Back
PHED में घोटालों की जांच जारी, पर कार्रवाई नहीं, फाइलें क्यों दबी हैं?
ACAshish Chauhan
Nov 17, 2025 08:55:37
Jaipur, Rajasthan
BPHED में जांच पर जांच, कब आएगी आंच: करोड़ों की घोटालों में फर्जीवाड़ा साबित, फिर भी एक्शन नहीं, कहां दबी फाइलें? जयपुर- BPHED में घोटाले और भ्रष्टाचार की जांच तो होती है, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. जल जीवन मिशन से लेकर बड़े प्रोजेक्ट्स पर जांच तो हुई, लेकिन एक्शन नहीं हुआ. बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार फाइलें क्यों दब रही है.
भ्रष्टाचारियों पर आंच कब?
जांच पर जांच... लेकिन कब आएगी भ्रष्टाचारियों पर आंच...? PHED में जल जीवन मिशन, दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स की जांच तो खूब हुई. फर्जी प्रमाण पत्र भी मिले... लेकिन कार्रवाई के नाम पर जीरो. उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जयपुर, अजमेर में पेयजल प्रोजेक्ट्स की जांचों के कमेटियां तो बनाई गईं, लेकिन जिम्मेदार अफसरों और फर्मों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कमेटियों ने फर्मों और इंजीनियर्स पर को घोटाले में दोषी माना, लेकिन एक्शन जीरो.
उदयपुर-बांसवाड़ा में फर्जीवाड़े की फोटोकॉपी- जल जीवन मिशन में फर्जीवाड़े की फोटोकॉपी... बांसवाड़ा-उदयपुर में पूरा खेल हुआ. मैसर्स जगदीश प्रसाद फर्म ने फोटोकॉपी के बिल लगाकर करोड़ों के फर्जी भुगतान उठाए. नियमों के तहत बिलों की ओरिजिनल कॉपी या डुप्लीकेट कॉपी की जरूरी है, लेकिन जगदीश प्रसाद अग्रवाल फर्म ने इंस्पेक्शन के दौरान फोटोकॉपी के बिल दिखाए. नियमों के तहत नलकूप के पूर्ण निर्माण के बाद ही 90 प्रतिशत भुगतान का प्रावधान है, लेकिन जगदीश प्रसाद अग्रवाल को बिना काम पूरा हुए 70 प्रतिशत तक फर्जी भुगतान कर दिया. जगदीश प्रसाद अग्रवाल फर्म के ठिकानों पर ईडी के छापे पड़े, लेकिन पीएचईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की. पूरे मामले में चीफ इंजीनियर क्वालिटी कंट्रोल आरके मीणा से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
बिना दस्तावेज जांच भुगतान किया- इसके अलावा मैसर्स B AND G कंस्ट्रक्शन फर्म ने उदयपुर में बिना वर्क आर्डर नंबर अंकित किए 50 करोड़ के पाइप खरीद लिए. 323 किलोमीटर के 100 एमएम के DI पाइप का पूरा खेल हुआ. कोटड़ा ब्लॉक और मावली सब डिवीजन की चेकिंग के दौरान ये पोल खुली. थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी मैसर्स SGS फर्म की कार्यशैली पर सवाल उठे. मैसर्स B AND G कंस्ट्रक्शन ने फोटो कॉपी के बिल लगाए.
फर्जी प्रमाण पत्र, कब होगी कार्रवाई?
PHED में दो अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा किया. मैसर्स राठौड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तत्कालीन चुरू अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता मोहनलाल कंवल के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र बनाए. 5 साल तक मैसर्स राठौड कंस्ट्रक्शन कंपनी इस प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करती रही. पूरे मामले में चीफ इंजीनियर नीरज माथुर का कहना है कि इस मामले में संबंधित एडिशनल चीफ इंजीनियर को कार्रवाई के लिए बोला है. पहले एसीई दफ्तर में कार्रवाई की प्रक्रिया करेगा, फिर फर्म को ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई होगी.
झूठा प्रमाण पत्र, फाइल दब गई?
क्वालिटी कंट्रोल के जांच कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा कि मैसर्स केसीसी फर्म को 31 की बजाय 37 करोड़ का प्रमाण पत्र जारी किया गया. क्लोज 19 के तहत सक्षम स्तर से अनुमोदित नहीं करवाया. अमृत 2.0 में झूठा अनुभव प्रमाण पत्र लगाया गया. SE प्रदीप गुप्ता, XEN अरविंद शर्मा, AEN राजकुमार पारीक, सहायक लेखाधिकारी दीपक तिवारी की जांच में पोल तो खुली. मैसर्स प्रतिभा इंडस्ट्रीज ने स्वयं के स्तर पर केसीसी फर्म को प्रमाण पत्र दिया. लेकिन मामले में न अफसरों पर गाज गिरी, ना फर्म पर कार्रवाई हुई.
गणपति-श्री श्याम से कब होगी रिकवरी?
गणपति और श्री श्याम फर्म ने फर्म प्रमाण पत्र के जरिए 900 करोट के टेंडर हासिल किए. PHED की जांच में 55 करोड़ के फर्जी पेमेंट भी उजागर हुआ. लेकिन अब तक दोनों फर्मों से कोई रिकवरी नहीं हुई. इस मामले में 139 अफसरों की चार्जशीट बन रही है, लेकिन इसमें भी बहुत देरी हो रही है. पूरा मामला बहुत उलझा हुआ है, जिसे कारण एक भी इंजीनियर को चार्जशीट नहीं थमाई गई है. जोइंट डायरेक्टर, CE की जांच का क्या हुआ?
अलवर घोटाले में फाइल दबाने वाले मामले में जोइंट डायरेक्टर प्रवीण लेखरा और क्वालिटी कंट्रोल चीफ इंजीनियर आरके मीणा की जांच चल रही थी, लेकिन कई दिनों बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया. पूरे मामले में मुख्य सचिव ने जांच के orders दिए थे. इस केस की जांच जल जीवन मिशन एमडी रविंद्र गोस्वामी मामले की जांच कर रहे थे. PTI-आशीष चौहान, जी मीडिया, जयपुर
181
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDeepesh shah
FollowNov 17, 2025 10:42:070
Report
DKDeepesh Kumar
FollowNov 17, 2025 10:41:450
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowNov 17, 2025 10:41:150
Report
SSsubhash saheb
FollowNov 17, 2025 10:40:540
Report
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowNov 17, 2025 10:40:360
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowNov 17, 2025 10:40:040
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowNov 17, 2025 10:39:240
Report
188
Report
ACAshish Chauhan
FollowNov 17, 2025 10:36:250
Report
43
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowNov 17, 2025 10:36:030
Report
ACAshish Chauhan
FollowNov 17, 2025 10:35:370
Report
SPSatya Prakash
FollowNov 17, 2025 10:35:190
Report