Back
नागौर: प्रतिभा सम्मान समारोह में IAS अधिकारी समेत 400 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान
DIDamodar Inaniya
Nov 16, 2025 14:15:43
Nagaur, Rajasthan
नागौर
नागौर जिला मुख्यालय पर आज जाट समाज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न वर्गो उत्कृष्ट आने वाले प्रतिभागियों व नव चयनित आरएएस अधिकारियो को सम्मानित किया गया. इस दौरान करीब चार सो अधिक प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस अधिकारी नथमल डिडेल, पूर्व एडीएम कालूराम, एसडीएम गोविन्द भिंचर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर आईएएस अधिकारी नथमल डिडेल ने समाज मे शिक्षा की जागृति लाने के साथ ही समाज उत्थान को लेकर चर्चा की. इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुतिया दी गई.
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के संयुक्त शासन सचिव (वित्त विभाग) नथमल डिडेल ने शिक्षा और संस्कार को प्रगति का मूल आधार बताते हुए सर्वधर्म एवं सामाजिक सद्भाव के माध्यम से बहुमुखी विकास और समष्टि से जुड़ाव का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सकारात्मक चिंतन टीमवर्क और आपसी सहयोग के माध्यम से ही समाज में गुणात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं. नागौर के ही एक अन्य आईएएस अधिकारी गिरधर बेनीवाल युवाओं को संबोधित करते हुए कृषक और ग्रामीण जीवन के संघर्षों को जिजीविषा और कर्मठता का प्रेरणास्रोत बताकर सतत अभ्यास और अनुशासन के माध्यम से सफलता का आह्वान किया. 2020 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित सोहनलाल ने सोशल मीडिया की चकाचौंध और तड़क-भड़क को समाज, विशेष तौर पर युवा वर्ग के लिए घातक बताते हुए दिखावे से दूर रहने की बात कही.वरिष्ठ आरएएस एवं अतिरिक्त जिला अधिकारी कालूराम जाट ने तेजाजी के जीवन को वीरता, वचन पालन, परोपकार का जीवंत उदाहरण बताते हुए आडंबर, अंधविश्वास और नशेबाजी की प्रवृत्ति से दूर रहने का संदेश दिया। मुख्य वन संरक्षक हनुमान राम शेषमा ने किसान कौम की एतिहासिक संघर्ष यात्रा का परिचय देते हुए सामाजिक,राजनीतिक क्षेत्र में जागरूकता और धार्मिक, आध्यात्मिक क्षेत्र में आस्था के साथ तार्क Logicalता व बदलते परिवेश में समायोजन का महत्व बताया. डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी ने पर्यावरण संरक्षण में व्यक्तिगत प्रयासों और पारिवारिक वानिकी का महत्व समझाते हुए सहज, सरल परंपरागत जीवन शैली को अपनाने का आह्वान किया. नागौर के उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भिंचर ने राजस्व संबंधी विवादों का उदाहरण देते हुए बड़ी सोच रखकर आपसी समझाईश से समाधान की बात कही. अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. हरसुख राम छरंग ने विद्यार्थियों की क्षमता और अभिरुचि को पहचान कर पारिवारिक सहयोग का आह्वान किया. पूर्व प्रधान रिद्धकरण लामरोड ने मारवाड़ी संबोधन में समाज की बदलती दशा और दिशा की तुलना करते हुए अभ्यास, अनुशासन और परिश्रम से सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया. समारोह के दौरान बाल कलाकार प्रदीप खीचड़, मनीषा जाखड़ और रामनारायण ने लोकगीतों पर परंपरागत नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रोतागण वीर तेजाजी के गीतों पर झूमते हुए नजर आए.
249
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:सूनसान घर मे चोरों ने घर मे घुस कर किया चोरी।
सुबह दुकान आने के बाद हुई जानकारी
दुकान के उपर कमरे में रहता था परिवार
परिवार हिसामपुर मढ़ो चला गया था।
पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करवा कर जांच में जुटी।
सैनी कोतवाली के 500 मीटर दूर की घटना।
0
Report
65
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowNov 16, 2025 16:16:2240
Report
TSTripurari Sharan
FollowNov 16, 2025 16:16:0537
Report
70
Report
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:2 अभियुक्तों को 11 किलो 558 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार
बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये
आरोपी कार में लेकर जा रहे थे अवैध गांजा
फतेहपुर जनपद के प्रतीक सिंह लवलेश सिंह गिरफ्तार
50
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowNov 16, 2025 16:15:3237
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowNov 16, 2025 16:15:1221
Report
17
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowNov 16, 2025 16:00:32126
Report
171
Report
220
Report
RJRahul Joshi
FollowNov 16, 2025 15:46:00199
Report
DSdevendra sharma2
FollowNov 16, 2025 15:45:4642
Report