Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201310

ग्रेटर नोएडा में भू माफियाओं पर फिर बुलडोजर, डूब क्षेत्र की बिक्री रोक

BPBHUPESH PRATAP
Nov 06, 2025 15:01:39
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर भू माफियाओं पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। नोएडा प्राधिकरण ने डूब क्षेत्र वाले इलाके में जमीन बेचने पर रोक लगा रखी है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Nov 06, 2025 17:17:26
Madhubani, Bihar:बिहार में जारी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार चुनाव की लहर, बदलाव की लहर है। मुकेश सहनी फुलपरास विधान सभा के भेजा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। 13 करोड़ बिहारवासियों का भविष्य ऐसे व्यक्ति के हाथों में नहीं छोड़ा जा सकता।” उन्होंने कहा कि बिहार में अब परिवर्तन आवश्यक है और युवा नेता तेजस्वी यादव ही उस परिवर्तन के प्रतीक हैं। वीआईपी प्रमुख ने कहा हमारी सरकार बनने पर हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। एलपीजी गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए में मिलेगा। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव का विचार है कि समाज के निचले स्तर पर बैठे लोगों को ऊपर उठाने का काम किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “देश में विकास का अर्थ गरीबों के लिए शिक्षा और स्कूल की सुविधा है, जो अब भी अधूरी है। प्रधानमंत्री ने हर खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, पर आज तक नहीं दिया गया।” उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में चौमुखी विकास होगा और घर-घर में रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। सभा में बड़ी संख्या में लोग अपने प्रिय नेता को सुनने आये और “बदलाव की लहर तेजस्वी सरकार” के नारे लगाए जा रहे थे। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने फुलपरास विधान सभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध कुमार मंडल को भारी मतों से जीताने की लोगों से अपील किये。
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Nov 06, 2025 17:17:06
Jind, Haryana:हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को जींद पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जवाहर सैनी तथा पूर्व नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम सैनी के पुत्र डॉ. नीतेश के विवाह समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने वर-वधू को सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवाह जीवन का एक पवित्र और महत्वपूर्ण संस्कार है, जो दो परिवारों को प्रेम और विश्वास के बंधन में जोड़ता है। उन्होंने कामना की कि डॉ. नीतेश और उनकी जीवनसंगिनी डॉ योगिता का दांपत्य जीवन खुशियों, समृद्धि और आपसी स्नेह से परिपूर्ण रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, सफीदों विधायक राम कुमार गौतम असंध विधायक योगेंद्र राणा, पुंडरी विधायक सतपाल जांबा, सूचना आयुक्त करमबीर सैनी, चेयरमैन अमरपाल राणा BJP जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, पार्टी पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 06, 2025 17:16:50
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 06, 2025 17:16:03
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर- संभाग सहित जिले के किसानों की फसल खराब का मुद्दा अब विपक्ष में बैठी कांग्रेस का आंदोलन बन चुका है कांग्रेस जहा अब इसको भुनाने में लगी है तो वही भाजपा के सीधी सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा कांग्रेस के 18 महीने की सरकार को एक्सीरेंटल कह तंज कह निशाना साधा कहा हमारी सरकार किसानों के साथ है कांग्रेस के पास कुछ नहीं यही करेंगे तो दूसरी तरफ बीच कलेक्ट्रेट स्थित विथिका भवन में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने किसानों की समस्याओं, फसल नुकसान और राहत न मिलने के विरोध जाता सरकार और जिलाAdministration को अड़े हाथ ले तहसीलदार को ज्ञापन देने से मना किया और SDM पर भड़ास निकल कलेक्टर के न आने पर नाराजगी जाहिर कर मंच से धरना जारी रखने की चेतावनी दी, वही ADM को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द निराकरण करने मांग की, जहां किसान और कांग्रेस नेता और ग्रामीण जन शामिल हुए। धरना स्थल पर कमलेश्वर पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिलेभर में किसानों की फसल बर्बाद हो जाने के बाद भी उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं दिया गया है। अब तक न तो खेतों में सर्वे शुरू हुआ है और गांवों में पटवारी भी नहीं पहुंचे हैं, जिससे नुकसान का आकलन तक नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने अब तक कोई ऐसा आदेश या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, जिससे किसानों को राहत मिलती हुई दिखाई दे। कमलेश्वर पटेल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा “किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। यदि एक सप्ताह के भीतर सरकार या प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो आगामी दिनों में कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर और उग्र आंदोलन करेगी, और सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेगी।" बाइट - कमलेश्वर पटेल (CWC मेंबर व पूर्व विधायक सिंहावल) बाइट - डॉ राजेश मिश्रा (सांसद सीधी सिंगरौली) अब किसानों के मुद्दों में फसल को लेकर कांग्रेस जहा सरकार और जिला प्रशासन को घेरने में लगी है तो इसका कितना असर सरकार को पड़ता है और सरकार क्या कदम उठाती है यह देखना मुनासिब होगा।
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Nov 06, 2025 17:15:46
Sukma, Chhattisgarh:सुकमा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतलनार में छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत परिजनों के आरोपों के बाद विवादों में घिर गई है। परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की जान चली गई। उनका आरोप है कि डॉक्टर ने बिना उचित जांच किए लगातार चार इंजेक्शन लगाए, जिसके कुछ ही देर बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया。 परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगने के बाद बच्ची को खून की उल्टियां होने लगीं, लेकिन डॉक्टर ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया। जब तक इलाज शुरू होता, तब तक बच्ची की मौत हो चुके थी। परिजनों ने इस घटना को साफ तौर पर डॉक्टर की लापरवाही बताया है इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। मृतक बच्ची के पिता ने इस मामले की लिखित शिकायत खंड चिकित्सा अधिकारी और जिला चिकित्सा अधिकारी को दी है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है。
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 06, 2025 17:09:51
Noida, Uttar Pradesh:ब्यावर पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो वाहन जब्त, अवैध बजरी व फैल्सपार परिवहन पर कसी नकेल. पुलिस अधीक्षक रतन सिंह (IPS) के निर्देशन में ब्यावर पुलिस ने माइनिंग विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी और फैल्सपार के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है. यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा के निर्देशन तथा वृताधिकारी राजेश कसाणा के सुपरविजन में की गई. थानाधिकारी गजराज, पुलिस निरीक्षक ब्यावर सदर के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर दो अवैध वाहनों को जब्त किया. इनमें एक ट्रेलर RJ 32 GD 1145, जो बजरी से भरा हुआ था, तथा एक डम्पर RJ 36 GA 4335, जो फैल्सपार से लदा हुआ था, शामिल हैं. पुलिस और मайнिंग विभाग की टीम ने संभावित रूटों और ठिकानों का चिन्हीकरण कर यह कार्रवाई की. माइनिंग विभाग की रिपोर्ट के आधार पर दोनों वाहनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है. पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा. इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक गजराज, हैड कांस्टेबल कालूराम, रामनिवास, महेन्द्र कुमार, हरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार और प्रदीप कुमार शामिल रहे. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी.
4
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 06, 2025 17:06:07
Jaipur, Rajasthan:वंदे मातरम का सम्मान, शहीदों का अपमान, बीजेपी नेता -कार्यकर्ता जूते लेकर चढ़े अमर जवान ज्योति पर. जयपुर ... वंदे मातरम 150 की पूर्व संध्या पर बीजेपी की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। वंदे मातरम के इस सम्मान के दौरान बीजेपी नेताओं ने शहीदों का अपमान कर दिया! बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जूते लेकर अमर जवान ज्योति स्थल पर चढ़ गए, जहां जूते-चप्पल पहनकर जाना मना है। इस दौरान वहां तैनात गार्ड उन्हें रोकता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी। देखिए आखिर क्या है पूरा मामला .... आजादी के आंदोलन में वंदे मातरम गीत का अहम योगदान है। इस गीत के लिखे जाने को 150 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है। राजस्थान में 150 वंदे मातरم कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इसके अलावा प्रदेश में 9 स्थानों पर कल बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं 7 से 26 नवम्बर तक प्रदेश में करीब एक हजार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 150 वंदे मातरम कार्यक्रम के राज्य स्तरीय समारोह से पहले जन जागरण के लिए पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया। इस वंदे मातराम वो सच था जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। वहीं देश की रक्षा के लिए शहीदों ने अपने प्राण गंवाएं। लेकिन आज न केवल उस सच का अपमान किया गया, बल्कि शहीदों का भी अपमान किया गया। इधर जिस अमर जवान ज्योति स्थल पर मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता, विधायक, अन्य जन प्रतिनिधि जूते उतारक चढ़ते हैं और शहीदों को नमन करते हैं। उसी अमर जवान ज्योति स्थल पर जुलूस में शामिल बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और बच्चे जूते चप्पल पहनकर चढ़ गए। इस दौरान वहां तैनात गार्ड वीरेंद्र सिंह ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन अनसुना करके ज्योति के पास पहुंच गए। इस तरह वंदे मातरम के सम्मान की बजाय नेता कार्यकर्ता शहीदों का अपमान कर बैठे। कार्यक्रम के संयोजक बीजेपी के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी ने मशाल जुलूस में हजारों की भीड़ बताई, जबकि हकीकत में सौ-सवा सौ लोग भी नहीं जुट पाए। इनमें भी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं की संख्या तो बमुश्किल 25-30 के आसपास ही थी, शेष एसएमएस स्टेडियम से खेलने आए बच्चों को जुलूस में शामिल किया गया। वहीं जुलूस अंबेडकर सर्किल से रवाना होकर अमर जवान ज्योति पहुंचा। संयोजक भूपेंद्र सैनी कार्यकर्ताओं नेताओं तथा खिलाड़ियों के साथ अमर जवान ज्योति पर चढ़ गए। इस दौरान सह संयोजक प्रीति शर्मा से जूते पहनकर चढ़ने के बारे में पूछा तो वह अनजान बन गई और जवाब नहीं दिया। बाद में संयोजक भूपेंद्र सैनी ने झूठ बोलते हुए कहा कि वो अमर जवान ज्योति पर चढ़े ही नहीं, वो तो सड़क पर खड़े हैं। हमारी पूरी पार्टी नेता और कार्यकर्ता शहीदों का सम्मान करते हैं। बाद में उन्होंने मीडियाकर्मियों को धमकाने का भी प्रयास किया। हालांकि तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि भूपेंद्र सैनी, सहसंयोजक प्रीति शर्मा सहित तमाम नेता, महिलाएं और बच्चे जूते चप्पल पहनकर अमर जवान ज्योति स्थल पर चढ़े हुए थे। दूसरी ओर वहां तैनात गार्ड वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने मना किया, लेकिन इतने लोगाें को वो कैसे रोक पाते। इससे एक सवाल उठ रहा है कि आखिर राष्ट्रवादी कहलाने वाली पार्टी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के लिए वंदे मातरम का सम्मान एक ढकोसला भर है। बाइट - भूपेंद्र सैनी, संयोजक 150 वंदे मातरम बाइट - वीरेंद्र सिंह गार्ड, जमर जवान ज्योति स्थल पीटीसी - विष्णु शमा
1
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 06, 2025 17:05:26
Kushinagar, Uttar Pradesh:घर में घुसकर की “शादी” कुशीनगर में प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,जहा एक युवक अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी मांग भर दी...फिर मामला थाने तक जा पहुंचा है,बता दे कि घटना रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की है... जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जनपद के पुरैना थाना क्षेत्र का रहने वाला विशाल, जो अपने मामा के घर रहकर किराने की दुकान चलाता है, बुधवार को अपनी प्रेमिका के घर जा पहुंचा। घर में उस समय लड़की अकेली थी। विशाल ने मौके का फायदा उठाते हुए उसकी मांग सिंदूर से भर दी और शादी का दावा करने लगा।लेकिन जब परिवार वालों को जानकारी हुई तो मामला बिगड़ गया।पीड़िता के पिता ने बताया कि दो साल पहले नाबालिग बेटी को प्रेमजाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण किया गया था। अब जब वो बालिग हुई तो युवक घर में घुसकर मांग भर गया... मगर अब उसके घरवाले बेटी को अपनाने से इनकार कर रहे हैं।परिजनों ने आरोप लगाया कि सिंदूरदान के बाद जब वे घर पहुंचे तो लड़के की मां भी मौके पर पहुँच गई और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगी। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
4
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Nov 06, 2025 17:04:34
Kalyan, Maharashtra:कल्याण शीळ रोडवरील निळेज ब्रीजच्या तीन दिवस राहणार बंद शिळफाटा पलावा ब्रिज वरुण दोन पैकी एका ब्रिज वरुण वाहतूक सुरु करणार.. निळजे रेल्वे वरील जुना ब्रिज तीन दिवस बंद राहणार.. Anc -दिल्ली ते जेएनपीटी डेडीकेट फ्रेट कॉरिडोर रेल्वे प्रकल्पाचे काम प्रगतीपथावर आहे. कल्याणहून पलावाच्या दिशेने जाणारा मार्गावरील निळजे पूलाची उंची कमी असल्याने त्या पूलाची उंची वाढविण्याचे काम हाती घेते जाणार आहे. या कामाकरीता वाहतूक नियंत्रण शाखेकडून वाहतूकीत बदल करण्यात आला आहे. ७ ते ९ नोव्हेंबर या तीन दिवसात या पूलावरची वाहतूक वळविण्यात आली आहे. त्यासाठी पर्यायी मार्ग वाहतूक शाखेकडून सुचविण्यात आले आहे. कसा आहे वाहतूकीत बदल कल्याणहून शिळफाट्याकडे जाणाऱ्या सर्व प्रकारच्या वाहनांना कल्याण शीळ रोड निळजे कमानीजवळ प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने निळजे कमानी जवळून उजवीकडे वळण घेऊन लोढा पलावा कडून कल्याणकडे येणाऱ्या वाहिनीवरुन महालक्षअमी हॉटेल कडे जाऊन पुढे इच्छीत स्थळी जातील. लोढा पलावा, कासाबेला, लोढा हेवन, एक्सपिरीया मॉलकडून कल्याणकडे जाणाऱ्या सर्व प्रकारच्या वाहनांना निळजे पूलाच्या चढणीला एक्सपिरिया मॉल या बाजूला कल्याणकडे जाणाऱ्या वाहिनीवर प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने कल्याण शीळ रोडने शिळफाट्याच्या दिशेने देसाई खाडी पूलावरुन सरस्वती टेक्सटाईल समोरुन उजवीकडे यू टर्न घेऊन नव्या पलावा फ्लाय पुलावरून मार्गस्थ होतील. मुंब्रा कल्याण फाट्याहून कल्याणकडे येणारी सर्व प्रकारची सहा चाकी जड अवजड वाहनांना कल्याण फाटा येथे प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने कल्याण फाटा, शीळ फाटा, मुंब्रा बायपास, खारेगाव नाका, मार्गे जातील. कल्याणकडून कल्याण फाट्याकडे जाणाऱ्या सर्व प्रकारच्या जड अवजड सहा चाकी वाहनांना काटई चौकात प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने काटई चौक, बदलापूर चौक, खोणी नाका, तळोजा एमआयडीसी मार्गे जातील. नवी मुंबई तळाेजा एमआयडीसी मार्गो खोणी नाका, निसर्ग हा’टेल, येथून काटई चौक कडे येणाऱ्या सर्व प्रकारच्या सहा चाकी जड अवजड वाहनांना निसर्ग हा’टेलजवळ प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने निसर्ग हा’टेल येथून उजवीकडे वळण घेऊन बदलापूर पाईप लाईन, नेवाळी मार्गे इच्छीत स्थळी जातील. अंबरनाथ बदलापूरकडून काटई नाका कडे येणारी वाहनांना खोणी नाका येथे प्रवेश बंद आहे. ही वाहने खोणी नाका डावीकडे वळण घेऊन तळोजा मार्गे इच्छीत स्थळी जातील. पनवेल नवी मुंबई कडून महापे नवी मुंबई मार्गे कल्याण आणि शीळफाटा जंक्शनकडे येणाऱ्या सहा चाकी, जड अवजड वाहने कल्याण जंक्शन, शीळफाटा, मुंब्रा बायपास, खारेगाव टोलनाका या मार्गे जातील. हलक्या वाहनांकरीता काय आहे बदल ? नवी मुंबईकडून कल्याण फाटा कल्याणच्या दिशेने जाणाऱ्या कार, मोटार सायकल या हलक्या वाहनांना कल्याण फाटा, शीळ फाटा, दीवा, आगासन फाटक, दिवा संदप रोड, मानपाडा कल्याण शीळ रोडचा वापर करावा. ठाण्याकडून कल्याण फाटाकडे येणाऱ््यांनी नाशिक मार्ग, माणकोली, मोठा गाव, डोंबिली तसेच नाशिक मार्ग, राजनोली बायपास, कोनगाव, कल्याण मार्गाचा वापर करावा. कल्याण, डोंबिवलीहून ठाण्याकडे जाणाऱ्यांनी डोंबिवली, मोेठागाव ठाकूर्ली, माणकोली नाका, दुर्गाडी नाका कोनगाव, नाशिक मुंबई महामार्गाने जावे. Byte... पंकज शिरसाठ वाहतूक पोलीस आयुक्त ठाणे
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top