प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी, जबकि खालिस्तानी आतंकी पन्नू द्वारा आतंकी हमले की धमकी के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। आज मंगलवार को किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश की सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी के नेतृत्व में बैरहना स्थित आश्रम में मंगलामुखी महायज्ञ किया गया, जिसमें महाकुंभ को सुरक्षित संपन्न होने की कामना की गई।