Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

हैदराबाद के जगदगीरिगुट्टा में दिनदहाड़े हत्या, तीन गिरफ्तार

DSDM Seshagiri
Nov 06, 2025 13:10:45
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: The Jagadgirigutta Police, in coordination with the SOT Balanagar Team, swiftly cracked a broad daylight murder case that took place on November 5, 2025, at the Jagadgirigutta bus stop. The deceased, Roshan Kumar Singh (22), an auto driver from Balanagar, was allegedly murdered by T. Bala Showreddy @ Badshah (21), Syed Mahamood (28), and Revo Aditya @ Adil @ Adi (26) — all residents of Jagadgirigutta. Speaking exclusively to ZEE Media, DCP N. Koti Reddy said: “Bala Showreddy, a known rowdy-sheeter, had a long-standing rivalry with one Shareef. The deceased had sided with Shareef and threatened Bala, which led to deep enmity. To take revenge, Bala purchased a knife online and, along with his associates, stabbed Roshan multiple times in a public place. Unfortunately, instead of intervening or alerting police, some bystanders were busy recording the incident on their mobile phones. The accused fled on a Royal Enfield Bullet, but we swiftly traced and arrested them. We also seized the murder weapon, blood-stained clothes, the motorcycle, and their mobile phones.” The DCP added that all three accused, as well as the deceased, have multiple criminal cases registered against them at Jagadgirigutta and Balanagar police stations. He also warned that anyone aiding criminals will face strict legal action, urging the public to call Dial 100 immediately in case of violent incidents instead of recording videos. ZEE Media Ground Report from Jagadgirigutta ZEE Media visited the crime scene at Jagadgirigutta Bus Stand, where the incident took place in broad daylight. An eyewitness, a local street vendor, recounted the horrifying moments, describing how the attack unfolded suddenly, leaving bystanders shocked and frightened. (HYD MURDER WT - FEED IN 2C ) Police presence has since been increased in the area, and investigation teams continue to verify footage and statements to strengthen the case.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 06, 2025 15:01:34
Madhubani, Bihar:CM ASSAM,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR असम का सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आज मधुबनी पहुंचे।मधुबनी विधानसभा के मकसूदा गांव के मैदान में NDA समर्थित RLM प्रत्याशी माधव आनंद के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा नीतीश कुमार ने बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाई। बिहार में सड़कों का जाल बिछाया अन्य बुनियादी सुविधा दिए।हाल के दिनों में महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये दिए और सभी महिलाओं को लखपति बनाने की घोषणा की है।सीएम ने कहा नीतीश द्वार महिलाओं के लिए किए जा कार्यों को मै असम में भी लागू कर रहा हूँ।ओबैसी द्वारा बिहार में मुस्लिम सीएम बनाने की मांग पर उन्होंने कहा की हम लोगों को ओबैसी को प्लेन का टिकट कटाकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 06, 2025 15:01:09
Jaipur, Rajasthan:आदर्श नगर ज़ोन में अवैध निर्माण का साम्राज्य — निगम अब तक मौन, जनता बेहाल! जयपुर। राजधानी जयपुर का आदर्श नगर ज़ोन इन दिनों अवैध निर्माण का गढ़ बन चुका है। जहाँ सरकार स्मार्ट सिटी और सुशासन के दावे करती है, वहीं ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि नगर निगम और रेरा के नियमों की धज्जियाँ खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। हर गली, हर मोड़ पर ऊँची-ऊँची अवैध इमारतें खड़ी हो चुकी हैं। जेएमडी ग्रुप नाम की काफ़ी बिल्डिंग बनी दिखी तो इन्होंने भी बायलॉज़ की पालना नहीं करी है — जानता कोली से लेकर फ्रंटियर कॉलोनी तक, हर गली में निर्माण कर रखा है। न रेरा नंबर, न निगम स्वीकृति, न फायर एनओसी — बस बिल्डिंगें बढ़ती जा रही हैं और सिस्टम चुप है। “स्मार्ट सिटी” के बीच सिस्टम की खामोशी gली नंबर 3, प्लॉट नंबर 3 पर चल रहा रेसिडेंशियल अपार्टमेंट निर्माण बिना किसी वैध अनुमति के जारी है। वहीं, बिल्डिंग नंबर 292, 380 और 243 पर भी सेटबैक और बायलॉज़ का खुला उल्लंघन हुआ है। दूसरी ओर “The Pristine” प्रोजेक्ट, जो मालवीय नगर ज़ोन में आता है वहाँ भी रेरा और बिल्डिंग नियमों को ठेंगा दिखाया गया है। तनेजा ब्लॉक मैं तो एक बिल्डिंग पर पेंट हाउस भी बना है स्थानीय नागरिकों का दर्द आदर्श नगर के एक निवासी बोले — “हमने बच्चों के खेलने की जगह चाही थी, अब बस बिल्डिंगों की छाया है। हवा तक रुक गई है।” हमारे घर में धूप आती थी… अब सामने बस कंक्रीट की दीवार है。” प्रशासन का ‘औपचारिक’ जवाब शिकायतों के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई? नहीं हुई। आदर्श नगर ज़ोन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, जल्द “जाँच करंगे , कार्रवाई? की जाएगी।” लेकिन स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं — “कब होगी कार्रवाई? तब जब कोई हादसा हो जाएगा?” वास्तविकता यह है कि जहाँ आम नागरिक के छोटे से प्लास्टर पर नोटिस भेज दिया जाता है, वहीं बिल्डर पूरे फ्लोर बढ़ा देते हैं। निगम की खामोशी अब सवाल बन चुकी है। अब देखने में यह होगा कि जयपुर का प्रशासन इन अवैध साम्राज्यों पर नकेल कस पाएगा या फिर सिस्टम की ये चुप्पी ही शहर की नई पहचान बन जाएगी। आदर्श नगर बना अवैध निर्माणों का अड्डा — निगम की क्या करेगा कार्यवाही ! 2. स्मार्ट सिटी के सपनों के बीच, ईमानदार नागरिकों का दम घुट रहा है। 3. जेएमडी ग्रुप की भी कई बिल्डिंग दिखी जो बायलॉस के अगेंस्ट दिखी 4. जहाँ आम आदमी दीवार तोड़े तो नोटिस, वहीं बिल्डर मंज़िलें बढ़ा ले तो चुप्पी! 5. रेरा, फायर एनओसी और बिल्डिंग बायलॉज़ सब कागज़ों में, ज़मीन पर सिर्फ़ अव्यवस्था। 6. गली नंबर 3, प्लॉट नंबर 3 — बिना अनुमति के खड़ी हो रही है नई इमारतें, सबकी नज़रों के सामने。 7. स्थानीय लोग बोले — “हमारे घर में धूप आती थी, अब बस कंक्रीट की दीवार है।” 8. 292, 380 और 243 नंबर की बिल्डिंगें बन गईं ‘नियमों की अनदेखी ’。 9. क्या शिकायतें हुई , बयान जारी क्या होगी कार्रवाही — या कार्रवाई अभी भी सिर्फ़ फ़ाइलों में बंद。 10. अब सवाल यह है? — जयपुर में निगम का कानून है? या बिल्डरों के आगे गुम हो गया है? 0611ZRJ_JPR_ADARSH_R
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 06, 2025 15:00:46
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 06, 2025 14:51:39
Haldwani, Uttar Pradesh:विनाश नहीं विकास चाहिए- शहर मुफ्ती मौलाना बातीन का सीधा ऐलान— "विकास मंजूर, लेकिन यह किसी की आस्था या आजीविका का विनाश नहीं कर सकता। मस्जिदों के संरक्षण के लिए कानूनी और सामाजिक लड़ाई लड़ेंगे." अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने प्रभावित लोगों को फिलहाल रजिस्ट्री न कराने की दी सलाह; रोजी-रोटी सुनिश्चित करने की मांग। जिलाधिकारी ने कहा कि संवाद से सभी पक्षों की भावनाओं का सम्मान करते हुए परियोजना को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। दालमंडी जा रहे सांसद-पूर्व मंत्री समेत 100 सपाईयों को टैगोर टॉउन गेट पर पुलिस ने रोका, 'कैंपस अरेस्ट' किया। पुलिस ने लॉ-एंड-ऑर्डर का हवाला दिया। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विस्तार से जुड़ी दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना पर धार्मिक विवाद गहरा गया है। शहर मुफ्ती मौलाना बातीन शाह ने प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद स्पष्ट किया कि अंजुमन इंतजामिया कमेटी मस्जिदों के संरक्षण के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उधर, परियोजना का विरोध करने दालमंडी जा रहे एक सांसद और पूर्व मंत्री सहित करीब 100 सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने टैगोर टाउन गेट पर रोककर 'कैंपस अरेस्ट' कर लिया। यह स्थिति योगी सरकार के लिए विकास और धार्मिक संरक्षण के बीच संतुलन साधने की बड़ी चुनौती बन गई है।
4
comment0
Report
Nov 06, 2025 14:51:16
3
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 06, 2025 14:50:20
1
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 06, 2025 14:50:10
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद से बड़ी खबर कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य से जुड़ा मामला, स्टेडियम का लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत राशि से हो रहा जीर्णोद्धार, बालकृष्ण स्टेडियम बनाने वाले ठेकेदार की लगातार मिल रही शिकायतें, स्टेडियम में कंक्रीट और मिट्टी की जगह शहर का अपशिष्ट के बारे में शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा की गईं और कैमरे में कैद किया गया। लोगों की शिकायत पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मौके पर पहुंचकर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद मेवाड़ ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी। सांसद मेवाड़ ने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं राजसमंद नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और यदि अनियमितताओं की शिकायत फिर से मिलती है तो ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर स्थानीय खिलाड़ी विकास पालीवाल ने कहा कि ठेकेदार की शिकायतें पहले से मिल रही हैं। उन्होंने मांग की है कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ताकि खिलाड़ियों को उचित सुविधा मिल सके। राजसमंद में यह मामला अब खेल प्रेमियों और आम नागरिकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द सख्त कार्रवाई करेंगे और बालकृष्ण स्टेडियम का निर्माण मानकों के अनुरूप करवाएंगे.
4
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Nov 06, 2025 14:49:53
Noida, Uttar Pradesh:Fatima Bosch: मॉडल फातिमा बॉश ने छोड़ा मिस यूनिवर्स 2025, डायरेक्टर से हुई झड़प मिस यूनिवर्स2025 की शुरुआत इस बार एक बड़े विवाद के साथ हुई है. जहां मंच पर ग्लैमर और ग्रेस दिखने की उम्मीद थी, वहां गर्मागर्म बहस और ड्रामा देखने को मिला. थाईलैंड में आयोजित होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की सैशिंग सेरेमनी उस वक्त हंगामे में बदल गई जब आयोजकों और कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव हो गया. मामला इतना बढ़ा कि कई कंटेस्टेंट्स, जिनमें मिस मैक्सिको भी शामिल थीं, ने सेरेमनी से वॉक आउट कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग Miss Universe Organisation पर सवाल उठा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब Miss Universe Thailand (MUT) के नेशनल डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल, जो साथ ही Miss Universe Organisation (MUO) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं, ने इवेंट शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट्स को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि MUT द्वारा किए जा रहे प्रमोशनल एक्टिविटीज पूरी तरह लीगल हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर विवादित बातें कह दीं, जिससे माहौल गरम हो गया.
6
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Nov 06, 2025 14:49:22
Patna, Bihar:युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला रोहित ने कहा की प्रथम चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है की कनविक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन के नेता राजकुमार तेजस्वी यादव के नेतृत्व को बिहार रिजेक्ट करने जा रहा है बिहार पूरी ताक़त के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है रोहित ने कहा की बिहार को बर्बाद करने का जिम्मेवार लालू परिवार अब कभी सत्ता में नहीं लौटेगा रोहित ने कहा की बिहार जंगलराज रिटर्न्स फ़िल्म नहीं चलेगा रोहित ने कहा की बिहार में प्रथम चरण के मतदान को देखकर कनविक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन के नेताओं ने खूब गुंडई किया है जिसको जनता ने देखा है जनता द्वितीय चरण के मतदान में और ताकत के साथ लालू विचार आफ रंगदारी को रोकने हेतु वोट करेगी
6
comment0
Report
Advertisement
Back to top