PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

Jalore: पुलिस ने जाली मुद्रा के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

May 26, 2025 06:24:18
Jalore, Rajasthan

जालौर जिले के तिलोडा बाईपास रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.67 लाख रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई। SP ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी हुकमाराम की टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों में हितेश कुमार और दिनेश कुमार शामिल हैं। इनके पास से 500-500 रुपये के कुल 735 नकली नोट और एक बाइक जब्त की गई है। जांच में सामने आया कि आरोपी हितेश पहले हैदराबाद की जेल में बंद रह चुका है और मुंबई पुलिस को भी उसकी तलाश थी। इस मामले में प्रकरण भीनमाल नोडल थाने में दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 28, 2025 03:47:48
Sikar, Rajasthan:
सीकर सावन के तीसरे सोमवार को देवों के देव महादेव का दूध और जल से अभिषेक किया गूंजे हर- हर महादेव के जयकारे एंकर सीकर जिले में सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा-पाठ व अभिषेक के कार्यक्रम शुरू हुए। सुबह-सुबह शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ बोल बम तड़क बम के जयघोष भी गूंजने लगे। श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का अभिषेक कर परिवार की खुशहाली की कामना कर रहे हैं वहीं मंदिरों में महिलाएं भगवान शिव के भजन गाकर भोले को रिजाया इस दौरान भगवान शिव का दूध और पानी और बिल पत्र सफेद फूल से अभिषेक किया जाता है। साथ ही प्रसाद के रूप में फल चढ़ाए गए। कावड़ियो ने भी भगवान शिव का कावड़ के जल से अभिषेक किया मंदिरो में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी
0
Report
GSGovind Soni
Jul 28, 2025 03:47:43
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में तेज बहाव में बहा युवक राजगढ़ जिले के ब्यावरा के सुठालिया रोड पर कैलाश ऑयल मिल के गेट के पास रविशंकर नगर कॉलोनी में एक युवक नाले के तेज बहाव में बह गया। जिसे लोगों के द्वारा रस्सी से खींच कर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई
0
Report
GSGovind Soni
Jul 28, 2025 03:47:38
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते खोले मोहनपुरा डैम के चार गेट राजगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते मोहनपुरा डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद के 1 मीटर चार गेट खोलकर 582 क्यूमेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।जिससे राजगढ़ कालीपीठ मार्ग बंद हो गया है। वहीं निचले इलाक़ों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
0
Report
AKAshwani Kumar
Jul 28, 2025 03:47:19
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking- भागलपुर में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने, जहां 6 करोड़ की लागत से जून महीने में हुआ था कटाव रोधी कार्य, 27 दिन में कार्य हो गया ध्वस्त इस्माइलपुर बिंद टोली बांध के स्पर संख्या 9 में हुआ भीषण कटाव , देर रात स्पर संख्या 9 का 70 से 75 मीटर के बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त, जल संसाधन विभाग में मचा हड़कम्प, एवरग्रीन कंपनी के माध्यम से 145 मीटर लंबी बोल्डर क्रेटिंग कर कटाव निरोधी कार्य कराया गया था 30 जून तक यह कार्य हुआ था पूरा निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
0
Report
MKMANISH KUMAR
Jul 28, 2025 03:47:15
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पहुंचे महाराष्ट्र के श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक तथा एआईसीसी के ऑब्जर्बर हेमंत ओगले ने कहा है कि बिहार में इस बार परिवर्तन की हवा तेज है और नवंबर में आरजेडी के साथ यहां उनकी सरकार बननी तय है।उन्होंने भाषा के आधार पर बिहार के लोगों के साथ दुर्व्यवहार को गलत बताया।वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद से कांग्रेस के लिए 4 सीट की मांग कर उन्होंने महागठबंधन की राजनीति में गर्माहट भी ला दी है।गौरतलब है कि जिले की 6 विधानसभा सीटों में से फिलहाल दो सीट पर पर कांग्रेस का कब्जा है लिहाजा कांग्रेस पार्टी का मनोबल हाइ है और यही वजह है कि 2 अतिरिक्त सीटों की मांग की जाने लगी है । बाइट - हेमंत ओगले,कांग्रेस विधायक,महाराष्ट्र।
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 28, 2025 03:47:06
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slag ZBJ_RNC_Sansad_R आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है इसको लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, विपक्ष का रवैया आप सब जानते हैं कैसे सदन को बाधित करना है। पहले दिन ही जब सदन शुरु हुआ तब कहा गया हम चर्चा करेंगे ,लेकिन उनकी मंशा ठीक नहीं , कभी चर्चा में भाग लेना नहीं चाहते हैं। हम कभी चर्चा से नहीं भागे। ये कुछ न कुछ मुद्दा ढूंढ कर खबरों में बने रहना चाहते हैं। एक हफ्ता पूरा वॉक आउट में बदल गया। जनता इसी लिए चुन कर भेजती है क्या प्रश्न काल को भी बाधित करते, किसी चर्चा में भाग नहीं लेते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा क्यों चर्चा से भाग रहे पर उनको लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। बाइट ...संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 28, 2025 03:47:02
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slag ZBJ_RNC_Sudesh_R नगड़ी में रिम्स 2 के निर्माण को लेकर रैयतों के द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, आज जो सत्ता में हैं, जब सत्ता से बाहर थे तब इस लड़ाई को अपना हथियार बनाया था, तब कहते थे जमीन के लोगों को हिस्सा मिलना चाहिए, रैयतों को हक मिलना चाहिए। आज सब सत्ता इनके हाथ में है,तो रैयतों को लाभ देने के बजाय वहां पुलिस कैंप रखा गया है और रैयतों को खेती से बेदखल किया गया है। बाइट ...सुदेश महतो, केंद्रीय अध्यक्ष आजसू
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 28, 2025 03:46:32
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...SAWAN स्थान... गरियाबन्द एंकर....आज सावन मास के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर राजिम त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित भगवान कुलेश्वर नाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी शिवभक्तों ने सुबह से ही कतारों में खड़े होकर जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर ‘बम-बम भोले’ के जयघोष से गूंज उठा। विशेष रूप से आज शाम से नाग पंचमी की तैयारियाँ भी जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर भगवान कुलेश्वरनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें उन्हें फूलों, भस्म, चंदन और वस्त्रों से अलंकृत किया जाएगा। मान्यता है कि भगवान कुलेश्वर नाथ का शिवलिंग माता सीता द्वारा बालू से निर्मित किया गया था, और यह शिवलिंग रामेश्वरम से भी प्राचीन माना जाता है। यह स्थान न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति से सराबोर यह स्थल सावन के इस पावन अवसर पर एक अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा है। बाईट 1... शिवम प्रताप सिंह पिला कुर्ता पहने हुए हैं। प्रयाग राज से श्रद्धालु बाईट 2.... गौरव प्रताप सिंह चश्मा लगये हुए हैं, प्रयाग राज से श्रद्धालु बाईट 3..मोहन नाथ सिर पे टोपी लगाए हुए हैं पुजारी कुलेश्वरनाथ मंदिर
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 28, 2025 03:46:24
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर कृषि विभाग में लंबे समय से कार्य मे अनुपस्थित तीन कर्मचारियों को जारी हुआ अंतिम नोटिस दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 2023 से तथा एक भृत्य 2016 से है ड्यूटी से नदारद इसके पहले भी विभाग द्वारा तीनो कर्मचारियों को जारी किया जा चुका है नोटिस अंतिम नोटिस के बाद भी कार्य मे उपस्थित नही होने पर सेवा समाप्ती की होगी कार्यवाही बलरामपुर कृषी विभाग के उप संचालक ने जारी किया है अंतिम नोटिस
0
Report
ASAJEET SINGH
Jul 28, 2025 03:45:11
Jaunpur, Uttar Pradesh:
मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में गिरा बरगद का पेड़, सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में बीती रात तेज बारिश के कारण एक विशालकाय बरगद का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया। यह पेड़ क्षेत्राधिकारी (सीओ) मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह की सरकारी बोलेरो गाड़ी के ऊपर आ गिरा, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, सीओ गिरेंद्र कुमार सिंह का ड्राइवर विजय यादव किसी स्थान से उन्हें लेकर लौटा था। सीओ साहब को उनके आवास पर छोड़ने के बाद रोज की तरह बोलेरो गाड़ी को कोतवाली परिसर में बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा कर दिया और वह खुद आराम करने चला गया। रातभर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सुबह करीब 5 बजे बरगद का पेड़ अचानक जड़ से उखड़ गया और तेज आवाज के साथ सीओ की बोलेरो गाड़ी के ऊपर जा गिरा। पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक पेड़ गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर चुका था।
0
Report
VRVIJAY RANA
Jul 28, 2025 03:34:00
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ विकास बराला की एजी ऑफिस में नियुक्ति का मामला  देश के करीब 45 पूर्व आईएएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को लिखे चिट्ठी विकास बराला की नियुक्ति के खिलाफ लिखी चिट्ठी  चिट्ठी में कहा गया जो व्यक्ति खुद एक मामले में आरोपी है उसे एजी कार्यालय में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल जैसे पद पर कैसे नियुक्त किया जा सकता है। चींटी के माध्यम से इन पूर्व आईएएस अधिकारियों ने इस नियुक्ति को रद्द करने की मांग की  विकास बराला पर एक पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी का पीछा करने का आरोप है । मामला चंडीगढ़ कोर्ट में लंबित है। 
4
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 28, 2025 03:33:56
Jalore, Rajasthan:
#Jalore : अभयदास मामले की जांच को लेकर भाजपा ने बनाई 3 संतों की कमेटी कथावाचक अभयदास से जुड़े प्रकरण की जांच को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीन संतों की बनाई कमेटी,जिसमें विधायक महंत प्रतापपुरी,विधायक बाबा बालकनाथ और पूर्व सासंद सुमेधानंद को किया शामिल, गठित कमेटी तीन दिन में घटनाक्रम की समीक्षा कर देगी रिपोर्ट,कमेटी जालोर पहुंचकर अभयदास संतजनों व आमजन से बातचीत कर तथ्य जुटाएगी,समिति की रिपोर्ट के आधार पर सरकार को दिए जाएंगे सुझाव,कथावाचक अभयदास द्वारा बायोसा मंदिर जाने की घोषणा के बाद बन गई थी सामाजिक तनाव की स्थिति,इसी को लेकर भाजपा ने बनाई जांच कमेटी।
3
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 28, 2025 03:33:52
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2807ZRJ_PRTP_RIVER_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : एराव नदी उफान पर, घंटाली-तेजपुर मार्ग अवरुद्ध, पुलिया पर फंसी एम्बुलेंस; ग्रामीणों ने उठाई पक्के निर्माण की मांग एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एराव नदी उफान पर आ गई है। इसके चलते घंटाली घोड़ी से तेजपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और अन्य क्षेत्रों से कट गया है। इस मार्ग पर ग्राम पंचायत ठेचला के समीप स्थित एक कच्ची पुलिया बरसात के समय फिर से खतरा बन गई। तेज बारिश में नाले पर पानी आने के कारण एक 104 एम्बुलेंस करीब दो घंटे तक फंसी रही। एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला थी, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। हालात चिंताजनक बन गए थे, लेकिन समय रहते पानी का बहाव थोड़ा कम हुआ, जिससे एम्बुलेंस सुरक्षित बाहर निकल पाई और महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई नई समस्या नहीं है। पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया था, लेकिन उसके बावजूद आज तक पुलिया का स्थाई और सुरक्षित निर्माण नहीं किया गया। हर साल बारिश में यह पुलिया ग्रामीणों के लिए जान का जोखिम बन जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेचला के पास बनी इस अस्थाई पुलिया को तुरंत हटाकर ऊंची और पक्की पुलिया का निर्माण किया जाए, ताकि मानसून के दौरान आवाजाही बाधित न हो और जनहानि जैसी घटनाओं को रोका जा सके। इस क्षेत्र में खराब सड़क संपर्क के कारण एम्बुलेंस, स्कूल बसें और आवश्यक सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो भविष्य में यह स्थान एक और बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
1
Report
SSSAURABH SAURABH
Jul 28, 2025 03:33:43
New Tehri, Uttarakhand:
Tehri Name Saurabh Singh Slug- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू। Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है,टिहरी जिले के चंबा,कीर्तिनगर,देवप्रयाग ओर नरेंद्र नगर विकास खंड में आज वोटिंग की जा रही है,चारों विकास खंड में कुल 522 बूथ बनाए गए है करीब 2 लाख 46 हजार 955 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। WT सौरभ सिंह z मीडिया टिहरी।
3
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Jul 28, 2025 03:33:35
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-बुजुर्ग के साथ मारपीट/इटावा/अन्नू चौरसिया/28/07/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में खेत जुताई एवं पुराने विवाद के चलते बुजुर्ग को मारपीट कर घायल किया, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , पुलिस पर समय रहते ठोस कार्रवाई न करने का लगा आरोप, घायल का मेडिकल परीक्षण करा पुलिस जांच में जुटी है । वी.ओ.:- इटावा जनपद के थाना वैदपुरा इलाके के अंतर्गत नगला करन गांव के रहने वाले बुजुर्ग विजय सिंह को खेत जोतने का विरोध करना इतना महंगा पड़ा कि उनको मारपीट कर घायल कर दिया गया हालांकि मामले में बताया जा रहा है कि खेत को लेकर पुराना विवाद भी चल रहा है बुजुर्ग द्वारा जब उनके हिस्से की खेत जोतने का विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने मारपीट कर खेतों में ही घायल कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वहीं घायल बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि विपक्षी पार्टी के द्वारा कई बार उन पर हमला किया जा चुका है और कई बार थाने में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिसके चलते हुए विपक्षियों के हौसले बुलंद है शायद पुलिस को किसी बड़े घटना का इंतजार है वही इस मामले में घायल बुजुर्ग विजय सिंह का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट:आशीष घायल का बेटा
2
Report
Advertisement
Back to top