Back
Jalore: भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा रैली
Jalore, Rajasthan
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जालोर में भाजपा ने भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा रैली निकाली। यह रैली मलकेश्वर मठ से शुरू होकर शहर के मुख्य रास्तों से गुजरी। रैली का स्वागत लोगों ने जगह-जगह किया। रेल्वे स्टेशन पर बने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस रैली में विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद लुंबाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष जसराज पुरोहित, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी और कई भाजपा कार्यकर्ता और शहरवासी शामिल हुए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 16, 2025 09:01:31Rohtak, Haryana:
हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने काला पीलिया के साथ-साथ हैपेटाइटिस-बी के वायरस से बचाव के लिए अब प्रदेश के तमाम सरकारी डॉक्टर्स व हेल्थ कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है क्योंकि मरीजो का इलाज करते करते खुद संक्रमित हो जाते है इसलिए केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि अब सभी को बचाओ के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य सुरु किया है व पहले चरण में हैपेटाइटिस-बी की जांच व दवाएं व वैक्सीन लगाने का कार्य प्रदेश के मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर पीजीआईएमएस के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में शुरू कर दिया है मॉड्यूलर ट्रीटमेंट सेंटर व गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष सीनियर प्रोफेसर डॉ. प्रवीण मल्होत्रा की देखरेख में पीजीआई में वैक्सीन लगना सुरु हो चुकी है यहां से प्रदेश के सभी सिविल अस्पतालों में भी इसकी सुविधा पहुंचाई जा रही है
बाईट -डॉ प्रवीण मल्होत्रा पीजीआई रोहतक
वीओ -2-देश में काला पीलिया से बचने के लिए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगने सुरु हो गए है प्रदेश का रीजनल सेंटर रोहतक पीजीआई में भी टीके लगने सुरु हो चुके है पीजीआई में 8000 से अधिक डॉक्टर्स व स्टाफ को लगाए जा रहे है साथ ही देश मे तमाम डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से टीकाकरण लगाया जा रहा है काला पीलिया (हेपेटाइटिस बी) से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम मौजूद हैं, और स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से टीकाकरण की सलाह दी गई थी
वही पीजीआई की स्टाफ ने बताया कि उन्होंने अभी अभी वैक्सीन लगवाई है इस से कोई दिक्कत नही होती बल्कि सभी हेल्थकेयर वर्कर्स को ये लगवानी है ताकि मरीजो की गंभीर बीमारियों से हेल्थकेयर वर्कर्स को दिक्कत ना हो इसलिए सरकार ने डॉक्टर्स व सभी के लिए निशुल्क वैक्सीन लगवाने का फैसला सही लिया है
बाईट -स्टाफ नर्स पीजीआई रोहतक
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 16, 2025 09:01:14Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। बरेली में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, सीलिंग की जमीन पर बनाई गई अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर, नोटिस के बाद की गई कार्रवाई, नवाबगंज थाना क्षेत्र के बिहार नगला में की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,
0
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 16, 2025 09:01:01Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग-पत्नी को चाकू मारकर किया घायल
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर ---झालू के मोहल्ला इस्लामाबाद में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जबकि आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
वीओ -- ग्राम उमरी निवासी शबाना की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व कस्बा झालू के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी लियाकत पुत्र हबीब से हुई थी। विवाह के बाद से ही दंपती के बीच घरेलू कलह बना रहता था। परिजनों के अनुसार लियाकत कोई कार्य नहीं करता था, जिस कारण परिवार में अक्सर विवाद होता था। कुछ समय पूर्व परिजनों ने उसे ई-रिक्शा भी लेकर दिया था, लेकिन इसके बावजूद वह काम पर नहीं जाता था। लियाकत की मां शमशीदा साप्ताहिक बाजार में सामान लेने गई थीं, उसी दौरान घर में लियाकत और उसकी पत्नी शबाना के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि लियाकत ने गुस्से में आकर शबाना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शबाना किसी तरह खुद को संभालते हुए छत पर पहुंची और मदद के लिए चीखना शुरू कर दिया। महिला की चीख सुनकर पास-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लियाकत वहां से फरार हो चुका था। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए झालू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि शबाना नौ माह की गर्भवती है, जिससे उसकी हालत को लेकर चिकित्सक गंभीरता से उपचार में जुटे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भागे आरोपी की तलाश की जा रही है।
बाइट --रहीश घायल का पिता
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 16, 2025 09:00:42Kota, Rajasthan:
विद्यालय के सामने अराजकता का अड्डा,दुर्गंध से परेशान विद्यालय बच्चे सहित स्टाफ,
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी नगर के हृदय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,जहां ज्ञान का दीप जलाया जाता है, वहां आज अराजकता की स्याही पोती जा रही है। विद्यालय के ठीक सामने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर विद्यालय के सामने शौच कर रहे है जिससे वहां दुर्गंध फैली रहती है, और मासूम छात्राओं को उस रास्ते से रोज़ गुजरना पड़ता है। जिससे शिक्षक और छात्राएं दोनों मानसिक रूप से परेशान हैं। जबकि विद्यालय से कुछ दूरी पर ही नगर पालिका द्वारा आधुनिक शौचालय बनाया हुआ, जिसका उपयोग ना करके लोग विद्यालय के सामने मल मूत्र का त्याग कर रहे है,विद्यालय प्रधानाचार्य ने इस समस्या को लेकर कई बार पालिका प्रशासन को अवगत करवा दिया है परन्तु आज तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है,
बाइट - विनोद शर्मा एवं सीमा गुप्ता अध्यापक
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 16, 2025 09:00:22Patna, Bihar:
केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मोतिहारी मे एक सभा में कहा कि इस बार चुनावी महाभारत है और इस महाभारत में दुर्योधन का नाश करना है, महागठबंधन के कार्यकर्ताओ को लाठी से मार कर भागना है जिस प्रकार सांप को दूध पिलाते हैं और बाद मे लाठी से मारते है उसी तरह महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव के समय बूथ पर दिखे तो लाठी से मारकर भगाना है... इस बयान के बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई है
राजद प्रवक्ता आजाद अहमद ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से भाजपा के नफरती बोल वाले नेताओं के तरह है भाजपा के नेता जिस तरह से भाषा का इस्तेमाल करते हैं, यह माहौल खराब करने के लिए भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. सभ्य समाज में काम करने वाला नेतृत्व इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. रामनाथ ठाकुर जी आप तो भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के पुत्र हैं लेकिन आपकी भाषा और आपकी बोली स्पष्ट रूप से कौन सामाजिक तत्वों की तरह निकल रही है जिन सामाजिक तत्वों ने जननायक को कर्पूरी ठाकुर जी के प्रति नफरती भाषा बोलने का काम किया था. जननायक जी को किस तरह से संबोधित किया था और किस तरह से उनको लाठी मारने की बात की जाती थी उसी तरह के भाषा आप बोलकर के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लाठी डंडे के सहारे चलाना चाहते हैं. लोकतंत्र स्पष्ट रूप से विचारों से चलता है
बाईट : एजाज अहमद, प्रवक्ता,आरजेडी
वही बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर जी ने मोतिहारी की सभा में जो कहा है उसका अर्थ यह समझना चाहिए बिहार के बर्बादी के कगार पर ले गए महागठबंधन वालो को किसी तरह से कोई भी सपोर्ट नहीं कर रहा है. लाठी और सांप को मार कर भागने का अर्थ यह है कि उन्हें किसी तरह की तवज्जो नहीं दी जा रही है क्योंकि उन लोगों ने बिहार को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया
बाईट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
वहीं जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्वस्थ लोकतंत्र की पहली शर्त है और मुझे लगता है कि अपने भावों और विचारों की अभिव्यक्ति की प्रयतेक व्यक्ति की अपनी सैली है. 2025 का चुनाव वाकई महाभारत से काम नहीं है क्योंकि हमारे विपक्ष में जो एलाइंस है उस एलायेंस का सीधा मतलब है बिहार में जंगल राज की पुनः वापसी 1990 से 2005 तक बिहार ने उस गठबंधन के दंस को होता है वह अपने मूल स्वरूप में ही है चाहे लाख चोला बदल ले ईनके कार्यकर्त्ताओ करता उड़नता यह सब कुछ पुराने ठरे पर ही है बिहार के लोगों को उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है
बाइट : नवल शर्मा, प्रवक्ता जदयू
वही बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि रामनाथ ठाकुर जी ने ठीक ही कहा है यह चुनाव महाभारत है और महाभारत में कौरवों का सर्वनाश होता है और इस महाभारत में भी कौरवों का सर्वनाश होगा. कौरव के कृतित्व को धृतराष्ट्र टुकुर-टुकुर देख रहे थे. इस बार भी अपराध भ्रष्टाचार लूट हत्या बलात्कार हो रहा है और धृतराष्ट्र की तरह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार टुकुर टुकुर देख रहे हैं ऐसी स्थिति में कौरव का नाश तय है और बिहारियों का विजय सुनिश्चित है
बाईट : राजेश राठौड़,प्रवक्ता,बिहार कांग्रेस
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 16, 2025 09:00:11Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर बिग ब्रेकिंग
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर.. अभनपुर के बिरोदा गांव में डबल मर्डर.. आदिवासी बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या.. घर में ही गला रेत कर की गई हत्या.. SP, ASP, CSP, TI समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद.. फोरेंसिक, डॉग स्क्वॉयड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर मौजूद.. मृतक दंपत्ति भूखन ध्रुव (62) और रूखमणी ध्रुव(60) की हत्या.. घर को सील कर पुलिस कर रही जांच.. अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला..
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर के करनपुर गांव में अनाज मंडी जाने वाली सड़क की दुर्दशा से ग्रामीण आक्रोशित हैं। पिछले 5-7 वर्षों से यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। मंगलवार को देर शाम ग्रामीणों ने मंडल अध्यक्ष और जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
सड़क पर जलभराव और आबादी वाले क्षेत्र में कीचड़ जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इससे संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय अधिकारियों को कई बार शिकायत करने और समाचार पत्रों में खबरें छपने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
14
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 16, 2025 08:42:36Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध
फतेहपुर में कांग्रेस की रैली और प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, विधायक हाकम अली के नेतृत्व में हो रही रैली
स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश निरस्त करने की मांग
स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध में आज कांग्रेस ने फतेहपुर में रैली निकाली और स्मार्ट मीटर का विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। स्थानीय विधायक हाकम अली और जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसके बाद में ज्ञापन सोपा। विधायक ने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को लूटने का काम कर रही है। मीटर लगाने के बाद सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी और जनता पर आर्थिक भार पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे और लगातार इसका विरोध करेंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का काम जनता को राहत देने का है लेकिन यह सरकार तो जनता को लूटने का काम कर रहीहै।
बाइट हाकम अली विधायक
10
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 16, 2025 08:42:25Kota, Rajasthan:
KOTA
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अनंतपुरा क्षेत्र का किया दौरा,
जलभराव से हुये नुकसान का लिया जायजा,
बारडा बस्ती में कॉलोनीवासियों का हुआ नुकसान का किया निरीक्षण,
जल बहाव से कई मकान हुई क्षतिग्रस्त, उचित मुआवजे का दिया भरोसा,
जिला आपदा नियंत्रण में उचित संसाधनों की हो व्यवस्था -ओम बिरला,
स्थिति से अवगत कराते समय DM पीयूष समारिया शहर SP अमृता दुहन रहे उपस्थित,
3
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 16, 2025 08:41:52Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- धारदार हथियार से हमला कर किसान की हत्या
ANCHOR- कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। खेत में घायल अवस्था में मिले किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
VO- मंझनपुर थाना क्षेत्र के भेलखा गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव के रहने वाले 55 वर्षीय किसान प्रेमचंद्र बीती रात खाना खाकर अपने खेत में पानी देने के लिए ट्यूबवेल गए थे। सुबह गांव के ही देवसरन खेत में पानी लगवाने पहुंचे, तो प्रेमचंद्र खून से लथपथ जमीन पर तड़पते हुए मिले। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया था। देवसरन ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल प्रेमचंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही प्रेमचंद्र ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजन शव लेकर मंझनपुर थाने पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह क्या है, यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। खेत में हुई इस सनसनीखेज हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
BYTE- रमेश चन्द्र, पूर्व प्रधान
0
Share
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
FollowJul 16, 2025 08:41:41Pune, Maharashtra:
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar
Location : Maval
File name :1607ZT_MAVAL_CHANGUR_BABA
Total files : 04
Headline : उत्तर प्रदेश मधील छांगुर बाबाची लोणावळ्यात जमीन
जमिनीची खोटी कागदपत्रे तयार करून छांगुर बाबाने केला लोणावळ्यातील जमिनीचा व्यवहार
Anchor:
उत्तर प्रदेश येथील एका ढोंगी बाबाने लोणावळा येथे बेकायदेशीर जमीन खरेदी केल्याचं उघड झाले असून, अवैध धर्मांतराच्या गंभीर आरोपांखाली छांगुर बाबा
सध्या अटकेत असून छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन असं त्याचे नाव आहे. आत्तापर्यंत त्याने 100 कोटींची माया जमवली आहे. त्यापैकी 16 कोटी रुपयांची जमीन लोणावळ्यातील कुणेनामा या गावात सर्व्हे नंबर 40 गट नंबर 1आणि दोन अशी खरेदी केल्याचं उघड झाले आहे. मात्र समोर आलेले जमिनीचे सर्व कागदपत्रे खोटी असल्याचे जमिनीचे मालक असलेल्या शेतकऱ्यांनी सांगितले आहे. या छांगुर बाबाला विदेशातून पैसे येत असल्याचं एटीएस च्या तपासात उघड झाले असून आत्तापर्यंत शेकडो हिंदूंना धर्मपरिवर्तनाच्या बंधनात अडकवल्याचा आरोप छांगुर बाबा वर करण्यात आलाय. लोणावळ्यात हा बाबा येथे मोठा आश्रम उभारणार होता मात्र त्यापूर्वी एटीएस च्या कारवाईत या बाबाला ताब्यात घेण्यात आले..या प्रकरणाची चौकशी सुरू असून एक धक्कादायक बाब समोर आली आहे लोणावळ्यातील कुणेनामा येथे या जमिनीचा वाद असून छांगुर बाबाने येथील जमीन शेतकऱ्यांना विश्वासात न घेता 9 ऑगस्ट 2023 ला खरेदी केली आहे असा आरोप शेतकरी मारुती साठे, कांताबाई तावरे आणि सुंदराबाई इंदुलकर या शेतकऱ्यांच्या वकिलाने केलाय तसेच याबाबत लवकरच छांगुर बाबा तसेच जमीन खरेदी विक्री करणाऱ्या विरोधात कायदेशीर कारवाई करणार असल्याचं शेतकरी सुनील तावरे यांनी सांगितलं. तर या खोट्या जमीनीच्या कागदपत्रे खरेदी बाबत शेतकरी जिल्हाधिकारी, गृहमंत्री यांच्याकडे तक्रार दाखल करणार आहेत.
Wkt : Chaitralli (file.no.02)
बाईट : सुनील तावरे, शेतकरी (file no.03)
बाईट : मृदुला वर्तक, वकील (file no.04)
4
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 16, 2025 08:41:26Sirsa, Haryana:
एंकर रीड हिसार में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की छात्रों द्वारा हत्या करने के मामले को लेकर अब मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है आज हरियाणा के सभी जिलों में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा एक दिन की स्कूल बंद कर हड़ताल रखी गई सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। सभी सदस्यों ने सिरसा के नायब तहसीलदार को सीएम नायब सिंह सैनी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने हरियाणा में स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाने की हरियाणा सरकार से मांग की है।
वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों रणजीत कंबोज कृष्ण कुमार राम किशन ने बताया कि पिछले काफी समय से प्राइवेट स्कूल के संचालकों और टीचरों के साथ अभद्र व्यवहार और जानलेवा की घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में चाकू और बंदूकों का प्रयोग आम होता जा रहा है जिससे प्रदेश के टीचर भय के वातावरण में कार्य करने को मजबूर हो रहे हैं उन्होंने कहा कि इस भय के कारण टीचर ने तो विद्यार्थियों में अनुशासन की प्रवृत्ति विकसित कर पा रहे हैं और न ही उनके भीतर नैतिक मूल्यों का निर्माण कर पा रहे हैं उन्होंने कहा कि हिसार जिले में एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमें जगबीर पानू नमक टीचर की उनके ही स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हत्या कर दी गई यह घटना ने केवल पूरे शिक्षण मंडल को आश्चर्यचकित करने पर मजबूर कर दिया है। सदस्यों ने हरियाणा सरकार से हरियाणा में स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग भी की है। इसके साथ ही मृतक जगबीर पानू को शहीद का दर्जा दिया जाए उसके परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।
बाइट रणजीत कंबोज , सदस्य , हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन।
बाइट राम कुमार , सदस्य , हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन।
बाइट कृष्ण कुमार , सदस्य , हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन।
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 16, 2025 08:41:04Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड के छिंगापुरा गांव में सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने गोवंश को टक्कर मार दी, जिसमे 3 गोवंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही 2 बुरी तरह जख्मी हो गई। गौ रक्षक टीम गोवंश को हाइवे से हटाया एवं घायल गोवंश का डॉ समरवीर परमार व डॉ मनोज बघेल द्वारा उपचार करवाया गया।
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 16, 2025 08:40:57Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के बरौनी प्रखंड अंतर्गत नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) वजाहत अली फारूखी को काम में लापरवाही और गलत सूचना देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार के आवेदन पर रिफाइनरी थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर की गई जांच में वजाहत अली को दोषी पाया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी चैनल पर गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित गलत जानकारी साझा की और कार्य में निर्धारित प्रक्रिया के विपरीत व्यवहार किया। इसके बाद जिला समाहरणालय कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीएलओ के निलंबन और प्राथमिकी की पुष्टि की गई। हालांकि निलंबन के बाद वजाहत अली फारूखी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है।क्योंकि उन्होंने मीडिया में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई थी। फारूखी के अनुसार, उन्हें लगातार एक महिला कर्मचारी द्वारा फोन कर जल्दी-जल्दी फॉर्म अपलोड करने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा, 'हम चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार डोर-टू-डोर काम कर रहे थे, लेकिन ऑफिस से कहा जा रहा था कि घर-घर न जाकर खुद से ही फॉर्म भरिए और सबमिट कर दीजिए.'वजाहत अली ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मीडिया में बीडीओ और एसडीओ को शो-कॉज किए जाने की बात कही थी।जिसके बाद अधिकारियों को बचाने के लिए उन पर झूठा केस लाद दिया गया। उन्होंने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। जिसमें कथित तौर पर बरौनी ब्लॉक से एक महिला कर्मचारी उन्हें दबाव बनाकर काम करने के लिए कह रही है। अभी तक वजाहत अली को औपचारिक रूप से निलंबन की सूचना नहीं दी गई है, और 14 जुलाई तक वह ड्यूटी पर थे. उन्होंने दावा किया कि अब तक 1400 में से 1000 मतदाता फॉर्म उन्होंने भरे और जमा किए हैं।
जांच रिपोर्ट के बाद मटिहानी विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता बेगूसराय को आदेश दिया गया है। कि नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में अब तक जमा किए गए सभी फॉर्म की दोबारा जांच की जाए। इस मामले में रिफाइनरी थाना अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि बरौनी बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। हालांकि इसको लेकर बीएलओ ने जिला प्रशासन से गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से एक महिला अधिकारी बनकर फोन किया और उसमें कहा जा रहा है कि घर में बैठकर ही फॉर्म भरकर फिलप करें। वही संबंध में लोगों का कहना है कि जिस तरीके से BLO पर कार्रवाई की गई है वह सरासर गलत है। उन्होंने यह भी बताया है कि अधिकारी दबाव देकर BLO से काम कराया जा रहा है और कह रहे हैं कि घर में ही रहकर फॉर्म फिल्लूप कर दीजिए।
बाइट बजाहत आली फारूकी
बाइट मोहम्मद शाकिर
0
Share
Report
HKHIMANSHU KUSHWAH
FollowJul 16, 2025 08:40:49Sasni, Uttar Pradesh:
सासनी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को केशव किरन स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है
0
Share
Report