Back
रामनाथ ठाकुर का विवादास्पद बयान: महागठबंधन के खिलाफ लाठी से मारने की बात!
SKSundram Kumar
FollowJul 16, 2025 09:00:22
Patna, Bihar
केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मोतिहारी मे एक सभा में कहा कि इस बार चुनावी महाभारत है और इस महाभारत में दुर्योधन का नाश करना है, महागठबंधन के कार्यकर्ताओ को लाठी से मार कर भागना है जिस प्रकार सांप को दूध पिलाते हैं और बाद मे लाठी से मारते है उसी तरह महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव के समय बूथ पर दिखे तो लाठी से मारकर भगाना है... इस बयान के बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई है
राजद प्रवक्ता आजाद अहमद ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से भाजपा के नफरती बोल वाले नेताओं के तरह है भाजपा के नेता जिस तरह से भाषा का इस्तेमाल करते हैं, यह माहौल खराब करने के लिए भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. सभ्य समाज में काम करने वाला नेतृत्व इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. रामनाथ ठाकुर जी आप तो भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के पुत्र हैं लेकिन आपकी भाषा और आपकी बोली स्पष्ट रूप से कौन सामाजिक तत्वों की तरह निकल रही है जिन सामाजिक तत्वों ने जननायक को कर्पूरी ठाकुर जी के प्रति नफरती भाषा बोलने का काम किया था. जननायक जी को किस तरह से संबोधित किया था और किस तरह से उनको लाठी मारने की बात की जाती थी उसी तरह के भाषा आप बोलकर के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लाठी डंडे के सहारे चलाना चाहते हैं. लोकतंत्र स्पष्ट रूप से विचारों से चलता है
बाईट : एजाज अहमद, प्रवक्ता,आरजेडी
वही बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर जी ने मोतिहारी की सभा में जो कहा है उसका अर्थ यह समझना चाहिए बिहार के बर्बादी के कगार पर ले गए महागठबंधन वालो को किसी तरह से कोई भी सपोर्ट नहीं कर रहा है. लाठी और सांप को मार कर भागने का अर्थ यह है कि उन्हें किसी तरह की तवज्जो नहीं दी जा रही है क्योंकि उन लोगों ने बिहार को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया
बाईट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
वहीं जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्वस्थ लोकतंत्र की पहली शर्त है और मुझे लगता है कि अपने भावों और विचारों की अभिव्यक्ति की प्रयतेक व्यक्ति की अपनी सैली है. 2025 का चुनाव वाकई महाभारत से काम नहीं है क्योंकि हमारे विपक्ष में जो एलाइंस है उस एलायेंस का सीधा मतलब है बिहार में जंगल राज की पुनः वापसी 1990 से 2005 तक बिहार ने उस गठबंधन के दंस को होता है वह अपने मूल स्वरूप में ही है चाहे लाख चोला बदल ले ईनके कार्यकर्त्ताओ करता उड़नता यह सब कुछ पुराने ठरे पर ही है बिहार के लोगों को उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है
बाइट : नवल शर्मा, प्रवक्ता जदयू
वही बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि रामनाथ ठाकुर जी ने ठीक ही कहा है यह चुनाव महाभारत है और महाभारत में कौरवों का सर्वनाश होता है और इस महाभारत में भी कौरवों का सर्वनाश होगा. कौरव के कृतित्व को धृतराष्ट्र टुकुर-टुकुर देख रहे थे. इस बार भी अपराध भ्रष्टाचार लूट हत्या बलात्कार हो रहा है और धृतराष्ट्र की तरह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार टुकुर टुकुर देख रहे हैं ऐसी स्थिति में कौरव का नाश तय है और बिहारियों का विजय सुनिश्चित है
बाईट : राजेश राठौड़,प्रवक्ता,बिहार कांग्रेस
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement