Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

आदर्श नगर में अवैध निर्माण: चुप्पी से आम जनता का दर्द बढ़ा

AVArun Vaishnav
Nov 06, 2025 15:01:09
Jaipur, Rajasthan
आदर्श नगर ज़ोन में अवैध निर्माण का साम्राज्य — निगम अब तक मौन, जनता बेहाल! जयपुर। राजधानी जयपुर का आदर्श नगर ज़ोन इन दिनों अवैध निर्माण का गढ़ बन चुका है। जहाँ सरकार स्मार्ट सिटी और सुशासन के दावे करती है, वहीं ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि नगर निगम और रेरा के नियमों की धज्जियाँ खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। हर गली, हर मोड़ पर ऊँची-ऊँची अवैध इमारतें खड़ी हो चुकी हैं। जेएमडी ग्रुप नाम की काफ़ी बिल्डिंग बनी दिखी तो इन्होंने भी बायलॉज़ की पालना नहीं करी है — जानता कोली से लेकर फ्रंटियर कॉलोनी तक, हर गली में निर्माण कर रखा है। न रेरा नंबर, न निगम स्वीकृति, न फायर एनओसी — बस बिल्डिंगें बढ़ती जा रही हैं और सिस्टम चुप है। “स्मार्ट सिटी” के बीच सिस्टम की खामोशी gली नंबर 3, प्लॉट नंबर 3 पर चल रहा रेसिडेंशियल अपार्टमेंट निर्माण बिना किसी वैध अनुमति के जारी है। वहीं, बिल्डिंग नंबर 292, 380 और 243 पर भी सेटबैक और बायलॉज़ का खुला उल्लंघन हुआ है। दूसरी ओर “The Pristine” प्रोजेक्ट, जो मालवीय नगर ज़ोन में आता है वहाँ भी रेरा और बिल्डिंग नियमों को ठेंगा दिखाया गया है। तनेजा ब्लॉक मैं तो एक बिल्डिंग पर पेंट हाउस भी बना है स्थानीय नागरिकों का दर्द आदर्श नगर के एक निवासी बोले — “हमने बच्चों के खेलने की जगह चाही थी, अब बस बिल्डिंगों की छाया है। हवा तक रुक गई है।” हमारे घर में धूप आती थी… अब सामने बस कंक्रीट की दीवार है。” प्रशासन का ‘औपचारिक’ जवाब शिकायतों के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई? नहीं हुई। आदर्श नगर ज़ोन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, जल्द “जाँच करंगे , कार्रवाई? की जाएगी।” लेकिन स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं — “कब होगी कार्रवाई? तब जब कोई हादसा हो जाएगा?” वास्तविकता यह है कि जहाँ आम नागरिक के छोटे से प्लास्टर पर नोटिस भेज दिया जाता है, वहीं बिल्डर पूरे फ्लोर बढ़ा देते हैं। निगम की खामोशी अब सवाल बन चुकी है। अब देखने में यह होगा कि जयपुर का प्रशासन इन अवैध साम्राज्यों पर नकेल कस पाएगा या फिर सिस्टम की ये चुप्पी ही शहर की नई पहचान बन जाएगी। आदर्श नगर बना अवैध निर्माणों का अड्डा — निगम की क्या करेगा कार्यवाही ! 2. स्मार्ट सिटी के सपनों के बीच, ईमानदार नागरिकों का दम घुट रहा है। 3. जेएमडी ग्रुप की भी कई बिल्डिंग दिखी जो बायलॉस के अगेंस्ट दिखी 4. जहाँ आम आदमी दीवार तोड़े तो नोटिस, वहीं बिल्डर मंज़िलें बढ़ा ले तो चुप्पी! 5. रेरा, फायर एनओसी और बिल्डिंग बायलॉज़ सब कागज़ों में, ज़मीन पर सिर्फ़ अव्यवस्था। 6. गली नंबर 3, प्लॉट नंबर 3 — बिना अनुमति के खड़ी हो रही है नई इमारतें, सबकी नज़रों के सामने。 7. स्थानीय लोग बोले — “हमारे घर में धूप आती थी, अब बस कंक्रीट की दीवार है।” 8. 292, 380 और 243 नंबर की बिल्डिंगें बन गईं ‘नियमों की अनदेखी ’。 9. क्या शिकायतें हुई , बयान जारी क्या होगी कार्रवाही — या कार्रवाई अभी भी सिर्फ़ फ़ाइलों में बंद。 10. अब सवाल यह है? — जयपुर में निगम का कानून है? या बिल्डरों के आगे गुम हो गया है? 0611ZRJ_JPR_ADARSH_R
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Nov 06, 2025 17:09:51
Noida, Uttar Pradesh:ब्यावर पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो वाहन जब्त, अवैध बजरी व फैल्सपार परिवहन पर कसी नकेल. पुलिस अधीक्षक रतन सिंह (IPS) के निर्देशन में ब्यावर पुलिस ने माइनिंग विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी और फैल्सपार के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है. यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा के निर्देशन तथा वृताधिकारी राजेश कसाणा के सुपरविजन में की गई. थानाधिकारी गजराज, पुलिस निरीक्षक ब्यावर सदर के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर दो अवैध वाहनों को जब्त किया. इनमें एक ट्रेलर RJ 32 GD 1145, जो बजरी से भरा हुआ था, तथा एक डम्पर RJ 36 GA 4335, जो फैल्सपार से लदा हुआ था, शामिल हैं. पुलिस और मайнिंग विभाग की टीम ने संभावित रूटों और ठिकानों का चिन्हीकरण कर यह कार्रवाई की. माइनिंग विभाग की रिपोर्ट के आधार पर दोनों वाहनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है. पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा. इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक गजराज, हैड कांस्टेबल कालूराम, रामनिवास, महेन्द्र कुमार, हरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार और प्रदीप कुमार शामिल रहे. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी.
4
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 06, 2025 17:06:07
Jaipur, Rajasthan:वंदे मातरम का सम्मान, शहीदों का अपमान, बीजेपी नेता -कार्यकर्ता जूते लेकर चढ़े अमर जवान ज्योति पर. जयपुर ... वंदे मातरम 150 की पूर्व संध्या पर बीजेपी की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। वंदे मातरम के इस सम्मान के दौरान बीजेपी नेताओं ने शहीदों का अपमान कर दिया! बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जूते लेकर अमर जवान ज्योति स्थल पर चढ़ गए, जहां जूते-चप्पल पहनकर जाना मना है। इस दौरान वहां तैनात गार्ड उन्हें रोकता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी। देखिए आखिर क्या है पूरा मामला .... आजादी के आंदोलन में वंदे मातरम गीत का अहम योगदान है। इस गीत के लिखे जाने को 150 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है। राजस्थान में 150 वंदे मातरم कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इसके अलावा प्रदेश में 9 स्थानों पर कल बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं 7 से 26 नवम्बर तक प्रदेश में करीब एक हजार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 150 वंदे मातरम कार्यक्रम के राज्य स्तरीय समारोह से पहले जन जागरण के लिए पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया। इस वंदे मातराम वो सच था जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। वहीं देश की रक्षा के लिए शहीदों ने अपने प्राण गंवाएं। लेकिन आज न केवल उस सच का अपमान किया गया, बल्कि शहीदों का भी अपमान किया गया। इधर जिस अमर जवान ज्योति स्थल पर मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता, विधायक, अन्य जन प्रतिनिधि जूते उतारक चढ़ते हैं और शहीदों को नमन करते हैं। उसी अमर जवान ज्योति स्थल पर जुलूस में शामिल बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और बच्चे जूते चप्पल पहनकर चढ़ गए। इस दौरान वहां तैनात गार्ड वीरेंद्र सिंह ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन अनसुना करके ज्योति के पास पहुंच गए। इस तरह वंदे मातरम के सम्मान की बजाय नेता कार्यकर्ता शहीदों का अपमान कर बैठे। कार्यक्रम के संयोजक बीजेपी के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी ने मशाल जुलूस में हजारों की भीड़ बताई, जबकि हकीकत में सौ-सवा सौ लोग भी नहीं जुट पाए। इनमें भी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं की संख्या तो बमुश्किल 25-30 के आसपास ही थी, शेष एसएमएस स्टेडियम से खेलने आए बच्चों को जुलूस में शामिल किया गया। वहीं जुलूस अंबेडकर सर्किल से रवाना होकर अमर जवान ज्योति पहुंचा। संयोजक भूपेंद्र सैनी कार्यकर्ताओं नेताओं तथा खिलाड़ियों के साथ अमर जवान ज्योति पर चढ़ गए। इस दौरान सह संयोजक प्रीति शर्मा से जूते पहनकर चढ़ने के बारे में पूछा तो वह अनजान बन गई और जवाब नहीं दिया। बाद में संयोजक भूपेंद्र सैनी ने झूठ बोलते हुए कहा कि वो अमर जवान ज्योति पर चढ़े ही नहीं, वो तो सड़क पर खड़े हैं। हमारी पूरी पार्टी नेता और कार्यकर्ता शहीदों का सम्मान करते हैं। बाद में उन्होंने मीडियाकर्मियों को धमकाने का भी प्रयास किया। हालांकि तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि भूपेंद्र सैनी, सहसंयोजक प्रीति शर्मा सहित तमाम नेता, महिलाएं और बच्चे जूते चप्पल पहनकर अमर जवान ज्योति स्थल पर चढ़े हुए थे। दूसरी ओर वहां तैनात गार्ड वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने मना किया, लेकिन इतने लोगाें को वो कैसे रोक पाते। इससे एक सवाल उठ रहा है कि आखिर राष्ट्रवादी कहलाने वाली पार्टी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के लिए वंदे मातरम का सम्मान एक ढकोसला भर है। बाइट - भूपेंद्र सैनी, संयोजक 150 वंदे मातरम बाइट - वीरेंद्र सिंह गार्ड, जमर जवान ज्योति स्थल पीटीसी - विष्णु शमा
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 06, 2025 17:05:26
Kushinagar, Uttar Pradesh:घर में घुसकर की “शादी” कुशीनगर में प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,जहा एक युवक अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी मांग भर दी...फिर मामला थाने तक जा पहुंचा है,बता दे कि घटना रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की है... जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जनपद के पुरैना थाना क्षेत्र का रहने वाला विशाल, जो अपने मामा के घर रहकर किराने की दुकान चलाता है, बुधवार को अपनी प्रेमिका के घर जा पहुंचा। घर में उस समय लड़की अकेली थी। विशाल ने मौके का फायदा उठाते हुए उसकी मांग सिंदूर से भर दी और शादी का दावा करने लगा।लेकिन जब परिवार वालों को जानकारी हुई तो मामला बिगड़ गया।पीड़िता के पिता ने बताया कि दो साल पहले नाबालिग बेटी को प्रेमजाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण किया गया था। अब जब वो बालिग हुई तो युवक घर में घुसकर मांग भर गया... मगर अब उसके घरवाले बेटी को अपनाने से इनकार कर रहे हैं।परिजनों ने आरोप लगाया कि सिंदूरदान के बाद जब वे घर पहुंचे तो लड़के की मां भी मौके पर पहुँच गई और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगी। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Nov 06, 2025 17:04:34
Kalyan, Maharashtra:कल्याण शीळ रोडवरील निळेज ब्रीजच्या तीन दिवस राहणार बंद शिळफाटा पलावा ब्रिज वरुण दोन पैकी एका ब्रिज वरुण वाहतूक सुरु करणार.. निळजे रेल्वे वरील जुना ब्रिज तीन दिवस बंद राहणार.. Anc -दिल्ली ते जेएनपीटी डेडीकेट फ्रेट कॉरिडोर रेल्वे प्रकल्पाचे काम प्रगतीपथावर आहे. कल्याणहून पलावाच्या दिशेने जाणारा मार्गावरील निळजे पूलाची उंची कमी असल्याने त्या पूलाची उंची वाढविण्याचे काम हाती घेते जाणार आहे. या कामाकरीता वाहतूक नियंत्रण शाखेकडून वाहतूकीत बदल करण्यात आला आहे. ७ ते ९ नोव्हेंबर या तीन दिवसात या पूलावरची वाहतूक वळविण्यात आली आहे. त्यासाठी पर्यायी मार्ग वाहतूक शाखेकडून सुचविण्यात आले आहे. कसा आहे वाहतूकीत बदल कल्याणहून शिळफाट्याकडे जाणाऱ्या सर्व प्रकारच्या वाहनांना कल्याण शीळ रोड निळजे कमानीजवळ प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने निळजे कमानी जवळून उजवीकडे वळण घेऊन लोढा पलावा कडून कल्याणकडे येणाऱ्या वाहिनीवरुन महालक्षअमी हॉटेल कडे जाऊन पुढे इच्छीत स्थळी जातील. लोढा पलावा, कासाबेला, लोढा हेवन, एक्सपिरीया मॉलकडून कल्याणकडे जाणाऱ्या सर्व प्रकारच्या वाहनांना निळजे पूलाच्या चढणीला एक्सपिरिया मॉल या बाजूला कल्याणकडे जाणाऱ्या वाहिनीवर प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने कल्याण शीळ रोडने शिळफाट्याच्या दिशेने देसाई खाडी पूलावरुन सरस्वती टेक्सटाईल समोरुन उजवीकडे यू टर्न घेऊन नव्या पलावा फ्लाय पुलावरून मार्गस्थ होतील. मुंब्रा कल्याण फाट्याहून कल्याणकडे येणारी सर्व प्रकारची सहा चाकी जड अवजड वाहनांना कल्याण फाटा येथे प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने कल्याण फाटा, शीळ फाटा, मुंब्रा बायपास, खारेगाव नाका, मार्गे जातील. कल्याणकडून कल्याण फाट्याकडे जाणाऱ्या सर्व प्रकारच्या जड अवजड सहा चाकी वाहनांना काटई चौकात प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने काटई चौक, बदलापूर चौक, खोणी नाका, तळोजा एमआयडीसी मार्गे जातील. नवी मुंबई तळाेजा एमआयडीसी मार्गो खोणी नाका, निसर्ग हा’टेल, येथून काटई चौक कडे येणाऱ्या सर्व प्रकारच्या सहा चाकी जड अवजड वाहनांना निसर्ग हा’टेलजवळ प्रवेश बंद करण्यात आला आहे. ही वाहने निसर्ग हा’टेल येथून उजवीकडे वळण घेऊन बदलापूर पाईप लाईन, नेवाळी मार्गे इच्छीत स्थळी जातील. अंबरनाथ बदलापूरकडून काटई नाका कडे येणारी वाहनांना खोणी नाका येथे प्रवेश बंद आहे. ही वाहने खोणी नाका डावीकडे वळण घेऊन तळोजा मार्गे इच्छीत स्थळी जातील. पनवेल नवी मुंबई कडून महापे नवी मुंबई मार्गे कल्याण आणि शीळफाटा जंक्शनकडे येणाऱ्या सहा चाकी, जड अवजड वाहने कल्याण जंक्शन, शीळफाटा, मुंब्रा बायपास, खारेगाव टोलनाका या मार्गे जातील. हलक्या वाहनांकरीता काय आहे बदल ? नवी मुंबईकडून कल्याण फाटा कल्याणच्या दिशेने जाणाऱ्या कार, मोटार सायकल या हलक्या वाहनांना कल्याण फाटा, शीळ फाटा, दीवा, आगासन फाटक, दिवा संदप रोड, मानपाडा कल्याण शीळ रोडचा वापर करावा. ठाण्याकडून कल्याण फाटाकडे येणाऱ््यांनी नाशिक मार्ग, माणकोली, मोठा गाव, डोंबिली तसेच नाशिक मार्ग, राजनोली बायपास, कोनगाव, कल्याण मार्गाचा वापर करावा. कल्याण, डोंबिवलीहून ठाण्याकडे जाणाऱ्यांनी डोंबिवली, मोेठागाव ठाकूर्ली, माणकोली नाका, दुर्गाडी नाका कोनगाव, नाशिक मुंबई महामार्गाने जावे. Byte... पंकज शिरसाठ वाहतूक पोलीस आयुक्त ठाणे
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 06, 2025 17:03:51
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी。 Date: 6-11-2025 लोकेशन गोरखपुर。 स्लग: गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान: (SIR) 2003 के बाद पहली बार होगा मतदाता सूची का गहन सत्यापन एंकर: गोरखपुर से बड़ी खबर जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण यानी SIR अभियान की शुरुआत हो गई है। जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का इस स्तर पर गहन सत्यापन कराया जा रहा है। अभियान का मकसद है — हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल करना और किसी भी अपात्र या दोहराए गए नाम को हटाना। गोरखपुर के कलेक्ट्रेट स्थित पर्यटन भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान जिले की सभी नौ विधानसभाओं में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सन् 2003 के बाद यह पहला अवसर है जब निर्वाचन आयोग ने इतनी गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू की है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है ताकि कोई पात्र मतदाता वंचित न रहे और कोई नाम दोहराया न जाए। SIR अभियान: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक,ड्राफ्ट सूची जारी: 9 दिसंबर 2025,दावे व आपत्तियाँ: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026,अंतिम मतदाता सूची जारी होगी: 7 फरवरी 2026 डीएम ने बताया कि हर बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 50 गणना प्रपत्र भरने का लक्ष्य दिया गया है। परिवार का कोई सदस्य बाहर नौकरी या पढ़ाई के लिए हो तो घर पर मौजूद परिजन उसकी जानकारी दे सकते हैं। यदि किसी का नाम सूची से छूट जाता है या त्रुटि रह जाती है, तो वह निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) के समक्ष आपत्ति दाखिल कर नाम जोड़ सकता है। एक व्यक्ति केवल एक ही विधानसभा क्षेत्र में मतदाता हो सकता है। दो जगह नाम होना नियमों के खिलाफ है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर पात्र मतदाता सूची में शामिल हो और कोई अपात्र नाम उसमें न रहे。 गोरखपुर जिले में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं — कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी, चौरीचौरा, बांसगांव और चिल्लूपार। वर्तमान में जिले में कुल 36 लाख 66 हजार 533 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 19 लाख 72 हजार, महिलाएं 16 लाख 94 हजार और अन्य 246 मतदाता शामिल हैं। वर्ष 2003 की तुलना में यह संख्या करीब 10 लाख बढ़ी है। बाईट: दीपक मीणा, जिलाधिकारी गोरखपुर。 डीएम दीपक मीणा ने सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। उनका कहना है — “यह सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 06, 2025 17:03:31
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 06, 2025 17:03:15
Jaspur, Uttarakhand:स्लग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले उत्तराखंड वनों से जुड़े मसलों पर तेजी से काम कर रहा, मानव-वन्यजीव संघर्ष घटाने और रोजगार बढ़ाने की दिशा में प्रयास जारी एंकार.-उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित जन वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश वनों से जुड़े मसलों पर तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि वन और वन्यजीव हमारे विकास में रुकावट नहीं, बल्कि सहयोगी बनें। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार कई नई तकनीकों पर काम कर रही है। आधुनिक तकनीक, निगरानी तंत्र और स्थानीय समुदायों की भागीदारी के माध्यम से इन घटनाओं को न्यूनीकरण करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि वन और वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी इनसे रोजगार के अवसर मिलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय समुदाय इको-टूरिज्म, नेचर गाइडिंग और जिप्सी संचालन जैसे कार्यों से आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे कई ग्रामीण समूह पर्यटन स्थलों के आसपास नेचर गाइड, जिप्सी चालक और रिजॉर्ट कर्मियों के रूप में काम कर रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को सीधा रोजगार मिला है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। धामी ने यह भी बताया कि वन विभाग लकड़ी उद्योग को पुनर्जीवित करने की दिशा में कार्य कर रहा है, ताकि वन उत्पादों से जुड़े लोग रोजगार पा सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वनों की सुरक्षा के साथ-साथ वानिकी आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पर्यटकों से अपील की कि वे जंगलों की सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि वन हमारी पहचान और धरोहर हैं। पर्यटक जंगल सफारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखें, कूड़ा न फेंके। इससे हमारे जंगल सुरक्षित रहेंगे और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत पटोला, क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नेता राकेश नैनवाल सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संदेश दिया कि राज्य के लोग वनों को सिर्फ संसाधन नहीं बल्कि जीवन का आधार मानें। उन्होंने कहा कि वन ही जल, जीवन और रोजगार के स्रोत हैं — इनका संरक्षण ही उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य की कुंजी है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 06, 2025 17:02:30
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 06, 2025 17:02:15
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम नगर निगम के सम्मेलन में हुआ एक बावाल अब शहर मे चर्चा का विषय बन गया है कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी भरे सदन में महापौर प्रहलाद पटेल पर जमकर भड़क गयी। दरअसल, महापौर ने सदन में कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी से बहस के दौरान यह कह दिया की पार्षद वार्डों में काम नहीं देखते, और सब अपने घरों में मस्ती करते हैं। इस बात पर कांग्रेस पार्षद याशमीन शेरानी ने तीखी आपत्ति जताई और कहा कि महापौर को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब सदन में महिला पार्षद भी मौजूद हों। यशमीन शेरानी ने महापौर पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया, और कहा की महापौर को एसी कहते हुए शर्म आना चाहिए वहीं महापौर प्रहलाद पटेल अपने बयान पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही, ये पार्षद जब वार्ड मे निगम कर्मचारी काम करते हैं तब वार्डो में जाकर काम नहीं देखते और घरों में आनंद लेते हैं, और बाद में सिर्फ सदन में बैठकर टेबल बजाते हैं। इस बयानबाज़ी ने नगर निगम सदन का माहौल गर्मा दिया है। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या इस तरह घर में मस्ती करने वाला बयान देना ठीक है, बाइट - याशमीन शेरानी (कांग्रेस पार्षद बाइट - प्रहलाद पटेल ( महापौर BJP रतलाम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top