Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001

आगरा में प्रधान ने हेड अध्यापक की लाठी-डंडों से की पिटाई!

KAKapil Agarwal
Aug 18, 2025 14:46:11
Agra, Uttar Pradesh

आगरा…. ग्राम प्रधान ने समर्थकों संग माध्यमिक विद्यालय के हेड अध्यापक के साथ की जमकर मारपीट, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला प्रधान घनश्याम चौधरी और उसके समर्थकों पर मारपीट का आरोप अध्यापक को स्कूल के कमरे में किया बंद वीडियो बनाने पर मोबाइल छीने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल पुलिस व पीआरपी मौके पर पहुँची थाने में जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए जाने का आरोप मारपीट की घटना का लाइव वीडियो हुआ वायरल,15 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो, एबीएसए बोले- प्रधान और अध्यापक के बीच लंबे समय से विवाद प्रधान ने पिटाई से किया इनकार, कहा- कहासुनी हुई थी,हुआ समझौता मामला गंभीर, पुलिस जांच में जुटी, आगरा थाना अछनेरा के गांव गड़ीमा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला कपिल अग्रवाल आगरा

14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 20, 2025 08:01:48
Delhi, Delhi:

संसद के अंदर और बाहर SIR को लेकर विपक्ष का लगातार विरोध जारी है. आज संसद भवन परिसर में विपक्ष नेताओं के वोट चोरी, SIR के बोर्ड लेकर विरोध जताया.
 

0
comment0
Report
ASAmit Singh
Aug 20, 2025 08:01:45
Siwan, Bihar:
बिग ब्रेकिंग सीवान। सीवान- पटना आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची सीवान, आय से अधिक सम्पत्ति की जांच करने पहुंची सीवान,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव पर आय से अधिक सम्पत्ति का है आरोप,कार्यपालक पदाधिकारी के आवास और कार्यालय पर चल रही जांच,शहर के संघमित्रा कॉलोनी स्थित किराए के मकान और नगर परिषद कार्यालय में चल रही जांच।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 20, 2025 08:01:32
Purnia, Bihar:
पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत पांच लोगों की मौत हो गई । बीती रात करीब 1:00 बजे खुश्कीबाग निवासी शंकर ऋषि और उसकी पत्नी मंजू देवी की अज्ञात वाहन के ठोकर से मौत हो गई। घटना के बाबत मृतक के परिजन ने कहा कि ये लोग मामा के यहां श्राद्ध से अपने घर बाइक से लौट रहे थे । तभी मरंगा थाना के एन एच 31 पर एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया और फरार हो गया । इस घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई । वहीं थाना प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि मरंगा में अलग-अलग सडक हादसे में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई है । सभी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । बाईट ... बद्री ऋषि, मृतक के परिजन
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 20, 2025 08:01:25
Ranchi, Jharkhand:
रांची झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की बची हुई कार्य अवधि को लेकर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बताया सत्र 22 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा जिसमें कुल 4 कार्य दिवस हैं। 22 अगस्त को विधासनभा में प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा , 25 अगस्त को प्रश्न काल चलेगा साथ ही प्रथम अनुपूरक बजट पर बाद विवाद होगा। 26 अगस्त को प्रश्न काल के साथ साथ राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा , 28 अगस्त को प्रश्न काल के साथ साथ गैर सरकारी संकल्प लाया जाएगा । बाइट ...राधा कृष्ण किशोर, संसदीय कार्य मंत्री
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 20, 2025 08:01:03
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में एक युवती ने पुल से नदी में छलांग लगा दी है। बताया जा रहा है कि युवती बाइक सवार युवक के साथ आई थी। दोनों में विवाद होने के बाद लड़की ने नदी में छलांग लगा दी है। फिलहाल मोटर वोट के जरिए पीएससी के जवान युवती की तलाश में जुटे हुए हैं। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के न्यू ककरा सिटी के पास बने गर्रा नदी के पुल की है जहां एक युवती बाइक सवारी युवक के साथ पुल पर आई। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद युवक मोटरसाइकिल लेकर वापस चला गया। लड़की ने फोन पर बातचीत करते-करते नदी में छलांग लगा दी है। गर्रा नदी इस वक्त उफान पर है। पानी का तेज बह होने की वजह से युवती को तलाश में दिक्कत आ रही है। फिलहाल मौके पर पीएसी की मोटर बोर्ड पहुंच गई है और लड़की की तलाश शुरू कर दी गई है । घटना के बाद से मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बाईट-रियाजुद्दीन, प्रत्यक्षदर्शी
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 20, 2025 08:00:49
Agra, Uttar Pradesh:
20 अगस्त आगरा स्लग मौत से भिड़ी मां आगरा में एक मां उस वक्त चंडी बन गई जब एक तेंदुआ उसकी तीन साल की मासूम बच्ची को खींचकर ले जा रहा था,बेटी की खातिर मां ने अपनी ज़िंदगी की भी परवाह नहीं की और आखिरकार तेंदुए के जबड़े अपनी बच्ची को खींच निकाला लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल मामला आगरा के बाह क्षेत्र के जैतपुर का है जहां मां बर्तन माज रही थी इसी दौरान अचानक कहीं से ये तेंदुआ आया और उसकी तीन साल की मासूम बेटी को खींचकर ले गया,बेटी को खींचकर ले जाते तेंदुए को देखते ही मां चंडी बन गई और बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भी भीड़ गई,करीब 15 मिनट तक मां रीना तेंदुए से टक्कर लेती रही इस दौरान कई बार तेंदुए ने रीना पर भी हमला किया और सिर पर हमला करने के साथ उंगली पर भी दांत मार दिए,लेकिन रीना ने हार नहीं मानी और आखिरकार तेंदुए के जबड़े से बेटी को छुड़ा ही लिया,शोर शराबा सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और तेंदुए को ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला,घायल अवस्था में रीना और उसकी बेटी अर्पिता को आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद है वापस घर भेज दिया गया बाइट रीना/बच्ची की मां वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस क्षेत्र में कभी तेंदुआ नहीं दिखा,हमला करने वाला सियार या लकड़बग्घा हो सकता है,एतिहात के तौर पर कांबिंग कराई जा रही है,
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 20, 2025 08:00:44
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली।।भजापा विधायक उत्तराखंड सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते आये नजर उत्तरखंड के हल्द्वानी में हुए अमित मौर्य हत्याकांड में आरोपियो की गिरफ्तारी न होने पर कर रहे थे प्रदर्शन प्रदर्शन में भीम आर्मी के साथ शामिल हुए मीरगंज से बीजेपी विधायक डीसी वर्मा डीसी वर्मा ने लगाए भीम आर्मी के साथ मिलकर मुर्दाबाद के नारे पुष्कर धामी मुर्दाबाद के नारे लगाने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल मीरगंज थाना क्षेत्र का मामला ।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 20, 2025 08:00:32
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर माफिया अखिलेश दुबे की खिलाफ महिला ने की शिकायत -अधिवक्ता अखिलेश दुबे ने मेरी गंदी किताबें छपवाकर बंटवाईं - मंडप से उठवाने की कोशिश की -कानपुर में होटल मालकिन का दर्द -IPS और PPS अफसर उनके यहाँ बैठते थे - साकेत नगर के सरस्वती अपार्टमेंट में रहने वाली प्रज्ञा त्रिवेदी ने बताया कि कानपुर में अखिलेश दुबे की तूती बोलती थी। उसके सामने कोई नहीं टिक पाता था। 2009 में जब मैंने होटल खरीदा था तो मुझे नहीं पता था कि अखिलेश दुबे कौन है। दरअसल वह नाम का वकील है, उसने तो कभी कोई केस तक नहीं लड़ा। वह महिलाओं के चरित्र पर लांछन लगाकर परेशान करता था। उसने मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही किया। मेरे खिलाफ तो उसने अश्लील किताबें लिखवाकर बंटवा दी। वो मेरे खिलाफ जितनी भी गिरी हरकत कर सकता था, वो की। उसने मेरे होटल पार्टनर के खिलाफ इतने मुकदमे कराए कि दोनों पार्टनर होटल छोड़कर भाग निकले। जब मैंने अखिलेश दुबे के खिलाफ 2009 में मोर्चा खोला था तब मैं अनमैरिड थी। उसका मकसद साफ था कि मेरी शादी न हो। वह पूरी तरह से मेरा करियर खत्म करने में लगा हुआ था। दुबे चाहता था कि मैं उसके पैरों में गिर जाऊं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मेरी ससुराल और मायके वालों दोनों ने इस लड़ाई में मेरा साथ दिया। दुबे की शिकायत मैंने थाने से लेकर एसपी तक को दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच मेरी शादी तय हुई। शादी वाले दिन तो दुबे ने मुझे उठवाने तक की कोशिश की। उसने कहा था कि देखना तुमको पूरे दिन थाने में बैठाएंगे। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की। मैंने जब होटल खरीदा तो वो रंगदारी के चक्कर में मेरे पीछे पड़ गया। उस समय क्या था, मारो-पीटो, रंगदारी वसूलो और जेवरात छीन लो, चरित्र का लांछन लगाकर महिला को बदनाम कर दो। दुबे ने मुझे इतना मेंटल टॉर्चर कर दिया था कि जहां जाओ पीछे-पीछे गाड़ी लगाना, थ्रेड करना, मेरे पीछे तो गुंडों की फौज लगा दी थी। मेरा होटल चलाना तो इतना मुश्किल हो गया था। दुबे के गुर्गे वकील जब मन होता होटल पर फ्री खाना खाने पहुंच जाते, पैसा भी छीन लेते थे। मैंने जो बात कही है, अब ये भी नहीं पता कि मैं जिंदा रहूंगी या नहीं। क्या पता कि कब मेरी हो हत्या जाए। अब बहुत हो गया बस कुछ भी हो सच का साथ देना है। भाजपा नेता रवि सतीजा ने भी अच्छा किया कि दुबे के पैरों में नहीं गिरा और उसके खिलाफ मोर्चा लिया। अखिलेश दुबे ने उन्हें भी बदनाम करने के लिए झूठे रेप केस में फंसाया था। मुझे तब भी जान का खतरा था और आज भी है। मैंने ही सबसे पहले अखिलेश दुबे को भूमाफिया बताया था। उसे सब जानते हैं, लेकिन उसके खिलाफ कोई आवाज उठाने वाला नहीं है। मेरे जैसी होटल की मालकिन को दुबे ने सड़क पर ला दिया। उसने मुझे एक-एक पैसे के लिए तरसा दिया। अखिलेश दुबे ने तो मेरा तो पूरा करियर ही खत्म कर दिया। लेकिन मेरी जीत यही रही कि मैं लड़ती रही और कभी हार नहीं मानी। दुबे ने गलत किया है तभी वो आज जेल में है। जल्द ही सभी को पता चलेगा कि अखिलेश दुबे कितना गंदा आदमी था। बाइट-प्रज्ञा त्रिवेदी-पीड़ित महिला
0
comment0
Report
Aug 20, 2025 07:56:59
Malkharoda, Chhattisgarh:
सक्ती जिले के मालखरौदा ब्लॉक में आंदोलन रत विद्यार्थियों को कोई ठोस आश्वाशन नहीं मिला है,,इसके बावजूद विद्यार्थियों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है,,आज पीएमश्री आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के छात्रों ने शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल गेट में ताला लगाकर चक्का जाम कर दिया था,, छः घंटे के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मान मनोव्वल के बाद आखिरकार छात्र माने जिसके तहत उन्होंने आंदोलन समाप्त किया है,बावजूद इसके अभी विद्यार्थी के मन में खुशी नहीं है,क्योंकि 109 छात्रों के विषयवार शिक्षकों की यह संख्या नकाफी है,,सबसे ज्यादा बोर्ड कक्षा के विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं,,शिक्षा विभाग ने भी आश्वाशन तो दिया है पर बाकी शिक्षकों की कमी कैसे पूरी होगी,उन्हें भी नहीं पता है।
1
comment0
Report
Aug 20, 2025 07:54:02
Bhausinghpur, Uttar Pradesh:
अमेठी विधानसभा क्षेत्र संग्रामपुर के आवास कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर कांग्रेसियों ने स्व राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी बृजेश मिश्रा ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी दूसरों के प्रति अच्छी भावना रखते थे उनके जन्मदिन पर आज हमलोग स्कूली बच्चों के बीच आकर स्व राजीव गांधी को याद करते हुए उनके जीवन चरित्र पर चर्चा की साथ ही फल और‌ मिठाइयां वितरित की गई
2
comment0
Report
Aug 20, 2025 07:51:47
Unnao, Uttar Pradesh:
जनपद उन्नाव के गंगा नदी के पानी का सबसे ज्यादा प्रभाव परियर क्षेत्र के मरौदा मझवारा, मरौदा सूचित, पनपथा, हीराखेड़ा, ललतुपुरवा, देवीपुरवा, मानाबंगला, अंगनूबंगला आदि जैसे गाँवो में हुआ हैं। इन इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया हैं जिससे लोग अपने घरों की छतो पर रहे हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी से पूर्व सदर विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की। प्रति वर्ष गंगा नदी के जल से आने वाली बाढ़ के कुप्रभाव को रोकने के लिए दीर्घ कालिख योजना की आवश्यकता है
2
comment0
Report
SASARWAR ALI
Aug 20, 2025 07:49:02
Muju, Jeonbuk State:
एंकर - मनेन्द्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत केल्हारी परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कछौड़ में बीती रात हाथियों के दल ने एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया। गांव में घुसे 12 हाथियों के दल ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।करीब 12 हाथियों का दल में दो शावक भी शामिल हैं, गांव में घुस आया। हाथियों ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के झुंड में से एक छोटा हाथी बुजुर्ग के घर से चावल निकाल रहा था। इसी दौरान बुजुर्ग ने चावल वापस लेने की कोशिश की, तभी झुंड में शामिल एक बड़े हाथी ने उस पर हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी जान ले ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।हाथियों का यह दल वर्तमान में बिहारपुर वन परिक्षेत्र के गरुड़डोल जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है और स्थिति पर नियंत्रण की कोशिश कर रहा है। ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा जंगल की ओर न जाने और सतर्क रहने की अपील की गई है।घटना से प्रभावित परिवारों को प्राथमिक स्तर पर सहायता पहुँचाने की कार्यवाही शुरू की जा रही है। जहाँ हाथियों के दल के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
2
comment0
Report
Aug 20, 2025 07:48:43
Mumbai, Maharashtra:

मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एक मोनोरेल पुल के ऊपर अटक गई. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली यह ट्रेन कई घंटे से फंसी हुई है. दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां क्रेन की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं. मोनोरेल में फंसे यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोनो रेल में 100 से ज्‍यादा यात्री सवार हैं. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने बताया कि शाम 6:15 बजे चेंबूर और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच मोनोरेल अचानक से बंद हो गई थी. यात्रियों ने तुरंत बीएमसी हेल्पलाइन 1916 पर कॉल किया. उसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 3 स्नोर्कल वाहनों की मदद से राहत कार्य शुरू किया. 

14
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Aug 20, 2025 07:48:20
Shivpuri, Madhya Pradesh:
प्रभारी मंत्री पुरानी शिवपुरी लुहारपुरा की पुलिया पर गंदगी देख भड़के, सफाई प्रभारी योगेश शर्मा को पहनाई माला, कहा अगली बार हटा दूंगा, कलेक्टर-एसपी को मौके पर बुलाकर दिखाई गंदगी शिवपुरी: शहर में आज प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का दौरा था. इसी दौरान मंत्री पहले जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां निर्देश दिए. इसके बाद सभी लोगों के साथ पुरानी शिवपुरी स्थित लुहारपुरा की पुलिया पर पहुंचे जहां गंदगी देखकर भड़क गए. बता दें की प्रभारी मंत्री शिवपुरी दौरे पर थे इसी दौरान जिला अस्पताल के निरिक्षण के बाद पुरानी शिवपुरी स्थित लुहारपुरा की पुलिया पर पहुंचे जहां गंदगी देख भड़क गए और खुद ही फावड़े से सफाई करने लगे. इसके बाद सफाई दरोगा योगेश शर्मा से उन्होंने बातचीत की और माला पहनाकर कहा कि इस तरह की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर अगली बार सफाई नहीं मिली तो सीधे हटा दूंगा और तुरंत मशीन लगाने को कहा और सफाई करने को कहा.।
4
comment0
Report
MJManoj Jain
Aug 20, 2025 07:48:10
Shajapur, Madhya Pradesh:
शाजापुर जिले के शुजालपुर के ब्रज नगर निवासी सारांश खत्री को 18 अगस्त को जीआरपी भोपाल पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी। युवक का कनेक्शन 7 अगस्त को इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही अर्चना तिवारी के लापता मामले में बताया जा रहा है। पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर युवक को पूछताछ के लिए लेकर गई थी। इस मामले में शुजालपुर एसडीओपी निमिष देशमुख ने पुष्टि की है, युवक को एक दिन पहले जीआरपी भोपाल लेकर गई है। युवक इन्दौर में रहता था और ड्रोन का व्यवसाय करता था। इन्दौर में ही अर्चना के संपर्क में रहा। इन्दौर से युवक 17 अगस्त को शुजालपुर आया था। इसके पूर्व रक्षाबंधन पर शुजालपुर आया था। BYTE- POLICE OFFICER
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top