Back
सरमथुरा में अज्ञात वाहन ने गोवंश को मारा, 3 की मौत!
BSBhanu Sharma
FollowJul 16, 2025 08:41:04
Dholpur, Rajasthan
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड के छिंगापुरा गांव में सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने गोवंश को टक्कर मार दी, जिसमे 3 गोवंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही 2 बुरी तरह जख्मी हो गई। गौ रक्षक टीम गोवंश को हाइवे से हटाया एवं घायल गोवंश का डॉ समरवीर परमार व डॉ मनोज बघेल द्वारा उपचार करवाया गया।
8
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कस्बे के पंचशील अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत के बाद बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, महिला को इलाज के लिए पंचशील अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने उन्हें मरीज की स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी. जब परिजन अंदर गए, तो उन्हें पता चला कि महिला की मौत हो चुकी थी.
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर मौत की बात छिपाकर महिला को रेफर करने की तैयारी में थे, ताकि अपनी लापरवाही पर पर्दा डाल सकें. महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
3
Share
Report
Colonelganj, Uttar Pradesh:
करनैलगंज क्षेत्र के हीरापुर कमियर के नारायणपुर माझा गांव के निवासी प्रदीप कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ सिंह जिनकी सुबह खेत में शौच के दौरान सर्पदंश के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई, जिसके बाद पूरे परिवार में मातम मच गयाा। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
3
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
अवैध निर्माण का विरोध करने पर एक ही परिवार के चार लोगों को पीटा,
गोंडा। अवैध निर्माण का विरोध करने पर एक ही परिवार के चार लोगों को लाठी डंडा से मार पीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बाल पुर जाट गांव के निवासी सिया राम ने बताया कि उस की जमीन पर उमेश गोस्वामी सहित चार लोग जबरन अवैध निर्माण करा रहे थे। जिस का विरोध करने पर 32 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी जागेश कृष्णा देवी पत्नी रमेश मोहिनी पुत्री रमेश और सबर देंई को पीटा
0
Share
Report
Hulasganj, Bihar:
बज्रपात से मजदूर की हुई मौत
हुलास गंज थाना अंतर्गत वलीपुर मौजा के बधार में खेत में काम कर रहे मजदूर की मौके पर मौत हो गई।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार के दस बजे के आसपास हल्की बुंदा बांदी के क्रम में बज्रपात के चपेट में खेत में काम कर रहे दुर्गापुर निवासी पचपन वर्षीय विनोद मांझी आ गया जिससे खेत में ही मौत हो गई।अगले बगल के खेत में काम कर रहे लोगों ने तुरंत उसे खेत से बाहर निकाला।तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
छेड़ छाड़ से तंग आ कर युवती ने लगा लिया फांसी
गोंडा। कटरा थाना क्षेत्र के छूटी पुर देवापसिंया ग्राम में जनक राज की 17 वर्षीय पुत्री निशा ने बुधवार के दिन घर के दूसरी मंजिल में बने कमरे में जा कर छत से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया। मृतका निशा को गांव के दूसरे समुदाय के कुछ लोगो ने जबरन छेड़ छाड़ किया था। जिस का विरोध करने पर मृतका निशा को मारा पीटा था। जिस से क्षुब्द हो कर फांसी लगा लिया। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया।।मौके पर सीओ सहित भारी पुलिस बल पहुंच गई।
8
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 16, 2025 14:37:49Chhattisgarh:
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत कुख्यात गौ-तस्कर महताब खान को 70 किमी के पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया। महताब अपने साथियों के साथ बोलेरो वाहन में 5 गौ-वंश को क्रूरतापूर्वक झारखंड ले जा रहा था। पीछा करने के दौरान तस्करों ने एक घर को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने वाहन और गौ-वंश (कुल कीमत 2.5 लाख) जप्त किए। महताब के साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ थाना लोदाम में छ.ग. कृषि पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
9
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 16, 2025 14:37:34Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi
Reporter :-... Assignment
Informer :-...Mahesh Sharma.....
Mo. 8107977978
maheshS92719670
बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
एंकर- जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने ज़ोन-12 और ज़ोन-13 में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 15 बीघा भूमि पर बनाई जा रही चार नवीन अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया,,,, जोन-13 के नायला बांध के पास करीब 3 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण किए जा रहे थे,,,,, सूचना मिलने पर प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन और श्रमिकों की मदद से कॉलोनी को जमींदोज कर दिया,,,, इसी प्रकार जोन-12 में सीकर रोड स्थित तीन कॉलोनियां "आनंद लोक" (3 बीघा), "आनंद लोक द्वितीय" (4 बीघा), "श्री श्याम ग्रीन सिटी" (5 बीघा, ग्राम बिहारीपुरा) भी बिना भू-रूपांतरण और अनुमति के विकसित की जा रही थीं,,,,, इन्हें भी ध्वस्त कर दिया गया,,,,, ये कार्रवाई प्रवर्तन विभाग की निगरानी में राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर की गई,,,,, जेडीए प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2024 में 383 और वर्ष 2025 में अब तक 228 और अभी तक कुल 611 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है,,,,,
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 16, 2025 14:37:24Gaya, Bihar:
नदी के तेज बहाव में डूबने से 30 वर्षीय युवक की हुई मौत,मौत के बाद युवक के शव को स्थानीय लोगों ने किया बरामद, शव मिलने के बाद घर मे मचा कोहराम, मृतक युवक की पहचान शिवनंदन मांझी के पुत्र संतोष माँझी के रूप में किया गया,
गया जिले के बाँके बाजार प्रखंड के टंडवा गाँव के रहनेवाले शिवनंदन माँझी के 30 वर्षीय पुत्र संतोष माँझी का नदी में डूब जाने से मौत हो गई। नदी में डूबने की सूचना पर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बरामद किया गया। वंही इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया और आस पास के कई गाँव के लोगो की भीड़ उमड़ गई। वंही इस घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ स्थानीय पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वंही इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 16, 2025 14:37:13Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में वज्रपात से एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि एक मवेशी की मौत हो गई।घटना के बाद ग्रामीण आनन फानन में घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।मृतक की पहचान लोदीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अधीक यादव के रूप में की गई।परिजनों ने कहा कि किसान मवेशी चराने गांव के दक्षिण दिशा स्थित आहार के तरफ गई थे।इसी बीच तेज बारिश और वज्रपात से किसान और के मवेशी की मौत हो गई।
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 16, 2025 14:37:04Munger, Bihar:
मुंगेर:जिले में बिते चार दिनाें से लगातार बरिश होने के कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर जलजमान की स्थिती बनी है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर जलजमाव और किचड़ के बीच लाेग आवागमन कर रहे हैं। वही श्री कृष्ण सेतु पथ पर टिका रामपुर गांव के समीप अत्यधिक बारिश पड़ने के कारण सड़क किनारे पानी के बहाव से मिट्टी कट गया गहै। जिसके कारणअब सड़क ही कटने की संभावना है। एनएचएआई विभाग की नजर नहीं पड़ने के कारण सड़क किनारे मिट्टी कटने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी हुई है। बुधवार करीब दो बजे स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी कट जाने के कारण बारिश का पानी सीधे गांव में प्रवेश कर रही है। जिस कारण गांव की गलियों में लगभग दो फुट से अधिक पानी जमा रहा है । पानी निकासी नहीं रहने के कारण घरों के आगे पानी जमे रहने से ग्रामीण सहित स्कूली बच्चों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया की महुली पंचायत के आदर्श ग्राम पंचायत टिका रामपुर वार्ड 7 मे सड़क से पानी बहकर गांव की ओर रुख कर रही है। जिस कारण इस गांव के कई गलियों में बाढ़ जैसी हालात बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना हुआ कि जलजमाव के कारण काफी परेशनी हो रही है।
बाइट : ग्रामीण
बाइट : ग्रामीण
0
Share
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowJul 16, 2025 14:36:36Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
ब्रेकिंग
सरायपाली के बैतारी गांव में फैला डायरिया।
लगभग 6 दिन में 54-55 मरीज सामने आए है।
पिछले 6 दिनों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया जा रहा रहा कैंप।
24 घंटे कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद।
पानी का सेम्पल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
CMHO, SDM, BMO, जनपद CEO सहित स्वास्थ्य अमला मौक़े पर पहुंचा।
अब तक 39 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
15 मरीजों का इलाज जारी है।
घर - घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 16, 2025 14:36:25Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट महिला का पर्स और कान के सोने के टॉप्स लेकर आरोपी फरार,सरकारी अस्पताल से महिला के पीछे लगा था एक युवक,महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर दिया वारदात को अंजाम,,नशीले पदार्थ को सुंघाने के बाद बुजुर्ग महिला हुई बेहोश,महिला ने श्रीमाधोपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज,मुख्य बाजार रेलवे स्टेशन रोड़ का है मामला
एंकरःसीकर जिले के श्रीमाधोपुर के मुख्य बाजार रेलवे स्टेशन रोड पर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, महिला सरकारी अस्पताल से घर लौट रही थी, तभी एक युवक उसके पीछे लग गया। मौका मिलते ही आरोपी ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी महिला का पर्स और कानों के सोने के टॉप्स लेकर फरार हो गया। होश में आने के बाद महिला ने श्रीमाधोपुर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह वारदात दिनदहाड़े बाजार क्षेत्र में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सीसीटीवी फुटेज में भी पूरी वारदात कैद हुई है।
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 16, 2025 14:36:090
Share
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 16, 2025 14:35:57Raipur, Chhattisgarh:
भारतमाला परियोजना में मुआवजा राशि घोटाले में 6 लोग गिरफ्तार
आरोपियों में 2 सरकारी कर्मचारी भी
आपराधिक षडयंत्र कर वर्ष 2020 से 2024 में भारतमाला परियोजना रायपुर विशाखापट्टनम प्रस्तावित इकॉनामिक कॉरीडोर के भू-अर्जन प्रकरण में शासन द्वारा अर्जित भूमि को फिर से शासन को बेचने का मामला
आरोपियों ने मुआबजा देने, भूमि स्वामी के बदले किसी अन्य को मुआवजा देने एवं निजी भूमि के गलत मुआवजा तथा उसके टुकड़े कर तपखण्डों में विभाजित कर मुआवजा राशि हड़प कर शासन के साथ छल करते हुए धोखाधड़ी कर करोड़ों रूपये की आर्थिक हानि कारित करने के आरोप में FIR दर्ज
आज जल संसाधन विभाग में पदस्थ गोपाल राम वर्मा और नरेन्द्र कुमार नायक भी गिरफ्तार
4 अन्य आरोपियों के नाम खेमराज कोसले, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू और कुंदन बघेल है
आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया
आरोपियों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खाता विभाजन प्रकिया और अन्य राजस्व प्रक्रियाओं में फर्जीवाड़ा किया था
आरोपियों ने किसानों से उसकी एवज में भारी मात्रा में कमीशन लिया गया था
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 16, 2025 14:35:50Kanpur, Uttar Pradesh:
नोट- मृतक किशोरी के पिता की बाइट को ब्लर किया जाना आवश्यक है... क्योंकि छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया गया है।
एंकर- खबर गोंडा से है जहां कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी द्वारा घर में फांसी लगाकर जान दिए जाने का मामला सामने आया है। 14 वर्षीय किशोरी के साथ तीन दिन पहले ही गांव के कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने मारपीट किया था और किशोरी को खेत में खींचने का प्रयास भी किया गया था। मृतक किशोरी के परिवार के लोगों ने खेत में खींचने के प्रयास और मारपीट को लेकर के कटरा बाजार थाने में तहरीर दिया था लेकिन कटरा बाजार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। 14 वर्षीय मृतक किशोरी के आज दोबारा जब मारपीट की घटना हुई तो नाराज होकर के किशोरी ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर के जान दे दी है। सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय,कटरा बाजार थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच करके मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं आगे की जांच में कटरा बाजार थाने की पुलिस जुटी हुई है। मृतक किशोरी के पिता की तहरीर पर कटरा बाजार थाने की पुलिस ने विशेष समुदाय के शकील उर्फ गोंगे और उनके परिवार के समसुद्दीन, कमलू,छोटकऊ और सलामुद्दीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में कटरा बाजार थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक किशोरी के पिता ने बताया कि गांव की रहने वाली एक व्यक्ति की भैंस मेरे घर की तरफ आ गई थी तो मेरी बेटी उसको लेकर के देने गई थी। उसको गाली देकर के मारना पीटना शुरू कर दिया था। जब हम लोग चौकी पर जाने लगे तो रास्ते में भी हम लोगों के साथ मारपीट किया है। मैं थाने पर गया तो वहां पर थाना अध्यक्ष ने तहरीर बदलवा दिया और दूसरी तहरीर उन्होंने ले लिया। तो हमने कहा कि जो मामला है उसे पर आप क्यों नहीं सुन रहे हैं। आज सुबह मेरी बेटी खाना बना करके आ रही थी तो इन लोगों ने उसका हाथ पकड़ कर के घर के अंदर खींच ले गए। और दुष्कर्म की धमकी देकर कहने लगे कि आप कुछ नहीं कर पाओगे। लोगों ने कहा कि तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे हम तुमको कट करके खा लेंगे इसके बाद मेरी बेटी घर आई और उसने जाकर के छत पर फांसी के फंदे से लटक करके अपनी जान दे दी है।
बाइट- पीड़ित पिता।
Visual
1
Share
Report