Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

जालोर में मानसून के लिए प्रशासन सतर्क साथ ही नियंत्रण कक्ष हुए स्थापित

Jul 20, 2024 11:44:38
Jalore, Rajasthan

जालोर जिला प्रशासन मानसून को लेकर अलर्ट हो गया है। वहीं संभावित बाढ़ और अतिवृष्टि के लिए जिला और उपखंड स्तर पर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आपातकालीन स्थिति में सहायता और जानकारी के लिए आमजन इन नियंत्रण कक्षों से संपर्क कर सकते हैं। जिला आपातकालीन सेवा नियंत्रण कक्ष (ईओसी) का नंबर 02973-222216, हेल्पलाइन 02973-226426 और टोल फ्री 1077 है। जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष का नंबर 02973-222249 है। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने यह जानकारी दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Nov 16, 2025 09:03:28
Aligarh, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग अलीगढ़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कम्प, दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया, शिकायत के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 3 पर रोक कर की गई चेकिंग, आरपीएफ, जीआरपी, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, डॉग स्क्वाड व सिविल पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, शिकायत के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को ट्रेन से उतार कर की जा रही पूछताछ, ट्रेन के जनरल कोच में से उतारा गया एक संदिग्ध यात्री, चल रही पूछताछ, प्रारंभिक जाँच पड़ताल में संदिग्ध व्यक्ति से कुछ भी नहीं मिला है, उच्चाधिकारियों के अग्रिम आदेश तक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ है जारी, पूछताछ में संदिग्ध विभक्ति ने अपना नाम 35 वर्षीय सुशील सैनी पुत्र राजकुमार सैनी बताया, सुशील सैनी बिहार के ग्राम बिचखाना, थाना अरेर, पोस्ट जिला मधुबनी का है निवासी, शिकायत करने वाले व्यक्ति को भी दिल्ली में किया गया डिटेन, अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन का मामला।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 16, 2025 09:03:18
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:निमोनिया से बचाव एवं जागरूकता के लिये राजसमंद में सांस अभियान चलेगा. आगामी 28 फरवरी तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसमें संचालित करेगा ग्राम स्तर तक गतिविधियां. टैगलाइन रहेगी निमोनिया नही तो बचपन सही. अभियान के तहत जिले में 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की होगी स्क्रीनिंग. देश में 0 से 5 वर्ष से छोटे बच्चों में निमोनिया एवं उससे होने वाली जटिलता बच्चों में होने वाली मृत्यु का मुख्य कारण है. इसलिये बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिये आगामी 28 फरवरी तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सांस अभियान संचालित करेगा. चिकित्सा संस्थानों से लेकर ग्राम स्तर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी. चिकित्सक ने जानकारी दी कि आशाओं व एएनएम को ब्लॉक व सेक्टर बैठकों के माध्यम से बच्चों में निमोनिया के लक्षण पहचानने के लिये अभिमुखीकरण किया जायेगा. समुदाय स्तर पर निमोनिया प्रबंधन के लिये आशा द्वारा अभियान के तहत गृह भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों में निमोनिया के लक्षण खांसी, बलगम, तेज सांस की गति, तेज श्वसन दर, पसलियां चलना व सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों के आधार पर पहचान की जायेगी तथा संभावित निमोनिया से प्रभावित बच्चों को प्री रेफरल खुराक का उपयोग कर तुरंत चिकित्सा संस्थान पर रेफर किया जायेगा तथा फॉलो अप सुनिश्चित किया जायेगा. चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंग अधिकारीयों का निमोनिया स्कील लैब के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपजिले चिकित्सा संस्थानों, जिला अस्पतालों में निमोनिया से ग्रसित बच्चों के लिये इनडोर बेड रिज़र्व किये जायेंगे. एक वर्ष तक के बच्चों के लिये नि:शुल्क परिवहन सुविधाएं प्रदान की जायेगी. अभियान के तहत निमोनिया को लेकर जागरूकता एवं उपचार के लिये आवश्यक प्रोटोकॉल सभी चिकित्सा संस्थानों पर प्रदर्शित किये जायेंगे. चिकित्सा संस्थानों पर गंभीर निमोनिया के उपचार के ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चत की जायेगी. अभियान के तहत निमोनिया से ग्रस्त बच्चों की रिपोर्ट ऑनलाईन पोर्टल पर इन्द्राज की जायेगी.
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 16, 2025 09:02:51
Dholpur, Rajasthan:फ़रासपुरा, धौलपुर: मतदाता सूचियो का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत जिले में यह कार्य संपादित हो रहा है इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फ़रासपुरा में मतदाता सूचियो के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जन जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया वे भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में माहिती भूमिका निभाएं एवं अपने परिवारी जनों को एवं आसपास के परिवारों को इसकी जानकारी दें एवं नवीन बने मतदाता विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह इस जानकारी को अपने आसपास परिवार में साझा करें
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 16, 2025 09:02:40
Bareilly, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नाथ नगरी कॉरिडोर’ पर विवाद के बाद काम ठप हो गया है। बरेली के प्राचीन अलखनाथ मंदिर की भूमि पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने दावा ठोंक दिया, जिसके बाद मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण का कार्य रुकवा दिया गया। यह मंदिर लगभग 6,500 वर्ष पुराना और आनंद अखाड़ा नागा संन्यासियों के नियंत्रण में है। महंत कालू गिरी ने बताया कि कॉरिडोर का निर्माण तेजी से चल रहा था, लेकिन कुछ लोग हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और जमीन को अपनी बताकर काम रुकवा दिया। मामले से अखाड़ा परिषद में हड़कंप मच गया। हिन्दू महासभा के पंकज पाठक ने कहा कि बाबा की सरकार में कोई मंदिर की भूमि पर कब्जा नहीं कर सकता। जल्द ही मुख्यमंत्री बरेली आएंगे और मामला उनके सामने रखा जाएगा। दूसरी ओर, स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने दावा किया कि मंदिर सदियों से यहां है और कभी किसी ने भूमि पर अधिकार नहीं जताया। फिलहाल मंदिर की जमीन पर दावा ठोकने वाले जमील अहमद ने मीडिया से फासला बनाया हुआ है। नाथ नगरी कॉरिडोर के तहत 32.5 किमी परिक्रमा मार्ग विकसित किया जा रहा है, जिसमें धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, अलखनाथ, वनखंडीनाथ, पशुपतिनाथ, त्रिवटीनाथ और मढ़ीनाथ समेत कई प्राचीन मंदिर शामिल होंगे। यह प्रोजेक्ट बरेली के धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देने वाला है।
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Nov 16, 2025 09:02:24
Naugarh, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज सिद्धार्थनगर पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित 50 बेड के विश्राम सदन के उद्घाटन कार्यक्रम से नाराज हो कर निकले सदर विधायक। । शिलापट् में नाम नही होने से नाराज हुए सदर विधायक श्यामधनी राही।। पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारी व मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य समेत अन्य ज़िम्मेदार रहे मौजूद। मेडिकल कालेज परिसर में बने 50 बेड के विश्राम सदन का होना था उद्धघाटन।। सदर विधयक श्यामधनी का बयान। वो सदर विधायक है। उनके विधानसभा से मेडिकल कॉलेज में ये विश्रामगृह बना है और यहां लगने वाले शिलापट्ट पर उनका नाम नही है, तो रुकने से क्या फायदा।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 16, 2025 09:02:01
Noida, Uttar Pradesh:जिला मुख्यालय स्थित खेल संकुल में सांसद खेल महोत्सव-2025’ का आगाज हो गया। 19 नवंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय खेल आयोजन में बूंदी विधानसभा क्षेत्र के छह मंडलों से लगभग 550 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को मजबूत मंच उपलब्ध कराना और युवा वर्ग में खेल भावना को बढ़ावा देना है। उद्घाटन समारोह में खेल महोत्सव के लोकसभा प्रभारी विशाल शर्मा एवं पूर्व विधायक अशोक डोगरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। खेल मैदान खिलाड़ियों की ऊर्जा, उत्साह और तालियों की गूंज से सराबोर दिखाई दिया。 प्रभारी विशाल शर्मा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि चार दिनों तक होने वाली प्रतियोगिताओं में आधुनिक और पारंपरिक खेल दोनों शामिल किए गए हैं। इससे खिलाड़ियों को विविध खेलों में अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा。 प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों के साथ-साथ भारतीय पारंपरिक खेल खो-खो, कबड्डी और रस्सा-कस्सी भी आयोजित किए जा रहे हैं। युवाओं की पसंदीदा खेल श्रेणी क्रिकेट के मुकाबले भी विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। प्रत्येक खेल के लिए अलग-अलग तकनीकी समितियां गठित की गई हैं, जो मुकाबलों की निगरानी और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करेंगी।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 16, 2025 09:01:49
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 16, 2025 09:00:25
Pandharpur, Maharashtra:लाल किल्ल्याजवळ झालेल्या बॉमस्फोट मध्ये निष्पाप लोकांचे जीव गेले याचे पंतप्रधान मोदी यांना काही पडले नाही. बिहारच्या विजयचा आनंद काही दिवसांनीही साजरा करता आला असता, काँग्रेस खासदार प्रणिती शिंदे यांनी पंतप्रधानांवर केली टीका. पंतप्रधानांना लोकांच्या जीव जाण्याचे काही पडले नाही. शेतकरी आत्महत्या करतात. त्यांना मदत करत नाहीत. मात्र निवडणुकीत त्यांना वाटायला पैसे आहेत. पंतप्रधान नेहमी निवडणुका मॅनेज करतात. त्यांना आधीपासून या गोष्टी माहिती असतात. लोकांमध्ये फूट पाडण्याची भाजपची रणनीती असते. भाजपाने देशाला कीड लावली आहे. लोकांच्या मनात किड पसरवली आहे. त्यांचे षडयंत्र आहे. विकासावर बोलायला काही राहिले नाही. त्यामुळे ते काँग्रेस बद्दल काहीही असे बोलत राहणार,
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 16, 2025 08:57:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल धमकी मामले पर वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल बोले Z मीडिया पर इस तरह की धमकी से परिवार आता है तनाव में सामाजिक काम सबको करना होता है पहले भी कई बार दी गई धमकी पुलिस ने किया सहयोग इस मामले में पुलिस ने ट्रेस किया है हम काम करेंगे और करते रहेंगे वक़्फ बोर्ड के समर्थन में हमने काम किया वक्फ माफिया हो सकते है जो ये काम करवा रहे है कई बार गाड़ी से टक्कर मारकर भी चोट पहुंचाना चाहते मेरा बयान ओर कृत्य अप्रिय नहीं है मेरा विचार बीजेपी के काम करने का है मुस्लिम समाज के लोगों को शिक्षित कर रहे कांग्रेस का काम कहना है कोई किसी के मोबाइल लेकर पोस्ट नहीं करेगा ऐसा है तो कांग्रेस उनके परिवार में पहुंच पता लगाए कांग्रेस को अपील करना चाहिए शुद्ध राजनीति के लिए सनवर पटेल , अध्यक्ष वक़्फ़ बोर्ड...
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 16, 2025 08:56:24
Jaipur, Rajasthan:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत ने कहा कि स्वयंसेवकों और प्रचारकों के लिए संघ कार्य ही सबसे महत्वपूर्ण है। संघ ने मुझे कहा कि सरसंघ चालक हो जाओ, मैं हो गया। कल संघ कहेगा उतरो झाडू लगाओ तो मैं झाडू लगाउंगा। संघ ने बताया वो कर रहा हूं, मेरी इच्छा या आकांक्षा कुछ नहीं है। संघ जो बताएगा वो सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। संघ कार्यकर्ताओं में यही भाव प्रमुख है। डॉ भागवत ने राजस्थान के दिवंगत संघ प्रचारकों के कार्य प्रसंगों पर आधारित ग्रंथ '...और यह जीवन समर्पित' के विमोचन समारोह में ये बात कही। राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों की जीवन चर्चा और कार्य जुड़े प्रसंगों को लेकर ग्रंथ लिखा गया। इस ग्रंथ का रविवार को संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत ने विमोचन किया। ग्रंथ में 24 प्रचारकों की जीवटता का उल्लेख किया गया है। मालवीय नगर पाथेयकण सभागार में हुए समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ प्रचारक, प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह के मुख्य वक्ता डॉ मोहनराव भागवत ने कहा कि संघ कार्य की अनुभूति ऐसी होती है कि विरोधी भी जाए तो बदल जाता है। परिस्थितियों और भाग्य पर स्वयंसेवक का बस चलता तो संघ के सभी स्वयंसेवक प्रचारक निकल जाते। यह भाव संघ को आगे बढ़ा रहा है, संघ सौ साल से चल रहा है। बाहर की दुनिया में हजार प्रकार के प्रश्न आएंगे , सटीक उत्तर देने के बाद भी सवाल बचे ही रहेंगे। संघ स्वयंसेवक और प्रचारक के मन में सिर्फ समर्पण ..... सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत ने कहा भाव से हम स्वयंसेवक बनें, परिस्थिति अनुकूल रही तो प्रचारक बनें। प्रचारक के मन में इच्छा नहीं होती कि फोटो छपे, यह भी इच्छा नहीं रहती कि कोई हमारे प्रति कृतज्ञता व्यक्त करे। राजस्थान से हैं तो प्रचारक जीवन पर ग्रंथ लिख दिया, लेकिन सुदूर दुनिया में भी प्रचारक की कहानी ऐसी ही होती है। प्रचारक का समर्पण केवल समय का नहीं रहता है, वो तो सब कुछ दे देता है, उसे नाम भी नहीं चाहिए। कितने ही नाम ऐसे होंगे जो हमें मालूम नहीं है। जो संघ कार्य के भाव को नहीं समझते वो टीका टिप्पणी भी करते हैं, हमने अपना चेहरा दिखाने के लिए संघ कार्य का चयन नहीं किया। अब संघ की स्थितियां बदल गई है। इनके समय में संघ कार्य अतिशय कठिन था। व्यक्ति प्रचारक निकले ऐसी कोई परिस्थिति नहीं थी, संघ का काम छोटा और उपेक्षित था। डॉ हैडगेवार पर भी हंसी उड़ती थी, बच्चों को लेकर संघ कार्य करेगा। हिंदू संगठन मेंढक तोलने जैसा था। संघ कार्य अनुभूति और कल्पना से परे ..... डॉ भागवत ने कहा कि संघ का कार्य अनुभूति और कल्पना से परे है। स्वयंसेवकों का समर्पण और समाज का आयाचित स्नेह भी कल्पना से परे है। उस समय ऐसी स्थिति थी कि संघ कार्य होने वाला था ऐसा भी कुछ नहीं था। कौन कल्पना कर सकता है कि शाखा चलाकर राष्ट्र का कुछ भला होने वाला है। लोग कहते थे कि हवा में डंडे घुमा रहे हैं, कुत्ते भी मारने के काम नहीं आएंगे, ये क्या राष्ट्र की सुरक्षा करेंगे ? सामने सब अंधेरा ही था, प्रचारक जाना यानि अंधेरे में कूदना। अपने हाथ से अपने भविष्य पर मिट्टी पोतने के समान था। लेकिन एक भाव था भारत माता के लिए मैं नहीं करूँगा तो कौन करेगा ? मैं उसका अच्छा पुत्र कैसे कहलाऊंगा । स्वयंसेवकों में उत्कट भावना और हैडगवार पर विश्वास यही था। उस समय प्रचारक निकले देशभर में गए काम खड़ा किया कार्यकर्ता खड़े किए इतनी सुदृढ़ नींव बनाकर गए। आज परिस्थिति में अंतर, लेकिन माथा पच्ची ज्यादा ... डॉ भागवत ने कहा कि आज संघ की परिस्थित में बहुत बड़ा अंतर आया है। संघ का कार्य आज समाज व्यवस्था और लोगों के बीच चर्चा का विषय है। कष्ट कम हुआ है, लेकिन माथा पच्ची जरूर बढ़ी है जो पहले नहीं थी। काम करने के लिए शरीर चलाने की समस्या नहीं है। इस अनुकूलता में प्रचारक ने क्या किया यह महत्वपूर्ण नहीं है, उसने क्या किया था यह महत्वपूर्ण है। महापुरुष उनके कृत्यों के लिए जाने जाते हैं, वहीं स्वयंसेवक जानते हैं कि हम महापुरुष नहीं है हम तो साधारण लोग हैं। स्वभाविक काम है अपने देश के लिए काम करना है। समर्पण होता है इसके चलते उनमें ताकत आ जाती है। अपने कुछ जन्मजात गुणों के अलावा संघ कार्य में बहुत नई बातें सीख लेते हैं। लेकिन उनकी शक्ति का पूर्ण आविष्कार तब होता है जब वो अपनी इच्छा को भी संघ में विसर्जित कर देते हैं। संघ ने जो काम बताया वो सबसे महत्वपूर्ण है, उसमें संतोष का भाव है । मैं मेरा, मेरी रुचि, मेरी अरूचि, मेरा अभिमत कुछ नहीं है, संघ जो कहेगा वो मैं करूंगा। समर्पण की शक्ति ऐसी होती है। संघ को जानना है तो यहाँ आकर अनुभूति करें ... डॉ भागवत ने कहा कि संघ के प्रचारक निकले हैं, अभी भी निकल रहे हैं। संघ कार्य सब विपरीतताओं के बावजू़द लगातार बढ़ रहा है। स्वयंसेवकों के भाव बल और जीवन बल से आगे बढ़ रहा है, यही संघ का रहस्य है । लोग बाहर से टीका टिप्पणी करते हैं, वो यह रहस्य बताने के बावजूद समझेंगे नहीं जब तक संघ में आकर संघ कार्य की प्रत्यक्ष अनुभूति नहीं लेते। आज इस परंपरा को समझने की आवश्यकता है। अब संघ की उपेक्षा और विरोध समाप्त हो गया है, अनुकूलता ही अनुकूलता है। न चाहते हुए प्रसिद्धि होती है, न चाहते हुए मान प्राप्त होता है। कार्य के आवश्यक भाग के नाते सम्मान पर बैठना पड़ता है। ग्रंथ पढ़कर सीख लेनी चाहिए ... भागवत ने कहा कि प्रचारकों की जीवटता से सीख लेना होगा। मानसिकता से हर स्वयंसेवक प्रचारक हो जाता है, प्रत्यक्ष परिस्थिति में अंतर आता है। संघ की यही जीवन शक्ति है। संघ को अपना कार्य सफल करना है तो इसी शक्ति से आगे बढ़ना है। संघ केवल शाखा मैदान या कागज नहीं है। संघ यानी स्वयंसेवक, संघ यानी स्वयंसेवकों का जीवन है। उनका भाव बल है और इसके आधार पर आगे बढ़ना है। इस ग्रंथ को पढ़ना उनके प्रति कृतज्ञता गौरव का भान करना उन्हें अच्छा नहीं लगेगा लेकिन अगर इसको पढ़कर अपने कार्य से शतांश भाव आ गया तो वो खुश होंगे। इस ग्रंथ को स्वयंसेवकों को अपने घर में रखना चाहिए । स्वयंसेवकों की नई पीढ़ी को इसका वाचन करना चाहिए। हमारे पथ आलोकित करने वाला उस पथ पर चलने वाला ग्रंथ बन गया है। प्रकाशन किया है तो वरण किया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top