Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
CM भजनलाल शर्मा का उदयपुर-गुजरात दौरा: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर कार्यक्रमों की समीक्षा
BDBabulal Dhayal
Nov 06, 2025 14:50:20
Jaipur, Rajasthan
जयपुर - CM भजनलाल शर्मा का एक दिवसीय उदयपुर व गुजरात दौरा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों की करेंगे समीक्षा केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर कार्यक्रम में होंगे शामिल शुक्रवार (07 नवम्बर) को एक दिवसीय यात्रा के तहत उदयपुर और गुजरात दौरे पर रहेंगे CM भजनलाल शर्मा 150वीं जयंती से संबंधित प्रस्तावित विशेष समारोह की तैयारियों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से करेंगे चर्चा गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थल पर राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत पर्व 2025 को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में होंगे शामिल
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABATISH BHOIR
Nov 06, 2025 17:04:34
Kalyan, Maharashtra:कल्याण शीळ रोडवरील निळेज ब्रीजच्या तीन दिवस राहणार बंद शिळफाटा पलावा ब्रिज वरुण दोन पैकी एका ब्रिज वरुण वाहतूक सुरु करणार.. निळजे रेल्वे वरील जुना ब्रिज तीन दिवस बंद राहणार.. Anc -दिल्ली ते जेएनपीटी डेडीकेट फ्रेट कॉरिडोर रेल्वे प्रकल्पाचे काम प्रगतीपथावर आहे. कल्याणहून पलावाच्या दिशेने जाणारा मार्गावरील निळजे पूलाची उंची कमी असल्याने त्या पूलाची उंची वाढविण्याचे काम हाती घेते जाणार आहे. या कामाकरीता वाहतूक नियंत्रण शाखेकडून वाहतूकीत बदल करण्यात आला आहे. ७ ते ९ नोव्हेंबर या तीन दिवसात या पूलावरची वाहतूक वळविण्यात आली आहे. त्यासाठी पर्यायी मार्ग वाहतूक शाखेकडून सुचविण्यात आले आहे. कसा आहे वाहतूकीत बदल कल्याणहून शिळफाट्याकडे जाणाऱ्या सर्व प्रकारच्या वाहनांना कल्याण शीळ रोड निळजे कमानीजवळ प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने निळजे कमानी जवळून उजवीकडे वळण घेऊन लोढा पलावा कडून कल्याणकडे येणाऱ्या वाहिनीवरुन महालक्षअमी हॉटेल कडे जाऊन पुढे इच्छीत स्थळी जातील. लोढा पलावा, कासाबेला, लोढा हेवन, एक्सपिरीया मॉलकडून कल्याणकडे जाणाऱ्या सर्व प्रकारच्या वाहनांना निळजे पूलाच्या चढणीला एक्सपिरिया मॉल या बाजूला कल्याणकडे जाणाऱ्या वाहिनीवर प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने कल्याण शीळ रोडने शिळफाट्याच्या दिशेने देसाई खाडी पूलावरुन सरस्वती टेक्सटाईल समोरुन उजवीकडे यू टर्न घेऊन नव्या पलावा फ्लाय पुलावरून मार्गस्थ होतील. मुंब्रा कल्याण फाट्याहून कल्याणकडे येणारी सर्व प्रकारची सहा चाकी जड अवजड वाहनांना कल्याण फाटा येथे प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने कल्याण फाटा, शीळ फाटा, मुंब्रा बायपास, खारेगाव नाका, मार्गे जातील. कल्याणकडून कल्याण फाट्याकडे जाणाऱ्या सर्व प्रकारच्या जड अवजड सहा चाकी वाहनांना काटई चौकात प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने काटई चौक, बदलापूर चौक, खोणी नाका, तळोजा एमआयडीसी मार्गे जातील. नवी मुंबई तळाेजा एमआयडीसी मार्गो खोणी नाका, निसर्ग हा’टेल, येथून काटई चौक कडे येणाऱ्या सर्व प्रकारच्या सहा चाकी जड अवजड वाहनांना निसर्ग हा’टेलजवळ प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने निसर्ग हा’टेल येथून उजवीकडे वळण घेऊन बदलापूर पाईप लाईन, नेवाळी मार्गे इच्छीत स्थळी जातील. अंबरनाथ बदलापूरकडून काटई नाका कडे येणारी वाहनांना खोणी नाका येथे प्रवेश बंद आहे. ही वाहने खोणी नाका डावीकडे वळण घेऊन तळोजा मार्गे इच्छीत स्थळी जातील. पनवेल नवी मुंबई कडून महापे नवी मुंबई मार्गे कल्याण आणि शीळफाटा जंक्शनकडे येणाऱ्या सहा चाकी, जड अवजड वाहने कल्याण जंक्शन, शीळफाटा, मुंब्रा बायपास, खारेगाव टोलनाका या मार्गे जातील. हलक्या वाहनांकरीता काय आहे बदल ? नवी मुंबईकडून कल्याण फाटा कल्याणच्या दिशेने जाणाऱ्या कार, मोटार सायकल या हलक्या वाहनांना कल्याण फाटा, शीळ फाटा, दीवा, आगासन फाटक, दिवा संदप रोड, मानपाडा कल्याण शीळ रोडचा वापर करावा. ठाण्याकडून कल्याण फाटाकडे येणाऱ््यांनी नाशिक मार्ग, माणकोली, मोठा गाव, डोंबिली तसेच नाशिक मार्ग, राजनोली बायपास, कोनगाव, कल्याण मार्गाचा वापर करावा. कल्याण, डोंबिवलीहून ठाण्याकडे जाणाऱ्यांनी डोंबिवली, मोेठागाव ठाकूर्ली, माणकोली नाका, दुर्गाडी नाका कोनगाव, नाशिक मुंबई महामार्गाने जावे. Byte... पंकज शिरसाठ वाहतूक पोलीस आयुक्त ठाणे
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 06, 2025 17:03:51
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी。 Date: 6-11-2025 लोकेशन गोरखपुर。 स्लग: गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान: (SIR) 2003 के बाद पहली बार होगा मतदाता सूची का गहन सत्यापन एंकर: गोरखपुर से बड़ी खबर जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण यानी SIR अभियान की शुरुआत हो गई है। जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का इस स्तर पर गहन सत्यापन कराया जा रहा है। अभियान का मकसद है — हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल करना और किसी भी अपात्र या दोहराए गए नाम को हटाना। गोरखपुर के कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान जिले की सभी नौ विधानसभाओं में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सन् 2003 के बाद यह पहला अवसर है जब निर्वाचन आयोग ने इतनी गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू की है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है ताकि कोई पात्र मतदाता वंचित न रहे और कोई नाम दोहराया न जाए। SIR अभियान: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक,ड्राफ्ट सूची जारी: 9 दिसंबर 2025,दावे व आपत्तियाँ: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026,अंतिम मतदाता सूची जारी होगी: 7 फरवरी 2026 डीएम ने बताया कि हर बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 50 गणना प्रपत्र भरने का लक्ष्य दिया गया है। परिवार का कोई सदस्य बाहर नौकरी या पढ़ाई के लिए हो तो घर पर मौजूद परिजन उसकी जानकारी दे सकते हैं। यदि किसी का नाम सूची से छूट जाता है या त्रुटि रह जाती है, तो वह निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) के समक्ष आपत्ति दाखिल कर नाम जोड़ सकता है। एक व्यक्ति केवल एक ही विधानसभा क्षेत्र में मतदाता हो सकता है। दो जगह नाम होना नियमों के खिलाफ है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर पात्र मतदाता सूची में शामिल हो और कोई अपात्र नाम उसमें न रहे。 गोरखपुर जिले में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं — कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी, चौरीचौरा, बांसगांव और चिल्लूपार। वर्तमान में जिले में कुल 36 लाख 66 हजार 533 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 19 लाख 72 हजार, महिलाएं 16 लाख 94 हजार और अन्य 246 मतदाता शामिल हैं। वर्ष 2003 की तुलना में यह संख्या करीब 10 लाख बढ़ी है। बाईट: दीपक मीणा, जिलाधिकारी गोरखपुर。 डीएम दीपक मीणा ने सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। उनका कहना है — “यह सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 06, 2025 17:03:31
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 06, 2025 17:03:15
Jaspur, Uttarakhand:स्लग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले उत्तराखंड वनों से जुड़े मसलों पर तेजी से काम कर रहा, मानव-वन्यजीव संघर्ष घटाने और रोजगार बढ़ाने की दिशा में प्रयास जारी एंकार.-उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित जन वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश वनों से जुड़े मसलों पर तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि वन और वन्यजीव हमारे विकास में रुकावट नहीं, बल्कि सहयोगी बनें। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार कई नई तकनीकों पर काम कर रही है। आधुनिक तकनीक, निगरानी तंत्र और स्थानीय समुदायों की भागीदारी के माध्यम से इन घटनाओं को न्यूनीकरण करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि वन और वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी इनसे रोजगार के अवसर मिलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय समुदाय इको-टूरिज्म, नेचर गाइडिंग और जिप्सी संचालन जैसे कार्यों से आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे कई ग्रामीण समूह पर्यटन स्थलों के आसपास नेचर गाइड, जिप्सी चालक और रिजॉर्ट कर्मियों के रूप में काम कर रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को सीधा रोजगार मिला है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। धामी ने यह भी बताया कि वन विभाग लकड़ी उद्योग को पुनर्जीवित करने की दिशा में कार्य कर रहा है, ताकि वन उत्पादों से जुड़े लोग रोजगार पा सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वनों की सुरक्षा के साथ-साथ वानिकी आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पर्यटकों से अपील की कि वे जंगलों की सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि वन हमारी पहचान और धरोहर हैं। पर्यटक जंगल सफारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखें, कूड़ा न फेंके। इससे हमारे जंगल सुरक्षित रहेंगे और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत पटोला, क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नेता राकेश नैनवाल सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संदेश दिया कि राज्य के लोग वनों को सिर्फ संसाधन नहीं बल्कि जीवन का आधार मानें। उन्होंने कहा कि वन ही जल, जीवन और रोजगार के स्रोत हैं — इनका संरक्षण ही उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य की कुंजी है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 06, 2025 17:02:30
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 06, 2025 17:02:15
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम नगर निगम के सम्मेलन में हुआ एक बावाल अब शहर मे चर्चा का विषय बन गया है कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी भरे सदन में महापौर प्रहलाद पटेल पर जमकर भड़क गयी। दरअसल, महापौर ने सदन में कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी से बहस के दौरान यह कह दिया की पार्षद वार्डों में काम नहीं देखते, और सब अपने घरों में मस्ती करते हैं। इस बात पर कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी ने तीखी आपत्ति जताई और कहा कि महापौर को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब सदन में महिला पार्षद भी मौजूद हों। यशमीन शेरानी ने महापौर पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया, और कहा की महापौर को एसी कहते हुए शर्म आना चाहिए वहीं महापौर प्रहलाद पटेल अपने बयान पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही, ये पार्षद जब वार्ड मे निगम कर्मचारी काम करते हैं तब वार्डो में जाकर काम नहीं देखते और घरों में आनंद लेते हैं, और बाद में सिर्फ सदन में बैठकर टेबल बजाते हैं। इस बयानबाज़ी ने नगर निगम सदन का माहौल गर्मा दिया है। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या इस तरह घर में मस्ती करने वाला बयान देना ठीक है, बाइट - याशमीन शेरानी (कांग्रेस पार्षद बाइट - प्रहलाद पटेल ( महापौर BJP रतलाम
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 06, 2025 17:01:49
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू चूरू जाके राखो साईया मार सकें न कोई, पुलिसकर्मी नें सीपीआर देकर 45 वर्षीय शख्स को चूरू। जाके राखो साईया मार सकें न कोई.. चूरू में यह कहावत चरितार्थ होती दिखी है जहां 11 हज़ार लाइन का करंट लगने के बाद भी दो जने कॉल के ग्रास से सुरक्षित बाहर निकल आए. जहां हादसे के तुरंत बाद मौके पर दौड़कर आए एक पुलिसकर्मी नें सीपीआर देकर 45 वर्षीय शख्स की जान बचाई. दरसल शहर के नया बॉस निवासी ताराचंद सैनी को मजदूर की सहायता करते समय हाई वाॅल्ट 11 हजार लाइन का करंट लग गया. जिससे 45 वर्षीय ताराचंद की हालत अत्यंत गंभीर हो गयी. जिसे निजी वाहन से वहां मौजूद लोगों नें राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुंचाया और डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने बेहतर ईलाज देते हुए गंभीर मरीज की जान बचाकर नया जीवनदान दिया. चिकित्स्कों नें 45 वर्षीय ताराचंद सैनी क़ो तुरन्त गंभीर हालत में मेडिसिन आईसीयू में भर्ती किया. जहां उन्हें वेंटीलेटर पर लिया गया. फिलहाल सैनी की स्थिति में काफी सुधार हैं और गुरूवार दोपहर बाद उन्हें वेंटीलेटर से हटा लिया गया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सैनी ने बताया कि उसका भाई ताराचंद सैनी मौहल्ले में बालाजी मंदिर के कार्यक्रम में टेंट का काम करने वाले किसी मजदूर की मदद कर रहे थे। इसी दौरान ताराचंद को हाई वाॅल्ट 11 हजार लाइन का करंट का झटका लगा। इनके साथ मजदूर भी झुलस गया. दोनों को निजी वाहन से इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहां डॉक्टरो नें उपचार शुरू किया. हालत इतनी गंभीर थी की ईसीजी स्टेट लाइन थी. आक्सीजन लेवल और ब्लड प्रेषर भी शून्य था। मगर डाॅक्टर और अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ नें सीपीआर दिया वहीं दो बार डीसी शाॅक दिया गया. इसके बाद रोगी को तुरन्त मेडिसिन आईसीयू में षिफ्ट किया गया. जहां उसे वेंटीलेटर पर लिया गया. गुरूवार क़ो रोगी की हालत में काफी सुधार आया। दोपहर तक उसे वेंटीलेटर से हटा दिया गया. फिलहाल वह नाॅर्मल आक्सीजन पर हैं. नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 06, 2025 17:01:30
Jaipur, Rajasthan:सांगानेर में अल्पसंख्यक छात्रावास भूमि आवंटन निरस्त, संघर्ष मंच ने जताया मुख्यमंत्री का आभार\n\nजयपुर, राजस्थान\nराज्य की बीजेपी सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के सांगानेर में आवंटित भूमि पर बन रहे अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कार्य स्थगित कर दिया है. सांगानेर विकास और संघर्ष मंच ने क्षेत्र की जनता की ओर से इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आभार व्यक्त किया है.\n\nराज्य की पिछली अशोक गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में सांगानेर के रिहायशी क्षेत्र में अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए भूमि आवंटित की थी. इस आवंटन पर स्थानीय लोगों ने अशांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका व्यक्तकी थी. यहां के निवासियों ने गहलोत सरकार से इसे अन्यत्र ले जाने की मांग की थी, लेकिन वोट बैंक के लालच में गहलोत सरकार ने मांग नहीं मानी. पूरे सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने सांगानेर विकास एवं संघर्ष मंच के बैनर तले बड़ा जन आंदोलन किया था. तब लोगों की जनभावना के दवाब में सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण स्थगित कर दिया.\n\nसांगानेर विकास एवं संघर्ष मंच गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री और सांगानेर क्षेत्र के विधायक भजनलाल से मंच के सदस्य ने मिलकर इस समस्या के समाधान का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने जनभावना के अनुरूप निर्णय लेने का आश्वासन दिया था. अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान अवसान मंडल ने अल्पसंख्यक छात्रावास के भूमि आवंटन को निरस्त कर दिया है.\n\nसांगानेर क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री की आभारी है. जिन्होंने पिछली सरकार के गलत कदम को ठीक करके सांगानेर को अशांत होने से बचा लिया. वर्तमान सरकार आम जन की भावना को लेकर बहुत संवेदनशील है, मंच जनता की भावना राज्य सरकार और मुख्यमंत्री तक लगातार पहुंचा रहा है, इन पर कार्रवाई भी हो रही है.\n\nबाइट - प्रताप राव, सदस्य सांगानेर विकास एवं संघर्ष मंच。
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 06, 2025 17:00:22
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन और स्थानीय जनसहयोग से जयपुर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत गांधी नगर रेलवे स्टेशन, अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर, जल महल, आमेर, दिल्ली रोड और हाथीगांव क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर पर लोहागढ़ ग्रुप एवं पॅलेस ऑन व्हील्स सीएमडी भगत सिंह ने बताया कि जयपुर अब केवल एक ऐतिहासिक शहर ही नहीं, बल्कि विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभरता हुआ एक बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट बन चुका है. देश-विदेश से आने वाले पर्यटक न केवल घूमने आते हैं, बल्कि यहाँ अपनी शादियाँ और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी विशेष रूप से आते हैं. उन्होंने कहा कि जब अतिथि हमारे सुंदर शहर की गंदगी देखते हैं तो यह हमारे लिए चिंता का विषय बन जाता है, इसलिए हमारा उद्देश्य है कि हम जयपुर और राजस्थान की छवि को स्वच्छ, सुंदर और गरिमामय रूप में विश्व के सामने प्रस्तुत करें. भगत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों से प्रेरित होकर लोहागढ़ ग्रुप एवं पॅलेस ऑन व्हील्स टीम जयपुर की सफाई व्यवस्था को नए पैमाने पर ले जाने का संकल्प लेती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रयास में स्थानीय जनता, व्यापारियों, होटल संचालकों और प्रशासन का सहयोग सराहनीय कार्य किए जा रहे है, और इसी जनभागीदारी से स्वच्छ जयपुर – सुंदर जयपुर का सपना साकार होगा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top