Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़!

ASAshok Singh Shekhawat
Jul 28, 2025 03:47:48
Sikar, Rajasthan
सीकर सावन के तीसरे सोमवार को देवों के देव महादेव का दूध और जल से अभिषेक किया गूंजे हर- हर महादेव के जयकारे एंकर सीकर जिले में सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा-पाठ व अभिषेक के कार्यक्रम शुरू हुए। सुबह-सुबह शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ बोल बम तड़क बम के जयघोष भी गूंजने लगे। श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का अभिषेक कर परिवार की खुशहाली की कामना कर रहे हैं वहीं मंदिरों में महिलाएं भगवान शिव के भजन गाकर भोले को रिजाया इस दौरान भगवान शिव का दूध और पानी और बिल पत्र सफेद फूल से अभिषेक किया जाता है। साथ ही प्रसाद के रूप में फल चढ़ाए गए। कावड़ियो ने भी भगवान शिव का कावड़ के जल से अभिषेक किया मंदिरो में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAbhishek Mathur
Jul 28, 2025 08:36:51
Hapur, Uttar Pradesh:
वॉक थ्रू - अभिषेक माथुर, ज़ी मीडिया हापुड़ नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हुआ है. हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में हत्या और लूट के मामले में वांछित चल रहे डबलू यादव को एसटीएफ की गोली लगी, जिसके बाद बदमाश की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश बेगूसराय में हम पार्टी के नेता का अपहरण करके हत्या करने के मामले में फरार चल रहा था, लेकिन सोमवार की सुबह हुए नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बिहार के इनामी बदमाश डबलू यादव की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान डबलू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव निवासी ज्ञान टोल साहिबपुर कमाल थाना जिला बेगूसराय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह काफी समय से फरार चल रहा था. इनामी बदमाश डबलू यादव की तलाश में बिहार पुलिस सूचना के आधार पर यूपी में आई थी और यहां नोएडा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाश डबलू यादव से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कुख्यात 50 हजार का इनामी बदमाश डबलू यादव मारा गया है. बदमाश के पास से आधुनिक हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि डबलू यादव ने 2025 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हम पार्टी के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर लिया था और बाद में हत्या के बाद उसकी लाश को दियारा में छुपा दिया था. कुख्यात डबलू यादव पर बिहार के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हत्या और हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट के कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर बिहार पुलिस ने कुख्यात डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
0
Report
AKAjay Kashyap
Jul 28, 2025 08:36:42
Bareilly, Uttar Pradesh:
हेलीकॉप्टर के शॉट्स ANCHOR....सावन के तीसरे सोमवार को बरेली के सात नाथ मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। पहली बार नाथ नगरी में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से भक्तों पर पुष्प वर्षा की। आसमान से बरसते फूलों के बीच शिवभक्तों ने हाथ उठाकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इस दौरान मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान हो गए। शहरवासी भी खुश नजर आए। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य ने बाबा वनखंडी नाथ, धोपेश्वरनाथ व तपेश्नरनाथ मंदिरों में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की। इससे पूर्व सभी अफसर पुलिस लाइन में एकत्र हुए। यहां हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी और नाथ नगरी में फूल बरसाए। हेलीकॉप्टर के शॉट
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 28, 2025 08:36:35
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा सावन का तीसरा सोमवार आज कैलाश मंदिर में लगा मेला श्रद्धालु यमुना नदी में स्नान कर भोलेनाथ की कर रहे पूजा अर्चना कैलाश मन्दिर मे पुलिस सी सी टीवी कैमरे से कर रही निगरानी बम बम भोले के जयकारो से गूँजा कैलाश मंदिर बाइट महिला श्रद्धालु कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 28, 2025 08:36:27
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली इलाके में 26 जुलाई को नहर किनारे छात्रा का शव मिलने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद हरकत में आई पुलिस ने छात्रा के मंगेतर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना के पीछे की वजह छात्रा के किसी और से संबंध होने का शक बताया जा रहा है। जिसके चलते दोनों के बीच कार में विवाद हुआ और गला घोंटकर हत्या कर शव रवहीं नहर के पास फेंककर मंगेतर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी मंगेतर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बाइट_ रमेश तिवारी (क्षेत्राधिकारी सदर)
0
Report
ADArvind Dubey
Jul 28, 2025 08:36:19
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरने से मासूमों की मौत और कई बच्चे घायल हो गए। ये हादसा सिर्फ एक दीवार या छत गिरने का नहीं, बल्कि पूरे देश के शिक्षा तंत्र की जर्जर होती बुनियाद का जीता-जागता उदाहरण है। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये लापरवाही सिर्फ राजस्थान तक सीमित है Zee Media की पड़ताल में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में भी परिषदीय स्कूलों की तस्वीर कुछ अलग नहीं है। खासकर चोपन विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय चोपन प्रथम की हालत तो ऐसी है, मानो हादसे को दावत दी जा रही हो। यहां स्कूल का भवन इस कदर जर्जर हो चुका है कि बारिश के वक्त क्लासरूम तालाब में तब्दील हो जाते हैं और मासूम बच्चों को पढ़ाई के बजाय पानी से जूझना पड़ता है। VO 1: ये तस्वीरें किसी गांव की गली की नहीं सरकारी स्कूल की हैं। स्थान है प्राथमिक विद्यालय चोपन प्रथम, सोनभद्र। जहां बारिश होते ही क्लासरूम में पानी इस कदर भर जाता है कि कमरे तालाब जैसे दिखने लगते हैं और बच्चे किताबों की जगह पानी में कूदते-उछलते दिखते हैं। बिल्डिंग की छतें जर्जर हैं, दीवारें सीलन से भरी, फर्श टूटे हुए हैं और बारिश में पानी झरने की तरह खिड़कियों से बहता है। शिक्षक और बच्चे छत टपकने से बचते-बचाते समय काटते हैं। स्कूल की सहायक अध्यापिका कविता सिंह खुद स्वीकार करती हैं कि ध्वस्तीकरण की संस्तुति कई बार भेजी जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चोपन विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय चोपन प्रथम जहां पढ़ाई से ज़्यादा चिंता छत गिरने की, पानी में भीगने की और बीमार पड़ने की होती है। VO 2: बारिश के मौसम में स्कूल के कमरे तालाब या कहें कि स्विमिंग पूल बन जाते हैं। छत से टपकता पानी, दीवारों से रिसती सीलन और खिड़कियों से बहता झरने जैसा दृश्य ये कोई कल्पना नहीं, हकीकत है इस विद्यालय की, जो आज भी बच्चों की जान जोखिम में डालकर संचालन में है। शिक्षकों और बच्चों दोनों के लिए यह एक डर का माहौल बन चुका है। VO 3: विद्यालय की सहायक अध्यापिका कविता सिंह बताती हैं कि यह भवन कई सालों से जर्जर हालत में है। ध्वस्तीकरण की संस्तुति कई बार भेजी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई। बारिश के दिनों में हालात बेहद खराब हो जाते हैं। दोनों कमरों में पानी इस तरह भर जाता है कि क्लासरूम तालाब बन जाते हैं। छत से पानी सीपेज के रूप में टपकता है, खिड़कियों से झरने की तरह बहता है। बच्चे भीगते हैं, शिक्षक भी भीगते हैं बैठने की व्यवस्था नहीं रहती। कई बार बच्चों को खड़ा करके पढ़ाना पड़ता है और अगर ज़्यादा भीग गए तो उन्हें घर भेजना पड़ता है। ऐसे में कई बच्चे बीमार हो चुके हैं। हम डर के साए में बच्चों को किसी सुरक्षित कोने में बैठा कर समय गुजारते हैं। विभाग को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया। Byte – कविता सिंह, सहायक अध्यापिका: VO 4: विद्यालय की शिक्षा मित्र शशिबाला श्रीवास्तव का कहना है कि हालात साल दर साल बिगड़ते ही जा रहे हैं। गर्मी के मौसम में भले दिक्कत न हो, लेकिन बारिश के समय हालात बेहद चिंताजनक हो जाते हैं। स्कूल की बिल्डिंग बहुत पुरानी है और अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्कूल में कई कमरे हैं, लेकिन सभी की हालत लगभग एक जैसी है। बारिश के समय लाइब्रेरी की दीवार से सटे कमरे में खिड़कियों से पानी इस तरह अंदर आता है जैसे झरना बह रहा हो। ऐसे में दो से तीन दिन हमने बच्चों के साथ खड़े-खड़े समय बिताया है।कुछ कमरे जो बचाव में लगते हैं, उनके भी फर्श पूरी तरह टूट चुके हैं। इस समय विद्यालय में 43 बच्चे पढ़ रहे हैं और शिक्षामित्र समेत तीन शिक्षक तैनात हैं। VO 5: और जब इन हालात को बच्चों की जुबानी सुना जाए, तो हालात और भी डरावने लगते हैं। इन बच्चों की मासूम बातों में एक ऐसा दर्द है, जो साफ-साफ कहता है कि भविष्य की नींव हिल चुकी है। Byte – क्रमशः स्कूल के बच्चे: बारिश के समय स्कूल में पानी भर जाता है हम सब भीग जाते हैं कभी घर भेज दिया जाता है और कई बार बीमार भी हो जाते हैं।बहुत डर लगता है जब कमरे में पानी-पानी हो जाता है। VO 6 : सवाल यह है कि जहां से देश का भविष्य गढ़ा जाना है, अगर वहीं डर, बीमारी और मौत की आहट हो तो जिम्मेदार कौन। काया कल्प योजना के तहत करोड़ों खर्च किए गए, फिर क्यों नहीं बदली यह तस्वीर। अगर राजस्थान की तरह सोनभद्र में भी किसी दिन कोई हादसा हुआ, तो क्या तब भी हम सिर्फ मुआवज़ा और जांच के नाम पर आंख मूंदे रहेंगे ऐसे कई अनिगनत सवाल इस हकीकत के बाद उठने लाजमी हैं। Wkt: arvind dubey / sonbhdra
0
Report
VSVISHAL SINGH
Jul 28, 2025 08:36:04
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्ण का बयान। बाराबंकी में भगदड़ से किसी के मौत नहीं हुई है। करंट से दो लोगों की मौत हुई है। एक बंदर के तार से लटकने के चलते तार टूटा है इसके चलते करंट आने से मौत हुई है। करंट से ही कुछ अन्य लोग घायल हुए थे लेकिन अब वह सब ठीक हैं, उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अवैध धर्मांतरण पर डीजीपी का बयान। योजना के तहत जहां धर्मांतरण कराने की शिकायत मिलेगी वहां पुलिस,एसटीएफ,एटीएस सख़्त कार्यवाही करेगी। छांगुर गिरोह से सरकारी अफसरों, कर्मचारियों की मिलीभगत पर डीजीपी का बयान। छांगुर गिरोह में भी एटीएस बहुत गहराई से इन्वेस्टिगेशन कर रही है । जो भी उसमें शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फाइनेंशियल एजेंसीज भी उस सिंडिकेट पर काम कर रही है। नेपाल बॉर्डर से लगे जिलों में अवैध धर्मांतरण की शिकायत पर डीजीपी का बयान। नेपाल बॉर्डर से लगे जिलों में एसएसबी और यूपी पुलिस की भी चौकियां हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी पर हाल ही में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में शीर्ष स्तर पर एक मीटिंग हुई थी जिसमें हमारे अधिकारी भी नई दिल्ली गए थे। बॉर्डर की सुरक्षा हमारे लिए बहुत अहम है इसके लिए जो भी आवश्यक होगा वह किया जाएगा। 122 अवैध ढांचे जो बॉर्डर के आसपास थे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है । ऐसे निर्माणों पर शासन और पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति है उसी के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। पश्चिम के जिलों में ड्रोन की अफ़वाह पर डीजीपी का बयान। पश्चिम उत्तर प्रदेश में ड्रोन को लेकर केंद्र सरकार की जो एजेंसी कंसर्न है उनको आज चिट्ठी लिख रहा हूं। कुछ जिलों में जियो सर्वे को लेकर सरकार भारत सरकार की एजेंसी की ओर से कार्रवाई की जा रही है ,हम उनको चिट्ठी लिख रहे हैं। इसको लेकर के अफवाह भी उड़ाई जा रही है । अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन पॉलिसी से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है। कई जगह रेड जोन है जहां पर प्राइवेट ड्रोन का इस्तेमाल नहीं हो सकता है। ड्रोन उड़ने के नियमों की जानकारी लोगों को दी जा रही है। सारे ड्रोन चलाना गैर कानूनी नहीं है। लोगों को मीडिया के जरिए जागरूक किया जा रहा है। जहां जरूरी होगा वहां कानून से लगाम लगाना है। इसकी आड़ में अगर कोई गैर कानूनी काम कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सिपाहियों की ट्रेनिंग में अव्यवस्था पर डीजीपी का बयान सिपाहियों की ट्रेनिंग के दो-तीन सेंटर्स में स्थानीय लापरवाही की सूचना मिली थी। कुछ अफसरों को इसमें जितना इंवॉल्व होना था उतने नहीं थे। बाकी सभी जगह पर अच्छे से ट्रेनिंग चल रही है । कोर्स का कंटेंट अच्छा है, डिसिप्लिन का लेवल अच्छा है। ट्रेनिंग कर रहे कुछ लोगों के व्यक्तिगत मामले भी हैं, इस पर भी हम काम कर रहे हैं।
0
Report
GSGajendra Sinha
Jul 28, 2025 08:35:40
Koderma, Jharkhand:
झारखंड एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले कोडरमा सदर अस्पताल में तैनात 108 एंबुलेंस चालकों ने आज से संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर दिया है। जिसके कारण 108 एंबुलेंस के परिचालन पर आज से पूर्णरूप से विराम लग गया है। इससे पहले एंबुलेंस कर्मियों ने 22 जुलाई को एकदिवसीय धरना दिया था और मांगों पर उचित कार्रवाई के लिए 27 जुलाई तक का समय दिया गया था, लेकिन जब एंबुलेंस चालकों की मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आज से एंबुलेंस चालकों ने संपूर्ण कर बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के पहले दिन सदर अस्पताल में एंबुलेंस चालकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की और सरकार विरोधी नारे लगाए। एंबुलेंस चालकों ने कहा कि समाधान फाउंडेशन के तहत 108 एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है, लेकिन संस्था के द्वारा एंबुलेंस चालकों को न सिर्फ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी कई मामलों में प्रताड़ित किए जाने का कार्य संस्था के पदाधिकारियो के द्वारा किया जा रहा है। 12-12 घंटे ड्यूटी ली जाती है, लेकिन उचित मानदेय देने के मामले में एंबुलेंस चालकों का आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है। इसके अलावे एंबुलेंस चालकों को किसी भी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। वेतन कटौती, अवकाश मांगने पर प्रताड़ित किया जाना और ड्यूटी के दौरान भी कई बार संस्था के पदाधिकारी द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करते है, जबकि वे लोग आपातकालीन सेवा के तहत मरीज को अस्पताल ले जाने का कार्य करते हैं। हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि हर साल नई संस्था आती है और सभी संस्था साल में 2 महीने 3 महीने का वेतन लेकर भाग जाती है। ऐसे में उनकी बहाली के साथ-साथ उनका वेतन एनआरएचएम के तहत किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें साल के 12 महीने का वेतन मिल सके और उनका आर्थिक शोषण ना हो। बाइट :- हड़ताली एम्बुलेंस कर्मी
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 28, 2025 08:35:23
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। डब्लू पर 5 हत्या डकैत और रंगदारी समेत 24 मुकदमे यूपी और बिहार यूपी में दर्ज हैं। जिसमें डब्लू यादव कर मामले में सजायाप्ता था। डब्लू यादव खासकर बरौनी गांव के रहने वाले थे। डब्लू यादव के पिता ने बरौनी में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद 1995 में डब्लू यादव और उनके पूरे परिवार बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल गांव में रहने लगे। 2005 में डब्लू यादव ने अपराध की दुनिया में आया था। सबसे पहले डब्लू यादव ने गांव में एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला किया था। जिसमें डब्लू यादव जेल गया। जेल से छूटने के बाद डब्लू यादव ने कई ऐसे अपराधिक घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद डब्लू यादव का खाफ उसे इलाके में बढ़ता ही चला गया। डब्लू यादव का वर्चस्व इतना बढ़ गया की दिनदहाड़े अपराधी घटना और रंगदारी लूट जैसी वारदात लगातार साहेबपुर कमाल से लेकर खगड़िया, पूर्णिया नेपाल तक देते रहता था। अपना आतंक मचाते रहता था। डब्लू यादव के आतंक से लोग इतना भयभीत होते थे की अगर हत्या कर भी देता था तो कोई व्यक्ति उसके उसके खिलाफ गवाही तक नहीं देता था। धीरे-धीरे डब्लू यादव का नाम इलाके में प्रसिद्ध हो गया और उसके आतंक के खाफ से कोई भी व्यक्ति सामने नही आता था। डब्लू यादव 5 लोगों की हत्या की थी। वर्ष 2005 में ही डब्लू यादव ने अपराध के दुनिया में कदम रखा और सर्वप्रथम उसने बड़े अपराध के तौर पर महेंद्र यादव नामक आर्मी मैन की हत्या कर दी थी। उसके बाद डब्लू यादव के द्वारा लगातार पांच हत्याओं को अंजाम दिया गया। और इसके साथ ही डब्लू यादव खगड़िया से लेकर नेपाल तक अपराध का पर्यायवाची शब्द बन कर रह गया। हत्या लूट के साथ-साथ हथियारों की तस्करी एवं हेरा फेरी में भी डब्लू यादव के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर डब्लू यादव पर 24 मामले दर्ज हैं जिनमें से आर्म्स एक्ट के पांच मामलों में वह सजाबर है।हाल के दिनों में ही वह न्यायिक जमानत पर जेल से रिहा हुआ था तथा जेल से रिहा होने के साथ ही उसने साहेबपुर कमाल हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर लिया और उसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।।उसके बाद एक के बाद एक कुल पांच लोगों की हत्या की थी।इसके बाद डब्लू यादव कोई महीने से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि यूपी STF को इनपुट मिला था कि डब्लू यादव सिंभावली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। रविवार रात ढाई बजे टीम ने बड्ढा नहर पुल के पास घेराबंदी की। बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा गया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय के साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोला के रहने वाला था। इसने ही जीतनराम मांझी की पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह के अपहरण के बाद हत्या की थी। 18 जुलाई को बिहार पुलिस ने डब्लू को भगोड़ा घोषित किया था। 'यूपी STF की नोएडा यूनिट और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में डब्लू यादव को ढेर किया। डब्लू की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। उसका मारा जाना पुलिस की बड़ी सफलता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एनकाउंटर स्पॉट से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। बिहार पुलिस के अनुसार। इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर 4 दिन पहले बिहार पुलिस की टीम यूपी पहुंची थी। यूपी एसटीएफ को साथ लेकर उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान रविवार रात करीब तीन बजे बिहार और यूपी एसटीएफ ने हापुड़ जिले के बड्डा नहर पुल के पास उसे घेर लिया। सरेंडर करने की बजाए डब्लू ने फायरिंग की। जबावी कार्रवाई में वो मारा गया। आपको बताते चले की 24 मई की देर शाम बेगूसराय के संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह के बेटे राकेश कुमार उर्फ विकास का बेखौफ बदमाशों में घर से करीब 200 मीटर की दूरी से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसे दियारा की ओर लेकर चले गए थे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 29-30 मई की रात में मुंगेर जिले के लाल दरवाजा दियारा में गंगा नदी किनारे बालू में गड़ी उसकी लाश बरामद की गई थी। वारदात के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी डब्लू यादव का घर जेसीबी से तोड़ दिया था। उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया था।लेकिन डब्लू यादव लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए 50000 का इनाम घोषित किया गया था। जानकारी अनुसार साल 2021 में पत्नी को सरपंच बनाया। लेकिन गांव-समाज में किसी वाद-विवाद में लोग पंचायती के लिए सरपंच सीता देवी या डब्लू यादव को नहीं बुलाते थे। राकेश से ही बात करते थे।इसको लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। 24 मई की शाम भी एक दुकान पर झगड़ा हो रहा था। विवाद होता देख राकेश वहां पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया।इस दौरान आरोपी डब्लू यादव ने राकेश को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और 30 से 40 राउंड फायरिंग की। इसके बाद राकेश को जबरन दियारा की ओर लेकर चला गया था। बाइट अमरेंद्र कुमार अमर बाइट रंजीत कुमार डीएसपी बलिया।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 08:34:00
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोटर- प्रदीप सुथार स्थानिय संवाददाता - फतेह सागर जिला-श्रीगंगानगर लोकशन- गजसिंहपुर मो-9660003823 श्री गंगानगर के गजसिंहपुर से खबर जर्जर भवन में संचालित हो रहा विद्यालय किसी भी वक्त हो सकता बडा हादसा किसी भी समय भरभरा कर गिर सकता है स्कूल का छत ग्रामीणों ने डंडों की सपोर्ट से छत को गिरने से रोका, 18 बच्चे स्कूल के और आगनबाड़ी के 8 मासूमों की जिंदगी खतरे में मासूमों की जिंदगी को लेकर प्रशासन बेखबर, मौत के साए में 26 बच्चे पढ़ने को मजबूर, एक ही बिल्डिंग में चल रहा स्कूल और आगनबाड़ी, गजसिंहपुर के गांव 9 RB के स्कूल का मामला @Pradeepsuthar01 @fatehsagar26398
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 28, 2025 08:33:43
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं खूंटाघाट डैम के बेस्ट वेयर शुरू होने के बाद वहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन पर्यटकों की लापरवाही अब खतरे की घंटी बनती जा रही है। सुरक्षा के लिए बंद की गई रेलिंग को पार कर लोग तेज बहाव के पास पहुंच रहे हैं, जहां वे रील्स और फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं। यह नजारा न सिर्फ प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है, बल्कि लोगों की लापरवाही भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। पहले भी डैम क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बावजूद न प्रशासन सख्त हुआ है और न ही लोगों की सोच बदली है। अगर समय रहते कड़ी निगरानी और सख्ती नहीं बरती गई तो एक छोटी सी गलती बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है....
0
Report
STSharad Tak
Jul 28, 2025 08:33:33
Sirohi, Rajasthan:
एंकर: सिरोही जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। शिवगंज और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक बाइक और एक कार तेज बहाव की चपेट में आ गईं, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। vo : पहली घटना रोवाड़ा नदी की है, जहां एक युवक बाइक के साथ नदी की रपट पार कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में बाइक बह गई और युवक रपट पर ही फंस गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल मानव श्रृंखला बनाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। vo: दूसरी घटना शिवगंज के जोयला के पास हुई, जहां एक कार तेज बहाव में नदी पार करते वक्त बह गई। कार रपट से दूर जाकर जूली फलोरा के पेड़ों में अटक गई। कार में सवार तीन लोगों को रस्सियों की मदद से स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। यदि समय पर मदद नहीं मिलती, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। vo: इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बारिश के दौरान रपटों और तेज बहाव वाले क्षेत्रों को पार करना कितना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन की ओर से भी लगातार चेतावनी दी जा रही है कि नदियों-नालों के उफान के दौरान लोग सतर्क रहें और ऐसे रास्तों से बचें। जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
Report
Jul 28, 2025 08:33:24
Hyderabad, Telangana:

पिछले कुछ सालों में चलते-फिरते लोगों की मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक और लाइव मौत का वाकया सामने आया है। ये घटना हैदराबाद की है।  25 साल का राकेश नाम का युवक बैडमिंटन खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक से गिरा और फिर उठा ही नहीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले आ चुके हैं। लोग चलते-फिरते, दोस्तों से बातें करते हुए अचानक से काल के गाल में समा चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है।

0
Report
AAANOOP AWASTHI
Jul 28, 2025 08:33:22
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर में माओवादी संगठन ने 28 जूलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है, ऐसे में माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दे इसको लेकर फोर्स अलर्ट मोड पर है, माओवाद प्रभावित जिलों सुकमा, दंतेवाडा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमा वर्ती इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी है, हालिया घटनाओं के मद्देनजर माओवादी सॉफ्ट टारगेट को अंजाम दे सकते है, वाहनों में आगजनी और IED ब्लास्ट जैसे घटनाओं को लेकर फोर्स एहतियात बरत रही है। बता दें कि शहीदी सप्ताह के दौरान हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने है, जिसमें वे मारे गए सक्रिय नक्सल सदस्यों की स्मृति में स्मारक निर्माण, बैनर-पोस्टर लगाना, जनसभाएं आयोजित करना तथा सुरक्षा बलों के विरुद्ध घटनाओं को अंजाम देने प्रयास करते है। बाइट सुंदराज पी आईजी बस्तर
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 28, 2025 08:33:05
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
ड्रग तस्करी अपडेट खबर तलैया के बाद अब ड्रग तस्कर यासीन पर कोहेफिजा में दर्ज हुई एफआईआर कॉलेज के छात्र को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर किया अगवा दिनभर शहर में घुमाने के साथ ही करते रहे मारपीट यासीन के पकड़े जाने के बाद छात्र ने हिम्मत जुटाकर कराई एफआईआर यासीन के अलावा उसके दो गुर्गो को भी पुलिस ने बनाया आरोपी बाइट..हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर
0
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 08:32:34
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय बामनवास पंचायत समिति में क्षय रोगियों को पोषण किट वितरण की गई। उपखंड अधिकारी प्रियंका कंडेला ने मरीजों को किट सौंपकर हौसला बढ़ाया।तहसीलदार बनवारीलाल शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर मीणा, सियाराम मीणा व जयपाल मीणा मौजूद रहे और 10 जरूरतमंद टीबी रोगियों को पोषण और सम्मान दिया गया।
0
Report
Advertisement
Back to top