Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

हरियाणा में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या: क्या है असली कारण?

VKVIJAY KUMAR
Jul 16, 2025 08:41:26
Sirsa, Haryana
एंकर रीड हिसार में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की छात्रों द्वारा हत्या करने के मामले को लेकर अब मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है आज हरियाणा के सभी जिलों में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा एक दिन की स्कूल बंद कर हड़ताल रखी गई सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। सभी सदस्यों ने सिरसा के नायब तहसीलदार को सीएम नायब सिंह सैनी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने हरियाणा में स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाने की हरियाणा सरकार से मांग की है। वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों रणजीत कंबोज कृष्ण कुमार राम किशन ने बताया कि पिछले काफी समय से प्राइवेट स्कूल के संचालकों और टीचरों के साथ अभद्र व्यवहार और जानलेवा की घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में चाकू और बंदूकों का प्रयोग आम होता जा रहा है जिससे प्रदेश के टीचर भय के वातावरण में कार्य करने को मजबूर हो रहे हैं उन्होंने कहा कि इस भय के कारण टीचर ने तो विद्यार्थियों में अनुशासन की प्रवृत्ति विकसित कर पा रहे हैं और न ही उनके भीतर नैतिक मूल्यों का निर्माण कर पा रहे हैं उन्होंने कहा कि हिसार जिले में एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमें जगबीर पानू नमक टीचर की उनके ही स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हत्या कर दी गई यह घटना ने केवल पूरे शिक्षण मंडल को आश्चर्यचकित करने पर मजबूर कर दिया है। सदस्यों ने हरियाणा सरकार से हरियाणा में स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग भी की है। इसके साथ ही मृतक जगबीर पानू को शहीद का दर्जा दिया जाए उसके परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। बाइट रणजीत कंबोज , सदस्य , हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन। बाइट राम कुमार , सदस्य , हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन। बाइट कृष्ण कुमार , सदस्य , हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन।
10
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top