Back
प्रतापगढ़ में दो वर्ष का विकास: सरकार ने दी नई गति, सभी क्षेत्र उन्नत
HUHITESH UPADHYAY
Dec 13, 2025 05:02:46
Pratapgarh, Rajasthan
हेडर/हेडलाईन : प्रेस ब्रीफिंग में गिनाईं राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियां, प्रतापगढ़ को मिली विकास की नई रफ्तार
एंकर/इंट्रो : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग तथा बाल अधिकारिता विभाग डॉ. मंजू बाघमार ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सुशासन, विकास और विश्वास के नए मानक स्थापित किए हैं। पिछले दो वर्ष राजस्थान के लिए निर्णायक रहे हैं, जिन्होंने प्रदेश की दिशा और दशा बदलने की ठोस शुरुआत की है。
डॉ. बाघमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हमेशा आमजन की जरूरतों को समझते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारना रही है। इन दो वर्षों में सरकार ने न केवल नीतिगत सुधार किए, बल्कि ऐसे कार्य किए जो आमजन को सीधे तौर पर दिखाई भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल वादे नहीं किए, बल्कि उन्हें समय से पहले पूरा कर दिखाया है। संकल्प पत्र में लिए गए 392 संकल्पों में से 274 संकल्प या तो पूरे हो चुके हैं या प्रगतिरत हैं। पांच वर्ष में पूरे किए जाने वाले अधिकांश कार्य सरकार ने मात्र दो वर्षों में ही पूरे कर दिए हैं। इसी तरह बजट घोषणाओं का भी बड़ा हिस्सा पूर्ण या प्रगतिरत है。
उन्होंने कहा कि साफ नीयत, प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शी प्रशासन का ही परिणाम है कि आज राजस्थान देश के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है। वर्तमान में राजस्थान 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रथम स्थान, 5 योजनाओं में द्वितीय स्थान और 9 योजनाओं में तृतीय स्थान पर है, जो सरकार की कार्यशैली और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिले के विकास पर प्रकाश डालते हुए डॉ. बाघमार ने बताया कि प्रतापगढ़ के पश्चिमी भाग में 4 करोड़ रुपये की लागत से अर्द्धचन्द्राकार रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है, जो बाईपास-चित्तौड़गढ़ रोड से धरियावाद होते हुए बांसवाड़ा रोड तक शहर के यातायात को सुगम बनाएगा और विकास को नई दिशा देगा। जल संकट के स्थायी समाधान के लिए जाखम-बाघ आधारित 3,530 करोड़ रुपये की वृहद पेयजल परियोजना की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। यह परियोजना चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों के लाखों लोगों को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाएगी। परियोजना को दो पैकेजों में विभाजित कर निविदा प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है。
बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सुहागपुरा में 132 केवी जीएसएस तथा बम्बोरी में 220 केवी जीएसएस के कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। कृषि क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा कि किसान की आय बढ़ाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं。
जनजाति बहुल क्षेत्रों के विकास को लेकर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। टीएसपी फंड को 1,000 करोड़ से बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये किया गया है। गोविंद गुरु जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना प्रारंभ की गई है और नए मां-बाड़ी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रतापगढ़ सहित जनजातीय क्षेत्रों के प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक और ईको-टूरिज्म स्थलों जैसे त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़धाम, बेणेश्वरधाम, सीतामाता अभ्यारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर और मातृ कुण्डिया को जोड़ते हुए 100 करोड़ रुपये की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की प्रक्रिया भी जारी है。
प्रेस ब्रीफिंग के अंत में डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि राज्य सरकार के पिछले दो वर्ष जनकल्याण और विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहे हैं। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और आजीविका से जुड़े फैसलों ने आमजन के जीवन को बेहतर बनाया है। पारदर्शी सेवा वितरण प्रणाली ने जनता के विश्वास को और मजबूत किया है। इन दो वर्षों में सरकार ने ‘विकसित राजस्थान 2047’ के लक्ष्य की दिशा में ठोस और स्थायी परिवर्तन की मजबूत नींव रख दी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowDec 13, 2025 19:00:120
Report
NTNagendra Tripathi
FollowDec 13, 2025 18:45:530
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowDec 13, 2025 18:45:310
Report
0
Report
104
Report
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 13, 2025 18:30:180
Report
NJNEENA JAIN
FollowDec 13, 2025 18:17:270
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 13, 2025 18:17:130
Report
HSHITESH SHARMA
FollowDec 13, 2025 18:16:530
Report
MVManish Vani
FollowDec 13, 2025 18:16:440
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowDec 13, 2025 18:16:230
Report
MVManish Vani
FollowDec 13, 2025 18:15:510
Report