संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा: विपक्ष का रवैया क्या है?
KCKumar Chandan
Jul 28, 2025 04:06:55
Ranchi, Jharkhand
आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है इसको लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, विपक्ष का रवैया आप सब जानते हैं कैसे सदन को बाधित करना है। पहले दिन ही जब सदन शुरु हुआ तब कहा गया हम चर्चा करेंगे ,लेकिन उनकी मंशा ठीक नहीं , कभी चर्चा में भाग लेना नहीं चाहते हैं। हम कभी चर्चा से नहीं भागे। ये कुछ न कुछ मुद्दा ढूंढ कर खबरों में बने रहना चाहते हैं। एक हफ्ता पूरा वॉक आउट में बदल गया। जनता इसी लिए चुन कर भेजती है क्या प्रश्न काल को भी बाधित करते, किसी चर्चा में भाग नहीं लेते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा क्यों चर्चा से भाग रहे पर उनको लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। बाइट ...संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने की बेटी की हत्या, फिर खुदकुशी
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा में आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । जहाँ एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज़ होकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह डायल-112 पर एक व्यक्ति के फांसी लगाने की सूचना मिली, जिसके बाद कासना थाना पुलिस मौके पर पहुँची। घटनास्थल पर अशोक कुमार (पुत्र पातीराम, निवासी वाजिदपुर, आगरा) का शव फांसी पर लटका मिला, जबकि उनकी बेटी संजना (22) का शव पास ही पड़ा हुआ था।
बाईट --सुधीर कुमार ( एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा)
वॉक थ्रू--भूपेश प्रताप सिंह
पुलिस की शुरुआती जाँच और परिजनों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि अशोक कुमार ने अपनी बेटी संजना के किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या कर दी थी। बेटी की जान लेने के बाद, उन्होंने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक पिता और पुत्री एक ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। अशोक कुमार ने सिरसा नई कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जाँच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र का ताजा वायरल ऑडियो.आप सुनेंगे तो ऐसा लगेगा कि पंचायत वेब सीरीज देख रहे हैं। इस पूरे वायरल ऑडियो में कितनी सत्यता है, ये हमें नहीं पता। लेकिन इसको सुनकर ऐसा लग रहा है कि मानो पंचायत वेब सीरीज रियल लाइफ में साक्षात चल रही हो। (PINEWZ वायरल ऑडियो पुष्टि नहीं करता है)
रांची
Slag
ZBJ_RNC_Jantadarbar_R
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय ने प्रदेश कार्यालय आए फरियादियों की फरियाद सुना और संबंधित अधिकारियों को इसके समाधान का निर्देश दिया। मंत्री दीपिक पांडेय ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जनता दरबार लगाया जाता है। कई ऐसे मामले आते हैं जिसका तत्काल निपटारा हो जाता है कुछ ऐसे होते हैं जो पॉलिसी मैटर रहते हैं जिसमें थोड़ा समय लगेगा। कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी आए जो परीक्षाएं पास कर चुके हैं पर भी तक उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है वो अपनी मांग लेकर पहुंचे थे।
बाइट ...दीपिका पाण्डेय , ग्रामीण विकास मंत्री, झारखंड
बाइट ... उत्तम कुमार, फरियादी
बाइट ... अश्विनी कुमार , फरियादी
बाइट ...मनोज सहाय, फरियादी
अजमेर। राजस्थान हुकूमत के खिलाफ अजमेर में एन एस यू आई का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। अजमेर के जिला कलेक्ट्री पर एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ स्कूली घटना को लेकर प्रदेशभर में ज़र्ज़र स्कूली भवनों की खस्ता हालत पर अपना रोष जताया। अजमेर में जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम भजनलाल के नाम एक लेटर भी सौंपा गया जिसमें अजमेर समेत प्रदेश के समस्त ज़र्ज़र स्कूलों को दुरुस्त कराने की मांग की गई। एन एस यू आई के अजमेर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि संगठन ने मांग है कि जल्द जिले के खस्ता हाल कमज़ोर स्कूलों को सरकार द्वारा सही करवाया जाए या ज़र्ज़र स्कूलों को बंद कर दिया जाए ताकि कोई अनहोनी झालावाड़ की तरह अजमेर में ना हो। एन एस यू आई ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री पर भ्रष्ट होने का इल्जाम लगाया और झालावाड़ घटना को सिस्टम की लापरवाही बताया। एन एस यू आई संगठन ने राजस्थान सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रट पर नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया। संगठन ने मांग की है कि सरकार द्वारा मृतक स्कूली बच्चों के परिजन को 1,1 करोड़ और घायलों को 1,1 लाख मुआवज़ा भी दिया जाए। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द की ज़र्ज़र स्कूली भवनों को लेकर सरकार सतर्क और ठोस कदम नही उठाती है तो आगे उग्र प्रदर्शन तक भी किया जाएगा।
बाईट, अजमेर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा .(सफेद शर्ट)
बाईट, हेमंत रामपाल,नेता, छात्र संघ,एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर ( काली शर्ट)
रिपोर्टर - अजस्र पीयूष
वीरेन्द्र सिंह, सपा , सांसद - टीटी
यह कार्यकाल ग़रीबों के ऊपर अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार करने का कार्यकाल माना जाएगा
आँकड़े पर जाँएगे तो सही तस्वीर सामने आएगी कितना अपराध पर अंकुश हुआ है इस कार्यकाल में जनता पर अत्याचार हुआ है यह यूपी सरकार के काले कार्यकाल के तौर पर देखा जाएगा
मुलायम सिंह यादव का कार्यकाल ग़रीबों का कार्यकाल था जनता का कार्यकाल था सभी के समान न्याय का कार्यकाल था
सवाई माधोपुर के बाटोदा में गत रात चोरों ने बस स्टैंड के पास दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और करीब लाखों रुपए का सामान एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया सूचना मिलने के बाद बाटोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई वहीं व्यापारियों में चोरी की वारदात से खासा आक्रोश है और वह हथाई पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं
सोनीपत न्यूज
सोनीपत के गांव खेड़ी दमकन में सीआरपीएफ के जवान की गोली मारकर हत्या
गांव खेड़ी दमकल से जौली मार्ग पर गांव के दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
पिछले सप्ताह हरिद्वार से कांवड़ लाने के दौरान गांव के युवकों से हुई थी जवान कृष्ण की कहासुनी
रात को खानपुर कलां के मेडिकल कालेज में कृष्ण की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है, रात को वहीं से लौटा था कृष्ण
रात को जौली मार्ग से आ रहा था गांव की तरफ, घर के बाहर टहलते हुए गांव के अजय व निशांत आए और गोली मार दी
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की, दोनों आरोपित फरार, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित
शव को अस्पताल पहुंचाया, गांव में मातम पसरा
बाइट - एसीपी - ऋषिकांत
बाइट - कृष्ण के परिजन
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत पुलिस ने ऑनर किलिंग की वारदात का खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग से नाराज होकर युवती की गला दबाकर हत्या करने वाले छह परिजनों को पुलिस ने की रफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है ।ऑनर के किलिंग की इस घटना में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था ।जिनमें से फरार चल रहे अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है ।
एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि परिजनों ने लड़की सानिया की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कब्र में दफना दिया था ।जिसके बाद पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर पीएम करवाया और परिजनों को गिरफ्तारी कर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ
घटना में लड़की के ताऊ ,चाचा सहित कुल 12 लोग शामिल थे। जिनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के दावा है कि परिजन लड़की के प्रेम प्रसंग से नाराज थे ।मृतक सानिया का गांव के ही रहने वाले सागर से प्रेम प्रसंग था।जिसके बाद वह लड़की को लेकर हिमाचल चला गया था। जहां से परिजन लड़की को लेकर आए और घटना को अंजाम देने के बाद शव को दफना दिया।पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में सामने आई थी। जहां के रहने वाली सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ फरार हो गया गई थी। सानिया के परिजनों ने सानिया और उसके प्रेमी सागर की तलाश किया।लड़की मुस्लिम और लड़का हिंदू था जिसके बाद परिजनों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़ लिया और पलड़ा गांव में लाकर जबरदस्त पिटाई की।गंभीर हालत में लड़के को तो जिंदा छोड़ दिया। लेकिन लड़की सानिया को अपने साथ घर ले आए। 23 जुलाई को सानिया के ताऊ, चचेरे भाई और अन्य रिश्तेदारों ने साजिश कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या आरोपियों ने पलड़ा गांव के कब्रिस्तान में जाकर उसके शव को कब्र खोदकर दफना दिया। हत्या आरोपियों ने ग्रामीणों को टीबी की बीमारी से उसकी मौत होने के बारे में जानकारी दी थी।वहीं जब प्रेमी सागर के परिजनों ने बागपत एसपी से शिकायत मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामले में पड़ताल की तो घटना का खुलासा हुआ।
बाइट :--- सूरज कुमार राय (एसपी बागपत )
Re Raghavedra singh
Location basti up
2407ZUP_BST_SUICIDE_R
बस्ती जिले के हरेया थाना क्षेत्र के लबदहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत के बाद हड़कंप मच गया, नवविवाहिता की कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
बता दें मृतिका नेहा गुप्ता की 8 महीने पहले दीपचंद गुप्ता से शादी हुई थी, 8 महीने में ही नवविहति दहेज की बलि चढ़ गई, मृतिका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, आए दिन पैसा और गाड़ी की डिमांड की जा रही थी, उनकी बेटी के साथ आए दिन दहेज के लिए मारपीट की जाती थी,
सीओ संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवती ने फंदे से लटक का जान दे दी है, उस की 8 महीने पहले शादी हुई थी, मेरे द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मौके पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक करवाया को जाएगी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर विवेचा की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
बाइट1 संजय सिंह, सीओ
बाइट2 मृतिका के पिता
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- सरकारी स्कूलों में लगे व्यवसायिक शिक्षको का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पिछले 2 से 8 माह तक का नही मिला मानदेय
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में विभिन्न एजेंसी के मार्फत लगे व्यवसायिक शिक्षको को पिछले 2 से आठ माह तक का मानदेय नही मिला है | मानदेय नही मिलने से परेशान व्यवसायिक शिक्षको ने कलेक्ट्रेट पर मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया | वही जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे व्यवसायिक शिक्षक आज कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा व्यवसायिक शिक्षको ने बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर व्यवसायिक शिक्षको ने बताया कि डूंगरपुर जिले में विभिन्न राजकीय स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा के लिए एजेंसी के माध्यम से व्यवसायिक शिक्षक कार्यरत है जो की निरंतर अपनी सेवाए स्कूलों में दे रहे है | जिसमे वे बच्चो को स्किल प्रशिक्षण, सिलाई, ब्यूटी पार्लर सहित अलग-अलग ट्रेड का ज्ञान डे रहे है | लेकिन सरकार द्वारा एजेंसी को भुगतान होने के बावजूद एजेंसी का उनका मानदेय समय पर नहीं दे रही है | डूंगरपुर जिले में 2 से लेकर आठ माह तक का मानदेय व्यवसायिक शिक्षको का बकाया चल रहा है | मानदेय समय पर नहीं मिलने पर व्यवसायिक शिक्षको को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | व्यवसायिक शिक्षको ने एजेंसी पर मनमानी के आरोप लगाया साथ ही कहा कि जब मानदेय माँगा जाता है तो एजेंसी की ओर से उन्हें काम से हटाने की धमकिया दी जाती है | इधर प्रदर्शन के बाद व्यवसायिक शिक्षको ने कलेक्टर को सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में जल्द से जल्द उनका बकाया मानदेय दिलाने की मांग रखी है |
बाईट-1 स्मिता जैन व्यवसायिक शिक्षक
बाईट-2 हितेश पंड्या व्यवसायिक शिक्षक
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
वॉक थ्रू - अभिषेक माथुर, ज़ी मीडिया हापुड़
नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हुआ है. हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में हत्या और लूट के मामले में वांछित चल रहे डबलू यादव को एसटीएफ की गोली लगी, जिसके बाद बदमाश की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश बेगूसराय में हम पार्टी के नेता का अपहरण करके हत्या करने के मामले में फरार चल रहा था, लेकिन सोमवार की सुबह हुए नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बिहार के इनामी बदमाश डबलू यादव की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान डबलू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव निवासी ज्ञान टोल साहिबपुर कमाल थाना जिला बेगूसराय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह काफी समय से फरार चल रहा था. इनामी बदमाश डबलू यादव की तलाश में बिहार पुलिस सूचना के आधार पर यूपी में आई थी और यहां नोएडा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाश डबलू यादव से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कुख्यात 50 हजार का इनामी बदमाश डबलू यादव मारा गया है. बदमाश के पास से आधुनिक हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
आपको बता दें कि डबलू यादव ने 2025 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हम पार्टी के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर लिया था और बाद में हत्या के बाद उसकी लाश को दियारा में छुपा दिया था. कुख्यात डबलू यादव पर बिहार के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हत्या और हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट के कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर बिहार पुलिस ने कुख्यात डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
हेलीकॉप्टर के शॉट्स
ANCHOR....सावन के तीसरे सोमवार को बरेली के सात नाथ मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। पहली बार नाथ नगरी में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से भक्तों पर पुष्प वर्षा की। आसमान से बरसते फूलों के बीच शिवभक्तों ने हाथ उठाकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इस दौरान मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान हो गए। शहरवासी भी खुश नजर आए।
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य ने बाबा वनखंडी नाथ, धोपेश्वरनाथ व तपेश्नरनाथ मंदिरों में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की। इससे पूर्व सभी अफसर पुलिस लाइन में एकत्र हुए। यहां हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी और नाथ नगरी में फूल बरसाए।
हेलीकॉप्टर के शॉट
आगरा
सावन का तीसरा सोमवार आज कैलाश मंदिर में लगा मेला
श्रद्धालु यमुना नदी में स्नान कर भोलेनाथ की कर रहे पूजा अर्चना
कैलाश मन्दिर मे पुलिस सी सी टीवी कैमरे से कर रही निगरानी
बम बम भोले के जयकारो से गूँजा कैलाश मंदिर
बाइट महिला श्रद्धालु
कपिल अग्रवाल
आगरा
Name_Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली इलाके में 26 जुलाई को नहर किनारे छात्रा का शव मिलने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद हरकत में आई पुलिस ने छात्रा के मंगेतर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना के पीछे की वजह छात्रा के किसी और से संबंध होने का शक बताया जा रहा है। जिसके चलते दोनों के बीच कार में विवाद हुआ और गला घोंटकर हत्या कर शव रवहीं नहर के पास फेंककर मंगेतर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी मंगेतर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बाइट_ रमेश तिवारी (क्षेत्राधिकारी सदर)
Anchor: राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरने से मासूमों की मौत और कई बच्चे घायल हो गए। ये हादसा सिर्फ एक दीवार या छत गिरने का नहीं, बल्कि पूरे देश के शिक्षा तंत्र की जर्जर होती बुनियाद का जीता-जागता उदाहरण है। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये लापरवाही सिर्फ राजस्थान तक सीमित है
Zee Media की पड़ताल में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में भी परिषदीय स्कूलों की तस्वीर कुछ अलग नहीं है। खासकर चोपन विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय चोपन प्रथम की हालत तो ऐसी है, मानो हादसे को दावत दी जा रही हो।
यहां स्कूल का भवन इस कदर जर्जर हो चुका है कि बारिश के वक्त क्लासरूम तालाब में तब्दील हो जाते हैं और मासूम बच्चों को पढ़ाई के बजाय पानी से जूझना पड़ता है।
VO 1: ये तस्वीरें किसी गांव की गली की नहीं सरकारी स्कूल की हैं। स्थान है प्राथमिक विद्यालय चोपन प्रथम, सोनभद्र।
जहां बारिश होते ही क्लासरूम में पानी इस कदर भर जाता है कि कमरे तालाब जैसे दिखने लगते हैं और बच्चे किताबों की जगह पानी में कूदते-उछलते दिखते हैं।
बिल्डिंग की छतें जर्जर हैं, दीवारें सीलन से भरी, फर्श टूटे हुए हैं और बारिश में पानी झरने की तरह खिड़कियों से बहता है।
शिक्षक और बच्चे छत टपकने से बचते-बचाते समय काटते हैं।
स्कूल की सहायक अध्यापिका कविता सिंह खुद स्वीकार करती हैं कि ध्वस्तीकरण की संस्तुति कई बार भेजी जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
चोपन विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय चोपन प्रथम जहां पढ़ाई से ज़्यादा चिंता छत गिरने की, पानी में भीगने की और बीमार पड़ने की होती है।
VO 2: बारिश के मौसम में स्कूल के कमरे तालाब या कहें कि स्विमिंग पूल बन जाते हैं।
छत से टपकता पानी, दीवारों से रिसती सीलन और खिड़कियों से बहता झरने जैसा दृश्य
ये कोई कल्पना नहीं, हकीकत है इस विद्यालय की, जो आज भी बच्चों की जान जोखिम में डालकर संचालन में है।
शिक्षकों और बच्चों दोनों के लिए यह एक डर का माहौल बन चुका है।
VO 3: विद्यालय की सहायक अध्यापिका कविता सिंह बताती हैं कि
यह भवन कई सालों से जर्जर हालत में है। ध्वस्तीकरण की संस्तुति कई बार भेजी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई।
बारिश के दिनों में हालात बेहद खराब हो जाते हैं। दोनों कमरों में पानी इस तरह भर जाता है कि क्लासरूम तालाब बन जाते हैं।
छत से पानी सीपेज के रूप में टपकता है, खिड़कियों से झरने की तरह बहता है।
बच्चे भीगते हैं, शिक्षक भी भीगते हैं बैठने की व्यवस्था नहीं रहती।
कई बार बच्चों को खड़ा करके पढ़ाना पड़ता है और अगर ज़्यादा भीग गए तो उन्हें घर भेजना पड़ता है।
ऐसे में कई बच्चे बीमार हो चुके हैं। हम डर के साए में बच्चों को किसी सुरक्षित कोने में बैठा कर समय गुजारते हैं। विभाग को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया।
Byte – कविता सिंह, सहायक अध्यापिका:
VO 4: विद्यालय की शिक्षा मित्र शशिबाला श्रीवास्तव का कहना है कि हालात साल दर साल बिगड़ते ही जा रहे हैं। गर्मी के मौसम में भले दिक्कत न हो, लेकिन बारिश के समय हालात बेहद चिंताजनक हो जाते हैं।
स्कूल की बिल्डिंग बहुत पुरानी है और अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्कूल में कई कमरे हैं, लेकिन सभी की हालत लगभग एक जैसी है। बारिश के समय लाइब्रेरी की दीवार से सटे कमरे में खिड़कियों से पानी इस तरह अंदर आता है जैसे झरना बह रहा हो। ऐसे में दो से तीन दिन हमने बच्चों के साथ खड़े-खड़े समय बिताया है।कुछ कमरे जो बचाव में लगते हैं, उनके भी फर्श पूरी तरह टूट चुके हैं। इस समय विद्यालय में 43 बच्चे पढ़ रहे हैं और शिक्षामित्र समेत तीन शिक्षक तैनात हैं।
VO 5: और जब इन हालात को बच्चों की जुबानी सुना जाए, तो हालात और भी डरावने लगते हैं।
इन बच्चों की मासूम बातों में एक ऐसा दर्द है, जो साफ-साफ कहता है कि भविष्य की नींव हिल चुकी है।
Byte – क्रमशः स्कूल के बच्चे:
बारिश के समय स्कूल में पानी भर जाता है हम सब भीग जाते हैं कभी घर भेज दिया जाता है और कई बार बीमार भी हो जाते हैं।बहुत डर लगता है जब कमरे में पानी-पानी हो जाता है।
VO 6 : सवाल यह है कि जहां से देश का भविष्य गढ़ा जाना है, अगर वहीं डर, बीमारी और मौत की आहट हो तो जिम्मेदार कौन।
काया कल्प योजना के तहत करोड़ों खर्च किए गए, फिर क्यों नहीं बदली यह तस्वीर। अगर राजस्थान की तरह सोनभद्र में भी किसी दिन कोई हादसा हुआ,
तो क्या तब भी हम सिर्फ मुआवज़ा और जांच के नाम पर आंख मूंदे रहेंगे ऐसे कई अनिगनत सवाल इस हकीकत के बाद उठने लाजमी हैं।
Wkt: arvind dubey / sonbhdra