाब माँगा | विधायक डामोर ने कहा कि उन्होंने दामडी सीएचसी के एक डॉक्टर का अस्पताल समय पर अपने क्वार्टर पर मरीजो को देखने और पैसे लेने का वीडियो सीएमएचओ को भेजा था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई | दामडी में पहले 150 प्रसव होते थे अब 50 हो रहे है | जिस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को मामले की जांच करवाने के आदेश दिए | वही बैठक में विधायक डामोर ने जल जीवन मिशन के कार्यों का मुद्दा भी उठाया | विधायक उमेश डामोर ने कहा कि जिन गांवों में मिशन के तहत काम पूर्ण बताये जा रहे है वहा पर पानी नहीं मिल रहा है | आए दिन लोग शिकायत करते है | विधायक ने कहा खुद उनके गांव में भी काम पूर्ण है लेकिन आज तक पानी की एक बूंद नहीं मिली है | वही बैठक में अन्य सदस्यों ने भी जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई | इसके साथ ही विधायक उमेश डामोर ने कहा कि कहारी जीएसएस पर लगे तीन कार्मिक लगे है लेकिन एक भी कार्मिक वहा नहीं रहता | आसपुर में बिजली कनेक्शन के नाम पर लोगो से पैसे वसूले जा रहे है | जिसकी शिकायत उन्होंने विभाग के एस ई को की थी | लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई | ट्रांसफार्मर जलने के बाद बदलने में लग रहे 10-10 दिन लग रहे है जिसके चलते आमजन परेशान होते है | जिस पर कलेक्टर ने व्यवस्थाओ को सुधारने के निर्देश दिए | वही बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान सामने आया की कई सडको के पूर्ण होने की समयावधि निकले एक से डेढ़ साल हो गया है लेकिन काम पूर्ण नहीं हुआ है | जिस पर सांसद रोत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग के अधिकारियों को अधूरी सडको के मामले में लास्ट चेतावनी देते हुए काम पूर्ण होने पर ऐसे ठेकदारो को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश दिए है |
बाईट- उमेश डामोर विधायक आसपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग में आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र के भैरव बाबा मंदिर के सामने कुछ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में ऑटो रोककर ऑटो चालक पर हमला कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तेंदुआ थाना पुलिस ने हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक से निकलते समय बदमाशों की गाड़ी थी कट लग गया था जिसके बाद बदमाशों द्वारा उसे वापस बुलाकर उसके साथ डंडों से मारपीट की गई।
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के भीम से बड़ी खबर,
हाथ में तलवार लेकर अज्ञात चोरों ने मचाया जमकर उत्पात,
चोरों ने एक ही रात में चार से पांच जगह की चोरी,सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
चार सूने मकान और एक पिकअप को बनाया निशाना,
सूने मकान से नगदी सहित जेवरात लेकर हुए फरार,
पिकअप का लॉक तोड़कर पेचकस अंदर छोड़ गए चोर,
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं चार नकाब पोश चोर, हाथ में है तलवार,
सूचना पर भीम पुलिस पहुंची मौके पर,घटनास्थल का किया मौका मुआयना ,
आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातें लोगों में डर का माहौल ,
भीम थाना इलाके के बरार गांव की घटना,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal
खरीदार बनकर आई दुकानदार को बातों में उलझाया और चुरा लिए गहने
महिला और उसके साथी ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
CCTV कमरे में कैद हुई आरोपी महिला और उसका साथी
सोने के जेवर किए गए चोरी
अवधपुरी पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
देश के ग्रामीण इलाको में रहने वाली बच्चीयों और महिलाओं को जागरूक करने के लिए पर्वतारोही समीरा इन दोनों साइकिल यात्रा पर है। आंध्र प्रदेश से शुरू हुई समीरा की साइकिल यात्रा उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खेरवाड़ा पहुंची। जहां उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ रही बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इस मौके पर समीरा ने बताया कि वह 36 देश की यात्रा साइकिल पर कर चुकी है। उनका अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना है। साथ ही उन्होंने अपनी यात्रा के अनुभवों को भी साझा किया।
बाईट- समीरा, पर्वतारोली
0
Share
Report