Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

Lulu Mall लॉन्च दौरान भीड़ ने निधि अग्रवाल को घेरा; पुलिस ने मामला दर्ज किया

DSDM Seshagiri
Dec 18, 2025 12:47:06
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: The Kukatpally Housing Board (KPHB) police have registered a suo motu case against the management of Lulu Mall and the event organisers on Thursday (December 18, 2025), a day after actress Nidhhi Agerwal was mobbed by an unruly crowd during the launch of a song from the upcoming film The Raja Saab. The event, which also featured her co-star Prabhas, attracted a huge number of fans to the mall. Videos of the incident, which later went viral on social media, show Nidhhi Agerwal struggling to move through a dense crowd as fans tried to get close to her for photographs and interaction. She was surrounded on all sides and found it difficult to reach her car, with the situation turning chaotic as her personal space was repeatedly breached. KPHB Inspector S. Rajashekar Reddy stated that the organisers had failed to obtain prior police permission for the event. “A case has been registered against the mall management and the event organisers for conducting the programme without permission,” he said. Police added that further investigation is under way to identify lapses in crowd management and security arrangements.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 18, 2025 14:13:02
Amethi, Uttar Pradesh:मंडला आयुक्त राजेश कुमार ने आज अमेठी जिले का दौरा किया और निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची के शुद्धिकरण और नए मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर दिया . अमेठी जिले में मतदाता सूची का 100% डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है।मैपिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है, जिसमें लगभग 88% काम पूरा हो गया है और शेष 12% को अगले कुछ दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है।राजनीतिक दलों और BLAs का सहयोग कमिश्नर ने निर्देश दिया कि बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) के साथ नियमित बैठकें की जाएं।बीएलओ (BLO) और बीएलए मिलकर उन मतदाताओं की सूची तैयार करें जो मैपिंग से छूट गए हैं या जिनकी स्थिति संदिग्ध नए मतदाताओं का पंजीकरण 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए फॉर्म-6 भरकर उन्हें मतदाता सूची में शामिल
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 14:10:14
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 18, 2025 14:09:51
Jaipur, Rajasthan:मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने गुरुवार को सचिवालय में राजस्थान स्टेट माइंस एवं मिनरल्स की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आरएसएमएम की माइंस में खनिज उत्पादन बढ़ाने और एग्रेसिव मार्केटिंग करने के निर्देश दिए। आरएसएमएम ने चालू वित्तीय वर्ष में नवंबर माह तक 43 लाख 15 हजार टन रॉक फॉस्फेट, लिग्नाइट, जिप्सम और लाइमस्टोन उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि खेती के काम आने वाले रॉक फॉस्फेट के भण्डार समूचे देश में राजस्थान में ही उपलब्ध है, ऐसे में विदेशों से आयात निर्भरता को कम करने के प्रयास किए जाएं। साथ ही डीएपी और एसएसपी उत्पादक संस्थाओं की रॉक फॉस्फेट जरूरतों की अधिक से अधिक आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रॉक फॉस्फेट और जिप्सम का उत्पादन बढ़ाकर खेती किसानी में आरएसएमएम द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है। RSMM द्वारा प्रदेश में रॉक फॉस्फेट, लिग्नाइट, जिप्सम और लाइमस्टोन का खनन किया जा रहा है। देश की जरूरत के 30 प्रतिशत रॉक फॉस्फेट के भण्डार राजस्थान में है। बीकानेर, बाड़मेर और नागौर में जिप्सम के भण्डार हैं। बीकानेर में RSMM द्वारा जिप्सम का खनन किया जा रहा है। ऐसे में जिप्सम के खनन और उपलब्धता से भी मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में योगदान दिया जा सकता है। लाइमस्टोन और लिग्नाइट के उत्पादन को भी बढ़ाने की आवश्यकता है। बैठक में प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त ने बताया कि RSMM को खनन कार्य के साथ ही विपणन व्यवस्था को भी प्रभावी बनाना होगा। ताकि RSMM के वार्षिक कारोबार और लाभदायकता में बढ़ोतरी हो सके।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 18, 2025 14:09:30
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी/कोटा शिक्षा मंत्री ने विधायक कोष से 44 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने चेचट मंडल की सुशासन पखवाड़ा विकास रथ यात्रा के दौरान क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। मंत्री दिलावर ने विधायक कोष से 44 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की, रथ यात्रा की शुरुआत अमझार गांव से हुई। यहां ग्राम्न की मांग पर कंवर बाई के मकान के सामने इंटरलोकिंग खरंजा व नाली निर्माण के लिए 2 लाख रुपए और श्मशान विकास के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। इसके बाद नयागांव जागीर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्षों की मरम्मत एवं चारदीवारी निर्माण के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। ग्राम मनोहरपुरा, पंचायत खेड़ली की खाड़ा बस्ती वार्ड नंबर 02 में मुख्य सड़क से बस्ती की ओर पुलिया रपट निर्माण के लिए 5 लाख रुपए दिए गए। वहीं खेड़िया ढाणी में उदाराम केवट के मकान से मेन रोड तक इंटरलोकिंग खरंजा निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की गई। ग्राम पंचायत खेड़ली के कंवरपुरा गांव में दो गलियों में इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा कांकरिया बस्ती (बैरवा बस्ती) में इंटरलोकिंग खरंजा निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। इस तरह रथ यात्रा के दौरान मंत्री मदन दिलावर ने कुल 44 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 18, 2025 14:09:02
Dhanbad, Jharkhand:बिहार सरकार के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंत्री एवं कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे। इस दौरान वे झरिया के विधायक रागिनी सिंह के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक कुंती सिंह से मुलाकात किया। मौके पर पूर्व विधायक संजीव सिंह ने मंत्री मोहम्मद जमा खान का स्वागत किया। वही मंत्री मोहम्मद जमा खान ने झरिया में आरके आउटसोर्सिंग परियोजना पहुंचे और वहां हो रहे कोयला उत्खनन कार्य को बारीकी से देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मजदूरों से मुलाकात कर उनकी कार्य परिस्थितियों की जानकारी ली जबकि मीडिया से बात करते हुए मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि कोयलांचल धनबाद का दौरा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि किस तरह मजदूर जान जोखिम में डालकर खदानों में कोयला निकालते हैं, यह देखकर गर्व महसूस होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मजदूरों से जुड़े मुद्दों और स्थानीय समस्याओं को लेकर वर्तमान विधायक रागिनी सिंह एवं पूर्व विधायक संजीव सिंह से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है, और जो भी मजदूर के हित से जुड़े मांगो को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Dec 18, 2025 14:08:40
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर के घोड़े का चौक इलाके में आज अचानक बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठान बंद कर दिए और प्रदर्शन किया व्यापारियों का आरोप है कि बड़े व्यापारी कम लागत में ज्वेलरी बेच रहे हैं जिससे छोटे व्यापारियों के अधिकारों का हनन हो रहा है स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कुछ बड़े व्यापारी पांच प्रतिशत मेकिंग चार्ज पर ज्वेलरी बेच रहे हैं जिसके चलते छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है पिछले कई दिनों से व्यापारियों में रोष देखा जा रहा था वहीं कुछ दिनों पूर्व एक बड़े ज्वेलर्स ने दिनेश व नरेश नामक ज्वेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ओर धमकाने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए युवक को डिटेन किया इसके बाद व्यापारियों में और नाराजगी फैल गई व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जाहिर की अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए बाईट माणक राम विश्नोई थानाधिकारी सदर बाजार बहरहाल व्यापारियों का प्रदर्शन घोड़े का चौक इलाके में लगातार जारी है वहीं ज्वेलर्स संगठन से जुड़े पदाधिकारी वार्ता कर मामले को खत्म करने का प्रयास भी कर रहे हैं
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 18, 2025 14:07:55
Hajipur, Bihar:वैशाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो राहगीरों और यात्रियों को झांसा दे कर उनके साथ लूटपाट करता था।इस गिरोह के पीछे वैशाली पुलिस चार महीने से पड़ी हुई थी आखिरकार खुद की गलती से गिरोह का मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त में है जहाँ उसने हाजीपुर सदर थाना और काजीपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।इस बारे में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि सितंबर और अक्टूबर महीने में दो लूट की वारदात हुई थी जिसमें अपराधियों ने दो राहगीरों को मदद करने का झांसा दे कर अपना शिकार बनाया था लेकिन इस गिरोह के मास्टरमाइंड रामप्रवेश राम की एक गलती ने पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।दरअसल लूट के दौरान पीड़ित व्यक्ति ने रामप्रवेश राम से गुहार लगाई थी कि उसका मोबाईल बंद है लिहाजा वह अपने मोबाईल से घर बात करवा दे।दरियादिली का परिचय देते हुए रामप्रवेश ने अपने मोबाईल से पीड़ित व्यक्ति को उसके घर बात करवा दिया।बस इसी एक गलती से पुलिस आखिरकार रामप्रवेश राम तक पुलिस पहुँचि और उसे स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।एसडीपीओ ने बताया कि रामप्रवेश मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 6 साल जेल में रह चुका है और जेल से आने के बाद उसने इस गिरोह को बनाया और लोगो को लूटने लगा।उन्होंने बताया की इस गिरोह में कुल तीन लोग है जिसमें से मास्टरमाइंड रामप्रवेश की गिरफ्तारी हो गई है जबकि बाकी दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है。
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 18, 2025 14:07:32
Bagaha, Bihar:खबर बगहा से है जहाँ चौतरवा थाना के एक चिमनी पर कार्यरत महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गईं है। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुँचे परिजनों ने आत्महत्या का दावा किया है। दरअसल महिला मजदूर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िला की रहने वाली है। जो चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव स्थित रॉयल चिमनी पर पति औऱ परिवार के साथ मजदूरी कर रहीं थी। जिसकी फंदे से लटका हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। इधर घटना की ख़बर मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस नें मृतका के शव कों पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मृतका के परिजनों का पुलिस फर्द बयान दर्ज़ कर घटना की विभिन्न पहलुओं से जाँच में जुटी है। बतायां जा रहा है की करीब 25 वर्षीय महिला पार्वती देवी ने चिमनी स्थित सर्वेंट क्वार्टर में गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की मृतका उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला के प्रताप डाडी निवासी अंकित कुमार की पत्नी पार्वती देवी है। प्रथम दृष्ट्या यह मामला फांसी लगा आत्महत्या करनें का प्रतीत हो रहा है। विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है। वहीं मृतका के पति अंकित ने बताया की आज दिन में वह खाना बनाकर खिलाई और फ़िर पति चिमनी पर काम करने चला गया । मजदूर दम्पति क्वार्टर में अकेलें रहते थे। दूध देने आये ग्वाला ने देखा की वह फांसी लगा क्वार्टर में लटक गई है किन कारणों से फांसी लगाकर उसने आत्महत्या की है पता नहीं चला है। बत दें की अंकित औऱ पार्वती की अभी शादी हुए दो वर्ष हुए हैं उनसे एक डेढ़ साल का बच्चा भी है । घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है। बाइट - अंकित, चिमनी ईंट भट्ठा मजदूर व मृतका के परिजन
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Dec 18, 2025 14:07:08
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ग्रामीण में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 77 ग्राम अवैध एमडीएमए जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार जोधपुर ग्रामीण जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसटी जोधपुर ग्रामीण की सूचना पर पुलिस थाना शेरगढ़ ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर एमडीएमए तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 77 ग्राम अवैध सिंथेटिक एमडीएमए ड्रग्स जब्त की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार माना जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री भोपालसिंह लखावत एवं वृताधिकारी बालेसर श्री राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 18 दिसंबर 2025 को डीएसटी प्रभारी श्री श्रवणकुमार भंवरिया से प्राप्त सूचना के आधार पर थानाधिकारी शेरगढ़ श्री बुधाराम (नि.पु.) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम विरमदेवगढ़ सेखाला में मुलजिम नखतसिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह के घर के सामने बने कमरे की घेराबंदी कर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कमरे में मौजूद आईस सुथार पुत्र खींयाराम सुथार, निवासी बुड़कीया थाना देचू के कब्जे से 62 ग्राम अवैध सिंथेटिक एमडीएमए बरामद की गई। वहीं नखतसिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह पुत्र राणीदान सिंह राजपूत, निवासी विरमदेवगढ़ सेखाला थाना शेरगढ़ के कब्जे से 15 ग्राम अवैध एमडीएमए जब्त की गई। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले का अग्रिम अनुसंधान पुलिस थाना बालेसर द्वारा किया जा रहा है। इस सफल कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी श्री श्रवणकुमार भंवरिया (सूचना) सहित थानाधिकारी शेरगढ़ श्री बुधाराम, सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, श्रवणराम, रमेश, महीपाल एवं रमेश पटेल की अहम भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है。
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Dec 18, 2025 14:06:48
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आमजन की शहरी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में की जाने वाली समस्याओं का निस्तारण व शिविर के आयोजनों की जानकारी के लेने के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्ठि ने जेडीए परिसर स्थित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी के साथ आवेदनों की प्रगति की समीक्षा की तथा पात्र आवेदकों को पट्टे वितरित किए। निरीक्षण के समय जेडीए सचिव निशांत जैन एवं अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन डॉ. प्रिया बलराम शर्मा भी उपस्थित रहे।शिविर के दौरान विभिन्न जोनों के कुल 102 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें पट्टे जारी करने, नाम हस्तांतरण, उपविभाजन/पुनर्गठन एवं मानचित्र अनुमोदन जैसे मामले शामिल हैं। प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को अधिकतम राहत मिल सके।जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि 21 दिसंबर (रविवार) को छोड़कर प्रतिदिन अलग-अलग जोनों के प्रकरणों की सुनवाई की जा रही है। आवेदकों को मोबाइल संदेश एवं फोन कॉल के माध्यम से समय-स्लॉट की जानकारी दी जा रही है। शिविर स्थल पर हेल्प डेस्क, ई-मित्र सुविधा तथा जोनवार बैठने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे आमजन को सुगम एवं सुव्यवस्थित सेवाएं मिल सकें।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 18, 2025 14:06:29
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में जारी SIR के पहले ड्राफ्ट में 41.85 लाख वोट कट गए हैं। SIR की प्रक्रिया में कटे वोटों को लेकर बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि घुसपैठियों के वोट कटे हैं। कांग्रेस बीजेपी पर गलत तरीके से वोट काटने का आरोप लगा रही है। प्रदेश में SIR की प्रक्रिया के तहत 199 विधानसभाओं में 41.85 लाख वोट कट गए हैं। SIR की प्रक्रिया में कटे वोटों पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि SIR की प्रक्रिया में उन्हीं लोगों के नाम कटे हैं जो दूसरे राष्ट्र के नागरिक थे, अवैध तरीके से सीमा पार कर देश में आए थे और यहां गैरकानूनी तरीके से मतदाता सूची में शामिल हो गए थे। या फिर उनके नाम काटे गए हैं जो दुनिया छोड़कर चले गए हैं पलायन और दो जगह वोटर लिस्ट में नाम था उन लोगों के नाम कटे। सही व्यक्ति का नाम नहीं कटा। SIR के ड्राफ़्ट में प्रदेश की 199 विधानसभाओं से 41.85 लाख वोट कटे वोट कटने को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने बीजेपी का दावा — घुसपैठियों, अवैध विदेशी नागरिकों, मृत और पलायन कर चुके लोगों के नाम हटे किसी भी सही और पात्र मतदाता का नाम नहीं कटा- बीजेपी कांग्रेस ने SIR की टाइमिंग पर उठाए सवाल, कहा — अभी जरूरत नहीं थी कांग्रेस का आरोप — प्रक्रिया में जल्दबाजी, लोगों को पर्याप्त समय नहीं दिया 1 साल 6 महीने का वक्त मिलता तो जरूरी नाम नहीं कटते- कांग्रेस कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप कांग्रेस का सरकार से सवाल — अगर इतने घुसपैठिए थे तो कितने पकड़े गए कांग्रेस का ऐलान — हर नाम की वेरिफिकेशन होगी, गलत कटे नाम जुड़वाए जाएंगे कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि SIR की जरूरत अभी प्रदेश में नहीं थी। इतनी जल्दी क्यों की गई। थोड़ा समय लोगों को देना चाहिए था। हमे इस पर एतराज है। इतनी जल्दबाजी की क्याNeed थी। 1 साल 6 महीने का समय देते तो बहुत से जरूरी नाम नहीं कटते। कांग्रेस एक्सरसाइज कर रही है, जो गलत तरीके से नाम काटे गए हैं उनके खिलाफ आपत्ति दर्ज की जाएगी।माइनॉरिटी और कांग्रेस के वोट बैंक के साथ छेड़छाड़ के सवाल पर कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि भाजपा जो कर सकती थी उन्होंने वह किया। डेमोक्रेसी को खत्म करने के लिए जो कुछ किया जा सकता है, वो बीजेपी ने किया।कांग्रेस जनता की आवाज बनकर काम करती है। बीजेपी इलेक्शन के लिए काम करती है। इनका एजेंडा इलेक्शन है, हमारा एजेंडा जनता की सेवा है।सरकार बताए बिहार में कितने घुसपैठिए पकड़े गए। यह सब बेकार की बातें हैं। अगर इतनी तादाद में घुसपैठिए घुस बैठे थे तो सरकार बताए 42 लाख में से कितने घुसपैठिए हैं। अगर घुसपैठिए हैं तो फिर सरकार क्या कर रही है।हम सरकार की तरह काम नहीं करेंगे। देश में डेमोक्रेटिक इलेक्शन होने चाहिए, लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए। हम सिर्फ कांग्रेस की विचारधारा के वोट बैंक के लिए काम नहीं करेंगे, सबके लिए काम करेंगे। 36 कौमों के लिए काम करेंगे। राजस्थान की जनता को संवैधानिक अधिकार मिले, उसके लिए हम काम करेंगे。 हर नाम को वेरिफाई करेंगे। जो नाम सही नहीं है उसे हटाने की बात करेंगे और जो नाम सही है उसे जुड़वाने का प्रयास करेंगे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 18, 2025 14:06:11
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला में न्यायाधीश नेहा शर्मा ने सन 2010 में पीपाड़ थाना क्षेत्र के पालड़ी चौराहा पर होली की रात पर हुए हत्याकांड में तीन आरोपी भागीरथ, किशोर व रामनिवास को आजीवन कारावास व एक-एक लाख रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। प्रकरण में आरोपियों ने पीपाड़ थाना क्षेत्र के पालड़ी चौराहा पर चार लोगों का रास्ता रोक उनके साथ मारपीट की थी। जिसमें दिनेश की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हुए राज्य सरकार की और से अपर लोक अभियोजक मयंक रांकावत ने पक्ष रखते हुए प्रकरण में कुल 24 गवाह हो के बयान लेखबद्ध करवाये एवं सजा के बिंदु पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। परिवादी की और से अधिवक्ता धर्मेन्द्र सुराणा ने पैरवी की। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा के आदेश दिए है। वही इस मामले में दो आरोपियों का निधन होने से उनके विरूद्ध कार्यवाही को पहले ड्राप किया गया है। बाइट मयंक रांकावत अपर लोक अभियोजक
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 14:05:52
1
comment1
Report
Advertisement
Back to top