Back
प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़: तीन गिरफ्तार, एक घायल!
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज के करैली इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,
तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक बदमाश को लगी गोली।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज के करैली इलाके में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पूर्व में दर्ज मामले में वांछित चल रहे थे, पुलिस इनकी पहले से तलाश में जुटी हुई थी।
एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस बीती रात में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान संदिग्ध बाइक को करैली थाना क्षेत्र के सैदपुर में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवार भागने लगे, पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो फायरिंग करने लगे, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमे एक बदमाश को पैर में गोली लगी, उसके बाद साथ मौजूद दो अन्य बदमाश भी पकड़े गए। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं उसके दो अन्य साथियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
बाइट -- अभिजीत कुमार, एडीसीपी सिटी, प्रयागराज
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement