Back
एराव नदी का उफान: एम्बुलेंस फंसी, ग्रामीणों की पक्के पुल की मांग!
HUHITESH UPADHYAY
Jul 28, 2025 03:33:52
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2807ZRJ_PRTP_RIVER_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : एराव नदी उफान पर, घंटाली-तेजपुर मार्ग अवरुद्ध, पुलिया पर फंसी एम्बुलेंस; ग्रामीणों ने उठाई पक्के निर्माण की मांग
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एराव नदी उफान पर आ गई है। इसके चलते घंटाली घोड़ी से तेजपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और अन्य क्षेत्रों से कट गया है।
इस मार्ग पर ग्राम पंचायत ठेचला के समीप स्थित एक कच्ची पुलिया बरसात के समय फिर से खतरा बन गई। तेज बारिश में नाले पर पानी आने के कारण एक 104 एम्बुलेंस करीब दो घंटे तक फंसी रही। एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला थी, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। हालात चिंताजनक बन गए थे, लेकिन समय रहते पानी का बहाव थोड़ा कम हुआ, जिससे एम्बुलेंस सुरक्षित बाहर निकल पाई और महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई नई समस्या नहीं है। पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया था, लेकिन उसके बावजूद आज तक पुलिया का स्थाई और सुरक्षित निर्माण नहीं किया गया। हर साल बारिश में यह पुलिया ग्रामीणों के लिए जान का जोखिम बन जाती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेचला के पास बनी इस अस्थाई पुलिया को तुरंत हटाकर ऊंची और पक्की पुलिया का निर्माण किया जाए, ताकि मानसून के दौरान आवाजाही बाधित न हो और जनहानि जैसी घटनाओं को रोका जा सके। इस क्षेत्र में खराब सड़क संपर्क के कारण एम्बुलेंस, स्कूल बसें और आवश्यक सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो भविष्य में यह स्थान एक और बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NMNitesh Mishra
FollowJul 28, 2025 08:49:32Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में 2017 से रुकी होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू करने को लेकर निरसा माले विधायक अरुप चटर्जी ने सोमवार को धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन से मुलाकात की और बहाली प्रक्रिया जल शुरू करवाने की मांग की साथ ही चौकीदार के खाली पड़े 98 पदों पर भी बेरोजगार युवकों की बहाली की मांग उन्होंने उपायुक्त से की। वही मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि 2017 से लगातार अभ्यर्थी बहाली की मांग कर रहे हैं इससे पूर्व भी बहाली की प्रक्रिया हुई थी लेकिन विवादों के कारण रद्द हो गई सरकार की नीतिगत फैसला अक्सर विलंब से होता है लेकिन अब जब तमाम बहाली हो रही है तो चौकीदारों एवं होमगार्ड की बहाली भी जल्द से जल्द हो जाए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य तरह के जो मामलों में जवानों की कमी का सामना करना पड़ता है उससे निजात मिल सके और बेरोजगारों को भी रोजगार मुहैया हो सके।
बाइट -- अरुप चटर्जी निरसा विधायक
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 28, 2025 08:49:13Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के मुनीडीह ओपी अंतर्गत भटिंडा फॉल में घूमने आए चार लोगों की जिंदगी सेल्फी लेने के चक्कर मे खतरे में पड़ गया था।स्थानीय लोगो के हिम्मत जांबाजी के कारण चारो की जिंदगी बच गई है। रविवार को एक परिवार के तीन सदस्य यहां घूमने के लिए आए थे।अचानक सेल्फी लेने के दौरान इनका पैर फैसला और यह पानी के बहाव में चले गए इन तीनों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जो पानी के बहाव में बह गए। चारों 200 मीटर से अधिक दूरी पर बहते हुए निकल गए। यह देख चारों ओर शोर मच गया। भटिंडा फॉल समिति के सुरक्षा प्रहरी लखीराम बावरी, नीतीश महतो, मनोरंजन बावरी ने लोगों को पानी के बहाव में डूबे देख छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को प्रहरियों ने बचा लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण भठिंडा फॉल का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। सैलानियों के भी अधिक पहुंच रहें है। सेल्फी लेने के चक्कर में यह घटना घटी है। गनीमत रही कि समय रहते सभी की जान बच गई है।
बाइट -- मंगेश्वर महतो(मछुआरा स्थानीय)
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 28, 2025 08:49:03Bhagalpur, Bihar:
एंकर- जनता की गाढ़ी कमाई कैसे पानी में बह जाती है इसकी बानगी एक बार फिर नवगछिया से देखने को मिली है जहाँ पिछले ही महीने करोड़ की लागत से दुरुस्त किये गए तटबंध का स्पर संख्या 9 का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। 70 मीटर के करीब बोल्डर क्रेटिंग कार्य ध्वस्त हुआ है। रात में हिस्सा ध्वस्त हुआ है घटते जलस्तर के साथ कटाव हुआ है। यहां जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे है कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है। बालू भरी बोरियां, हाथी पाँव और बाँस डालकर धारा मोड़ी जा रही है ताकि बांध पर इसका असर न पड़े। जिस तरह से बोल्डर क्रेटिंग ध्वस्त हुआ ऐसे में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि अत्यधिक भरोसा बोल्डर क्रेटिंग पर जताया जाता है ऐसे मव घटते जलस्तर के बावजूद भी बोल्डर क्रेटिंग ध्वस्त हुआ अपने मे आप यह क़ई सवाल खड़े कर रहा है कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इसी बांध का स्पर संख्या 7 और 8 के बीच का हिस्सा ध्वस्त हुआ था जिसके बाद लाखों की आबादी इससे प्रभावित हुई थी इस वर्ष 34 करोड़ की लागत से उस हिस्से में कटावरोधी कार्य हुआ है ऐसे में उस हिस्से के कार्य पर भी सवाल है स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लापरवाही और पैसे के बंदरबांट की बात कर रहे हैं। हांलांकि जो हिस्सा टुटा है उससे बाँध पर अभी असर नहीं पड़ा है लेकिन यही हालात रहे तो तटबंध के बड़े हिस्से पर असर पड़ सकता है अभी गंगा का जलस्तर यहां घट रहा है लेकिन अगस्त महीने में बढ़ने की संभावना है।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर/Byte- बिपिन मंडल, जिला परिषद सदस्य
Byte- अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, स्थानीय
Byte- गौतम कुमार ,कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग नवगछिया
0
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 28, 2025 08:48:47Patna, Bihar:
पटना में वाटर लोंगिग जानलेवा साबित हो रहा है। आप तस्वीरों में देखिए कि विकास भवन सचिवालय के बाहर वाटर लॉगिंग की वजह से बाइक सवार कैसे गिरा। मौके पर मौजूद zee media ने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद की। दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति संदीप कुमार ने बताया कि जल जमाव के कारण कुछ दिख नही रहा था और वे बाइक के साथ गिर गए।
Byte संदीप कुमार
जलजमाव से विकास भवन की हालत दिखाते हैं । जहां से पूरे बिहार में विकास की योजना इम्प्लीमेंट होती है वह जल जमाव की वजह से लोगो को दफ्तर जाने में कठिनाई हो रही है। कई कर्मचारी पानी को लांघते जा रहे है तो कई लोग जल जमाव की वजह से दफ्तर नही जा पा रहे हैं।
WT प्रशांत झा
0
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 28, 2025 08:48:43Patna, Bihar:
डिप्टी सीएम के घर जल जमाव की खवर zee media पर दिखाए जाने के बाद पटना नगर निगम एक्टिव हो गया और आनन फानन में जेसीवी मशीन भेजकर नाले की खुदाई शुरू कर दी गयी ताकि उप मुख्यमंत्री के घर से जल निकासी किया जा सके क्योंकि यह डिप्टी सीएम का मामला है।
मौके पर मौजूद मिथिलेश कुमार ने कहा कि जेसीबी से नया नाला बन रहा है और भी जगह लोंगो की परेशानी दूर करने की कोशिश हो रही है।
WT प्रशांत झा
0
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 28, 2025 08:48:39Patna, Bihar:
पटना में बारिश के बाद विधान सभा की तस्वीर देखिये।विधान सभा कैम्पस के भीतर तालाब का दृश्य दिखेगा। पटना नगर निगम के दावों की हकीकत दिखा रहे हैं जहां जल जमाव ने आम लोग के साथ साथ विधान सभा और विधान परिषद कैम्पस में तालाब बना दिया है।
WT प्रशांत झा
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 28, 2025 08:48:29Dholpur, Rajasthan:
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई , कट्टीघर जा रही एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार , पिकअप गाड़ियों से ढूंस ढूंस कर भरे 13 पशुओं को कराया मुक्त , गश्त के दौरान बर तिराहा के पास की गई कार्रवाई , सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा पुलिस द्वारा इन दिनों अवैध पशुओं का परिवहन एवं क्रूरता करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए भैंस एवं पडाओं से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर पशु तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो कि पशुओं को अवैध रूप से मध्यप्रदेश से यूपी कट्टी घर ले जा रहे थे । सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एमपी की तरफ से एक पिकअप गाड़ी में अवैध रूप से पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बर तिराहे के पास पिकअप गाड़ी को रुकवाकर जांच की गई। जिसमे वाहन मालिक द्वारा गाड़ी में भैंस एवं पड्डाओं को बेरहमी क्रूरता पूर्वक भरकर अवैध रूप ले जाया जा रहा हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 भैंस एवं 4 पड्डाओं को मुक्त करवाकर पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया हैं। और पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि भविष्य में भी पशु क्रूरता करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रहेगा । एवं आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कृपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा ।
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 28, 2025 08:48:19Katihar, Bihar:
कटिहार में आज होने वाला मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द
बिहार के कटिहार में आज होने वाला मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया है । बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण कार्यक्रम रद्द हुआ है।
डीएम मणेश कुमार मीणा ने बताया कि पटना में हो रही तेज बारिश के कारण कार्यक्रम रद्द हुआ है । इससे पहले भी 26 जुलाई का कार्यक्रम रद्द हो चुका है।
बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने बताया कि कटिहार के मुख्यमंत्री समेली प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित साहित्यकार अनुप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण के साथ जनसभा को संबोधित करने वाले थे।
बाइट -- मनेश कुमार मीण, डीएम , कटिहार
बाइट -- तार किशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सह विधायक , कटिहार सदर
-- विजुअल --
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 28, 2025 08:48:14Gariyaband, Chhattisgarh:
AAG
गरियाबंद ब्रेकिंग..किराना समान बेच रहे ठेला में अचानक लगी आग ...आगजनी में फ्रिज और जनरल सामान जलकर खाक...दुकान में मौजूद पति पत्नी झुलसे ...देवभोग अस्पताल में उपचार किया जा रहा....शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना....देवभोग थाना क्षेत्र के कुम्हड़ाई खुर्द का मामला ।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 08:48:05Bhilwara, Rajasthan:
SUPERFAST
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
शाहपुरा कस्बे के सुदर्शन नगर में विद्या विहार वाटिका और संयम कीर्ति स्तंभ का भव्य उद्घाटन एवं लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर लाल अग्रवाल रहे। नगर पालिका और संकल दिगंबर जैन समाज के संयुक्त प्रयास से यह स्थल तैयार किया गया है, जो अब नगर में संयम, आस्था और प्रेरणा का नया प्रतीक बनकर उभरा है।
समारोह में शाहपुरा सकल दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।इस परियोजना के अंतर्गत नगर पालिका शाहपुरा द्वारा विद्या विहार वाटिका का निर्माण कराया गया, जिस पर कुल 8.70 लाख रुपये का व्यय किया गया, जबकि जैन समाज की ओर से संयम कीर्ति स्तंभ पर 5.5 लाख रुपये खर्च किए गए। इस प्रकार कुल लगभग 14.20 लाख रुपये की लागत से इस प्रेरणादायक स्थल का निर्माण कार्य संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में तैयार यह वाटिका और संयम स्तंभ समाज को सदाचार और संयम का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का कार्य जोरों पर है और यह आयोजन उसी दिशा में एक सार्थक पहल है नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शाहपुरा में अब चार प्रमुख स्मारक तैयार किए जा चुके हैं जो नगर की पहचान बनेंगे।उन्होंने सांसद से मांग की कि पिवणिया तालाब को रमणीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु बगरू जाने वाले रास्ते पर पुलिया का निर्माण करवाया जाए, जिससे आने-जाने की सुविधा बेहतर हो सके। इसके साथ ही शाहपुरा को रेल नेटवर्क से जोड़ने की पुरानी मांग को भी दोहराते हुए उन्होंने इस दिशा में ठोस प्रयास करने की अपील की। इस दौरान कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowJul 28, 2025 08:47:55Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 2807ZTJALG_MANGESH CHAVAN PRANJAL KHEWALKAR
Assigned by -
Date-28 -07-25
File _VDO2 Photo
Byte -2
जळगाव
आमदार मंगेश चव्हाण ऑन एकनाथ खडसे
एकनाथ खडसेच्या जावयांना अडकवण्याचे षडयंत्र असेल तर भारतीय जनता पार्टी त्यांच्यासोबत उभी राहील
त्यांचा जावई जर आयासबाज असेल तर आपल ते भावड लोकांचं ते खवड हे बोलणं त्यांनी सोडावं
त्यांचा हा नियमित ठरलेला उपक्रम असेल सोमवारी कुठे जायचंय मंगळवारी कुठे जायचंय कुठल्या बारची उधारी बाकी आहे त्यानेच टिप दिली असावी.
कुछ दिन रुको पिक्चर अभी बाकी है
एवढे व्हिडिओ समोर आले एकनाथ खडसे यांच्या जावयाचे सर्व कारणामे बघत आहात आता किती पुरावे द्यायचे एवढा निर्लजचे माणूस मी कधी बघितलं नाही
दूध संघात अपहार केला १३७ कोटीची नोटीस आली आता स्वतः त्यांचे वडील येतील का अरे राजा असं काही करू नको रे .मला नाही आवरु आणि मी कशाला घाबरू अशी एकनाथ खडसे ह्याची परिस्थिती झाली आहे.
रोहिणी खडसे यांची पती प्रांजल खडसे यांच्यासोबत महाराष्ट्राचा सर्वात मोठा बुकी हा सापडला आहे
त्या बुकी सोबत खडसे परिवाराचे मोठे पैसेही असतील
आणखी काही पुरावे लॅब चे रिपोर्ट आल्यानंतर मिळतील..
बाईट _मंगेश चव्हाण ( आमदार चाळीसगाव भाजपा)
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 28, 2025 08:47:13Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली इलाके के करोहा गांव में दबंगों ने महिलाओं की लाठी डंडे से पिटाई कर दी । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हाथ में डंडा लिए दबंग महिलाओं की पिटाई करते नजर आ रहे हैं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 28, 2025 08:47:05Mathura, Uttar Pradesh:
मथुराः सीह गांव में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी: ग्रामीणों ने
गोवर्धन-बरसाना मार्ग किया जाम, प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश
मथुरा के गोवर्धन तहसील के सीह गांव में अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह घटना गोवर्धन-बरसाना मार्ग पर स्थित सीह गांव के चौराहे पर बने अंबेडकर पार्क में हुई।
बीती रात 27 जुलाई 2025 को अज्ञात शरारती तत्वों ने प्रतिमा का हाथ और उंगली तोड़ दी। इस घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण अंबेडकर पार्क में जमा हो गए हैं। अपने गुस्से का इजहार करते हुए उन्होंने गोवर्धन-बरसाना मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है।
ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले इन शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घटना स्थल पर अभी तक कोई भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेने में देरी कर रहा है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शासन-प्रशासन कब इस घटना का संज्ञान लेता है और दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाता है।
यह घटना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का एक प्रयास प्रतीत होती है। इस पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है।
एसपी देहात-- सुरेश चंद्र रावत
0
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowJul 28, 2025 08:46:51Puri, Odisha:
ଓଡ଼ିଶାରେ ପଦ୍ମଭୂଷଣ ବୈଦ୍ୟ ଦେବେନ୍ଦ୍ର ତ୍ରିଗୁଣା
() ଆଜିଠାରୁ କଟକ ଶ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ବିଶ୍ୱବିଦ୍ୟାଳୟରେ କେନ୍ଦ୍ର ସରକାରଙ୍କ ଆୟୂଷ ମନ୍ତ୍ରାଳୟ ପକ୍ଷରୁ ଆୟୋଜିତ ହେବାକୁ ଯାଉଛି ଆୟୂର୍ବେଦ ଓ ଚରକ ସଂହିତା ଉପରେ ପର୍ଯ୍ୟବସିତ ୬ ଦିନିଆ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ। “ଚରକାୟନ” ରେ ଯୋଗ ଦେବାକୁ ଓଡ଼ିଶା ଆସିଛନ୍ତି ସର୍ବଭାରତୀୟ ଆୟୂର୍ବେଦ କଂଗ୍ରେସ ତଥା ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ଆୟୂର୍ବେଦ ବିଦ୍ୟାପୀଠର ସଭାପତି ପଦ୍ମଭୂଷଣ ବୈଦ୍ୟ ଦେବେନ୍ଦ୍ର ତ୍ରିଗୁଣା। ଗତକାଲି ବିଳମ୍ବିତ ରାତିରେ ପୁରୀ ଗସ୍ତରେ ଆସି ମହାପ୍ରଭୁ ଶ୍ରୀ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ କରି ସାନିଧ୍ୟ ଗ୍ରହଣ କରିଛନ୍ତି । ଏହି ଅବସରରେ ସେ ସମଗ୍ର ବିଶ୍ୱରେ ଏକ ନିରୋଗମୟ ସମାଜ ଗଠନ ସହ ଚଳିତ ଶତାବ୍ଦୀରେ ଯୋଗ ଭଳି ଆୟୂର୍ବେଦକୁ ମଧ୍ୟ ଉପଯୁକ୍ତ ମାନ୍ୟତା ମିଳିବ ବୋଲି ଆଶା ପ୍ରକଟ କରିଛନ୍ତି । ଆୟୁର୍ବେଦ ଦ୍ବାରା ମାନବ ସମାଜରୁ ସବୁ ପ୍ରକାର ରୋଗର ମୁଳୋତ୍ପାଟନ ହୋଇଥାଏ ବୋଲି ବାର୍ତ୍ତା ଦେଇଛନ୍ତି ।
ବାଇଟ୍- ପଦ୍ମଭୂଷଣ ଦେବେନ୍ଦ୍ର ତ୍ରିଗୁଣା, ସଭାପତି, ସର୍ବଭାରତୀୟ ଆୟୂର୍ବେଦ କଂଗ୍ରେସ ଓ ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ଆୟୂର୍ବେଦ ବିଦ୍ୟାପୀଠ
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 28, 2025 08:46:44Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
NOTE- 2C INPUT
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संचालित निशुल्क शव वाहन धूल और पानी खाते हुए नजर आ रहे हैं और लोग वहीं प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्से में हाथ ठेले रिक्शा से शव ले जाते नजर आ रहे हैं बता दे की इंतजार है तो उन्हें हरी झंडी दिखाने का है.. रहवासियों ने बताया कि करीब 4 महीने से यहीं पर इसी स्थिति में यह वहां पड़े हुए हैं और हम यदि कोई समस्या होती है तो पैसे देकर शव वाहन बुलाते हैं.. भाजपा सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है जिसको मार्च में कैबिनेट में लेकर आए थे उसके बाद करीब 4 महीने से यह धूल खा रही है विभाग मुख्यमंत्री की मंशा पर पलीता लगा रहा है...
WT..121...रहवासी और गार्ड
0
Report