Back
सहारनपुर पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार!
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....7.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....: सहारनपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वहीं, दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश में कांबिंग की। बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। रविवार की रात को थाना गागलहेड़ी प्रभारी अपनी टीम के साथ कोलकी टोल प्लाजा हाईवे पुल के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यमुनानगर हरियाणा की ओर से बिना नंबर की काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और खजुरी-अकबरपुर रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। भागते हुए बदमाशों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। काउंटर फायरिंग में पुलिस की गोली उसके दोनों पैरों में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। वहीं उसके दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगातार कॉम्बिंग की। लेकिन उनका पता नहीं लगा।गिरफ्तार बदमाश की पहचान अरमान उर्फ सिप्पी पुत्र जकशीर निवासी ग्राम चौटाला थाना डबाली सदर, जिला सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई है। फिलहाल वो नरेंद्र होम्स थाना सिंगरिया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) में रह रहा था। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस और बिना नंबर की काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार बदमाश अरमान उर्फ सिप्पी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ सहारनपुर में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement